Online TestSamanya Gyan

HTET Ke Liye Bal Vikas Evam Shiksha Shastra In Hindi

HTET Ke Liye Bal Vikas Evam Shiksha Shastra In Hindi

हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले टेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं तो अगर आप अपनी तैयारी को ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर इससे संबंधित और भी काफी जानकारी दी गई है वह सभी पढ़े जिससे कि आप कम समय में भी अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं.

1. जिस आयु मेंबालक की मानसिक योग्‍यता का लगभग पूर्ण विकास हो जाता है, वह है
उत्तर. 14 वर्ष
2. प्रोटीन सामान्‍य रूप से होती है
उत्तर. दो प्रकार की
3. किशोर की शिक्षा में किस बात पर विशेष ध्‍यानाकर्षण की आवश्‍यकता होती है
उत्तर. यौन शिक्षा पर, पूर्ण व्‍यावसायिक शिक्षा पर, पर्याप्‍त मानसिक विकास पर
4. ”पर्यावरण बाहरी वस्‍तु है जो हमें प्रभावित करती है।” यह विचार है
उत्तर. रॉस का
5. अनिरन्‍तरता का विकास प्रक्रिया में प्रमुख कारक है
उत्तर. साधनों की अनिरन्‍तरता
6. क्रोध का सम्‍बन्‍ध किस मूल प्रवृत्ति से होता है
उत्तर. युयुत्‍सा
7. वृद्धि और विकास है
उत्तर. एक-दूसरे के पूरक
8. वर्तमान समय में शिक्षा मनोविज्ञान की आवश्यकता समझी जाती है
उत्तर. सर्वांगीण विकास में
9. लड़कियों में बाह्य परिवर्तन किस अवस्‍था में होने लगते हैं
उत्तर. किशोरावस्‍था
10. ‘संवेग अभिप्रेरकों का भावनात्‍मक पक्ष है।’ यह कथन है
उत्तर. मैक्‍डूगल का

11. साधनों की अनिरन्‍तरता बाल विकास को बनाती है
उत्तर. मंद
12. निम्‍नलिखित में किस देश के बालक में समाजीकरण की प्रक्रिया पायी जाती है
उत्तर. भारतीय बालकों में
13. सामान्‍य ऊर्जा में पोषण का अर्थ माना जाता है
उत्तर. सन्‍तुलित भोजन से
14. बाल केन्द्रित शिक्षा का प्रमुख आधार है
उत्तर. बालक का केन्‍द्र मानना
15. जिस समाज में सामाजिक विज्ञान शिक्षण को प्रथम विषय के रूप में मान्‍यता प्रदान की जाती है उस समाज में बालक की समाजीकरणकी प्रक्रिया होती है
उत्तर. तीव्र व सर्वोत्‍तम
16. मूल प्रवृत्ति का प्र‍तीक होता है
उत्तर. संवेग
17. शिक्षा में प्राथमिक स्‍तर पर खेलों का प्रयोग माना जाता है
उत्तर. बाल केन्द्रित शिक्षा
18. शैशव काल का नियत समय है
उत्तर. जन्‍म से 5-6 वर्ष तक
19. बालक के समाजीकरण के लिए प्राथमिक व्‍यक्ति कहा गया है
उत्तर. माता को
20. बाल विकास को सबसे अधिक प्रेरित करने वाला प्रमुख घटक है
उत्तर. बड़ा भवन

21. विकास की प्रक्रिया को कठिनाई के आधार पर स्‍वीकार किया जाता है
उत्तर. जटिल प्रक्रिया के रूप में
22. शैशवावस्‍था होती है
उत्तर. जन्‍म से 7 वर्ष तक
23. बालक से यह कहना ‘घर गन्‍दा मत करो’ कैसा निर्देश है
उत्तर. निषेधात्‍मक
24. बी काम्‍पलेक्‍स कहा जाता है
उत्तर. B1, B2, B2 को
25. पोषण का विकृत रूप कहलाता है
उत्तर. कुपोषण
26. संवेगात्‍मक विकास में किस अवस्‍था में तीव्र परिवर्तन होता है
उत्तर. किशोरावस्‍था
27. संवेगों में मानव को अनुभूतियां होती है
उत्तर. सुखद व दु:खद
28. शिक्षा का शाब्दिक अर्थ है
उत्तर. पालन–पोषण करना , सामने लाना और नेत्रित्व देना
29. विकास की प्रक्रिया में समावेश होता है
उत्तर. वृद्धि एवं परिपक्‍वता का
30. विकास की प्रक्रिया के परिणाम हो सकते हैं
उत्तर. रचनात्‍मक एवं विध्‍वंसात्‍मक

31. चरित्र को निश्चित करने वाला महत्‍वपूर्ण कारक है
उत्तर. मनोरंजन सम्‍बन्‍धी कारक
32. शैशवावस्‍था को जीवन का सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण काल क्‍यों कहा जाता है
उत्तर. यह अवस्‍था वह आधार है जिस पर बालक के भावी जीवन का निर्माणहोता है।
33. सिगमण्‍ड फ्रायड के अनुसार, निम्‍न में से मन की तीन स्थितियों हैं
उत्तर. चेतन, अद्धचेतन, अचेतन
34. शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख उदेश्य कोलेसनिक के अनुसार है
उत्तर. शिक्षा की समस्याओं का समाधान करना
35. जिस समाज में रीति-रिवाज एवं परम्‍पराओंका अभाव पाया जाता है
उत्तर. मन्‍द
36. एक बालक में विद्यालय के प्रथम दिन अध्‍यापक एवं विद्यालय के प्रति अरूचि उत्‍पन्‍न हो जाती है तो उसका प्रारम्भिक अनुभव माना जायेगा
उत्तर. दोषपूर्ण
37. निम्‍न में से कौन-सा कथन सही नहीं है
उत्तर. विकास संख्‍यात्‍मक
38. बाल केन्द्रित शिक्षा का उद्देश्‍य होता है
उत्तर. बालक की रूचियों का ध्‍यान, अन्‍तर्निहित प्रतिभाओं का विकास, गतिविधियों का विकास
39. सामान्‍य रूप से विकास की कितनी अवस्‍थाएं होती हैं
उत्तर. पांच
40. किशोरावस्‍था की प्रमुख विशेषता नहीं हैं
उत्तर. मानसिक विकास

41. शैक्षिक दृष्टि से बालक के विकास की अवस्‍थाएं हैं
उत्तर. शैशवावस्‍था, बाल्‍यावस्‍था, किशोरावस्‍था
42. जिस आयु में बालक की मानसिक योग्‍यता का लगभग पूर्ण विकास हो जाता है, वह है
उत्तर. 14 वर्ष
43. शिक्षा मनोविज्ञान की विषय-सामग्री कैसे सम्बन्ध है
उत्तर. सीखना
44. आंकड़ों का व्यवस्थापन करने हेतु संकलित आंकड़ों के संबन्ध में निम्नलिखित कार्य करना होता है
उत्तर. वर्गीकरण , सारणीयन, आलेखी निरूपण
45. ”विद्यालय समाज का लघु रूप है।” यह कथन है
उत्तर. ड्यूवी का
46. समय सरणी में गणित, विज्ञान या कठिन विषय के कालांश पहले क्यों रखे जाते हैं
उत्तर. मनोविज्ञान के आधार पर
47. कार्बोज की अधिकता से कौन सा रोग उत्‍पन्‍न होता है
उत्तर. मोटापा, बदहजमी
48. वंश का बुद्धि पर प्रभाव देखनेके लिए सैनिकों के वंशज का अध्‍ययन किया
उत्तर. गोडार्ड ने
49. गोल्‍डस्‍टीन के अनुसार समाजीकरण की प्रक्रियासम्‍भव होती है
उत्तर. सामाजिक विश्‍वास एवं सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व द्वारा
50. प्रयोगात्‍मक विधि में सामना नहीं करना पड़ता है
उत्तर. समस्‍या का चुनाव

51. ‘संवेग शरीर की जटिल दशा है।’ यह कथन है
उत्तर. जेम्‍स ड्रेकर का
52. शिक्षण प्रक्रिया में शिक्षण यन्‍त्रों का प्रयोग किसकी देन माना जाता है
उत्तर. प्रगतिशील शिक्षा की
53. शिक्षा का सम्बन्ध है
उत्तर. शिक्षा के उदेश्य से और कक्षा पर्यावरण व् वातावरण से
54. सन्‍तुलित भोजन के साथ पोषण के लिए आवश्‍यक है
उत्तर. स्‍वास्‍थ्‍यप्रद वातावरण, उचित व्‍यायाम, खेलकूद
55. परिवार को झूले की संज्ञा किसने दी
उत्तर. गोल्‍डस्‍टीन ने
56. किस सामाजिक स्थिति के बालकों में संवेगात्‍मक अस्थिरता पायी जाती है
उत्तर. निम्‍न आर्थिक स्थिति में, गरीब एवं दलित परिवारों में
57. ‘ईमोशन’ शब्‍द का अर्थ है
उत्तर. उत्‍तेजित करना, उथल-पुथल पैदा करना, हलचल मचाना।
58. शैशवावस्‍था में सीखने की प्रक्रिया का स्‍वरूप होता है
उत्तर. सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता होती है।
59. शिक्षा मनोविज्ञान का मूल उद्श्य है
उत्तर. विद्यार्थियों योग्यताओं एवं क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा किसी बात को सीखे जाने से संबन्धित बात को प्रभावित करता है
60. अभिप्रे‍रणा का महत्‍व है
उत्तर. रूचि के विकास में, चरित्र निर्माण में, ध्‍यान केन्द्रित करने में

61. सन्‍तुलित भोजन में पोषक तत्‍व होते है
उत्तर. प्रोटीन, विटामिन, वसा
62. यह मत किसका है –”शिक्षक को अपने कार्य के सफल सम्‍पादन के लिए व्‍यावहारिक मनोविज्ञान का ज्ञान होना चाहिए।”
उत्तर. माण्‍टेसरी का
63. बाल केन्द्रित शिक्षा में शिक्षा प्रदान की जाती है
उत्तर. कविताओं एवं कहानियों के रूप में
64. शिक्षा मनोविज्ञान का क्षेत्र है
उत्तर. व्यापक
65. मनोविश्लेषणात्मक प्रणाली के जन्मदाता हैं
उत्तर. सिंगमण्ड फ्राइड
66. ”समाजीकरण एक प्रकार का सीखना है, जो सीखने वाले को सामाजिक कार्य करने के योग्‍य बनाता है।” यह कथन है
उत्तर. जॉनसन का
67. कैली के अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान के उदेश्य हैं
उत्तर. नौ
68. मनोविज्ञान की आधारशिला किस पुस्तक में राखी गई
उत्तर. मनोविज्ञान के सिद्धान्त
69. शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख लाभ है
उत्तर. शिक्षक शिक्षार्थी मधुर संम्बन्ध
70. कुप्पूस्वामी के अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान के सिद्धांन्तों का सर्वोत्तम प्रयोग होता है
उत्तर. उत्तम शिक्षा एवं उत्तम अधिगम में

71. कार्य करने के लिए किस पदार्थ की आवश्‍यकता होती है
उत्तर. कार्बोज की, कार्बोहाइड्रेट की
72. ‘संवेग प्रकृति का हृदय है।’ यह कथन है
उत्तर. मैक्‍डूगल का
73. ”वंशानुक्रम माता-पिता से सन्‍तान को प्राप्‍त होने वाले गुणों का नाम है।” यह परिभाषा है
उत्तर. रूथ बैंडिक्‍ट की
74. “मनोविज्ञान मन का वैज्ञानिक अध्ययन है , जिसके अन्तर्गत न केवल बौद्धिक, अपितु संवेगात्मक अनुभूतियों , उत्प्रेरक शक्तियों तथा कार्य या व्यवहार भी सम्मिलित है l ” यह कथन है
उत्तर. सी० डब्ल्यू० वैलेंटाइन का
75. माता-पिता का किस प्रकार का व्‍यवहार बालकों के लिए संवेगात्‍मक स्थिरता प्रदान करता है
उत्तर. सकारात्‍मक
76. बालक का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और संवेगात्‍मक विकास किस अवस्‍था में पूर्णता को प्राप्‍त होता है
उत्तर. किशोरावस्‍था
77. बालक के समाजीकरण चक्र का अन्तिम पड़ाव बिन्‍दु अपने में समाहित करता है
उत्तर. पास-पड़ोस को
78. सामाजिक स्थिति वंशानुक्रमणीय
उत्तर. होती है।
79. विकासात्‍मक पद्धति को कहते हैं
उत्तर. उत्‍पत्तिमूलक विधि
80. वाटसन ने नवजात शिशु में मुख्‍य रूप में किन संवेगों की बात कही है
उत्तर. भय, क्रोध व स्‍नेह

81. शिक्षण अधिगम सामग्री में प्रोजेक्‍टर, दूरदर्शन एवं वीडियो टेप का प्रयोग करना प्रमुख रूप से सम्‍बन्धित है
उत्तर. प्रगतिशील शिक्षा का
82. ”वातावरण में सब बाह्य तत्‍व आ जाते हैं जिन्‍होंने व्‍यक्ति को जीवन आरंभ करने के समय से प्रभावित किया है।” यह परिभाषा किसकी है
उत्तर. वुडवर्थ की
83. एक बालक को सन्‍तुलित भोजन की उपलब्‍धता सप्‍ताह में दो दिन होती है। इस अवस्‍था में उस बालक का विकास होगा
उत्तर. अनियमित
84. मूल प्रवृत्ति की प्रमुख विशेषता पायी जाती है
उत्तर. समस्‍त प्राणियों में पायी जाती है, यह जन्‍मजात एवं प्रकृति प्रदत्‍त होती है।
85. मनोइयाँ का सम्बन्ध प्राणिमात्र के व्यवहार के अध्ययन से है, जबकि शिक्षा मनोविज्ञान का क्षेत्र
उत्तर. मानवीय व्यवहार के अध्य्यन से है , शैक्षिक संस्थितियों में मानव व्यवहार से है
86. गैसेल के अनुसार संकुचित दृष्टिकोण है
उत्तर. वृद्धि का
87. पेलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी से होता है
उत्तर. बी
88. शिक्षा मनोविज्ञान का विषय क्षेत्र नहीं है
उत्तर. शैक्षिक मूल्यांकन
89. एक बालक प्रथम अवसर पर एक विवा‍ह समारोह में जाता है वहां उसको अनेक प्रकार की विसंगतियां दृष्टिगोचर होती हैं तो माना जायेगा कि बालक का सामाजिक विकास होगा
उत्तर. मंद गति से
90. सामान्‍य रूप से बालकों द्वारा अमर्यादित आचरणों को नहीं सीखा जाता है
उत्तर. सामाजिक अस्‍वीकृति

91. सन्‍तान की कामना नाम मूल प्रवृत्ति कौन-सा संवेग उत्‍पन्‍न करती है
उत्तर. वात्‍सल्‍य
92. विकास के क्षेत्र को माना जाता है
उत्तर. व्‍यापक प्रक्रिया से
93. शिक्षा में कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग माना जाता है
उत्तर. प्रगतिशील शिक्षा
94. बालक के सामाजिक विकास में सबसे महत्‍वपूर्ण कारक कौन-सा है
उत्तर. वातावरण
95. परवर्ती अनुभव का प्रयोग किया जा सकता है
उत्तर. विकासकी परिस्थिति निर्माण में, विकास मार्ग को प्रशस्‍त करने में
96. अनुपयुक्‍त भोजन उत्‍पन्‍न करता है
उत्तर. कुपोषण
97. शिक्षा मनोविज्ञान के सामान्य उदेश्य है
उत्तर. बालक के व्यक्तित्व का विकास , शिक्षण कार्य में सहायता और शिक्षण विधियों में सुधार
98. एक बालक की समाजीकरण की प्रक्रिया किस परिस्थिति में उचित होगी
उत्तर. पोषण में
99. व्‍यक्ति के स्‍वाभाविक विकास को कहते हैं
उत्तर. अभिवृद्धि
100. अमेरिका में प्रकाशित ‘Principal of Psychology’ के लेखक हैं
उत्तर. विलियम जेम्स

हरियाणा टेट परीक्षा करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में book of child development and pedagogy in hindi meaning of child development and pedagogy in hindi best book of child development and pedagogy in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं तो अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में कुछ पूछना या जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button