Answer Key

Rajasthan CET Exam Paper 11 Feb 2023 – Answer Key (Shift 2)

101. ‘कलई खुलना’ मुहावरे का सही अर्थ है –
(A) अप्रिय लगना ।
(B) भेद खुल जाना ।
(C) धोखा देने वाला साथी ।
(D) क्रोध भड़काना ।
उत्तर. – (B)

102. प्रथम 10 अभाज्य संख्याओं की माध्यिका है –
(A) 13
(B) 12
(C) 11
(D) 14
उत्तर. – (B)

103. डिजिटल सर्किट किस से बनता है ?
(A) सीमॉस
(B) सेमी-कंडक्टर
(C) लॉजिक गेट
(D) डायोड में
उत्तर. – (C)

104. छोटे द्वारक के गोलिय दर्पण के लिए, वक्रता त्रिज्या (R) और फोकल दूरी (f) के बीच संबंध है :
(A) R = f/2
(B) R = f
(C) R = 2f
(D) R = 3f
उत्तर. – (C)

105. राजस्थान में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उपक्रम नीति, 2022 के अनुसार कितने नये औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का प्रावधान किया गया था ?
(A) 144
(B) 138
(C) 147
(D) 150
उत्तर. – (C)

106. पीएम- श्री योजना का उद्देश्य निम्नलिखित में से किस एक का उन्नयन तथा विकास करना है ?
(A) विश्वविद्यालय
(B) अनाथालय
(C) अस्पताल
(D) स्कूल
उत्तर. – (D)

107. राजस्थान में कौन सा स्थान कपिल मुनि से संबंधित है ?
(A) कोलायत
(B) सांभर
(C) जोधपुर
(D) नागौर
उत्तर. – (A)

108. नीचे दी गई श्रेणी में ऐसे कितने @ चिह्न हैं जिसके ठीक पहले चिह्न # तथा ठीक बाद में चिह्न + है ?
E $@ # + @ # = × @ % # @ + ∈ ₹ # @ + × + @ # @ + $ % =
(A) 6
(B) 7
(C) 3
(D) 5

उत्तर. – (C)

109. का मान है
(A) 966
(B) 976
(C) 946
(D) 956
उत्तर. – (D)

110. निम्नलिखित में से किस शहर में विश्व वानिकी उद्यान’ स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) प्रतापगढ़
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
उत्तर. – (C)

111. एक लड़के की वर्तमान आयु अपनी माता की आयु की एक तिहाई है। यदि माता की वर्तमान आयु X वर्ष है 15 वर्ष पश्चात लड़के की आयु होगी :
(A) X + 5
(B)

(C)
(D)
उत्तर.

112. मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना को ____ से लाँच किया गया था।
(A) 2015
(B) 2016
(C) 2011
(D) 2013
उत्तर. – (D)

113. निम्नलिखित में से किस संस्कृति को ‘बनास संस्कृति’ भी कहा जाता है ?
(A) रैंड संस्कृति
(B) बैराठ संस्कृति
(C) आहड़ संस्कृति
(D) दृषद्वती संस्कृति
उत्तर. – (C)

114. Choose the appropriate determiner to complete the sentence.
There were ____ people on the beach, so we weren’t completely alone.
(A) fewest
(B) very little
(C) a few
(D) fewer
उत्तर. – (C)

115. वडली औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना निम्नलिखित में से किस जिले में की जाएगी?
(A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) जयपुर
उत्तर. – (C)

116. निम्नलिखित में से किसने चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2022 जीता ?
(A) स्वान्ते पाबो
(B) एमिल वॉन बैहरिंग
(C) एडेम पाटापाउटियन
(D) डेविड जूलियस
उत्तर. – (A)

117. ‘पेरियार टाइगर रिजर्व’ भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) गुजरात
उत्तर. – (C)

118. निम्नलिखित में से कौनसा लोक नृत्य भीलों में लोकप्रिय है ?
(A) गवरी नृत्य
(B) ढोल नृत्य
(C) गींदड़ नृत्य
(D) चंग नृत्य
उत्तर. – (A)

119. निम्नलिखित में से कौन से लोकदेवता की माता मैणादे थी ?
(A) रामदेवजी
(B) गोगाजी
(C) मल्लिनाथजी
(D) पाबूजी
उत्तर. – (A)

120. निम्न में से कौन-सी संस्था राजस्थान के औद्योगिक विकास को गति देने वाली शीर्ष संस्था है ?
(A) राजसीको
(B) नाबार्ड
(C) राजस्थान वित्त निगम
(D) रीको
उत्तर. – (D)

121. चिलिका झील ___ नदी के डेल्टा के दक्षिण में स्थित है।
(A) कावेरी
(B) महानदी
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
उत्तर. – (B)

122. राजस्थान में स्थापित पहली सूती वस्त्र मिल का नाम है
(A) महालक्ष्मी मिल
(B) सार्दुल मिल
(C) कृष्णा मिल
(D) एडवर्ड मिल
उत्तर. – (C)

123. यदि A : B = 2 : 3, B : C = 4 : 5, C : D = 6 : 7 तो A : B : C : D
(A) 16 : 24 : 15 : 35
(B) 16 : 22 : 15 : 35
(C) 16 : 22 : 30 : 35
(D) 16 : 24 : 30 : 35
उत्तर. – (D)

124. सरसों पादप <ब्रासिका> के किस भाग से सरसों तेल निष्कासित होता है ?
(A) अण्डाशय
(B) बीज
(C) पूर्ण पादप
(D) पुष्प
उत्तर. – (B)

125. चार प्रश्न आकृतियाँ किसी एक गुण के आधार पर समान हैं। उत्तर आकृतियों में से इसी गुण वाली एक आकृति का चयन कीजिए।

उत्तर.

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button