Answer Key

Rajasthan CET Exam Paper 11 Feb 2023 – Answer Key (Shift 2)

Rajasthan CET Exam Paper 11 Feb 2023 – Answer Key (Shift 2)

RSMSSB CET Exam Paper 11 February 2023 (Answer Key) Second Shift | RSMSSB CET Exam Paper 11 February 2023 Answer Key Second Shift (Evening Shift)  – Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) has successfully conducted the CET (Senior Secondary Level) examination on 11 February 2023. Candidates who have given the RSMSSB CET Shift 2 (Evening Shift) exam on 11 February 2023. They can check the RSMSSB CET Exam Paper 11/02/2023 With Answer Key from the exam paper given below.

  • Exam Name : RSMSSB CET exam paper 2023 (Senior Secondary Level)
  • Exam Post :  RSMSSB CET
  • Exam Organiser : RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
  • Exam Date : 11/02/2023
  • Exam Time : 2:30 Pm-5:30 Pm (Evening shift)
  • Total Question: 150

Rajasthan CET Exam Paper 11 Feb 2023 – Answer Key (Shift 1)

RSMSSB CET Question Paper 11 Feb 2023 Shift 2 (Answer Key)

1. भारत में पठारी क्षेत्र लगभग है.
(A) 56%
(B) 27%
(C) 43%
(D) 30%

उत्तर. – (B)

2. ‘प्रेरणार्थक क्रिया’ है
(A) चलना
(B) दिलाना
(C) हँसना
(D) उठना

उत्तर. – (B)

3. 2021-22 में राजस्थान के कितने जिले अकाल से प्रभावित हुए ?
(A) 11
(B) 12
(C) 9
(D) 10

उत्तर. – (D)

4. विभिन्न प्रकार की रासायनिक अभिक्रियायें है
(i) रासायनिक संयोजन
(ii) अपघटन
(iii) विस्थापन
(iv) द्वि-अपघटन
निम्नलिखित अभिक्रियायें किस श्रेणी के अंतर्गत आती है ?
(a) आयरन + वाष्प → आयरन ऑक्साइड + हाइड्रोजन
(b) सोडियम क्लोराइड + सिल्वर नाइट्रेट → सोडियम नाइट्रेट + सिल्वर क्लोराइड
(A) (a) – (iii), (b) – (i)
(B) (a) – (iv), (b) – (iii)
(C) (a) – (iii), (b) – (iv)
(D) (a) – (ii), (b) – (iv)
उत्तर. – (C)

5. निम्न में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की पहली महिला अध्यक्ष थी ?
(A) ललिता कुमारमंगलम्
(B) इनमें से कोई भी नहीं
(C) कान्ता भटनागर
(D) जयन्ती पटनायक

उत्तर. – (C)

6. प्रसिद्ध आदिवासी मेला ‘बेणेश्वर’ राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता है ?
(A) प्रतापगढ़
(B) डूंगरपुर
(C) कोटा
(D) बांसवाड़ा

उत्तर. – (B)

7. निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों में से कौनसा मध्य प्रदेश में स्थित है ?
(A) केवलादेव
(B) बेतला
(C) मानस
(D) बांधवगढ़

उत्तर. – (D)

8. रोगाणु रोधक गुणों को प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से किसको साबुन में मिलाया जाता है ?
(A) रॉज़िन
(B) बाइथियोनल
(C) सोडियम लॉरिल सल्फेट
(D) सोडियम डोडेसाइलबेन्जीन सल्फोनेट

उत्तर. – (B)

9. z का मान है।

(A) 64°
(B) 56°
(C) 20°
(D) 40°

उत्तर. – (D)

10. रक्त में उपस्थित हीमोग्लोबिन में पाया जाता है
(A) Fe
(B) Mg
(C) Ca
(D) Na

उत्तर. – (A)

11. एक घड़ी का क्रय मूल्य ₹530 है। यदि हानि प्रतिशत 24% हो तो हानि का मान (रूपयों में) क्या है ?
(A) 114.2
(B) 127.2
(C) 114
(D) 112.2

उत्तर. – (B)

12. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या समूह का चयन कीजिए जो संख्या समूह (5, 25, 7) के समान हो ।
(A) (9, 81, 10)
(C) (6, 36, 12)
(B) (7, 49, 13)
(D) (8, 64, 11)
उत्तर. – (B)

13. निम्नांकित में से कौन पद्म भूषण पुरस्कार, 2022 के साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पुरस्कृत नहीं हुए हैं ?
(A) वशिष्ठ त्रिपाठी
(B) नटराजन चन्द्रशेकरण
(C) प्रतिभा रे
(D) स्वामी सच्चिदानन्द

उत्तर. – (B)

14. विश्व का सबसे बड़ा नदीय द्वीप ‘माजुली’ किस नदी में अवस्थित है ?
(A) अमेज़न
(B) गोदावरी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सिन्धु

उत्तर. – (C)

15. निम्नलिखित जानकारी पर ध्यान दीजिए :
“when” का अर्थ है ‘x’, ‘you’ का अर्थ है ‘ ÷’, ‘come’ का अर्थ है ‘-‘ तथा ‘will’ का अर्थ है ‘+’, तो ” 8 when 12 will 16 you 2 come 18″ का मान ज्ञात कीजिए ।
(A) 94
(B) 98
(C) 82
(D) 86

उत्तर. – (D)

16. पूर्ण आंतरिक परावर्तन कब होता है ?
(A) अपवर्तन कोण 90° से अधिक है
(B) आपतन कोण 90° के बराबर है
(C) आपतन कोण 90° से अधिक है
(D) आपतन कोण अपवर्तन कोण से अधिक है

उत्तर. – (C)

17. ‘रेजांग ला’ युद्ध स्मारक स्थित है
(A) सिक्किम में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) लद्दाख में
(D) नागालैण्ड में

उत्तर. – (C)

18. किस सभ्यता में मकान एवं बस्तियाँ बनाने में ईंटों का प्रयोग नहीं होता था ?
(A) गणेश्वर
(B) बैराठ
(C) कालीबंगा
(D) आहड़ कर

उत्तर. – (A)

19. राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी, 2023 की मेजबानी किस शहर द्वारा की गई थी ?
(A) पाली
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
उत्तर. – (A)

20. वृक्ष प्रमुख पारितंत्र का संख्या का पिरैमिड ____ प्रकार का होता है।
(A) उल्टा
(B) सीधा
(C) क्षैतिज
(D) झुका

उत्तर. – (A)

21. भारत में किशोरियों में सबसे आम देखा जाने वाला – पोषण संबंधी विकार है
(A) बेरीबेरी
(B) रक्ताल्पता
(C) स्कर्वी
(D) पेलाग्रा

उत्तर. – (B)

22. Complete the following sentence by choosing the correct tense form from the given options:
He gave the picture to me because he ___ me.
(A) has trust
(B) will trusted
(C) trusted
(D) trusting

उत्तर. – (C)

23. कौनसा मृदा का मुख्य घटक नहीं है ?
(A) लवण
(B) जल
(C) खनिज
(D) ह्यूमस

उत्तर. – (A)

24. सुधा सिंह, (ऑलम्पिक खिलाड़ी) जिन्होंने हाल ही में सन्यास की घोषणा की, किस खेल से जुड़ी हुई हैं ?
(A) एथलेटिक्स
(B) हॉकी
(C) बैडमिन्टन
(D) क्रिकेट

उत्तर. – (A)

25. राजस्थान में पहला गैस थर्मल पावर प्लांट कहाँ स्थित है ?
(A) कोटा
(B) बालोतरा
(C) अंता
(D) रामगढ़

उत्तर. – (C)

1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button