Answer Key

Rajasthan CET Exam Paper 11 Feb 2023 – Answer Key (Shift 2)

126. ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ रेखांकित पदों में सर्वनाम है
(A) पुरुषवाचक
(B) संबंधवाचक
(C) निश्चयवाचक
(D) निजवाचक
उत्तर. – (B)

127. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआई) 2023 में भारत 63 में से ____ स्थान पर है।
(A) आठवें
(B) नौवें
(C) छठे
(D) सातवें
उत्तर. – (A)

128. एक समचतुर्भुज का एक विकर्ण 12 सेमी है। यदि उसका क्षेत्रफल 30 सेमी 2 है तो समचतुर्भुज की प्रत्येक भुजा की लम्बाई है –
(A) 2 ½ सेमी
(B) 5 सेमी
(C) 6 ½ सेमी
(D) 13 सेमी
उत्तर. – (C)

129. इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2019 के अनुसार वर्ष 2017 राज्य (केन्द्र शासित प्रदेश नहीं) में की तुलना में ____ वन क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है।
(A) असम
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर. – (C)

130. स्पीकर प्रोटेम को शपथ कौन दिलाता है ?
(A) राज्य विधानसभा का वरिष्ठतम सदस्य
(B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(E) मुख्यमंत्री
(D) राज्यपाल
उत्तर. – (D)

131. निम्न में से कौन सी कोयला किस्म राजस्थान में अधिकांश उत्पादित की जाती है ?
(A) बिटुमिनस
(B) एन्थ्रेसाइट
(C) पीट
(D) लिग्नाइट
उत्तर. – (D)

132. tan 30° sin 45° sin 60° sin 90° का मान है –
(A) 1/2√2
(B) √2/2
(C) 1/2
(D) 2√2
उत्तर. – (A)

133. राजस्थान में 2011 में भारत की कितनी प्रतिशत जनसंख्या थी ?
(A) 6.55%
(B) 10.41%
(C) 5.55%
(D) 5.66%
उत्तर. – (D)

134. मयंक ₹8,000 एक बाँड में चक्रवृद्धि ब्याज हेतु जिसमें ब्याज अर्द्धवार्षिक देय है, निवेशित करता है। वह 18 माह पश्चात् ₹10648 प्राप्त करता है तो प्रति वर्ष ब्याज की दर है –
(A) 20%
(B) 25%
(C) 15%
(D) 17.5%
उत्तर. – (A)

135. ‘एकांकी’ शब्द में कौनसा समास है ?
(A) बहुब्रीहि समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) द्वन्द्व समास
(D) द्विगु समास
उत्तर. – (A)

136. किस आयोग की सिफ़ारिश पर माऊण्ट आबू एवं अजमेर मेरवाड़ा का विलय राजस्थान में किया ?
(A) राजस्थान संयुक्त आयोग
(B) वल्लभभाई पटेल आयोग
(C) वी. पी. मेनन आयोग
(D) राजस्थान पुनर्गठन आयोग
उत्तर. – (D)

137. एम एस एक्सल में डेट फंक्शन का प्रयोग होता है
(A) सिर्फ दिन में दिनों को जोड़ने के लिए
(B) सालों, महिनों व दिनों को जोड़ने के लिए
(C) आज की तारीख दिखाने के लिए
(D) समय प्राप्त करने के लिए
उत्तर. – (B)

138. दी गई संख्या श्रेणी का अगला पद है –
√0.1 , 0.1, 0.1√0.1, 0.01, ?
(A) 0.1√0.01
(B) √0.01
(C) 0.01√0.1
(D) 0.01√0.01
उत्तर. – (C)

139. ऊतकों में डी. एन. ए. स्थानान्तरण की कणिका बन्दूक विधि का सामान्य नाम है
(A) शॉटब्लास्ट विधि
(B) मिसाइल विधि
(C) शॉटगन विधि
(D) शॉटपुट विधि
उत्तर. – (C)

140. निम्न में से कौन सा कथन पंचायती राज संस्थाओं के बारे में सत्य नहीं है
(A) ग्यारहवीं अनुसूची में कुल 29 विषय हैं।
(B) ग्राम पंचायत में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है।
(C) सर्वप्रथम राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की शरुआत हुई।
(D) 73 वाँ संविधान संशोधन 1992 में लागू हुआ ।
उत्तर. – (B)

141. गागरोण का युद्ध किसके मध्य लड़ा गया ?
(A) महमूद खलजी – I और ईडर का रायमल
(B) महमूद खलजी – II और महाराणा सांगा
(C) महमूद खलजी – I और कुम्भा
(D) महमूद खलजी – II और मेदिनी राय
उत्तर. – (B)

142. मुद्रा धातु की सबसे स्थायी ऑक्सीकरण अवस्था है

(A) Cu+2, Ag+2, Au+2
(B) Cu+2, Ag+2, Au+
(C) Cu+, Ag+, Au+
(D) Cu+2, Ag+, Au+3

उत्तर. – (D)

143. Choose the correct synonym of the following word:
Concise
(A) long
(B) certain
(C) reduce
(D) brief
उत्तर. – (D)

144. निम्नलिखित में से कौनसा संघनन बहुलक नहीं है ?
(A) नियोप्रीन
(B) ग्लिप्टल
(C) डेक्रोन
(D) मेलेमाइन
उत्तर. – (A)

145. स्त्रियों द्वारा ‘बोरला’ आभूषण ____ पर पहना जाता है।
(A) पैर
(B) सिर
(C) हाथ
(D) कमर
उत्तर. – (B)

146. पॉवर पॉइंट में आउटलाइन टैब का प्रयोग ____ व्यू करने में आता है।
(A) स्लाइड के पिक्चर्स व टैक्सट दोनों
(B) केवल ब्लैक स्लाइड
(C) केवल स्लाइड पिक्चर्स
(D) केवल स्लाइड टैक्सट
उत्तर. – (D)

147. कौन – सा शब्द ‘चाँदी’ का पर्याय नहीं है ?
(A) रूपक
(B) रौप्य
(C) हिरण्य
(D) रजत
उत्तर. – (C)

148. कृष्णा नदी का उद्गम निम्नलिखित स्थानों में से किसके निकट है ?
(A) प्रवारा
(B) महाबालेश्वर
(C) नासिक
(D) वर्धा
उत्तर. – (B)

149. नासा व इसरो के मध्य दोहरी आवृत्ति संश्लिष्ट द्वारक राडार उपग्रह प्रक्षेपण करने के लिए एक संयुक्त परियोजना है।
(B) जीसेट-12
(A) जीसेट-11
(C) आरआइएसएटी – 1 ए
(D) निसार
उत्तर. – (D)

150. निम्नलिखित में से कौन सा विषाणु फल चमगादड़ द्वारा फैलता है ?
(A) हेपेटाईटिस बी वायरस
(B) एच आई वी
(C) निपाह वायरस
(D) डेंगू वायरस

उत्तर. – (C)

In this post you will get Rajasthan CET 11 Feb 2023 Shift 2 Question Paper RSMSSB CET exam paper 11 February 2023 Evening shift Rajasthan CET Exam Analysis Shift 2, RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 2nd Shift Answer Key RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (Second Shift ) Answer Key Rajasthan CET Exam Paper 11 February 2023 – Answer Key (Shift 2) Rajasthan CET Exam Paper Solution 11 February 2023 Shift 2 RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 Second Shift RSMSSB CET Question Paper 11 February 2023 Shift 2 RSMSSB CET 10 +2 Level 11 February Question Paper 2023 has been explained, apart from this, if you have any question or suggestion, then do ask by commenting below.

Previous page 1 2 3 4 5 6

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button