Answer Key

Rajasthan CET Exam Paper 11 Feb 2023 – Answer Key (Shift 1)

77. ‘वुल्फ हॉल’ ट्रायोलॉजी के लेखक, जिनका हाल ही में 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया
(A) पीटर कैरी
(B) हिलेरी मेन्टल
(C) जे.जी. फारैल
(D) जे.एम. कॉटजी

उत्तर. – (B)

78. Fill in the blank with suitable preposition.
You have to leave your shoes ___ the door when you enter the house.
(A) by
(B) in
(C) over
(D) to

उत्तर. – (A)

79. निम्न में से किस शहर ने वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवॉर्ड 2022 जीता है ?
(A) मॉन्ट्रियल
(B) पेरिस
(C) मेल्बर्न
(D) हैदराबाद

उत्तर. – (D)

80. उपराष्ट्रपति द्वारा होर्नबिल उत्सव का उद्घाटन किया गया
(A) मिजोरम में
(B) मेघालय में
(C) नागालैण्ड में
(D) त्रिपुरा में

उत्तर. – (C)

81. निम्नांकित में से कौनसी नदी कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है ?
(A) मूसी
(B) भीमा
(C) पूर्णा
(D) कोयना

उत्तर. – (C)

82. निम्न में से कौन-सा पुरस्कार राजस्थान में एम. एस. एम. ई. नीति, 2022 के अन्तर्गत सर्वोत्तम कार्य करने वाले उपक्रमों हेतु प्रस्तावित नहीं है ?
(A) उत्पाद गुणवत्ता सुधार
(B) महिला उद्यमी
(C) अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के उद्यमी
(D) असाधारण प्रक्रिया / उत्पाद का नवाचार

उत्तर. – (C)

83. भारत की पहली बड़ी सिंचाई परियोजना जिसके पूरे कमांड क्षेत्र में स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली अनिवार्य की गई है, वह है :
(A) बिसलपुर परियोजना
(B) नर्मदा नहर परियोजना
(C) जाखम परियोजना माही
(D) बजाज सागर परियोजना

उत्तर. – (B)

84. किसी लैंस की दक्षता निम्न संबंध से दी जाती है (जहाँ F लैंस की) फोकस दूरी है ) –
(A) P = 1/f2
(B) P = f
(C) P = 1/f
(D) P = f2

उत्तर. – (C)

85. कौन-सी विधान सभा भंग होने के कारण राजस्थान में प्रथम मध्यावधि चुनाव हुए?
(A) तीसरी विधान सभा
(B) चौथी विधान सभा
(C) छठी विधान सभा
(D) सातवीं विधान सभा
उत्तर. – (C)

86. प्रसिद्ध ‘चित्रशाला’ _____ के शाही महल में स्थित है।
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) बूंदी
(D) आमेर
उत्तर. – (C)

87. वर्दाना ___ का प्रकार है।
(A) फॉन्ट कला
(B) फॉन्ट शैली
(C) फॉन्ट आकार
(D) फॉन्ट संरेखण

उत्तर. – (A)

88. 27-8-2022 को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया अटल पुल किस नदी पर बना है ?
(A) चम्बल
(B) नर्मदा
(C) साबरमती
(D) ब्रह्मपुत्र
उत्तर. – (C)

89. निम्नलिखित संख्या श्रेणी में अगला पद क्या आना चाहिए ?
1/√2, 1/2, 1/2√3, 1/2√6, 1/6√2, ?
(A) 1/12√3
(B) 1/12√2
(C) 1/6√6
(D) 1/12

उत्तर. – (D)

90. कौन सी प्रोटोकॉल का प्रयोग फाइल के आदान प्रदान में किया जाता है ?
(A) एच टी टी पी एस
(B) एफ टी पी
(C) एच टी टी पी
(D) पी ओ पी 3

उत्तर. – (B)

91. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए ।

A B
1. अनुस्मारक (i) अनेक प्रेषितियों को भेजा जाने वाला पत्र
2. परिपत्र (ii) स्मरण पत्र
3. अधिसूचना (iii) राजकीय पत्राचार में समकक्ष या अधीनस्थ अधिकारियों या कर्मचारियों को साधारण संदेश देने के लिए लिखा जाने वाला पत्र ।
4. ज्ञापन (iv) राजपत्र में प्रकाशित सूचना ।

. 1 2 3 4
(A) (iv) (ii) (iii) (i)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (i) (ii) (iv) (iii)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)

उत्तर. – (B)

92. रक्ताल्पता की रोकथाम के लिये विटामिन हैं
(A) विटामिन ए और थाइमिन
(B) थाइमिन और राइबोफ्लेविन
(C) राइबोफ्लेविन और निआसिन
(D) फॉलिक एसिड और विटामिन बी 12
उत्तर. – (D)

93. एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल (द्रव) अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है। इसका कारण है
(A) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है।
(B) तरल, जल की अपेक्षा अधिक श्यान है।
(C) तरल का ताप जल की अपेक्षा अधिक है।
(D) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम है।
उत्तर. – (D)

94. 2 सेमी भुजा वाले आठ घनों को आपस में जोड़कर एक नया घन बनाया जाता है, तो इस प्रकार बने नये घन की लम्बाई है-
(A) 8 सेमी
(B) 2 सेमी
(C) 4 सेमी
(D) 6 सेमी
उत्तर. – (C)

95. थाइरॉइड ग्रन्थि का विस्तार ____ की कमी के कारण होता है।
(A) बायोटिन
(B) विटामिन ए
(C) आयोडीन
(D) आयरन

उत्तर. – (C)

96. निम्नलिखित में से किस शब्द में स्वर संधि है ?
(A) नमस्ते
(B) अन्वेषण
(C) संयोग
(D) सन्मति

उत्तर. – (B)

97. एनी एरनॉक्स को निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) भौतिकी
(B) मेडिसिन
(C) रसायन
(D) साहित्य

उत्तर. – (D)

98. संत चरणदास राजस्थान के किस जिले से संबंधित हैं ?
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) बूंदी

उत्तर. – (A)

99. एक बिन्दु पर बनने वाले सभी कोणों का योग होता है
(A) 360°
(B) 0°
(C) 90°
(D) 180°

उत्तर. – (A)

100. कौन से शब्द- समूह में सभी शब्द ‘किरण’ के पर्यायवाची हैं ?
(A) मरीचि, कर, वारि
(B) कर, सुगंध, सुवास
(C) कर, वात, अंबु
(D) रश्मि, अंशु, मरीचि

उत्तर. – (D)

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button