Answer Key

Rajasthan CET Exam Paper 11 Feb 2023 – Answer Key (Shift 1)

126. एक खाद्य श्रृंखला में निम्नलिखित में सर्वाधिक संख्या किसकी होती है ?
(A) अपघटक
(B) उत्पादक
(C) प्राथमिक उपभोक्ता
(D) द्वितीयक उपभोक्ता
उत्तर. – (A)

127. ______ की अध्यक्षता में 8-9 मई, 1938 के दौरान जयपुर राज्य प्रजामण्डल का प्रथम अधिवेशन सम्पन्न हुआ।
(A) घनश्यामदास बिड़ला
(B) जमनालाल बजाज
(C) कपूरचन्द पाटनी
(D) हीरालाल शास्त्री
उत्तर. – (B)

128. निम्न में से कौन-सा कोलॉइडी तन्त्र नहीं है ?
(A) रक्त
(B) गोंद
(C) दूध
(D) यूरिया का जलीय घोल

उत्तर. – (D)

129. वह तकनीक जो मशीन कोड फंक्शन को फिक्स्ड अंग्रेजी शब्दों के द्वारा दर्शाने में प्रयोग की जाती है
(A) प्रोग्रामिंग
(B) बाइनरी ट्रांस्लेशन
(C) निमॉनिक्स
(D) बुलियन अलजेब्रा

उत्तर. – (C)

130. 9, 13 एवं 153 का चतुर्थ समानुपाती क्या है ?
(A) 221
(B) 251
(C) 181
(D) 175

उत्तर. – (A)

131. Which of the following is the correct active form of the sentence –
The bridge was considered a menace to navigation by the boat owners.
(A) The boat owners have considered the bridge a menace to navigation.
(B) The boat owners had considered the bridge a menace to navigation.
(C) The boat owners considered the bridge a menace to navigation.
(D) The boat owners consider the bridge a menace to navigation.

उत्तर. – (C)

132. 30 व्यक्तियों की एक पंक्ति में सौरभ बायीं ओर से तेरहवाँ तथा गौरव दायीं ओर से पंद्रहवाँ है, सौरभ एवं गौरव के मध्य कितने व्यक्ति हैं ?
(A) 4
(B) 1
(C) 2
(D) 3
उत्तर. – (C)

133. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन आधारित है
(A) पूर्व निर्णयों और परंपराओं पर
(B) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया पर
(C) विधि की उचित प्रक्रिया पर
(D) विधि का शासन पर
उत्तर. – (B)

134. एक कक्षा के विद्यार्थियों को पंक्तियों में खड़ा होना है। यदि पंक्ति में 3 विद्यार्थी अधिक होते, तो 1 पंक्ति कम होती । यदि पंक्ति में 3 विद्यार्थी कम होते, तो 2 पंक्तियाँ अधिक बनती। कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या कितनी है ?
(A) 37
(B) 34
(C) 35
(D) 36
उत्तर. – (D)

135. ‘मणि – मणी’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है
(A) रत्न – सर्प
(B) नशा – शराब
(C) आधार कीमत
(D) रस लय

उत्तर. – (A)

136. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नांकित कौन से जिले में द्वितीय न्यूनतम जनसंख्या घनत्व है ?
(A) चूरू
(C) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(D) बीकानेर

उत्तर. – (D)

137. Fill in the blank with the correct determiner.
We can’t make tea as there is ___ milk left.
(A) little
(B) a little
(C) much
(D) any

उत्तर. – (A)

138. किसी मीनार के आधार से ‘a’ और ‘b’ दूरी पर एक ही रेखा पर स्थित दो बिन्दु क्रमशः P व Q से देखने पर मीनार के शिखर के उन्नयन कोण एक दूसरे के पूरक हैं। तो मीनार की ऊँचाई होगी –
(A) (a + b)/2
(B) ab
(C) √ab
(D) a + b

उत्तर. – (C)

139. वैश्विक कवरेज के लिए न्यूनतम कितने क्रियाशील अन्तरिक्ष यान आवश्यक हैं ?
(A) 4
(B) 1
(C) 2
(D) 3

उत्तर. – (D)

140. निम्नलिखित में भारतीय संविधान का कौन-सा भाग राज्यों में शासन के बारे में है ?
(A) III
(B) VI
(C) VII
(D) IV

उत्तर. – (C)

141. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या समूह का चयन कीजिए जो संख्या समूह ( 2, 3, 5) के समान हो ।
(A) (3, 5, 9)
(B) (3, 5, 15)
(C) (5, 7, 9)
(D) (5, 7, 11)

उत्तर. – (D)

142. 16 अप्रैल, 1658 के दिन किस युद्ध में औरंगजेब ने जसवंतसिंह को हराया ?
(A) धरमत का युद्ध
(B) दौराई का युद्ध
(C) सामूगढ़ का युद्ध
(D) खजुवा का युद्ध

उत्तर. – (A)

143. निम्नलिखित में से अपादान तत्पुरुष का उदाहरण कौनसा है ?
(A) सेवानिवृत्त
(B) श्रमजीवी
(C) जनहित
(D) ग्रामोत्थान

उत्तर. – (A)

144. विवेकाधीन शक्तियों का प्रयोग करते समय राज्यपाल किसके प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करता है ?
(A) राज्य की जनता
(B) मंत्रिपरिषद्
(C) राज्य विधानमंडल
(D) संघीय सरकार

उत्तर. – (D)

145. कौनसी अमेरिकन कम्प्यूटर कम्पनी बिग ब्ल्यू कहलाती है ?
(A) गूगल
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) कॉम्पैक कोर्प
(D) आईबीएम

उत्तर. – (D)

146. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग पत्र संबोधित करता है
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(B) राष्ट्रपति को
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(D) राज्यपाल को

उत्तर. – (B)

147. एक व्यक्ति रंगभेद दोष (colour blindness) से पीड़ित है । उसके लिए निम्न में से कौन-सा वाक्य सही है ?
(A) व्यक्ति रंगीन वस्तुओं को देख पाता है किन्तु श्वेत या श्याम वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता ।
(B) व्यक्ति रंगीन वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता ।
(C) व्यक्ति कुछ रंगों की श्रेणी में अन्तर स्पष्ट नहीं कर पाता ।
(D) व्यक्ति केवल श्वेत या श्याम रंग की वस्तुओं को देख पाता है।.

उत्तर. – (C)

148. भागते भूत की लंगोटी भली’ लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) ज्ञान कम दिखावा, अधिक ।
(B) किसी बहाने काम न करना ।
(C) आपत्ति के समय थोड़ी सहायता भी बड़ी होती है।
(D) जो मिल गया वही काफी
उत्तर. – (D)

149. राजस्थान में केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन शोध संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है ?
(A) ओसियां
(B) अविकानगर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर

उत्तर. – (B)

150 ‘किन्हीं’ सर्वनाम है
(A) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) प्रश्नवाचक सर्वनाम

उत्तर. – (B)

In this post you will get RSMSSB CET 12th Level Shift 1 Answer Key 11 February 2023 Rajasthan CET Answer Key 11 February 2023 Shift 1 Rajasthan CET 11 February 2023 Question Paper Rajasthan CET 11 February 2023 Question Paper with Answer Key Rajasthan CET 12th Level Exam Analysis 2023 RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (First Shift) Rajasthan CET Exam Paper 11 February 2023 – Answer Key (Shift 1) CET 12th Level Answer Key 11 February 2023 RSMSSB CET Question Paper 11 February 2023 Shift 1 has been told, apart from this any of your If you have any questions or suggestions, then do ask by commenting below.

Previous page 1 2 3 4 5 6

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button