Answer Key

Rajasthan CET Exam Paper 11 Feb 2023 – Answer Key (Shift 1)

Rajasthan CET Exam Paper 11 Feb 2023 – Answer Key (Shift 1)

RSMSSB CET Exam Paper 11 February 2023 (Answer Key) First Shift |RSMSSB CET Exam Paper 11 February 2023 Answer Key First Shift (Morning Shift) |Rajasthan CET 12th Level exam paper 11 Feb 2023 – Shift 1 (morning shift) :- Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) has successfully conducted the CET (Senior Secondary Level) examination on 11 February 2023. Candidates who have given the RSMSSB CET Shift 1 (Morning Shift) exam on 11 February 2023. They can check the RSMSSB CET Exam Paper 11/02/2023 With Answer Key from the exam paper given below.

  • Exam Name : RSMSSB CET exam paper 2023 (Senior Secondary Level)
  • Exam Post :  RSMSSB CET
  • Exam Organizer : RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
  • Exam Date : 11/02/2023
  • Exam Time : 9 Am-12 Pm (Morning shift)

Rajasthan CET Exam Paper 11 Feb 2023 – Answer Key (Shift 2)

RSMSSB CET Question Paper 11 Feb 2023 Shift 1 (Answer Key)

1. तालछापर अभयारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) हरा कबूतर
(B) बाघ
(C) काला हिरण
(D) मगरमच्छ
उत्तर. – (C)

2. ‘गाँधी सागर बाँध’ की ऊँचाई कितनी है ?
(A) 26 मीटर
(B) 62 मीटर
(C) 72 मीटर
(D) 45 मीटर
उत्तर. – (B)

3. डीपीटी टीका ________ रोग के लिए नहीं होता है।
(A) डिफ्थीरिया
(B) पोलियो
(C) काली खाँसी
(D) टिटेनस
उत्तर. – (B)

4. चोल, निकोल, पट्टा, दुकूल, चोरसो _______ के विभिन्न नाम हैं।
(A) घाघरा
(B) अंगरखा
(C) ओढ़नी
(D) चोली

उत्तर. – (C)

5. विभिन्न क्षेत्रों से कुल CO2 उत्सर्जन 5 mmt है । नीचे दिये गये पाई चार्ट में, विभिन्न क्षेत्रों से CO2 उत्सर्जन के प्रति प्रतिशत योगदान इंगित किया गया है :
बताइये घरेलू क्षेत्र से कुल CO2 उत्सर्जन कितना है ?
(A) 1.75 mmt
(B) 1.5 mmt
(C) 0.75 mmt
(D) 2.5 mmt
उत्तर. – (C)

6. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान आहड़ सभ्यता से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) रोजड़ी
(B) गिलूण्ड
(C) भगवानपुरा
(D) आभानेरी
उत्तर. – (D)

7. यूकेरिओटिक जीवों में गुणसूत्रों का उपयुक्त अध्ययन किस अवस्था में किया जा सकता है ?
(A) टीलोफेज़
(B) G1 अवस्था
(C) S अवस्था
(D) मेटाफेज़
उत्तर. – (D)

8. 56 सेमी परिधि वाले वृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा ?
(A) 216.15 सेमी 2
(B) 216 सेमी 2
(C) 249.45 सेमी 2
(D) 256.25 सेमी 2
उत्तर. – (C)

9. ग्रेफाइट में कार्बन परमाणु किसकी परतों के रूप में व्यवस्थित होते हैं ?
(A) अष्टकोणीय वलय
(B) पंचकोणीय वलय
(C) षट्कोणीय वलय
(D) सप्तकोणीय वलय
उत्तर. – (C)
10. ‘दाबू प्रिंट’ के लिए कौन सा स्थान प्रसिद्ध है ?
(A) सांगानेर
(B) आकोला
(C) बालोतरा
(D) बगरू

उत्तर. – (D)

11. 45° परावर्तन कोण वाली प्रकाश किरण के लिए आपतन कोण का मान होगा
(A) 90°
(B) 45°
(C) 0°
(D) 60°

उत्तर. – (B)

12. भारत के चुनाव आयोग (इसीआई) ने किसे अपना ‘राष्ट्रीय प्रतीक’ (नेशनल आइकन) नामित किया है ?
(A) सोनू सूद
(B) अमिताभ बच्चन
(C) पंकज त्रिपाठी
(D) आमिर खान

उत्तर. – (C)

13. Choose the correct Hindi translation of the following word:
Affidavit :
(A) ध्वनि मत
(B) वसीयतनामा
(C) शपथ पत्र
(D) अभियोजन स्वीकृति

उत्तर. – (C)

14. यदि एक गोले की त्रिज्या दुगुनी की गई तो वास्तविक गोले एवं नये गोले के आयतनों का अनुपात क्या है ?
(A) 2 : 1
(B) 1 : 8
(C) 8 : 1
(D) 1 : 2

उत्तर. – (B)

15. यह फंक्शन 16 = ROUND (188.52, – 1 ) क्या उत्तर देगा ?
(A) 200
(B) 188
(C) 189
(D) 190

उत्तर. – (D)

16. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या समूह का चयन कीजिए जो संख्या समूह (5, 12, 13) के समान हो ।
(A) (5, 7, 9)
(B) (3, 4, 5)
(C) (7, 9, 11)
(D) (6, 8, 12)

उत्तर. – (B)

17. हाल ही में बैंकॉक में आयोजित एशिया कप टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट में निम्नलिखित में से किसने टेबल टेनिस में काँस्य पदक जीता ?
(A) अंकिता दास
(B) सुतिर्था मुखर्जी
(C) श्रीजा अकुला
(D) मनिका बतरा

उत्तर. – (D)

18. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन मौलिक कर्तव्यों के अध्याय में वर्णित नहीं हैं ?
(A) भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे।
(B) संविधान का पालन करना ।
(C) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परिरक्षण करे।
(D) स्वतंत्रता सेनानियों के सन्देश का पालन करना व उसका प्रसार करना ।

उत्तर. – (D)

19. यदि पंचायत विघटित कर दी जाती है, तो चुनाव करवाये जायेंगे-
(A) तत्काल
(B) एक माह के अन्दर
(C) तीन माह के अन्दर
(D) छः माह के अन्दर

उत्तर. – (D)

20. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2016 में वॉटरमार्क विकल्प ______ मेनू में होता है।
(A) डिज़ाइन
(B) इंसर्ट
(C) व्यू
(D) रिव्यू

उत्तर. – (A)

21. पारिस्थितिक तन्त्र में दो अवयव होते हैं।
(A) मनुष्य एवं पहाड़
(B) पादप एवं जंतु
(C) पेड़ एवं कवक
(D) जैविक एवं अजैविक

उत्तर. – (D)

22. राजस्थान के किस शहर में 1952 में मरु वनीकरण शोध स्टेशन की स्थापना की गई थी ?
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर

उत्तर. – (C)

23. राज्य मंत्रिमंडल में सदस्यों की अधिकतम अनुमत संख्या है :
(A) राज्य विधानसभा का 10%
(B) राज्य विधानमंडल का 10%
(C) राज्य विधानमंडल का 15%
(D) राज्य विधानसभा का 15%
उत्तर. – (D)

24. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान कितनी देशी रियासतों में विभक्त था ?
(A) 22
(B) 15
(C) 18
(D) 19
उत्तर. – (D)

25. ‘दिलवाड़ा मंदिर’ स्थित है
(A) जैसलमेर में
(B) सिरोही में
(C) माउन्ट आबू में
(D) श्री महावीरजी में
उत्तर. – (C)

1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button