HSSCOnline Test

Online HSSC Group D Exam Test In Hindi

Online HSSC Group D Exam Test In Hindi

Haryana Staff Selection Commission द्वारा हर साल Group D की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे HSSC Group D की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.

‘विश्व इस्पात संघ’ द्वारा 2 फरवरी, 2018 को जारी की गई नवीनतम रिपोर्ट में भारत को विश्व में कच्चा इस्पात उत्पादन के मामले में कौन-सा स्थन दिया गया?
• पहला
• दूसरा
• तीसरा
• चौथा
Answer
तीसरा
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की जन- संख्या देश की कुल जनसंख्या की कितनी प्रतिशत है?
• 2:09%
• 1:20%
• 3:09%
• 0-90%
Answer
2:09%
‘मुख्यमन्त्री रत्न पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है?
• औद्योगिक श्रमिक
• शिक्षा
• सामाजिक क्षेत्र
• खेल में
Answer
औद्योगिक श्रमिक
हवाई चप्पलें किस जिले में बनती हैं?
• गुडगाँव है
• बहादुरगढ़
• फरीदाबाद
• रोहतक
Answer
बहादुरगढ़
प्रथम गुप्त शासक जिसने ‘परम भागवत”की उपाधि धारण की, वह था?
• चन्द्रगुप्त प्रथम
• समुद्रगुप्त
• चन्द्रगुप्त द्वितीय
• श्रीगुप्त
Answer
चन्द्रगुप्त द्वितीय
हरियाणा राज्य का गठन कब हुआ था?
• 1 नवम्बर, 1966
• 1 नवम्बर, 1962
• 1 मार्च, 1966
• 1 मार्च, 1965
Answer
1 नवम्बर, 1966
बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे?
• हर्ष
• कल्हण
• अनंगपाल
• गोपाल सिंह
Answer
हर्ष
एचएमटी की फैक्ट्री किस जिले में है?
• कुरुक्षेत्र
• रोहतक
• पंचकुला
• गुडगाँव
Answer
पंचकुला
बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ था?
• विम कडफिसस
• कनिष्क
• नहपाण
• बुध गुप्त
Answer
कनिष्क
मूत्र बनता है?
• संग्राहक वाहिनियों में
• कैलिसीज में
• मूत्रवाहिनियों में
• मूत्राशय में
Answer
संग्राहक वाहिनियों में
कौन-सा विटामिन प्रतिरक्षा प्रदान करता है?
• K
• A
• C
• E
Answer
A
छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है?
• जन्माष्टमी का मेला
• श्याम जी का मेला
• बाबा मस्तनाथ का मेला
• बाबा जमनादास का मेला
Answer
श्याम जी का मेला
निम्न में से कौन-सा पुरस्कारं औद्योगिक श्रमिकों से सम्बन्धित नहीं है?
• प्रधानमन्त्री भूषण पुरस्कार
• प्रधानमन्त्री श्रमदेवी पुरस्कार
• प्रधानमन्त्री श्रमवीर पुरस्कार
• प्रधानमन्त्री मजदूर पुरस्कार
Answer
प्रधानमन्त्री मजदूर पुरस्कार
निम्नलिखित में से सबसे बड़ी मेमोरी है?
• पेटाबाइट
• टेराबाइट
• किलोबाइट
• गीगाबाइट
Answer
पेटाबाइट
आधुनिक हरियाणा के निर्माता कहे जाते हैं?
• चौधरी बंसीलाल
• भजनलाल
• चौधरी देवीलाल
• चौधरी बाँकेलाल
Answer
चौधरी बंसीलाल
झूमिंग खेती करते हैं?
• भोटिया
• खासी
• संथाल
• टोडा
Answer
खासी
राज्य के पानीपत जिले में किस कम्पनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?
• भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
• इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन
• रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
• हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
Answer
इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन
अन्नपूर्णा चोटी किस पर्वत श्रेणी काअंग है?
• हिमालय
• विंध्य
• नीलगिरी
• अरावली
Answer
हिमालय
चंद्रगुप्त मौर्य ने किसे पराजित किया?
• शक
• हूण
• मुगल
• ग्रीक
Answer
ग्रीक
भारत के किस मध्यकालीन शासक ने “इक्ता व्यवस्था” प्रारम्भ की थी?
• इल्तुतमिश
• बलबन
• अलाउद्दीन खिलजी
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
इल्तुतमिश
पानी की टंकी ऊपर से देखने पर कम गहरी दिखाई देने का कारण है?
• प्रकाश का ऋजुरेखीय संचरण
• परावर्तन
• पूर्ण आंतरिक परावर्तन
• अपवर्तन
Answer
अपवर्तन
सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वायुमंडल में लालिमा किस कारण छा जाती है?
• प्रकाश के परिक्षेपण
• प्रकाश के प्रकीर्णन
• प्रकाश के अपर्वतन
• प्रकाश के परावर्तन
Answer
प्रकाश के प्रकीर्णन
ध्यानाकर्षण सूचना के प्रावधान के निम्नलिखित में से किसके क्षेत्र को सीमित किया है?
• अल्पावधि चर्चा
• प्रश्न काल
• स्थगन प्रस्ताव
• शून्य काल
Answer
स्थगन प्रस्ताव
न्यूजीलैण्ड में 3 फरवरी, 2018 को सम्पन्न हुए ‘आईसीसी अण्डर 19 क्रिकेट विश्व कप 2018 में किसे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार दिया गया ?
• शुभमन गिल
• मनजीत कालत
• पृथ्वी शॉ
• अनुकूल राय
Answer
शुभमन गिल
सलारजंग गेट स्थित है?
• पानीपत में
• रोहतक में
• फरीदाबाद में
• अम्बाला में
Answer
पानीपत में
निम्नलिखित में कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन पैदा नहीं करती?
• पोटैशियम
• कैडमियम
• सोडियम
• लीथियम
Answer
कैडमियम
एक हरे चारे को बिना इसके तत्वों एवं मूल हरे रंग के ह्रास के सुखाया गया है, इसको निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?
• स्वायलेंज
• हे
• साइलेज
• सूखा चारा
Answer
स्वायलेंज
सोडियम वाष्प लैंप पीले रंग के साथ जलते हैं। इसका कारण है?
• सोडियम की न्यून आयनन ऊर्जा
• पीले के अतिरिक्त अन्य सभी रंगों को अवशोषित करने की उसकी क्षमता
• पीला रंग उत्सर्जित करने के लिए सोडियम का ऊर्ध्वपातन
• सोडियम परमाणुओं द्वारा अवशोषित अतिरिक्त ऊर्जा का स्पेक्ट्रम के पीले क्षेत्र में उत्सर्जन
Answer
पीला रंग उत्सर्जित करने के लिए सोडियम का ऊर्ध्वपातन

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button