Online Test

Rajasthan High Court Group D Mock Test 2020 in Hindi

Rajasthan High Court Group D Mock Test 2020 in Hindi

राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी मॉक टेस्ट 2020 – Rajasthan High Court द्वारा Group D के लिए नौकरियां निकाली गई है . और लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे है . तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट ऑनलाइन फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं . इसलिए आज इस पोस्ट में Rajasthan High Court Group D के Mock Test में महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करें .क्योंकि यह प्रश्न पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.हमारी वेबसाइट पर Rajasthan High Court Group D के और भी काफी टेस्ट दिए गए जहां से आप अपनी परीक्षा तैयारी कर सकते है .

1. ‘अपेक्षित’ शब्द का विलोम क्या होगा?
(1) उपेक्षित
(2) अनहोनी
(3) अतिथि
(4) अभिज्ञ

Answer
उपेक्षित
2. ‘राम नहीं जाता है’ वाक्य का भाववाच्य में परिवर्तित रूप होगा?
(1) राम को नहीं जाना है
(2) राम जाता ही नहीं है
(3) राम से जाया नहीं जाता है
(4) राम नहीं जाया जाता है

Answer
राम से जाया नहीं जाता है
3. ‘दंड के समान भुजा’ पद में कौनसा समास है?
(1) अव्ययीभाव
(2) तत्पुरूष
(3) कर्मधारय
(4) द्वन्द्व

Answer
कर्मधारय
4. निम्न में से अशुद्ध वाक्य कौनसा है?
(1) कई रेल्वे के कर्मचारी आज हड़ताल पर थे।
(2) फल धोकर बच्चे को खिलाओं।
(3) पुष्पेन्द्र डण्डे से कुत्ते को मारता है।
(4) सुनीता ने आज सोने का एक हार खरीदा।

Answer
कई रेल्वे के कर्मचारी आज हड़ताल पर थे।
5. ‘ईद का चाँद होना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(1) ईद पर चाँदी काटना
(2) बहुत दिनों बाद दिखाई देना
(3) ईद पर चाँद को लाना
(4) ईद का त्योहार होना

Answer
बहुत दिनों बाद दिखाई देना
6. कौनसा सर्वनाम प्रश्नवाचक है?
(1) यह
(2) वह
(3) किसने
(4) इसने

Answer
किसने
7. कण्ठ-तालु से उच्चारित होने वाले वर्ण कौनसे हैं?
(1) अ, आ
(2) ओ, औ
(3) ए, ऐ
(4) इ, ई

Answer
ए, ऐ
8. ‘हाथ को हाथ न सूझना’ मुहावरे का अर्थ है
(1) कुछ समझ में न आना.
(2) बहुत सोचना
(3) सहायता बन्द करना
(4) घना अन्धकार होना

Answer
घना अन्धकार होना
9. ‘पंजाब की पाँचों नदियों का जल उन्माद की तीखी शराब बन चुका था।’ रेखांकित शब्द में है
(1) गुणवाचक विशेषण
(2) संख्यावाचक विशेषण
(3) परिमाणवाचक विशेषण
(4) संकेतवाचक विशेषण

Answer
संख्यावाचक विशेषण
10. निम्न में से ‘कामदेव’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(1) अनंग
(2) पंचशर
(3) शिरोधरा
(4) मदन

Answer
शिरोधरा
11. ‘कवि + इन्द्र’ की संधि करने पर कौनसा शब्द बनेगा?
(1) कविन्द्र
(2) कवीन्द्र
(3) कवेन्द्र
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
कवीन्द्र
12. ‘अपने दोष स्वयं न देख पाना’ के लिए उपयुक्त मुहावरा है-.
(1) चिकना घड़ा
(2) आसमान पर चढ़ना
(3) हाथ साफ करना
(4) चिराग तले अन्धेरा होना

Answer
चिराग तले अन्धेरा होना
13. ‘इस एक बात को हमेशा याद रखिए कि पसन्द और नापसंद आपके सबसे बड़े शत्रु हैं।’ इस वाक्य में कौनसा काल है?
(1) आज्ञार्थ भविष्य
(2) आसन्न भूतकाल
(3) आज्ञार्थ वर्तमान
(4) संभाव्य वर्तमान

Answer
आज्ञार्थ वर्तमान
14. ‘सीता चावल पका रही है।’ रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(1) भात
(2) व्रीहि
(3) शालि
(4) कौमुदी

Answer
कौमुदी
15. जो चीज मूल्य देकर भी प्राप्त न हो सके कहलाती है?
(1) अमूल्य
(2) मूल्यवान
(3) बहुमूल्य
(4) बेमूल्य

Answer
अमूल्य
16. निम्न म स शुद्ध वाक्य कोनसा है?
(1) आम को खूब पका होना चाहिए।
(2) सौरभ आज कक्षा में अनुपस्थित है।
(3) मोर पेड़ में बैठा है।
(4) दस बजने को पाँच मिनट है।

Answer
सौरभ आज कक्षा में अनुपस्थित है।
17. निम्न में से कौनसा विकल्प सही है?
(1) महर्षि-द्विगु
(2) श्वेताम्बर – बहुव्रीहि .
(3) विद्याधन-तत्पुरुषA
(4) कुमति – कर्मधारय

Answer
कुमति – कर्मधारय
18. अति + इत की संधि करने पर कौनसा शब्द बनेगा?
(1) अतित
(2) अतीत
(3) उपर्युक्त दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
अतीत
19. ‘हरीश’ शब्द का संधि विच्छेद है
(1) हरि + ईश
(2) हरि + इश
(3) हरी + इश
(4) हरी + ईश .

Answer
हरि + ईश
20. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए।
(1) मुहल्ला
(2) मोक्षदायनी
(3) मोहल्ला
(4) राजनैतिक

Answer
मोहल्ला
21. किस विकल्प में सामासिक पद का विग्रह सही नहीं है?
(1) कृष्ण सर्प – कृष्ण है जो सर्प
(2) मुखारविंद – मुख रूपी अरविंद .
(3) चरमसीमा – चरम है जो सीमा
(4) मृगलोचन – मृग के समान लोचन

Answer
मुखारविंद – मुख रूपी अरविंद .
22. निम्न में से ओष्ठ्य ध्वनि नहीं हैं
(1) प
(2) व
(3) ऊ
(4) म

Answer
23. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए।
(1) शुभेषी
(2) शुभैषी
(3) वेदेही
(4) शूर्पनखा

Answer
शुभैषी
24. ‘उपार्जित’ शब्द का विलोम क्या होगा?
(1) उत्पत्ति
(2) उन्नति
(3) उन्मूलन
(4) स्वयंप्राप्त

Answer
स्वयंप्राप्त
25. ‘सरयर्मि’ शब्द का संधि विच्छेद है
(1) सरयु + ऊर्मि
(2).सरयू + ऊर्मि
(3) सरयू + उर्मि
(4) सरयु + उर्मि

Answer
सरयू + ऊर्मि
26. मन को लुभाने वाली वस्तु कहलाती है?
(1) चारू
(2) रूचिर
(3) मनोहर
(4) सुंदर

Answer
मनोहर
27. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए।
(1) विरहणी
(2) वुभूक्षा ”
(3) विरहिणी
(4) अधिग्रहीत

Answer
विरहिणी
28. निम्न में से ‘कलश’ का पर्यायवाची शब्द बताइये?
(1) गगरी
(2) देववृक्ष
(3) काग
(4) काण

Answer
गगरी
29. ‘औ’ वर्ण का उच्चारण स्थान है
(1) कण्ठ-ओष्ठ
(2) मूर्द्धा
(3) कण्ठ-तालु
(4) कोमल तालु

Answer
कण्ठ-ओष्ठ
30. किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?
(1) मैं अपना काम कर रहा हूँ।
(2) मेरे को कुछ भी याद नहीं आ रहा।
(3) जिसने भी खाया है, सराहा है।
(4) इसने मुझसे कहा।

Answer
मेरे को कुछ भी याद नहीं आ रहा।
31. निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का चयन कीजिए
(1) डूबा
(2) बहा
(3) गाया
(4) बैठा

Answer
गाया
32. कौनसा सामासिक पद कर्मधारय समास से सम्बंधित नहीं है?
(1) चरणकमल
(2) भव-सागर
(3) सार्थक
(4) मधुहास

Answer
सार्थक
33. निम्न में से कौनसा युग्म संधि और संधि विच्छेद की दृष्टि से गलत है?
(1) दूराज = दु: + राज
(2) नीरस = निः + रस
(3) चक्षुरोग = चक्षुः + रोग
(4) नीरोग = नी: + रोग

Answer
नीरोग = नी: + रोग
34. ‘झूठ की उत्पत्ति पाप, कुटिलता और कायरता से होती है। इस वाक्य में कौनसा काल है?
(1) सामान्य वर्तमान
(2) अपूर्ण वर्तमान
(3) संदिग्ध वर्तमान
(4) आज्ञार्थ वर्तमान

Answer
सामान्य वर्तमान
35. ‘पहाड़ टूट पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है
(1) दु:खों का सामना करना
(2) सब नष्ट होना
(3) बाधा आना
(4) बड़ी विपत्ति आना

Answer
बड़ी विपत्ति आना
36. अधि + ईश्वर शब्द की संधि करने पर कौनसा शब्द बनेगा?
(1) अधिश्वर
(2) अधीश्वर
(3) अधिवर
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
अधीश्वर
37. निम्न में से अशुद्ध वाक्य कौनसा है?
(1) बच्चों को फल काटकर खिलाओ।
(2) रमेश बाजार से फल व सब्जी लाने गया।
(3) आज सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या काण्ड के ऊपर बहस होगी।
(4) यह पुस्तक सुरेश की है।

Answer
आज सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या काण्ड के ऊपर बहस होगी।
38. ‘विवेकानंद’ में कौनसी संज्ञा है?
(1) व्यक्तिवाचक
(2) जातिवाचक
(3) भाववाचक
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
व्यक्तिवाचक
39. ‘ठोकर लगे पहाड़ की, तोड़े घर की सील’ लोकोक्ति का अर्थ है
(1) दोषी व्यक्ति अपने से कमजोर के आगे ही झुकता है।
(2) सामर्थ्यवान पर बस न चलने पर कमजोर पर रौब जमाना।
(3) अपना गुस्सा दूसरों पर निकालना।
(4) जिससे लाभ हो उसका गुस्सा भी सहन करना पड़ता है।

Answer
मर्थ्यवान पर बस न चलने पर कमजोर पर रौब जमाना।
40. निम्न में से कौनसा उदाहरण कर्मधारय समास का नहीं है?
(1) गंगाजल
(2) मुखचन्द्र
(3) दीर्घायु
(4) नवागंतुक

Answer
गंगाजल
41. ‘संगीत रत्नाकर’ के रचनाकार है
(1) अहोबल
(2) समामात्य
(3) भरतमुनि
(4) शारंगधर

Answer
शारंगधर
42. निम्नलिखित में से कौनसा कथन घग्घर के मैदान के सम्बंध में असत्य है?
(1) घग्घर का मैदान मुख्यतः गंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में विस्तृत है।
(2) घग्घर नदी का तल/ पाट स्थानीय भाषा में ‘नाली’ कहा जाता है।
(3) घग्घर के मैदान का निर्माण घग्घर नदी की बाढ से हुआ है।
(4) घग्घर के मैदान में घग्घर, सरस्वती, चौतांग, सतलज नदी प्रवाहित होती है।

Answer
घग्घर के मैदान में घग्घर, सरस्वती, चौतांग, सतलज नदी प्रवाहित होती है
43. डीग महल किसके द्वारा बनवाए गये थे?
(1) राजा सूरजमल
(2) राजा बदन सिंह
(3) राजा विनय सिंह
(4) राजा ईश्वर सिंह

Answer
राजा बदन सिंह
44. निम्नलिखित में से कौन सा मेला वर्ष में दो बार आयोजित होता है
(1) शीतला माता
(2) बैणेश्वर मेला
(3) पुष्कर मेला
(4) जीणमाता मेला

Answer
जीणमाता मेला
45. जोधराज द्वारा रचित ‘हम्मीर रासौ’ राजस्थानी भाषा की किस बोली में लिखा गया?
(1) मारवाड़ी
(2) अहीरवाटी
(3) मालवी
(4) ढूँढाड़ी

Answer
अहीरवाटी
46. ‘पृथ्वीराज विजय’ की रचना किसने की?
(1) जयानक
(2) मलिक मोहम्मद जायसी
(3) चन्द्रबरदाई
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
जयानक
47. किस लोकदेवता को छेड़छाड़ वाले देवता भी कहा जाता है?
(1) मामादेव
(2) इलोजी
(3) केसर कुंवर जी
(4) पनराज जी

Answer
इलोजी
48. राजस्थान की किस लोकदेवी के मंदिर में दीपक की लौ से केसर टपकी है? .
(1) आईमाता
(2) नारायणी माता
(3) कुशाल माता
(4) ब्रह्माणी माता

Answer
आईमाता
49. गोमती नदी के पानी को रोक कर राजसमंद झील का निर्माण करवाने वाला शासक था?
(1) महाराणा राजसिंह
(2) राजसिंह
(3) महाराणा जगतसिंह
(4) महाराणा प्रताप

Answer
महाराणा राजसिंह
50. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 14 निम्नलिखित में से किस दर से होकर गुजरता है?
(1) देसूरी नाल दर्रा
(2) गोरम घाट दर्रा
(3) बर दर्रा
(4) हाथीगुडा का दर्रा

Answer
बर दर्रा
51. राजस्थान के किस जिले में सबसे पहले सूर्योदय एवं सूर्यास्त होता है?
(1) अलवर
(2) अजमेर
(3) धौलपुर
(4) जैसलमेर

Answer
धौलपुर
52. निम्न में से किस गीत को एक पक्षी को सम्बोधित करते हुए गाया जाता है?
(1) हरजस
(2) हमसीढ़ो
(3) जला
(4) कुरजां

Answer
कुरजां
53. विजय स्तंभ किस दुर्ग में स्थित है।
(1) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(2) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(3) रणथम्भौर दुर्ग
(4) जालौर दुर्ग

Answer
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
54. निम्न में से कौनसी ओढनी अविवाहित आदिवासी युवतियों द्वारा ओढ़ी/पहनी जाती है?
(1) पावली भांत की ओढ़नी
(2) ताराभांत की ओढ़नी
(3) ज्वार भांत की ओढ़नी
(4) केरीभांत की ओढ़नी

Answer
पावली भांत की ओढ़नी
55. कवि सूर्य मल्ल मिश्रण की रचनाएँ मुख्यतः किस भाषा/बोली में रचित हैं?
(1) मारवाड़ी
(2) हाड़ौती
(3) बागड़ी
(4) रागड़ी

Answer
हाड़ौती
56. हरिभाऊ उपाध्याय ने राजस्थान का सी.आर.दास किसे कहा था?
(1) नानक भील को
(2) मुकुटबिहारी लाल भार्गव को
(3) दामोदरदास राठी को
(4) मोतीलाल तेजावत को

Answer
मुकुटबिहारी लाल भार्गव को
57. भाद्रपद के महीने में किस त्यौहार का आयोजन नहीं किया जाता है?
(1) राधाष्टमी
(2) गणेश चतुर्थी
(3) हरतालिका तीज
(4) दुर्गाष्टमी

Answer
दुर्गाष्टमी
58.’इब ताणी तो बेटी बाप की ही है’ लोकोक्ति/कहावत का अर्थ है
(1) जैसा विवाह वैसा ही गीत
(2) नाम के अनुसार गुणों का न होना
(3) अभी तक कुछ नहीं बिगड़ा
(4) शर्मिंदा होना

Answer
अभी तक कुछ नहीं बिगड़ा
59. बखतरी वस्त्र क्या है?
(1) ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषों के शरीर के ऊपरी भाग में पहना जाने वाला वस्त्र।
(2) ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषों के शरीर के कमर के नीचे के भाग में पहना जाने वाला वस्त्र।
(3) ग्रामीण महिलाओं के वस्त्र।
(4) ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषों के शरीर के नीचे के भाग में पहना जाने वाला वस्त्र।

Answer
ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषों के शरीर के ऊपरी भाग में पहना जाने वाला वस्त्र।

इस पोस्ट में आपको Rajasthan High Court Previous Year Papers – Group D, Rajasthan High Court Group D Previous Question Papers PDF Rajasthan High Court Group D GK Quiz Practice Set ,Rajasthan HC Group D (2020) Online Test ,राजस्थान उच्च न्यायालय ग्रुप डी पिछला पेपर पीडीएफ ,Rajasthan High Court Group D Online Test Series ,Rajasthan High Court Peon Driver Exam Question Answer Paper HCRAJ 4th Class Previous Papers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button