Online Test

Delhi Police Constable Free Mock Test 2021 In Hindi

Delhi Police Constable Free Mock Test 2021 In Hindi

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी – जो उम्मीदवार इस Delhi Police Constable exam की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट सिलेबस के अनुसार delhi police practice set pdf delhi police constable mock test दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर Delhi Police Constable के द्वार निकाली गई सभी भर्ती के पेपर दिए गए है .इसलिए आप Delhi Police की होने वाली कोई परीक्षा तैयारी हमारी वेबसाइट से कर सकते है .

भक्ति आन्दोलन का प्रवर्तक निम्न में से किसे माना जाता है?
(a) रामानन्द
(b) रामानुजाचार्य
(c) नानक
(d) कबीर

Answer
रामानुजाचार्य
संविधान की चौथी अनुसूची में से किसका वर्णन है?
(a) राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों का उल्लेख
(b) असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों के जनजातीय प्रशासन के सम्बन्ध
(c) अनुसूचित क्षेत्रों ओर अनुसूचित जनजाति के प्रशासन के सम्बन्ध में
(d) राज्यों तथा संघीय क्षेत्रों की राज्यसभा में प्रतिनिधित्व

Answer
राज्यों तथा संघीय क्षेत्रों की राज्यसभा में प्रतिनिधित्व
संविधान के अनुच्छेद 330 में किसका वर्णन है?
(a) लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान
(b) राज्यसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान
(c) राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान
(d) विधानपरिषद् में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान

Answer
लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान
कौन-सा मुगल शासक था जिसने सिक्कों पर ‘कलमा’ खुदवाना बन्द करवा दिया था?
(a) बाबर
(b) जहाँगीर
(c) हुमायूँ
(d) औरंगजेब

Answer
औरंगजेब
कौन-सा गुप्त शासक था जिसके शासनकाल में चीनी यात्री फाह्यान भारत आया था?
(a) चन्द्रगुप्त II
(b) कुमारगुप्त
(c) स्कन्दगुप्त
(d) चन्द्रगुप्त

Answer
चन्द्रगुप्त II
भारत का प्रथम उपग्रह छोड़ा गया :
(a) 30 अगस्त, 1983 को
(b) 1 अप्रैल, 1982 को
(c) 19 अप्रैल, 1975 को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
19 अप्रैल, 1975 को
कॉफी किस क्षेत्र का पौधा है?
(a) उष्ण कटिबन्धीय
(b) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
उष्ण कटिबन्धीय
‘मालविकाग्निमित्र’ किसने लिखा है?
(a) कालिदास
(b) रैदास
(c) नानक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
कालिदास
1919 ई. में रौलेट एक्ट किसलिए प्रसिद्ध हुआ था?
(a) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के कारण
(b) सन्देह के आधार पर गिफ्तारी
(c) असहयोग के आन्दोलन के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
सन्देह के आधार पर गिफ्तारी
खिलाफत आन्दोलन के अग्रणी नेता कौन
(a) अलीबन्धु
(b) चितरंजन दास
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
अलीबन्धु
मुस्लिम लीग का प्रथम अधिवेशन कब हुआ था?
(a) 1906 ई. में
(b) 1910 ई. में
(c) 1919 ई. में
(d) 1912 ई. में

Answer
1906 ई. में
निम्नलिखित वंशक्रम को क्रम से कीजिए :
(a) मौर्य, शुंग, कुषाण, गुप्त
(b) शुंग, मौर्य, कुषाण, गुप्त
(c) मौर्य, गुप्त, कुषाण, शुंग
(d) गुप्त, मौर्य, शुंग, कुषाण

Answer
मौर्य, शुंग, कुषाण, गुप्त
भारत रत्न सबसे पहले किसको मिला?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ. सी.वी. रमन
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) लाल बहादुर शास्त्री

Answer
डॉ. सी.वी. रमन
कॉपर सल्फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्लीय होता है, क्योंकि लवण (नमक) में होता है :
(a) डायलिसिस
(b) इलेक्ट्रोलाइसिस
(c) हाइड्रोलाइसिस
(d) फोटोलाइसिस

Answer
हाइड्रोलाइसिस
भारतीय संविधान में कितने तरह के आपातकाल का प्रावधान किया गया है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
तीन
प्रति हेक्टेयर सर्वाधिक चावल का उत्पादन किस राज्य में होता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) पंजाब
(d) पश्चिम बंगाल

Answer
पश्चिम बंगाल
जनसंख्या का महाविभाजन वर्ष किसे कहा जाता है?
(a) 1911
(b) 1921
(c) 1931
(d) 1941

Answer
1921
परमाणु के नाभिक में होते हैं :
(a) प्रोटॉन
(b) प्रोटॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(c) प्रोटॉन तथा न्यूट्रान
(d) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन

Answer
प्रोटॉन तथा न्यूट्रान
इण्डोस्कोपी’ किस विधि से होता है?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
आधुनिक आनुवंशिकता का सिद्धान्त किसने दिया था?
(a) ग्रेगर मेण्डल
(b) डार्विन
(c) लेमार्क
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
ग्रेगर मेण्डल
प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रूपान्तरित होती है :
(a) यान्त्रिक ऊर्जा में
(b) रासायनिक ऊर्जा में
(c) ऊष्ण ऊर्जा में
(d) विकिरण ऊर्जा में

Answer
रासायनिक ऊर्जा में
भारतीय संविधान के पाँचवें भाग में वर्णन मिलता है :
(a) महालेखा नियन्त्रण का
(b) महान्यायवादी का
(c) संसद का
(d) उपरोक्त सभी का

Answer
उपरोक्त सभी का
आधुनिक ओलम्पिक खेलों की शुरुआत किस सदी के अन्त में हुई?
(a) 19वीं
(b) 18वीं
(c) 16वीं
(d) 17वीं

Answer
19वीं
निम्न में से सर्वाधकि प्राचीन पुराण है :
(a) ब्रह्म पुराण
(b) वामन पुराण
(c) विष्णु पुराण
(d) वायु पुराण

Answer
ब्रह्म पुराण
भारत का मानक समय जिस देशान्तर रेखा के तुल्य है, वह रेखा निम्न में से किस शहर के पास से होकर गुजरती है?
(a) भोपाल
(b) राँची
(c) जयपुर
(d) इलाहाबाद

Answer
इलाहाबाद
पृथ्वी का निकटतम ग्रह है :
(a) बुध
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) शनि

Answer
शुक्र
एक सामान्य व्यक्ति के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है?
(a) 10 सेमी
(b) 25 सेमी
(c) 50 सेमी
(d) 5 मी

Answer
25 सेमी
पके हुए अंगूरों में होता है :
(a) फ्रक्टोस
(b) सुक्रोस
(c) गैलेक्टोस
(d) ग्लूकोस

Answer
ग्लूकोस
नोबेल पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरू हुए, जिन्होंने खोज की थी :
(a) हवाई जहाज की
(b) टेलीफोन की
(c) सेफ्टी लैम्प की
(d) डायनामाइट की

Answer
डायनामाइट की
मुगल शासन में मनसबदारी प्रणाली का प्रवर्तन द्वारा किया गया है।
(a) शाहजहाँ
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) बाबर

Answer
अकबर

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button