Online TestSamanya Gyan

Notes of Child Development And Pedagogy in hindi

Notes of Child Development And Pedagogy in hindi

टेट परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए Child Development And Pedagogy in hindi से संबंधित स्टडी मैटेरियल की आवश्यकता होती है. क्योंकि टेट की परीक्षा में सबसे पहला भाग ही बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र का होता है. तो जो भी उम्मीदवार टेट की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उस उम्मीदवार के लिए इस पोस्ट में Notes of Child Development And Pedagogy in hindi में दिए गए हैं जिन्हें पढ़कर वह अपनी तैयारी कर सकता है.

1. समाजीकरण की प्रक्रिया में प्रमुख रूप से क्या योगदान होता है

उत्तर. पुरस्‍कार का एवं दण्‍ड का

2. स्किनर के अनुसार वृद्धि एवं विकास का क्या उदेश्‍य है

उत्तर. प्रभावशाली व्‍यक्तित्‍व

3. बालक के विकास की प्रक्रिया कब शुरू होती है

उत्तर. जन्‍म से पूर्व

4. रॉस ने विकास ने विकास क्रम के अन्‍तर्गत किशोरावस्‍था का क्या काल निर्धारित किया है

उत्तर. 12 से 18 वर्ष तक

5. “मनोविज्ञान वातावरण के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के क्रियाकलापों का विज्ञान है l ” यह कथन किसका है

उत्तर. वुडवर्थ का

6. शिक्षा मनोविज्ञान के अध्य्यन के उदेश्य है

उत्तर. विद्यार्थियों द्वारा किसी बात के सीखे जाने को प्रभावित करना

7. किसके विचार से शैशवावस्‍था में बालक प्रेम की भावना, काम प्रवृति पर आधारित होती है

उत्तर. फ्रायड

8. दीनता मानव में किस संवेग को उत्‍पन्‍न करती है

उत्तर. आत्‍महीनता

9. खनिज लवणों की कमी से रक्‍त को नहीं मिल पाता है

उत्तर. हीमोग्‍लोबिन

10. मानव शरीर का आकार किस ग्रन्थि की सक्रियता से बढ़ता है

उत्तर. पिनीयल ग्रन्थि से

11. पोषण में वृद्धि के उपाय होते है

उत्तर. भोजन से सम्‍बन्धित, पर्यावरण से सम्‍बन्धित

12. भाषा विकास के क्रम में अन्ति क्रम (सोपान) है

उत्तर. भाषा विकास की पूर्णावस्‍था

13. विकास का प्रमुख सम्‍बन्‍ध है

उत्तर. परिपक्‍वता से

14. निम्‍न में से कौन-सा कारक व्‍यक्ति की वृद्धि या विकास को प्रभावित करता है

उत्तर. ग्रीन का

15. अन्‍तर्दर्शन विधि में बल दिया जाता है

उत्तर. स्‍वयं के अध्‍ययन पर

16. शिक्षा मनोविज्ञान आवश्यक है

उत्तर. शिक्षा एवं अभिभावकों के लिए

17. शिक्षा मनोविज्ञान का सम्बन्ध है

उत्तर. शिक्षा से , दर्शन से और मनोविज्ञान से

18. ”वंशानुक्रम व्‍यक्ति की जन्‍मजात विशेषताओं का पूर्ण योग है

उत्तर. बी.एन.झा का

19. अभिवृद्धि में होने वाले परिवर्तन होते है

उत्तर. मात्रात्‍मक

20. बाल केन्द्रित शिक्षा में प्राथमिक स्‍तर पर सामान्‍यत: किस विधि का प्रयोग उचित माना जायेगा

उत्तर. खेल विधि

21. प्रगतिशील शिक्षा का आधार होता है

उत्तर. वैज्ञानिकता व तकनीकी

22. मैक्‍डूगल के अनुसार हास्‍य है

उत्तर. संवेग एवं मूल प्रवृत्ति

23. समाजीकरण को सामाजिक अनुकूलन की प्रक्रिया किस विद्वान ने स्‍वीकार की है

उत्तर. रॉस ने

24. संवेगात्‍मक अस्थिरता पायी जाती है

उत्तर. कमजोर बालकों में, बीमार बालकों में

25. मानसिक विकास के लिए अध्‍यापक का कार्य है

उत्तर. बालकों को सीखने के पूरे–पूरे अवसर प्रदान करें। छात्र-छात्राओंके शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य की ओर पूरा-पूरा ध्‍यान दें। व्‍यक्तिगत भेदों की ओर ध्‍यान देते हुए उनके लिए समुचित वातावरण की व्‍यवस्‍था करें।

26. जैसे-जैसे बालक की आयु का विकास होता है वैसे-वैसे उसके सीखने का क्रम निम्‍नलिखित की ओर चलता है

उत्तर. सूझ-बूझ की ओर

27. शिशु का विकास प्रारम्‍भ होता है
उत्तर. गर्भकाल में
28. विटामिन ई की कमी से स्त्रियों में सम्‍भावना होती है

उत्तर. बांझपन, गर्भपात

29. कौन-सा स्रोत वनस्‍पतिजन्‍य प्रोटीन का है

उत्तर. जौ

30. बालक के समाजीकरण में भूमिका होती है

उत्तर. परिवार की, विद्यालय की, परिवेश की

31. ”बालक की अभिवृद्धि जैविकीय नियमों के अनुसार होती है।” यह कथन किसका है

उत्तर. क्रोगमैन का

32. सूखा रोग पाया जाता है

उत्तर. बालिकाओं में

33. संवेगात्‍मक स्थिरता उत्‍पन्‍न करने के लिए विद्यालय में छात्रोंको प्रदान करना चाहिए

उत्तर. पुरस्‍कार, प्रेरणा, प्रशंसा

34. एक बालक की लम्‍बाई 3 फुट थी, दो वर्ष बाद उसकी लम्‍बाई 4 फुट हो गयी। बालक की लम्‍बाई में होने वाले परिवर्तन को माना जायेगा

उत्तर. वृद्धि एवं विकास

35. छात्रों के सर्वांगीण विकास का उद्देश्‍य निहित है

उत्तर. बाल केन्द्रित शिक्षा एवं प्रगतिशील शिक्षा में

36. अभिवृद्धि में होने वाले परिवर्तन होते है

उत्तर. शारीरिक

37. समाजीकरण की प्रक्रिया को प्रभावित करते है

उत्तर. शिक्षा, समाज का स्‍वरूप, आर्थिक स्थिति

38. मनोविज्ञान के अंतर्गत

उत्तर. मानव का अध्ययन किया जाता है

39. 7 से 9 वर्ष के मांसाहारी एवं शाकाहारी बालकों के लिए अन्‍न होना चाहिए

उत्तर. 250 ग्राम

40. बाल्‍यावस्‍था में शिक्षा का स्‍वरूप होना चाहिए

उत्तर. सामूहिक खेलों एवं रचनात्‍मक कार्यों के माध्‍यम से शिक्षा दी जानी चाहिए।

41. एक परिवार में बालकों के साथ सहानुभूति एवं प्रेम व्‍यवहार किया जाता है, परन्‍तु बालक के कार्यों को सामाजिक स्‍वीकृति नहीं मिल पाती है, ऐसी स्थिति में होगा

उत्तर. मन्‍द समाजीकरण

42. समानता के नियम के अनुसार माता-पिता जैसे होते हैं, उनकी सन्‍तान भी होती है

उत्तर. माता-पिता जैसी Bal Vikas Shiksha Shastra Notes

43. ”विकास के परिणामस्‍वरूप व्‍यक्ति में नवीन विशेषताएं और नवीन योग्‍यताएं प्रकट होती है।” यह कथन किसका है

उत्तर. हरलॉक का

44. शिशु का विकास प्रारम्‍भ होता है

उत्तर. गर्भकाल में

45. बाल विकास को प्रेरित करने वाला घटक नहीं है

उत्तर. परिपक्‍वता

46. ”बालक की अभिवृद्धि जैविकी नियमों के अनुसार होती है।” यह कथन किसका है

उत्तर. हरलॉक का

47. माण्टेसरी के अनुसार एक अध्यापक द्वारा उस स्थिति में ही शिक्षण कार्य प्रभावी ढंग से किया जा सकता है, जब उसे ज्ञान होगा

उत्तर. मनोविज्ञान के प्रयोगात्मक स्वरुप का

48. आत्‍म अभिमान संवेग किस मूल प्रवृत्ति के कारण उत्‍पन्‍न होता है

उत्तर. आत्‍म गौरव

49. अभिभावकों को पोषण का ज्ञान कराने का सर्वोत्‍तम अवसर होता है

उत्तर. शिक्षक–अभिभावक गोष्‍ठी Bal Vikas Shiksha Shastra Notes

50. पोषण का सम्‍बन्‍ध होता है

उत्तर. शारीरिक एवं मानसिक विकास

51. “अवस्था विशेष के आधार पर ही हमें किसी को बालक युवा या वृद्ध कहना चाहिए l ” यह कथन किसका है

उत्तर. फ़्रॉबेल का

52. “अवस्ता विशेष के अनुभवों के आधार पर ही हमें किसी को बालक, युवा एवं वृद्ध कहना चाहिए l ” यह कथन किसका है

उत्तर. फ्रोबेल का

53. “Introduction of Psychology” नामक पुस्‍तक लिखी है

उत्तर. हिलगार्ड तथा एटकिसन ने

54. छात्रों की योग्यता एवं रूचि के आधार पर पठ्यक्रम निर्माण में योगदान होता है

उत्तर. शिक्षा मनोविज्ञान का

55. पाठ्यक्रम विविधता देन है

उत्तर. बाल केन्द्रित शिक्षा एवं प्रगतिशील शिक्षा की

56. कामुकता की स्थिति के लिए कौन-सी प्रवृत्तिउत्‍तरदायी है

उत्तर. काम प्रवृत्ति

57. मनोविज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में सहायता देता है तथा स्पष्ट करता है

उत्तर. शिक्षा के उदेश्य की सम्भावना

58. पोषण के उपायों में प्रभावशीलता के लिए आवश्‍यक है

उत्तर. शिक्षक सहयोग, अभिभावक सहयोग, विद्यार्थी सहयोग

59. ”विकास के परिणामस्‍वरूप व्‍यक्ति में नवीन विशेषताएं और नवीन योग्‍यताएं प्रस्‍फुटित होती है।” यह कथन किसका है

उत्तर. हरलॉक का

60. पोषण की क्रिया को बाल विकास से सम्‍बद्ध करने के लिए आवश्‍यक है

उत्तर. निरन्‍तरता

61. शिक्षा मनोविज्ञान

उत्तर. मनोविज्ञान का एक अंग है

62. मनोविज्ञान को शुद्ध विज्ञान मन है

उत्तर. जेम्स ड्रेवर ने

63. शिक्षक बालकों की पाठ में रुचि उत्‍पन्‍न कर सकता है

उत्तर. संवेगों से

64. पोषण का अभाव अप्रत्‍यक्ष रूप से प्रभावित करता है

उत्तर. सामाजिक विकास को

65. भारतीय विद्वानों के अनुसार संवेग है

उत्तर. रागात्‍मक संवेग

66. आश्‍चर्य संवेग का उदय एक बालक में किस मूल प्रवृत्ति के कारण होता है

उत्तर. जिज्ञासा

67. किशोरावस्‍था में रुचियां होती है

उत्तर. सामाजिक रूचियां, व्‍यावसायिक रूचियां, व्‍यक्तिगत रूचियां

68. क्रोगमैन के अनुसार वृद्धि का आशय है

उत्तर. जैविकीय संयमों के अनुसार वृद्धि

69. संग्रहणमूल प्रवृत्ति का सम्‍बन्‍ध है

उत्तर. अधिकार से

70. बालकों को विद्यालय में किसी जाति या धर्म का भेदभाव किए बिना बालकों को उनकी रूचि एवं योग्‍यता के अनुसार शिक्षा प्रदान की जाती हैं। उनकी इस शिक्षा को माना जायेगा

उत्तर. आदर्शवादी शिक्षा

टेट परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी इस पोस्ट में child development and pedagogy apps in hindi child development and pedagogy question answer in hindi child development and pedagogy book arihant in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपको पूछना यह जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button