Samanya Gyan

राजस्थान जनगणना 2011 के प्रश्न उत्तर

राजस्थान जनगणना 2011 के प्रश्न उत्तर

Rajasthan Janganana 2011 Questions Answer –  आज इस पोस्ट में हम राजस्थान जनगणना 2011 के बारे में जानकारी प्रश्न उत्तरों में देगें। जो राजस्थान से संबन्धित विभिन्न एक्जाम में पूछे जाते है अगर आप राजस्थान की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको राजस्थान जनगणना 2011 के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसलिए नीचे आपको Rajasthan Janganana 2011 Questions with Answer राजस्थान जनगणना 2011 से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है ,यह प्रश्न पहले भी राजस्थान  की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी पूछे जाएंगे।

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या भारत की जनसंख्या का है
(1) 5.49%
(2) 5.67%
(3) 6.5%
(4) 10.4%

Answer
5.67%
2011 की जनगणना के अनुसार न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला है
(1) प्रतापगढ़
(2) सिरोही
(3) जालौर
(4) बाँसवाड़ा

Answer
प्रतापगढ़
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में पुरुषों एवं महिलाओं की दशकीय साक्षरता दर में प्रतिशत वृद्धि
(1) क्रमश: 4.81 एवं 8.81
(2) क्रमशः 4.98 एवं 8.93
(3) क्रमश: 5.13 एवं 9.27
(4) क्रमश: 5.32 एवं 9.48

Answer
क्रमश: 4.81 एवं 8.81
वर्ष 2011 की जनगणना में राजस्थान के सबसे कम लिंगानुपात वाले दो जिले क्रमशः हैं
(1) जैसलमेर, भरतपुर
(2) धौलपुर, जैसलमेर
(3) धौलपुर, भरतपुर
(4) जैसलमेर, धौलपुर

Answer
धौलपुर, जैसलमेर
राजस्थान में न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाले (घटते हुए क्रम में) जिले क्रमशः हैं
(1) जालौर, डूंगरपुर, बाड़मेर
(2) सिरोही, बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़
(3) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर
(4) डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, जालौर

Answer
सिरोही, बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़
केरल का लिंगानुपात डूंगरपुर के लिंगानुपात से कितना अधिक है ?
(1) 65
(2) 78
(3) 94
(4) 100

Answer
94
राज्य का साक्षरता की दृष्टि से देश में स्थान है
(1) 30 वाँ
(2) 31 वाँ
(3) 32 वाँ
(4) 33 वाँ

Answer
33 वाँ
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में सर्वाधिक पुरुष एवं महिला साक्षरता वाले जिले क्रमशः हैं
(1) झुंझुनूं-कोटा
(2) कोटा-जयपुर
(3) कोटा-झुंझुनँ
(4) जयपुर-कोटा

Answer
झुंझुनूं-कोटा
राज्य का दूसरा सबसे कम महिला साक्षरता वाला जिला है
(1) जालौर
(2) धौलपुर
(3) बाँसवाड़ा
(4) सिरोही

Answer
सिरोही
राज्य की पुरुष एवं महिला साक्षरता की दर क्रमश: है
(1) 80.51, 52.66
(2) 74.75, 44.34
(3) 86.61, 44.34
(4) 61.03, 27.53

Answer
80.51, 52.66
2011 की जनगणना में कोटा की साक्षरता दर है
(1) 76.61
(2) 86.61
(3) 74.48
(4) 73.5

Answer
74.48
राज्य के सर्वाधिक जनसंख्या वाले चार (घटते हुए क्रम में) जिले हैं
(1) जयपुर, अलवर, जोधपुर, नागौर
(2) जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर
(3) जयपुर, जोधपुर, नागौर, कोटा
(4) जयपुर, अलवर, नागौर, कोटा

Answer
जयपुर, अलवर, जोधपुर, नागौर
राजस्थान में जनसंख्या की दस वर्षीय वृद्धि दर किस दशक में सर्वाधिक रही है?
(1) 1951-61
(2) 1971-81
(3) 1981-91
(4) 1991-2001

Answer
1971-81
राजस्थान में सर्वाधिक जन घनत्व वाला जिला है
(1) जयपुर
(2) अजमेर
(3) भरतपुर
(4) दौसा

Answer
जयपुर
भारत में दस वर्षीय जनगणना विधिवत् रूप से कब प्रारंभ हुई ?
(1) 1872 में
(2) 1871 में
(3) 1881 में
(4) 1901 में

Answer
1881 में
राजस्थान में लिंगानुपात है
(1) 921
(2) 926
(3) 929
(4) 936

Answer
926
न्यूनतम जन घनत्व वाला राजस्थान का प्राकृतिक भू-भाग कौन-सा है ?
(1) उत्तर पश्चिमी भू-भाग
(2) मध्यवर्ती भू-भाग
(3) पूर्वी मैदानी भू-भाग
(4) दक्षिणी पूर्वी पठारी भू-भाग

Answer
उत्तर पश्चिमी भू-भाग
राजस्थान के सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले निम्न जिलों का बढ़ते हुए घनत्व के आधार पर सही क्रम है
(1) जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर
(2) अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर
(3) दौसा, अलवर, भरतपुर, जयपुर
(4) अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर

Answer
अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर
वर्ष 2001 की जनगणना में बाँसवाड़ा जिले की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग अनुसूचित जनजातियों से संबंधित था?
(1) 70.03 प्रतिशत
(2) 72.23 प्रतिशत
(3) 74.43 प्रतिशत
(4) 75.78 प्रतिशत

Answer
72.23 प्रतिशत
राजस्थान की महिला साक्षरता कितना प्रतिशत है ?
(1) 54.28 प्रतिशत
(2) 53.15 प्रतिशत
(3) q 52.66 प्रतिशत
(4) 50.34 प्रतिशत

Answer
53.15 प्रतिशत
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के 70% से अधिक साक्षरता वाले जिलों की संख्या है
(1) 6
(2) 7
(3) 8
(4) 9

Answer
9
राजस्थान में सर्वाधिक और न्यूनतम जनसंख्या वाले जिले कौन-से हैं ?
(1) बीकानेर-पाली
(2) जयपुर-धौलपुर
(3) जोधपुर-जैसलमेर
(4) जयपुर-जैसलमेर

Answer
जयपुर-जैसलमेर
जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला है-
(1) कोटा
(2) जयपुर
(3) अजमेर
(4) झुंझुनूं

Answer
कोटा
राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या वृद्धि दर थी
(1) 30.3 प्रतिशत
(2) 28.4 प्रतिशत
(3) 28.4 प्रतिशत
(4) 21.3 प्रतिशत

Answer
21.3 प्रतिशत
राजस्थान के किस जिले में 2001-2011 में लिंगानुपात में सर्वाधि क वृद्धि हुई ?
(1) डूंगरपुर
(2) धौलपुर
(3) पाली
(4) भरतपुर

Answer
डूंगरपुर
भारत का लिंगानुपात राजस्थान के लिंगानुपात से कितना अधिक है (2011 की जनगणनानुसार)
(1) 10
(2) 11
(3) 12
(4) 14

Answer
14
जनगणना-2011 की संदर्भ तिथि है
(1) 31.3.2011 का सूर्योदय
(2) 01.03.2011 का सूर्योदय
(3) 01.03.2011 की मध्यरात्रि
(4) 01.04.2011 का सूर्योदय

Answer
01.03.2011 की मध्यरात्रि
राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है
(1) जैसलमेर
(2) दौसा
(3) करौली
(4) धौलपुर

Answer
धौलपुर
भारत में सर्वप्रथम जनगणना किस वायसराय के शासन काल में हुई ?
(1) लिटन
(2) रिपन
(3) मेयो
(4) मिण्टो

Answer
मेयो
भारतीय जनसंख्या की वृद्धि दर की दृष्टि से कौन सा वर्ष महान विभाजक वर्ष माना जाता है ?
(1) 1901
(2) 1921
(3) 1941
(4) 1961

Answer
1921
राजस्थान में प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की सबसे अधिक संख्या किस जिले में
(1) दूंगरपुर
(2) बाँसवाड़ा
(3) उदयपुर
(4) चित्तौड़गढ़

Answer
दूंगरपुर
जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला है
(1) दौसा
(2) हनुमानगढ़
(3) धौलपुर
(4) जैसलमेर

Answer
जैसलमेर
जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है?
(1) 20 वाँ
(2) 21 वाँ
(3) 22 वाँ
(4) 23 वाँ

Answer
23 वाँ
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार न्यूनतम एवं सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले हैं
(1) दूंगरपुर-जैसलमेर
(2) राजसमंद-दौसा
(3) उदयपुर-जोधपुर
(4) धौलपुर-दूंगरपुर

Answer
धौलपुर-दूंगरपुर
2001-2011 के दशक में राज्य के किस जिले की संख्या में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि हुई
(1) बाड़मेर
(2) जैसलमेर
(3) जयपुर
(4) कोटा

Answer
बाड़मेर
2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या है:
(1) 5,64,73,122
(2) 5,65,07,188
(3) 62,995,015
(4) 68,548,437

Answer
68,548,437
‘राजीव गाँधी जनसंख्या मिशन’ की स्थापना किस तिथि को की गई थी ?
(1) 1 जनवरी, 1999
(2) 15 दिसम्बर, 1997
(3) 5 जुलाई, 2001
(4) 17 सितम्बर, 2002

Answer
5 जुलाई, 2001
राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व जयपुर जिले में है, वहाँ प्रति वर्ग किमी. जन घनत्व कितना है ?
(1) 384
(2) 414
(3) 471
(4) 595

Answer
595
राज्य में जनमंगल कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है
(1) ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना
(2) ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं की मदद से साक्षरता का अलख जगाना
(3) प्रत्येक गाँव में परिवार नियोजन अपनाने वाले आदर्श दम्पतियों का चुनाव करना
(4) दम्पतियों को परिवार कल्याण के अन्तराल साधनों के उपयोग को बढ़ावा देना एवं इन साधनों को उपलब्ध कराना

Answer
दम्पतियों को परिवार कल्याण के अन्तराल साधनों के उपयोग को बढ़ावा देना एवं इन साधनों को उपलब्ध कराना
राज्य में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाले जिले घटते हुए क्रम में हैं
(1) अजमेर, कोटा, झुंझुनूं
(2) कोटा, जयपुर, झुंझुनूं
(3) उदयपुर, जयपुर, जोधपुर
(4) कोटा, झुंझुनूं, सीकर

Answer
कोटा, जयपुर, झुंझुनूं
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के मामले में राजस्थान का कौन-सा स्थान है ?
(1) छठा
(2) सातवाँ
(3) आठवाँ
(4) नौवाँ

Answer
आठवाँ
राजस्थान में 2011 की जनगणना में पुरुष जनसंख्या का प्रतिशत था
(1) 51.06
(2) 52.06
(3) 53.06
(4) 54.06

Answer
52.06
2001 से 2011 के दशक में किस जिले की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि दर दर्ज की गई है?
(1) जैसलमेर
(2) बाड़मेर
(3) गंगानगर
(4) धौलपुर

Answer
गंगानगर
राज्य की कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत किस जिले में है ?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) अलवर
(4) कोटा

Answer
जयपुर
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में कौन-सा राज्य दशकीय वृद्धि के मामले में राजस्थान से आगे है?
(1) उत्तरप्रदेश
(2) बिहार
(3) मध्यप्रदेश
(4) महाराष्ट्र

Answer
बिहार
2001-2011 के दस वर्षों में राजस्थान की जनसंख्या कितनी बढ़ी है ?
(1) 105 लाख
(2) 119 लाख
(3) 121 लाख
(4) 125 लाख

Answer
121 लाख
2001-2011 के दौरान जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि दर वाले चार जिले वृद्धि दर के घटते क्रम में क्रमशः हैं
(1) बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर
(2) बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर
(3) जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर
(4) जयपुर, बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर

Answer
बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर
2001-2011 में जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि दर दर्ज करने वाले तीन जिले (वृद्धि दर के बढ़ते क्रम में) क्रमशः हैं
(1) झुंझुनूं, राजसमंद, धौलपुर
(2) गंगानगर, झुंझुनूँ, पाली
(3) राजसमंद, झुंझुनूं चित्तौड़गढ़
(4) राजसमंद, धौलपुर, चित्तौड़गढ़

Answer
गंगानगर, झुंझुनूँ, पाली
निम्न जिलों का जनसंख्या घनत्व का बढ़ता हुआ सही क्रम है
(1) जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर
(2) अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर
(3) जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर
(4) उदयपुर, कोटा, जोधपुर, जयपुर

Answer
जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य के सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाले तीन जिले क्रमानुसार हैं
(1) कोटा, जयपुर, झुंझुनूं
(2) झुंझुनूं, सीकर, कोटा
(3) झुंझुनूं, कोटा, जयपुर
(4) कोटा, सीकर, झुंझुनूं

Answer
झुंझुनूं, कोटा, जयपुर
निम्न जिलों का साक्षरता के बढ़ते हुए क्रम का सही विकल्प है
(1) अजमेर, जयपुर, सीकर, कोटा
(2) जयपुर, अजमेर, सीकर, कोटा
(3) जयपुर, सीकर, अजमेर, कोटा
(4) अजमेर, सीकर, जयपुर, कोटा

Answer
अजमेर, सीकर, जयपुर, कोटा
राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या अभी भी (2011 के अनुसार) निरक्षर है ?
(1) 61.03
(2) 55.44
(3) 39.60
(4) 32.94

Answer
32.94
2001 की जनगणना में कुल ग्रामीण जनसंख्या थी
(1) 445.45 लाख
(2) 439.91 लाख
(3) 432.93 लाख
(4) 421.32 लाख

Answer
432.93 लाख
राजस्थान के जिलों में सर्वाधिक लिंगानुपात एवं न्यूनतम लिंगानुपात क्रमशः हैं
(1) 1058,831
(2) 990,845
(3) 988,849
(4) 987,858

Answer
990,845
जैसलमेर जिले का क्षेत्रफल राज्य के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(1) 15.41
(2) 13.22
(3) 12.31
(4) 11.22

Answer
11.22
राजस्थान में प्रतिवर्ग किमी जनसंख्या सबसे कम किस जिले में है ?
(1) बाड़मेर
(2) बीकानेर
(3) जैसलमेर
(4) जालौर

Answer
जैसलमेर
0-6 आयु वर्ग में कम होता लिंगानुपात द्योतक है
(1) कन्या भ्रूण की हत्या
(2) उच्च शिशु मृत्यु दर
(3) अशिक्षा की ऊँची दर
(4) निम्न जन्म दर

Answer
कन्या भ्रूण की हत्या
किसी क्षेत्र का लिंगानुपात व्यक्त करता का है-
(1) प्रति वर्ग किमी स्त्री जनसंख्या
(2) कुल जनसंख्या में स्त्री जनसंख्या का अनुपात
(3) प्रति हजार पुरुषों के पीछे स्त्रियों की संख्या
(4) प्रति हजार जनसंख्या में स्त्रियों की संख्या

Answer
प्रति हजार पुरुषों के पीछे स्त्रियों की संख्या
सिरोही का लिंगानुपात है
(1) 940
(2) 943
(3) 938
(4) 935

Answer
940
जनसंख्या विकास परियोजना का प्रमुख उद्देश्य है
(1) मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी करना
(2) प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण करना
(3) बालिकाओं के जीवन में गुणात्मक वृद्धि कर उनका स्वास्थ संवर्द्धन करना
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण करना
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति के क्रियान्वयन पर निगरानी रखने हेतु प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग का गठन किया गया –
(1) 11 मई, 2000
(2) 11 अप्रैल, 2000
(3) 11 जुलाई, 2000
(4) 11 मार्च, 2000

Answer
11 मई, 2000
मातृ शिशु दर एवं प्रजनन दर कम करने एवं अवयस्क लड़की की शादी नहीं करने के लिए प्रोत्साहित करने का जनसंख्या स्थायीकरण कार्यक्रम राज्य के किन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया है ?
(1) अजमेर-भीलवाड़ा
(2) टोंक-झालावाड़
(3) टोंक-सवाई माधोपुर
(4) कोटा-झालावाड़

Answer
टोंक-झालावाड़
राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर अधिक रहने का सबसे प्रमुख कारण कौन-सा है ?
(1) बाल विवाह
(2) निरक्षरता एवं गरीबी
(3) परिवार नियोजन कार्यक्रम की विफलता
(4) आव्रजन

Answer
निरक्षरता एवं गरीबी
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष साक्षरता के मामले में राजस्थान का कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर है?
(1) कोटा
(2) झुंझुनूं
(3) जयपुर
(4) सिकर

Answer
झुंझुनूं
2011 की जनगणना में राजस्थान में न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला है
(1) बाँसवाड़ा
(2) डूंगरपुर
(3) बाड़मेर
(4) जालौर

Answer
जालौर
राजस्थान का प्रथम संपूर्ण साक्षर आदिवासी जिला है
(1) सिरोही
(2) डूंगरपुर
(3) उदयपुर
(4) बाँसवाड़ा

Answer
डूंगरपुर

इस पोस्ट में आपको Rajasthan Census 2011 GK Question राजस्थान जनगणना से संबंधित प्रश्न Rajasthan Jansankhya Questions राजस्थान की जनगणना 2011 सम्बन्धित प्रश्न Rajasthan Census 2011 Question Answer राजस्थान जनगणना के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर राजस्थान जनगणना 2011 के टॉप प्रश्न राजस्थान जनगणना 2011 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button