Online Test

MP Police की परीक्षा में आने वाले क्वेश्चन

एक वृत्त की दो जीवाएँ AB तथा CD एक-दूसरे को वृत्त के बाहर बिन्दु E पर प्रतिच्छेद करती हैं। यदि AB = 11 सेमी., BE = 3 सेमी. तथा DE = 3.5 सेमी. है तो CD = ……… है।
(A) 9.5 सेमी.
(B) 9 सेमी.
(C) 10 सेमी.
(D) 8.5 सेमी.

Answer
8.5 सेमी.
मछली से प्राप्त कॉड-यकृत तेल इसमें समृद्ध होता है।
(A) विटामिन C
(B) विटामिन A और D
(C) विटामिन B12
(D) विटामिन K

Answer
विटामिन A और D
निम्न में से कौन-सी संख्या पूर्ण वर्ग है?
(A) 941
(B) 567
(C) 652
(D) 961

Answer
961
एक सामान्य षट्कोण के प्रत्येक कोण की माप निम्न होती है
(A) 120°
(B) 90°
(C) 60°
(D) 150°

Answer
120°
14 सेमी. व्यास वाले एक पहिए को P से Qतक की दूरी तय करने में 20 चक्कर पूरे करने पड़ते हैं। P तथा Q के मध्य की दूरी कितनी है?
(A) 880 सेमी.
(B) 44 सेमी.
(C) 3080 सेमी.
(D) 580 सेमी.

Answer
880 सेमी.
एक खम्भे की लम्बाई का 0.5 भाग कीचड़ में है, 0.25 भाग जल में है तथा 2 मी. पानी के ऊपर है। खम्भे की कुल लम्बाई निम्न है
(A) 8 मी.
(B) 6 मी.
(C) 7 मी.
(D) 4 मी.

Answer
8 मी.
चुम्बकीय कम्पास सुई दिशा ज्ञान के लिए सर्वश्रेष्ठ डिवाइस है, लेकिन यह निम्न पर अनुपयोगी हो जाती है
(A) 66° उत्तर एवं दक्षिण
(B) चुम्बकीय ध्रुवों
(C) चुम्बकीय निरक्ष
(D) 23.5° उत्तर एवं दक्षिण

Answer
चुम्बकीय ध्रुवों
एक धनराशि, चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्ष में दोगुनी हो जाती है। यह धनराशि कितने वर्षों में 8 गुनी हो जाएगी?
(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 8 वर्ष

Answer
9 वर्ष
निम्न में से कौन-सा मिलान गलत है?
(A) शल्की तृप्त उपकला : त्वचा
(B) अंग के बीच में स्थान का भरना : उपास्थि
(C) तरल संयोजी ऊतक : रक्त
(D) वसीय संयोजी ऊतक : अधस्त्वचीय परत

Answer
अंग के बीच में स्थान का भरना : उपास्थि
उस फाइलम का नाम बताइए, जिससे कर्क मछली (क्रेफिश) सम्बन्धित है ? .
(A) मत्स्य
(B) एकाइनोडर्माटा
(C) रज्जुकी
(D) संधिपाद

Answer
संधिपाद
एक क्षेत्र में घोड़ों के समूह के लिए एकल जैविक पद्धति बताइए। .
(A) जनसंख्या
(B) प्रजातियाँ
(C) परिवार
(D) झुंड

Answer
जनसंख्या
अंतरविविध संकरण का क्या मतलब होता है?
(A) आनुवांशिक रूप से भिन्न पौधों के बीच क्रॉसिंग
(B) एक ही वंश की दो भिन्न प्राजातियों के बीच क्रॉसिंग
(C) भिन्न प्रजाति के बीच क्रॉसिंग
(D) पौधों के विभिन्न प्रकार के बीच क्रॉसिंग

Answer
पौधों के विभिन्न प्रकार के बीच क्रॉसिंग
उस ऊतक की पहचान करें जो कि सामान्य स्थायी नहीं है
(A) दृढ़ोतक
(B) जाइलम
(C) मृदुतक
(D) श्लेषोतक

Answer
जाइलम
जब कंपन का आयाम बड़ा होता है, तो उत्पादित ध्वनि ऐसी होती है
(A) क्षीण
(B) उच्च
(C) नहीं सुनी जा सकने वाली
(D) आयाम और ध्वनि के बीच कोई सम्बन्ध नहीं है

Answer
उच्च
नीचे उल्लेखित में, कौन-सी एंटीबायोटिक नहीं है ?
(A) टेट्रासाइक्लीन
(B) कुनैन
(C) क्लोरोमाइसिन
(D) स्ट्रेप्टोमाइसिन

Answer
कुनैन
निम्न में से कौन-सा एक सूक्ष्म जीव नहीं है?
(A) जीवाणु
(B) यीस्ट
(C) अमीबा
(D) मशरूम

Answer
मशरूम
ध्रुवीय बर्फ टोपी इसके कारण पिघल सकते –
(A) अम्ल वर्षा
(B) ग्रीन हाउस प्रभाव
(C) ओजोन परत का रिक्तिकरण
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
ग्रीन हाउस प्रभाव
यदि एक संख्या को दोगुना कर दिया जाए, तो इसका घन दी गई संख्या के घन का x गुना … . होता है। तो का मान निम्न होगा-
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 12

Answer
8
यदि आपतन कोण 40° है, तो परावर्तन कोण होगा
(A) 0°
(B) 40°
(C) 20°
(D) 80°

Answer
40°
एक वृत्त की परिधि एक वर्ग के परिमाप के बराबर है। उनके क्षेत्रफलों का अनुपात निम्न है
(A) 1 : 1
(B) 1 : 2
(C) 1 : 14
(D) 14 : 11

Answer
14 : 11
यदि आपतन कोण 65° है, तो परावर्तन कोण होगा- ‘ –
(A) 45°
(B) 25°
(C) 65°
(D) 35°

Answer
65°
HNO3+Ca(OH)2 → Ca(NO3)+H2O उपरोक्त अभिक्रिया को यदि सन्तुलित किया जाए, तो इसका गुणांक है
(A) 1 : 2 : 1 : 1
(B) 2 : 2 : 1 : 1
(C) 1 : 2 : 1 : 2
(D) 2 : 1 : 1 : 2

Answer
2 : 1 : 1 : 2

इस पोस्ट में आपको MP Police Constable Previous Paper PDF mp police science question in hindi mp police question paper mp police question answer mp police gk question and answer in hindi मप्र पुलिस मे आने वाले प्रश्न पत्र 2021 मध्यप्रदेश पुलिस में पूछे जाने वाले क्वेश्चन मप्र पुलिस रीजनिंग पेपर मप्र पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी मप्र पुलिस मैथ्स क्वेश्चन मप्र पुलिस मॉडल पेपर  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button