Online Test

MP Police की परीक्षा में आने वाले क्वेश्चन

एक कॉलेज में लड़कों की संख्या का लड़कियों की संख्या से अनुपात 5 : 6 है। यदि 25% लड़कों और 20% लड़कियों को छात्रवृत्ति मिल रही है, तो छात्रवृत्ति न पाने वाले छात्र/छात्राओं का (लगभग) प्रतिशत क्या है ?
(A) 89%
(B) 85%
(C) 78%
(D) 65%

Answer
78%
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 31, 33, 36, 41, 48, ……..
(A) 50
(B) 55
(C) 61
(D) 59

Answer
59
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 2, 5, 10, 17, 26, …
(A) 31
(B) 36
(C) 37
(D) 35

Answer
37
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 2, 12, 6, 36, 18, ……..
(A) 108
(B) 66
(C) 84
(D) 36

Answer
108
एक रेलगाड़ी 60 किमी. प्रति घंटा की चाल से चल रही है। यदि रेलगाड़ी की लम्बाई 100 मी. हो, तो यह 150 मी. लम्बे रेलवे प्लेटफॉर्म को पार करने में कितना समय लेगी ?
(A) 10 सेकण्ड
(B) 15 सेकण्ड
(C) 18 सेकण्ड
(D) 12 सेकण्ड

Answer
15 सेकण्ड
15 आदमी एक कार्य को 10 दिन में पूर्ण कर सकते हैं। 2 दिन बाद, 9 और आदमी उसी काम पर लगा दिए गए। वे सभी मिलकर शेष बचे कार्य को कितने दिन में पूरा कर लेंगे ?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 6

Answer
5
एक एजेंट स्वयं द्वारा बेचे जाने वाले प्रत्येक वाहन पर 1.5% कमीशन प्राप्त करता है। यदि उसका कमीशन ₹ 90 था, तो उसकी कुल बिक्री कितनी थी ?
(A) 600
(B) 6000
(C) 9000
(D) 900

Answer
6000
पाँच लीटर अम्ल 80% शुद्ध है। इसकी सामर्थ्य को 70% करने के लिए इसमें (लगभग) कितना पानी मिलाया जाना चाहिए?
(A) 0.7 लीटर
(B) 1.1 लीटर
(C) 1 लीटर
(D) 0.4 लीटर

Answer
0.7 लीटर
निम्न को हल कीजिए- .. 6372 x 6372 + 6372x 628
(A) 44604000
(B) 44607000
(C) 44600000
(D) 4406400

Answer
44604000
नीचे दी गई श्रृंखला में, अक्षरों और संख्याओं का एक क्रम निहित है। गलत संयोजन पहचानिए
(i) opqw20301qwop
(ii) opqw20301qwop
(iii) opqx20301qwop
(iv) opqw20301qwop
(A) (iv)
(B) (i)
(C) (ii)
(D) (iii)

Answer
(iii)
तीन लोगों की वर्तमान आयु 5 : 6 : 7 के अनुपात में है। 6 वर्ष पहले, उनकी आयु का योग 54 था। उनकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(A) 20, 24, 28
(B) 22, 24, 26
(C) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) 20, 22,30

Answer
20, 24, 28
अमित ने एक परीक्षा में पाँच प्रश्न-पत्र किए। उसके द्वारा प्रश्न-पत्रों में प्राप्तांकों का अनुपात 5 : 6 : 7 : 8 : 9 है तथा प्रत्येक प्रश्न-पत्र के अधिकतम अंक समान हैं। सभी पाँच प्रश्न-पत्रों का समग्र औसत 69% था । वे प्रश्न-पत्र, जिनमें अमित ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए, उनकी संख्या निम्न है
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 2

Answer
3
गौरव सांगुली ने अपना पहला शतक 10 चौके तथा 6 छक्के मार कर पूरा किया। चौकों व छक्कों में बनाए गए रनों तथा विकेटों के बीच में दौड़ कर बनाए गए रनों का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(A) 19:6
(B) 19:4
(C) 10:9
(D) 6:5

Answer
19:6
औसत निकालिये 101, 105, 109, 113, 117 और 127
(A) 109
(B) 112
(C) 101
(D) 113

Answer
112
रामू ने एक वस्तु ₹ 300 में खरीदी तथा इसे 15% लाभ पर बेच दिया। वस्तु का विक्रय मूल्य क्या है ?
(A) ₹ 345
(B) ₹ 350
(C) ₹ 360
(D) ₹ 340

Answer
₹ 345
शून्य शेषफल वाला एक भाग करते समय, एक परीक्षार्थी ने भाजक के रूप में 18 के स्थान पर 81 लिख दिया। उसके द्वारा भागफल 6 था। सही भागफल निम्न है
(A) 26
(B) 27
(C) 24
(D) 25

Answer
27
15 सेमी. लम्बाई वाले एक तार को मोड़कर एक आयत बनाया गया । यदि आयत की लम्बाई 5 सेमी. है, तो इसका क्षेत्रफल निम्न होगा
(A) 13.5 वर्ग सेमी.
(B) 12.5 वर्ग सेमी.
(C) 12.25 वर्ग सेमी.
(D) 16.9 वर्ग सेमी.

Answer
12.5 वर्ग सेमी.
एक विद्यालय में 200 छात्रों में से 140 क्रिकेट खेलते हैं, 80 टेनिस खेलते हैं और 20 न तो क्रिकेट और न ही टेनिस खेलते हैं। क्रिकेट तथा टेनिस दोनों खेलने वाले छात्रों का प्रतिशत निम्न है
(A) 5%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 10%

Answer
20%
धोनी की आयु विराट की अपेक्षा 4 वर्ष अधिक है। यदि उनकी आयु क्रमशः 7 : 6 के अनुपात में है, तो धोनी की आयु ज्ञात कीजिए
(A) 26
(B) 24
(C) 28
(D) 36

Answer
28
एक संख्या को 666 से विभाजित करने पर, भागफल 200 और शेषफल 100 प्राप्त होता है। संख्या ज्ञात कीजिए
(A) 122200
(B) 133300
(C) 100043
(D) 144400

Answer
133300
एक कम्पनी केवल जोड़ों को नियोजित करती है। पत्नियों की औसत मासिक आय ₹ 15,000 है और उनके पतियों की ₹ 25,000 है, तो कम्पनी के प्रत्येक कर्मचारी की औसत आय कितनी है?
(A) ₹ 25,000
(B) ₹ 40,000
(C) ₹ 20,000
(D) ₹ 22,500

Answer
₹ 20,000
सोहन की वर्तमान आयु तथा उसकी 24 वर्ष के बाद की आयु के मध्य अनुपात 5 : 7 है। 5 वर्ष बाद सोहन की आयु क्या होगी?
(A) 60 वर्ष
(B) 84 वर्ष
(C) 89 वर्ष
(D) 65 वर्ष

Answer
65 वर्ष
एक बल्लेबाज द्वारा 5 लगातार मैचों में 150, 0, 95, 15 तथा 25 रन बनाए गए बल्लेबाज द्वारा बनाए गए रनों का औसत ज्ञात कीजिए
(A) 57
(B) 54
(C) 52
(D) 55

Answer
57
‘4 अंकों की सबसे बड़ी और 5 अंकों’ की सबसे छोटी संख्या का योग कितना होगा ?
(A) 100000
(B) 99999
(C) 19999
(D) 109999

Answer
19999
10 लोगों के भार के औसत में 3 किग्रा. की वृद्धि तब हो जाती है, जब एक नया व्यक्ति उनमें से किसी 70 किग्रा. भार वाले व्यक्ति के स्थान पर आ जाता है। नए व्यक्ति का भार क्या है?
(A) 110 किग्रा.
(B) 120 किग्रा.
(C) 100 किग्रा.
(D) 90 किग्रा.

Answer
100 किग्रा.
# एक ऐसी संख्या है कि # x – 68 = एक धनात्मक पूर्ण संख्या है। निम्न में से # के लिए क्या अनिवार्य रूप से सही है?
(A) यह कोई भी पूर्ण संख्या हो सकती है
(B) इसे धनात्मक पूर्ण संख्या होना चाहिए
(C) इसे ऋणात्मक पूर्ण संख्या होना चाहिए
(D) इसे – 68 तथा 68 के मध्य की कोई संख्या होना चाहिए

Answer
इसे ऋणात्मक पूर्ण संख्या होना चाहिए
आंतरिक निषेचन के दौरान, निषेचन की प्रक्रिया होती है.
(A) भूमि पर
(B) मादा के शरीर में
(C) नर के शरीर में
(D) जल में

Answer
मादा के शरीर में
एक व्यक्ति ने 71% वोट हासिल किए और चुनाव को 756 वोटों से जीता। यदि वहाँ दो प्रत्याशी थे, तो कुल वोटों की संख्या निम्न है
(A) 1800
(B) 1852
(C) 1840
(D) 1750

Answer
1800

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button