Online Test

Indian Navy MR Important Question Answer in Hindi

Indian Navy MR Important Question Answer in Hindi

भारतीय नौसेना एमआर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – Indian Navy MR परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Indian Navy MR exam की तैयारी कर रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में इंडियन नेवी एमआर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले Indian Navy MR परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

इगलिश चैनल को पार करने वाली पहली महिला कौन थी?
(A) जुनको तेबई
(B) ऐन बनेक्राफ
(C) आरती शाह
(D) लिव एन बेन क्राफ

Answer
आरती शाह
अलिगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय का सस्थांपक कौन था?
(A) मिर्जा गुलाम अहमद
(B) सर सैयद अहमद खां
(C) बहादुर शाह जफर
(D) अगा खां

Answer
सर सैयद अहमद खां
आपात काल की घोषणा अधिकतम कितनी अवधि तक की हो सकती है?
(A) दो माह
(B) छः माह
(C) बारह माह
(D) कोई सीमा नही

Answer
कोई सीमा नही
भारतीय थल सेना में कितने कमान है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 4

Answer
7
मूगफली का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है ?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) आन्ध्रप्रदेश

Answer
गुजरात
सीमान्त गांधी के नाम से कौन जाना जाता है?
(A) महात्मा गांधी
(B) खान अब्दुल गफार खां
(C) मोहम्मद अली जिन्हा
(D) जय प्रकाश नारायण

Answer
खान अब्दुल गफार खां
सबसे लम्बी तटीय रेखा किस प्रान्त की है?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) तमिलनाडू
(D) गुजरात

Answer
गुजरात
युरेनियम सबसे अधिक कहां पाया जाता है?
(A) झारखंड
(B) राजस्थान
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) उड़ीसा

Answer
झारखंड
गोदान के लेखक कौन है?
(A) जय शंकर प्रसाद
(B) प्रेम चन्द
(C) हरिवंश राय बच्चन
(D) मैथली शरण गुप्त

Answer
प्रेम चन्द
‘इन हैरीटेंस ऑफ लोस’ के लेखक कौन है?
(A) मीरा नायर
(B) तसलीमा नसरीम
(C) किरण देसाई
(D) वेदा पाठेकर

Answer
किरण देसाई
भारत के मध्य से कौन-सी रेखा गुजरती है –
(A) भूमध्य
(B) मकर
(C) कर्क
(D) ग्रीनविच

Answer
कर्क
टिहरी बांध (उत्तर प्रदेश) किस नदी पर है
(A) भागीरथी
(B) यमुना
(C) गोमती
(D) चम्बल

Answer
भागीरथी
भारत में सबसे पुराना तेलशोधक कारखाना कहां है –
(A) डिगबोई
(B) हल्दिया
(C) कोयली
(D) नूनमाटी

Answer
डिगबोई
स्वेज नहर किस किसको जोड़ती है ?
(A) भूमध्य सागर व लाल सागर
(B) बाल्टिक सागर और कैस्पियन सागर
(C) भूमध्य सागर और उत्तरी सागर
(D) लाल सागर व कैस्पियन सागर

Answer
भूमध्य सागर व लाल सागर
नील ग्रह किसको कहा जाता है –
(A) पृथ्वी
(B) शुक्र
(C) बुध
(D) मंगल

Answer
पृथ्वी
जसपाल राणा निम्न में से किस खेल से जुड़े हैं।
(A) तैराकी
(B) टेनिस
(C) निशानेबाजी
(D) तीरंदाजी

Answer
निशानेबाजी
भारत की सबसे पुरानी तेल रिफायनरी कौन सी है ?
(A) दिगबोई
(B) हल्दिया
(C) कोयाली
(D) नूनामती

Answer
दिगबोई
निम्न में से किस क्षेत्र में नोबल पुरस्कार नहीं दिया जाता ।
(A) भौतिक विज्ञान
(B) रसायन विज्ञान
(C) शांति
(D) संगीत

Answer
संगीत
निम्न में से कौन सी जोडी सही नहीं है।
(A) पं रविशंकर – सितार
(B) एम एफ हुसैन – तबला
(C) आर के नारायण – उपयास
(D) कैफी आजमी – कविता

Answer
एम एफ हुसैन – तबला
विश्व एडस दिवस ………….. को मनाया जाता है ।
(A) 01 दिसम्बर
(B) 01 जनवरी
(C) 10 दिसम्बर
(D) 02 अक्टूम्बर

Answer
01 दिसम्बर
अंतर- राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 8 मार्च
(B) 14 फरवरी
(C) 10 मार्च
(D) 2 अक्टूबर

Answer
8 मार्च
नाइटिंगल ऑफ इण्डिया के नाम से कौन प्रसिद्ध थीं ? ।
(A) विजयालक्ष्मी पण्डित
(B) लता मंगेशकर
(C) सरोजिनी नायडू
(D) नूरजहाँ

Answer
सरोजिनी नायडू
द्रोणाचार्य पुरस्कार किस से जुड़ा है ।।
(A) विज्ञान
(B) कला
(C) खेल – कूद
(D) समाज कल्याण

Answer
खेल – कूद
देलवाड़ा मंदिर कहां स्थित है ?
(A) मैसूर
(B) सोमनाथ
(C) इंदौर
(D) माऊंट आबु

Answer
माऊंट आबु
2022 का फीफा विश्व कप फुटबॉल कहाँ आयोजित होगा?
(A) रूस
(B) कतर
(C) जर्मनी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कतर
एक वृताकार मैदान का क्षेत्रफल 138600 वर्ग मी. है। इसके चारों ओर 2 रु. प्रति मी. की दर से तार खींचने की क्या लागत आएगी ?
(A) 2400 रु.
(B) 2640 रु.
(C) 1320 रु.
(D) 790 रु.

Answer
2640 रु.
4x2-9 का गुणनखण्ड है –
(A) (2x-3) (2x-3)
(B) (2x + 3) (2x-3)
(C) (2x +3) (2x +3)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
(2x + 3) (2x-3)
5x+4 = 3x + 8 में x का मान है –
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 2.5

Answer
2
232 + (223) का मान है –
(A) 16
(B) 8
(C) 2
(D) 4

Answer
8
Sin 30° का मान है –
(A) 1/2
(B) 1
(C) 1/√3
(D) 0

Answer
1/2
Sin2θ + Cos2θ का मान है –
(A) 0
(B) 1
(C) 1/2
(D) 2

Answer
1
एक कार एक सैकिण्ड में 10 मी. दूरी तय करती है, तो कार की गति किमी./घण्टा में होती है
(A) 30
(B) 36 .
(C) 42
(D) 48

Answer
36 .
log22 + log3 3 + log4 4 का मान ज्ञात करो –
(A) 1
(B) 3
(C) 1.3802
(D) 3.3802

Answer
3
एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 1960 वर्ग मीटर है। इसकी लम्बाई व चौड़ाई का अनुपात 5:2 है। इसकी लम्बाई है –
(A) 70 मीटर
(B) 130 मीटर
(C) 60मीटर
(D) 65 मीटर

Answer
70 मीटर
एक पेड़ की लम्बाई 20 मीटर है। यदि सूर्य का उन्ताश कोण 45° है तो पेड़ की छायां की लम्बाई क्या होगी ?
(A) 20 मीटर
(B) 20 -73 मीटर
(C) 20/-/3 मीटर
(D) 40 मीटर .

Answer
20 मीटर
Sin 240 = ?
(A) √3
(B) √3/2
(C) -√3/2
(D) 2

Answer
√3/2
गनपाउडर में होता है
(A) KNO3, चारकोल और गन्धक
(B) K2Cr2O7, चारकोल और फॉस्फोरस
(C) Na2SO4, सीसा और गन्धक
(D) KMnO4 , जिप्सम और पारा

Answer
KNO3, चारकोल और गन्धक
निम्नलिखित में से प्रोटीन का सर्वप्रमुख स्त्रोत है
(A) काला चना
(B) बंगाल चना
(C) मटर (Pea)
(D) सोयाबीन

Answer
सोयाबीन
सूर्य हमें सूर्योदय के कुछ पहले से एवं सूर्यास्त के कुछ देर बाद तक दिखाई देता है, कारण है
(A) विवर्तान (Diffraction)
(B) परावर्तान
(C) अपवर्तान
(D) प्रकीर्णन

Answer
अपवर्तान
100°C का एक ग्राम पानी उसी ताप पर भाप में बदला जाता है, आवश्यक ऊष्मा की मात्रा होगी लगभग
(A) शून्य
(B) 336 जूल
(C) 540 जूल
(D) 2257 जूल

Answer
2257 जूल
एक उपग्रह पृथ्वी के चतुर्दिक घूम रहा है, उसके अन्दर एक जार में पारी रखा है। जार के पानी में एक कार्क को धकेल दिया जाता है और फिर छोड़ दिया जाता है। कार्क
(A) पानी के पृष्ठ तक आ जाएगा
(B) जार की तली में डूब जाएगा
(C) धकेली हुई स्थिति में ही बना रहेगा
(D) जार की दीवाल से चिपक जाएगा

Answer
जार की दीवाल से चिपक जाएगा
एक व्यक्ति एक घंटे में 4 कि.मी. उत्तर की ओर चलता है और अगले घण्टे में 3 कि.मी. पूर्व की ओर, उसका औसत वेग है
(A) 3.5 कि.मी./घंटा
(B) 2.5 कि.मी./घंटा
(C) 5 कि.मी./घंटा
(D) 7 कि.मी./घंटा

Answer
2.5 कि.मी./घंटा
पृथ्वी पर निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) सिलिकॉन

Answer
ऑक्सीजन
एक α -कण बना होता है :
(A) दो प्रोटॉन्स तथा दो न्यूट्रॉन्स से
(B) चार प्रोटॉन्स से
(C) दो प्रोटॉन्स तथा इलैक्ट्रॉन्स से
(D) केवल दो प्रोटॉन्स से

Answer
दो प्रोटॉन्स तथा दो न्यूट्रॉन्स से
निम्न में से सबसे भारी परमाणु है :
(A) Ra
(B) Pb
(C) U
(D) H2

Answer
U
किसी दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता बढ़ा सकते हैं
(A) नेत्रिका की फोकस दूरी घटाकर
(B) अभिदृश्यक का व्यास बढ़ाकर
(C) अभिदृश्यक की फोकस दूरी घटाकर
(D) नेत्रिका का व्यास बढ़ाकर

Answer
नेत्रिका की फोकस दूरी घटाकर
रात में तारों के टिमटिमाने का कारण है .
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) विवर्तन
(D) उनके द्वारा ऊर्जा उत्सर्जन

Answer
अपवर्तन
राकेट ……. संरक्षण के सिद्धान्त पर कार्य करता है।
(A) द्रव्यमान
(B) कोणीय संवेग
(C) ऊर्जा
(D) रेखीय संवेग

Answer
रेखीय संवेग
किसी वस्तु का भार पर्याप्त रूप से बढ़ जाएगा यदि इसे ले जाया जाए
(A) ध्रुवों से विषुवत रेखा की ओर
(B) विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर
(C) पहाड़ की चोटी तक
(D) पृथ्वी के केन्द्र तक

Answer
विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर

इस पोस्ट में आपको indian navy mr paper in hindi इंडियन नेवी मर मॉडल पेपर Indian Navy MR Objective Questions Indian Navy MR Important Question in Hindi भारतीय नौसेना सामान्य ज्ञान भारतीय नौसेना सवाल और जवाब Indian Navy MR GK In Hindi इंडियन नेवी के प्रश्न उत्तर नेवी के पेपर कैसे आते हैं? इंडियन नेवी के पेपर में क्या क्या आता है? इंडियन नेवी का सिलेबस क्या है? नेवी का फॉर्म कब निकलेगा? इंडियन नेवी ऑनलाइन टेस्ट इंडियन नेवी सिलेबस इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button