Online Test

Allahabad High Court RO ARO Sample Paper In Hindi

Allahabad High Court RO ARO Sample Paper In Hindi

इलाहाबाद हाईकोर्ट आरओ / एआरओ सैंपल पेपर – Allahabad High Court ने RO ARO के लिए भर्तियाँ जारी की हैं। जिन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट आरओ / एआरओ के लिए आवेदन किया है वो अपनी तैयारी इलाहाबाद हाईकोर्ट आरओ / एआरओ पिछले वर्ष के पेपर को हल करके कर सकते हैं।  सभी अभ्यर्थियों दिए गए इलाहाबाद हाईकोर्ट आरओ / एआरओ पिछले साल के पेपर से प्रैक्टिस कर लेनी चाहिए  .हमारी वेबसाइट पर Allahabad High Court के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

जैव गैस (बायोगैस) का प्रमुख अवयव है :
(A) प्रोपेन
(b) ब्यूटेन
(c) एथेन
(d) मेथेन

Answer
मेथेन
दाब कुकर में भोजन शीघ्र पकता है, क्योंकि :
(A) कुकर में बन्द जलवाष्प द्वारा आरोपित दाब जल के क्वथनांक में वृद्धि कर देता है
(b) दाब कुकर के वायुरुद्ध होने के कारण प्रतिवेश को ऊष्मा का ह्रास नहीं होता
(c) जलवाष्प द्वारा आरोपित दाब पकाए जाने वाले भोजन के क्वथनांक को प्रभावित करता है
(d) कुकर में बन्द जलवाष्प द्वारा आरोपित दाब जल के क्वथनांक को घटा देता

Answer
कुकर में बन्द जलवाष्प द्वारा आरोपित दाब जल के क्वथनांक में वृद्धि कर देता है
डबल रोटी और केक में उपस्थित छोटे-छोटे छिद्र किस गैस के बुलबुलों के कारण होते हैं?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनो-ऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ऑक्सीजन

Answer
कार्बन डाइऑक्साइड
कोई ट्रेन किसी दूरी को 40 km/hr की चाल से तय करके 60 km/hr की चाल से वापस लौटती है। ट्रेन की km/hr में औसत चाल है:
(A) 52
(b) 45
(c) 48
(d) 50

Answer
48
कपूर का शोधन किस प्रक्रिया द्वारा किया जाता है?
(A) उर्ध्वपातन
(b) संघनन
(c) आसवन
(d) वाष्पन

Answer
उर्ध्वपातन
किसी गैलरी में कोई दर्शक किसी स्थिर समतल दर्पण की ओर 2.5 ms-1 की चाल से गति कर रहा है। दर्पण के सापेक्ष इस दर्शक के प्रतिबिम्ब की चाल है
(A) 5.0 ms-1 दर्पण से दूर
(b) 2.5ms-1 दर्पण की ओर
(c) 2.5 ms-1 दर्पण से दूर
(d) 5.0 ms-1 दर्पण की ओर

Answer
5.0 ms-1 दर्पण की ओर
आपके पास बीकर में कॉपर सल्फेट का जलीय विलयन है। यदि आप इस बीकर में कुछ लोहे की कीलें डालें, तब लगभग 30 मिनट के पश्चात् आप विलयन के रंग में परिवर्तन का प्रेक्षण करेंगे। यह रंग में परिवर्तन होगा:
(A) नीले से फीका हरा
(b) फीके हरे से रंगहीन
(c) रंगहीन से नीला
(d) नीले से रंगहीन

Answer
नीले से फीका हरा
ताप में वृद्धि करने पर नीचे दिए गए किस समुच्चय की परिघटनाओं में वृद्धि हो जाएगी?
(A) विसरण, विलेयता (घुलनशीलता) , गैसों का प्रसार
(b) वाष्पन, विसरण, गैसों की विलेयता (घुलनशीलता)
(c) वाष्पन, विलेयता (घुलनशीलता) , गैसों का संपीडन
(d) वाष्पन, विसरण, गैसों का प्रसार

Answer
वाष्पन, विसरण, गैसों का प्रसार
हमारे मुख में लार-ग्रंथि होती है, जो लार रस (लार) स्रावित करती है। इस लार रस में उपस्थित एन्जाइमः
(A) स्टार्च को सरल शर्कराओं में बदल देते हैं
(b) जटिल शर्कराओं को सरल शर्कराओं में बदल देते हैं
(c) वसाओं को वसीय-अम्लों और ग्लिसरोल में बदल देते हैं
(d) प्रोटीनों को अमीनो-अम्लों में बदल देते हैं

Answer
स्टार्च को सरल शर्कराओं में बदल देते हैं
कोई लकड़ी का गुटका जल के पृष्ठ पर तैर रहा है। तैरते समय इस गुटके का आभासी भार :
(A) गुटके द्वारा विस्थापित जल के भार के बराबर होता है
(b) इसके वास्तविक भार से कम होता है, परन्तु यह कदापि शून्य नहीं हो सकता
(c) शून्य होता है
(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता

Answer
गुटके द्वारा विस्थापित जल के भार के बराबर होता है
वर्ण कोड की अन्तर्राष्ट्रीय परिपाटी के अनुसार विद्युत आपूर्ति के लिए प्रयुक्त तारों का विद्युतरोधी आवरण इस प्रकार होता है:
(A) विद्युन्मय लाल, उदासीन काला और भूसंपर्क तार हरा
(b) विद्युन्मय हरा, उदासीन काला और भूसंपर्क तार लाल
(c) विद्युन्मय लाल, उदासीन हरा और भूसंपर्क तार काला
(d) विद्युन्मय नीला, उदासीन लाल और भूसंपर्क तार हरा

Answer
विद्युन्मय लाल, उदासीन काला और भूसंपर्क तार हरा
जब कोई किसान अपने खेत में एक ही समय दो या अधिक फसल उगाता है, तब इसे कहा जाता है :
(A) मिश्रित फसल
(b) शस्य स्वरूप
(c) फसल चक्रण
(d) अन्तरा फसलीकरण

Answer
मिश्रित फसल
प्राकृतिक वनस्पति पेटियों का अनुक्रमण हमें दिखाई पड़ता है:
(A) ऊष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनों में
(b) ऊष्णकटिबंधीय वनों में
(c) पर्वतीय वनों में
(d) कैंटीले वनों में

Answer
पर्वतीय वनों में
कर्तन और दहन कृषि को मिल्पा के रूप में जाना जाता है :
(A) इण्डोनेशिया में
(b) मैक्सिको में
(c) ब्राजील में
(d) वेनेजुएला में

Answer
मैक्सिको में
निम्नलिखित में से कौन सी शैल पारगम्य है?
(A) बेसाल्ट
(b) संगमरमर
(c) ग्रेनाइट
(d) बलुआ पत्थर

Answer
बलुआ पत्थर
भारत में ‘बाघ परियोजना’ कब प्रारम्भ की गई?
(A) 1980
(b) 1958
(c) 1973
(d) 1989

Answer
1973
कोशिका में केन्द्रक किसके द्वारा कोशिका-द्रव्य से पृथक होता है?
(A) केंद्रक झिल्ली
(b) जीवद्रव्य
(c) कोशिका झिल्ली
(d) cell wall

Answer
केंद्रक झिल्ली
शाकाहारी खाने में प्रोटीन का सबसे बड़ा स्रोत कौन-सा है?
(A) रागी
(b) बाजरा
(c) दालें
(d) मक्का

Answer
दालें
पारितंत्र के संदर्भ में निम्नलिखित प्राकृतिक प्रदेशों में से किस प्रदेश में उत्पादकता सबसे अधिक होती है?
(A) टुंड्रा प्रदेश
(b) ऊष्णकटिबंधीय मरुस्थल
(c) विषुवतीय प्रदेश
(d) मध्य-अक्षांशीय घास भूमि

Answer
विषुवतीय प्रदेश
भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन सा क्षेत्र ज्वारीय ऊर्जा विकास के लिए आदर्श स्थितियाँ प्रदान करता है?
(A) कोरोमण्डल तट
(b) मालाबार तट
(c) कच्छ की खाड़ी
(d) तापी ज्वार नदमुख

Answer
कच्छ की खाड़ी
निम्नलिखित ज्वालामुखियों में से कौन-सा ‘विलुप्त ज्वालामुखी’ का उदाहरण है?
(A) पोपा
(b) माउण्ट एटना
(c) कोटोपेक्सी
(d) Visuvious

Answer
पोपा
जनगणना के अनुसार भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में अनुसूचित जन-जाति जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(b) नागालैंड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय

Answer
मिजोरम
भारत के निम्नलिखित शहरों में से किसमें वार्षिक ताप परिसर सबसे कम रहता है?
(A) पोर्ट ब्ले अर
(b) Delhi
(c) पटना
(d) नागपुर

Answer
पोर्ट ब्ले अर
विकास से सम्बन्धित कुछ क्रियाकलाप नीचे दिए गए हैं। उस क्रियाकलाप का चयन कीजिए जो पंचम क्रियाकलापों के अन्तर्गत आता है :
(A) सूचना संकलन
(b) अनुसंधान व विकास आधारित
(c) व्यापार और वाणिज्य
(d) वित्त एवं विधि परामर्श

Answer
वित्त एवं विधि परामर्श
निम्नलिखित फसलों में से किस फसल को अच्छे जल निकासवाली उपजाऊ मिट्टी, भारी मात्रा में खाद और उर्वरक, गरम-आई जलवायु, लगभग 100 से.मी. वर्षा तथा सिंचाई के द्वारा सुनिश्चित ल-आपूर्ति की आवश्यकता होती है?
(A) गन्ना
(b) चावल
(c) गेहूँ
(d) मक्का

Answer
गन्ना
जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किसमें एक भी महानगर नहीं है?
(A) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) हिमाचल प्रदेश

Answer
हिमाचल प्रदेश
सिंचित क्षेत्रों में भूमि के निम्नीकरण का मुख्य कारण क्या है?
(A) अवनालिका अपरदन
(b) अति सिंचाई
(c) लवणीकरण
(d) भूमि पर सिल्ट का जमाव

Answer
अति सिंचाई
निम्नलिखित में से कौन सा अधात्विक खनिज विद्युत व इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों में प्रयुक्त होने वाला सबसे महत्वपूर्ण खनिज है?
(A) अभ्रक
(b) सीसा
(c) ताँबा
(d) बॉक्साइट

Answer
अभ्रक
निम्नलिखित में से कौन सा बहु-उद्देशीय नदी परियोजनाओं का उद्देश्य नहीं है?
(A) जल प्रदूषण को कम करना
(b) विद्युत उत्पादन
(c) बाढ़ नियंत्रण
(d) आंतरिक नौचालन

Answer
.जल प्रदूषण को कम करना
भारत की तिलहनों की निम्नलिखित फसलों में कौन सी फसल प्रमुख तिलहनों के उत्पादन के लगभग आधे की भागीदार है?
(A) अलसी
(b) सरसों
(b) Groundnut / 11464
(d) Sesame / fact

Answer
सरसों
निम्नलिखित नगरों में से किस नगर में वर्ष के किसी भी समय रात के आकाश में किसी प्रेक्षक को ध्रुवतारा नहीं दिखाई देगा?
(A) Delhi / facet
(b) मैक्सिको नगर
(c) ब्राजिलिया
(d) मास्को

Answer
ब्राजिलिया
उस अन्तःस्थलीय जलमार्ग की पहचान कीजिए, जो बेसल से रोटर्डम तक नाव्य है?
(A) डेन्यूब जलमार्ग
(b) मिसीसिपी जलमार्ग
(c) वोल्गा जलमार्ग
(d) राइन जलमार्ग

Answer
राइन जलमार्ग
निम्नलिखित पत्तनों में से कौन-सा पत्तन अन्य तीन से भिन्न है?
(A) विशाखापट्टनम्
(b) कोलकाता
(c) पारादीप
(d) काँडला

Answer
काँडला
‘ऑपरेशन फ्लड’ का संबंध किस कथन से है?
(A) फसलें उगाना और पशुपालन
(b) सिंचाई की सुविधाओं का प्रबंध
(c) बाढ़ नियंत्रण के उपाय
(d) दूध का उत्पादन, संग्रहण, प्रसंस्करण और विपणन

Answer
दूध का उत्पादन, संग्रहण, प्रसंस्करण और विपणन
सरकार द्वारा नौभार के लिए एक ‘मुक्त आकाश न कब प्रारम्भ की गई थी?
(A) अप्रैल 1990
(b) अप्रैल 1992
(c) मार्च 1992
(d) जनवरी 1990

Answer
अप्रैल 1990
निम्नलिखित में प्रवास की सही परिभाषा कौन सी है?
(A) अपने उत्पाद बेचने के लिए ग्रामीणों का मंडी में जाना
(b) लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर लंबी अवधि लिए चले जाना
(c) लोगों का प्रतिदिन काम पर जाना
(d) पर्यटक के रूप में किसी ऐतिहासिक स्थान पर जाना

Answer
लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर लंबी अवधि लिए चले जाना
केरल के बारे में सच क्या है?
(A) विगत वर्षों में साक्षरता दर घट गई है
(b) स्त्री साक्षरता दर पुरुष साक्षरता दर से अधिक है
(c) ग्रामीण साक्षरता दर नगरीय साक्षरता दर से अधिक है
(d) यह अकेला राज्य है जहाँ 2011 की जनगणना केअनुसार साक्षरता दर लगभग 94% है

Answer
यह अकेला राज्य है जहाँ 2011 की जनगणना केअनुसार साक्षरता दर लगभग 94% है
किसी देश में आर्थिक प्रगति के साथ जन्म दर और मृत्यु दर में क्या परिवर्तन होते हैं?
(A) जन्म दर और मृत्यु दर दोनों बढ़ती हैं
(b) जन्म दर घटती है
(c) मृत्यु दर बढ़ती है
(d) जन्म दर और मृत्यु दर दोनों घटती हैं

Answer
जन्म दर और मृत्यु दर दोनों घटती हैं
निम्नलिखित में से उस राज्य की पहचान कीजिए, जिसमें महिला साक्षरता दर जनगणना 2011 के अनुसार सबसे कम है?
(A) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) झारखण्ड

Answer
बिहार
‘पचपन खंभे लाल दीवारें’ की लेखिका हैं :
(A) निरुपमा सेवती
(b) मन्नू भंडारी
(c) उषा प्रियंवदा
(d) कृष्णा सोबती

Answer
उषा प्रियंवदा
अनुस्वार के संबंध में कौन-सा कथन उपयुक्त नहीं है?
(A) इसका उच्चारण आगे आने वाले व्यंजन से प्रभावित होता है
(b) अनुस्वार नासिक्य व्यंजन होता है
(c) इसे – के रूप में दर्शाया जाता है
(d) इसे-के रूप में लिखा जाता है

Answer
इसे-के रूप में लिखा जाता है
निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा रस है?
बतरस-लालच लाल की मुरली धरी लुकाइ।
सौंह करैं भौंहनु हँसैं, दैन कहैं नटि जाइ।
(A) शांत
(b) वात्सल्य
(c) शृंगार
(d) अद्भुत

Answer
शृंगार
‘मेधावी’ शब्द का अर्थ है :
(A) आज्ञाकारी
(b) दौड़ने वाला
(c) परिश्रमी
(d) प्रतिभाशाली

Answer
प्रतिभाशाली
निम्नलिखित कथन किस उपन्यास से उद्धृत है।
“क्षीण स्वर में बोला-मेरा कहा-सुना माफ करना
धनिया! अब जाता हूँ। गाय की लालसा मन में ही रह गई”।
(A) गोदान
(b) तमस
(c) स्कंदगुप्त
(d) लहरों के राजहंस

Answer
गोदान
‘निरभिमानी’ शब्द में मूलशब्द क्या है?
(A) मान
(b) अभिमानी
(c) अभिमान
(d) मानी

Answer
मान
जहाँ अचेतन प्रकृति में भी मानवीय क्रियाओं का आरोपहो, वहाँ होता है:
(A) अमूर्त्तवर्णन
(b) बिंब विधान
(c) प्रतीक योजना
(d) मानवीकरण

Answer
मानवीकरण
कौन-सा वाक्य संयुक्त वाक्य का उदाहरण है?
(A) न कोई आया, न कोई गया।
(b) वह जैसे आया वैसे ही गया।
(c) वह आया और गया।
(d) वह आया तभी तो गया।

Answer
वह आया और गया।
विद्यापति की ‘पदावली’ किस भाषा में लिखी गई है?
(A) भोजपुरी
(b) व्रज
(c) अवधी
(d) मैथिली

Answer
मैथिली
कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) मैंने नहाकर पूजा की।
(b) मैंने नहा लिया है।
(c) मैंने नहाना है।
(d) मैंने स्नान नहीं किया।

Answer
मैंने नहाना है।
निम्नलिखित में से कौन चार वेदों में से एक वेद नहीं है?
(A) आयुर्वेद
(b) ऋग्वेद
(c) अथर्व वेद
(d) सामवेद

Answer
आयुर्वेद
“1935 का नया अधिनियम हम पर थोपा गया है। यह बाहर से तो कुछ-कुछ लोकतांत्रिक दिखाई देता है, परंतु अंदर से बिल्कुल खोखला है।” यह शब्द किसने कहे?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(b) पंडित मदनमोहन मालवीय
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) एम.ए.जिन्ना

Answer
पंडित मदनमोहन मालवीय
निम्नलिखित में से कौन, भारत का राष्ट्रीय प्रतीक नहीं है?
(A) अशोक वृक्ष
(b) कमल का फूल
(c) मोर
(d) बरगद का वृक्ष

Answer
अशोक वृक्ष
रॉलेट एक्ट का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाना।
(b) युद्ध के प्रयासों में अनिवार्य आर्थिक सहायता प्रदान करना।
(c) खिलाफत आंदोलन को कुचलना।
(d) बिना मुकदमा चलाए किसी को भी जेल भेज देना और मुकदमें की संक्षिप्त कार्यवाही

Answer
बिना मुकदमा चलाए किसी को भी जेल भेज देना और मुकदमें की संक्षिप्त कार्यवाही
दिए गए विकल्पों की सहायता से नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा कीजिए : x_yz_zy_xz_z
(A) z x z y
(b) z z x y
(c) z x y z
(d) y z y x

Answer
z x z y
दो अंकों m और n का उच्चतम समापवर्तक 36 और उनका गुणनफल 1044 है। (m, n) के कितने युग्म संभव हैं?
(A) शून्य
(b) चार
(c) दो
(d) एक

Answer
शून्य
प्रसिद्ध हिन्दी लेखक राहुल सांकृत्यायन का जन्म निम्नलिखित में से किस जनपद में हुआ था?
(A) देवरिया
(b) वाराणसी
(c) गाजीपुर
(d) आजमगढ़

Answer
आजमगढ़
N एक प्राकृतिक संख्या है। जब इसे 9 से गुणा किया जाता है तो गुणनफल में ऐसी संख्या आती है जिसमें सभी अंक एक (1) हैं। N संख्या में किनके अतिरिक्त सभी अंक सम्मिलित हैं?
(A) 8 और 9 दोनों
(b) 0 केवल
(c) 8 केवल
(d) 0 और 8 दोनों

Answer
0 और 8 दोनों
एक परिवार की औसत आयु 34 वर्ष है। जिसमें पिता, माता, पुत्री और पोती हैं। पिता, माँ से 3 वर्ष बड़ा है। माँ
और पुत्री की आयु का योग 78 वर्ष है। पुत्री और पोती की आयु का योग 33 वर्ष है। माँ और पुत्री की आयु में कितना अंतर है?
(A) 24
(b) 21
(c) 22
(d) 23

Answer
22
कौन-सा नगर अफीम के उत्पादन से सम्बद्ध है?
(A) मुरादाबाद
(b) गाजीपुर
(c) कानपुर
(d) मेरठ

Answer
गाजीपुर
अक्षरों की निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त अक्षरों के ठीक विकल्प चुनिए : cd_bc_a b_d a_.
(A) dc ba
(b) adcb
(c) cdab
(d) abcd

Answer
adcb
किसी एक कूटभाषा में GUJRAT को JXMUDW लिखा गया है। इसमें BOARD कैसे लिखा जाएगा?
(A) EPDUF
(b) EQDUF
(c) ERDUG
(d) DREVH

Answer
ERDUG
नटवर सिंह की नवीनतम पुस्तक का नाम है :
(A) सोनिया दैन ऐंड नाउ
(b) टू लाइव्स टू शेड्स
(c) वन लाइफ इज नॉट इनफ
(d) इनरोड्स इन नेहरु-गांधी फेमिली

Answer
वन लाइफ इज नॉट इनफ

इस पोस्ट में Allahabad High Court ARO Question Paper with Solution Allahabad High Court RO/ARO Previous Year Papers PDF Download इलाहाबाद हाई कोर्ट RO के पिछले साल के प्रश्न पत्र डाउनलोड इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ एआरओ नमूना पत्र ,इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ एआरओ नमूना पत्र Allahabad High Court RO-ARO Solved Paper allahabad ro aro question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button