Online Test

HSSC Gram Sachiv Mock Test In Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्न पत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे तो अगर आप HSSC Gram Sachiv की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको HSSC Gram Sachiv का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा और अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |

चुम्बकीय प्रभाव से बचाने के लिए उपकरण को चारों तरफ किससे ढका/आवरणकृत किया जाता है
(A) लोहे के आवरण से
(B) रबड़ के आवरण से
(C) कांस्य आवरण से
(D) सीसाकृत आवरण से
Answer
रबड़ के आवरण से
निम्नलिखित में से किसमें न्यूनतम आवृत्ति होती है?
(A) दृश्य प्रकाश
(B) गामा किरणें
(C) x-किरणें
(D) पराबैंगनी किरणें
Answer
दृश्य प्रकाश
मोटर साइकिलों में उत्तल दर्पण का प्रयोग पीछे देखने के लिए क्यों किया जाता है?
(A) इसमें वास्तविक प्रतिबिम्ब बनता है
(B) इसमें सीधी आकृति दिखती है
(C) इसमें वास्तविक वस्तु की तुलना में छोटी आकृति दिखाई देती है।
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
इसमें वास्तविक वस्तु की तुलना में छोटी आकृति दिखाई देती है।
आंतरिक संक्रमण तत्वों की कुल संख्या है
(A) 16
(B) 28
(C) 32
(D) 33
Answer
28
एक अम्ल तथा एक क्षार के बीच होने वाली अभिक्रिया को कहते हैं
(A) अपचयन
(B) क्रिस्टलीकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) ऊर्ध्वपातन
Answer
उदासीनीकरण
फाइबर आहार में शामिल है
(A) ग्लाइकोजन
(B) सेल्यूलोज़
(C) प्रोटीन
(D) वसा
Answer
सेल्यूलोज़
इनमें से कौन-सा कथन सही है?
(A) छिलका रहित दालें एवं अनाज ज्यादा पोषक होती हैं
(B) पूरे छिलके वाली दालें एवं अनाज ज्यादा पोषक होती हैं
(C) खाद्य-प्रसंस्करणीय उत्पाद गहन रूप से पोषक होते हैं
(D) नाश्ता अनाज गहन रूप से पोषक होते हैं
Answer
पूरे छिलके वाली दालें एवं अनाज ज्यादा पोषक होती हैं
कौन-सी कोशिकाएँ एंटीबॉडी बनाने के लिए उत्तरदायी हैं?
(A) लाल रुधिर कणिकायें
(B) न्यूट्रोफिल
(C) लिम्फोसाइट
(D) प्लेटलेट्स
Answer
लिम्फोसाइट
महाप्राण ध्वनियाँ व्यंजन-वर्ग में किससे संबंधित हैं?
(A) पहला, दूसरा
(B) दूसरा, तीसरा
(C) दूसरा, चौथा
(D) पहला, चौथा
Answer
दूसरा, चौथा
‘लवण’ का तद्भव क्या होगा?
(A) नोन
(B) नमक
(C) लवंग
(D) क्षार
Answer
नोन
सभा का पर्यायवाची कौन-सा नहीं है?
(A) सम्मिलित
(B) परिषद्
(C) बैठक
(D) महावर्तन
Answer
सम्मिलित
‘श्री गणेश’ का विलोम शब्द है
(A) श्री राधा
(B) इति श्री
(C) विनाश
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इति श्री
‘जो मोक्ष चाहता हो’ के लिए शब्द
(A) मुमुक्षु
(B) मुमुक्ष
(C) मुर्मुक्ष
(D) ममुक्ष
Answer
मुमुक्षु
‘कोई आ रहा है’-वाक्य में ‘कोई’ किस प्रकार का सर्वनाम है?
(A) अनिश्चयवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) संबंधवाचक
(D) निजवाचक
Answer
अनिश्चयवाचक
“मिठास’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(A) मीठा
(B) ठास
(C) आस
(D) प्यास
Answer
आस
‘निः + कलंक’ का सही संधि शब्द कौन-सा है?
(A) निस्कलंक
(B) निश्कलंक
(C) निष्कलक
(D) निष्कलंक
Answer
निष्कलंक
कौन-सा शब्द बहुब्रीहि समास के अन्तर्गत आता है
(A) वीणापाणि
(B) दुमाता
(C) लालपीला
(D) विद्याभ्यास
Answer
वीणापाणि
“अक्ल का दुश्मन’ मुहावरे का अर्थ
(A) मित्र
(B) महापंडित
(C) महामूर्ख
(D) शत्रु
Answer
महामूर्ख
किस रस को रस राज कहा जाता है?
(A) शृंगार रस
(B) वीर रस
(C) शान्त रस
(D) करुण रस
Answer
शान्त रस
जहाँ उपमेय में उपमान की समानता की सम्भावना व्यक्त की जाती है, वहाँ अलंकार होता है
(A) उत्प्रेक्षा
(B) उपमा
(C) रूपक
(D) सन्देह
Answer
उत्प्रेक्षा
स्पेन-ग्रीस के वैज्ञानिकों ने किस नए आविष्कार के जरिए मेडिकल क्षेत्र में क्रांति ला दी है?
(A) गर्भाशय न होने पर भी बच्चे का जन्म
(B) बच्चे का जन्म से ही जीवन भर के लिए रोगमुक्त होना
(C) तीन लोगों के डीएनए से बच्चे का जन्म
(D) बच्चे के जन्म पूर्व ही उसका लिंग तय करना
Answer
तीन लोगों के डीएनए से बच्चे का जन्म
देश का पहला वोटर पार्क कहाँ खोला गया है?
(A) मंडी (हिमाचल प्रदेश)
(B) भोपाल (मध्य प्रदेश)
(C) साकेत (नई दिल्ली)
(D) गुड़गांव (हरियाणा)
Answer
गुड़गांव (हरियाणा)
किस कार कंपनी ने मोटर स्पोर्ट्स में 125 साल पूरे किए हैं?
(A) फेरारी
(B) जगुआर
(C) मर्सडीज
(D) होंडा सिटी
Answer
मर्सडीज
‘अल्गोरिदम’ कम्प्यूटर प्रोग्राम, जिसकी वजह से दुनिया ने ब्लैक होल की पहली तस्वीर देखी, यह किसकी वजह से संभव हो पाया?
(A) केटी बोमन
(B) एरिका बांड
(C) क्रिस्टिना जैकब
(D) जैकलीन शॉ
Answer
केटी बोमन
हाल ही में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में नियुक्त की गई पहली महिला कुलपति का नाम क्या है?
(A) शबाना बेग
(B) हुमा खान
(C) नज्मा अख्तर
(D) शाहिदा परवीन
Answer
नज्मा अख्तर
दुनिया के किस एयरपोर्ट पर दुनिया का सबसे बड़ा इंडोर फॉल बनाया गया है?
(A) टोक्यो एयरपोर्ट, जापान
(B) चांगी एयरपोर्ट, सिंगापुर
(C) इंचेआन एयरपोर्ट, दक्षिण कोरिया
(D) आईजीआई एयरपोर्ट, भारत
Answer
चांगी एयरपोर्ट, सिंगापुर
राष्ट्रीय सामुदायिक विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है?
(A) चेन्नई
(B) दिल्ली
(C) हैदराबाद
(D) चंडीगढ़
Answer
हैदराबाद
कौन-सा वन्यजीव अभयारण्य एशियाई सिंहों की वासथली है?
(A) गिर फॉरेस्ट नेशन पार्क
(B) बोन्दला वन्यजीव अभयारण्य
(C) काराकोरम वन्यजीव अभयारण्य
(D) पेरियार नेशनल पार्क
Answer
गिर फॉरेस्ट नेशन पार्क
विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता
(A) 5 जून
(B) 2 अक्टूबर
(C) 10 मार्च
(D) 14 अप्रैल
Answer
5 जून
निम्नलिखित स्थानों में से किस एक में राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाड़ियों में निर्मित गुफा मन्दिर स्थित है?
(A) औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
(B) नासिक (महाराष्ट्र)
(C) ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
(D) गोलकुंडा (आंध्र प्रदेश)
Answer
औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
चंद्रगुप्त मौर्य ने किसे पराजित किया?
(A) शक
(B) हूण
(C) मुगल
(D) ग्रीक
Answer
ग्रीक
सार्क देशों में सबसे घना आबाद देश है
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) मालदीव
Answer
भारत
भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) उत्तराखण्ड में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) बिहार में
Answer
उत्तर प्रदेश में
निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जलग्रहण क्षेत्र है?
(A) नर्मदा
(B) महानदी
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
Answer
गोदावरी
भारतीय संविधान में मूल अधिकारों का विचार लिया गया है
(A) ब्रिटेन के संविधान से
(B) आयरलैण्ड के संविधान से
(C) कनाडा के संविधान से
(D) अमेरिका के संविधान से
Answer
अमेरिका के संविधान से
किस गवर्नर जनरल ने बंगाल में स्थायी बंदोबस्त लागू किया था?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) लॉर्ड लिटन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
लॉर्ड कार्नवालिस
लोकसभा का 5 वर्ष का सामान्य कार्यकाल समाप्त होने से पहले इसे कौन भंग कर सकता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति स्वतः
(C) राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सिफारिश पर
(D) राष्ट्रपति अध्यक्ष की सिफारिश पर
Answer
राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सिफारिश पर
निम्नलिखित में कौन-सा भारत की आर्थिक नियोजन का उद्देश्य नहीं है?
(A) जनसंख्या वृद्धि
(B) औद्योगिक वृद्धि
(C) आर्थिक वृद्धि
(D) रोजगार सृजन
Answer
जनसंख्या वृद्धि
सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत कब की गई थी?
(A) 12 मई, 2016
(B) 11 अक्टूबर, 2014
(C) 13 अगस्त, 2002
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
11 अक्टूबर, 2014
भारत के किस राज्य की क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृष्टि से समान रैंकिंग स्थिति है?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) नागालैंड
(D) गुजरात
Answer
मेघालय
निम्नलिखित में से कौन-सा कर अप्रत्यक्ष कर है?
(A) पूंजी अभिलाभ कर
(B) उत्पाद शुल्क
(C) धन कर
(D) संपदा शुल्क
Answer
उत्पाद शुल्क
दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी कहाँ की?
(A) डरबन
(B) जोहान्सबर्ग
(C) प्रिटोरिया
(D) केपटाउन
Answer
डरबन
‘पोतभंजक’ उद्योग में भारत का कौन-सा राज्य अग्रणी है?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) पश्चिम बंगाल
Answer
गुजरात
टेलीफोन लाइन को कम्प्यूटर पर किसके माध्यम से जोड़ा जाता है?
(A) यूएसबी
(B) मोडेम
(C) दिव्यावदान
(D) PS2
Answer
मोडेम
निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र वनों के अंतर्गत पाया जाता है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश
Answer
अरुणाचल प्रदेश
रणजी ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) बालीबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) फुटबाल
Answer
क्रिकेट
लाओस देश के राजा देवंका ने किस स्थान की महिमा लिखी?
(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) कुरुक्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कुरुक्षेत्र
हर्षकालीन ताम्र मुद्राएँ किस स्थान से प्राप्त हुई थी?
(A) पानीपत
(B) रोहतक
(C) सोनीपत
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
सोनीपत
किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?
(A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
(B) कुनाल (हिसार)
(C) नौरंगाबाद (भिवानी)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
नौरंगाबाद (भिवानी)
मौर्यकालीन स्तूप व उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?
(A) सोनीपत
(B) हिसार एवं फतेहाबाद
(C) थानेसर व पेहोवा
(D) कुरुक्षेत्र
Answer
हिसार एवं फतेहाबाद
बलराम की मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) करनाल
(D) पानीपत
Answer
रोहतक
इण्डो-ग्रीक सिक्के किस स्थान से पाए गए?
(A) मीताथल (भिवानी)
(B) थानेसर
(C) खोखराकोट (रोहतक)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
खोखराकोट (रोहतक)
अम्बाला के निकट टोपरा से प्राप्त स्तम्भ कौन-सा है?
(A) प्रागैतिहासिक कालीन
(B) मध्यकालीन
(C) हड़प्पा कालीन
(D) अशोक कालीन
Answer
अशोक कालीन
हरियाणा में बहने वाली नदियों का वर्णन किस पुराण में किया गया है?
(A) बौद्ध पुराण
(B) वामन पुराण
(C) वेद पुराण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
वामन पुराण
जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ‘बाबा काली कमली वाले का डेरा’ नामक धार्मिक स्थल के संस्थापक कौन थे?
(A) स्वामी रामतीर्थ
(B) श्री स्वामी विशुद्धानन्द महाराज
(C) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य
(D) स्वामी परमानन्द महाराज
Answer
श्री स्वामी विशुद्धानन्द महाराज
कुरुक्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन मंदिर गिरि-सम्प्रदाय के सिद्ध फकीर बाबा शिव गिरि महाराज द्वारा बनवाया गया था?
(A) सर्वेश्वर महादेव मंदिर
(B) नारायण मंदिर
(C) लक्ष्मी नारायण मंदिर
(D) दुखभंजेश्वर मंदिर
Answer
लक्ष्मी नारायण मंदिर
हरियाणा में हरियाणा नॉन बॉयो डिग्रेडेबल गारबेज (कंट्रोल) एक्ट कौन से सन् में लागू किया गया था?
(A) वर्ष 1997
(B) वर्ष 1999
(C) वर्ष 1998
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
वर्ष 1998
जिला भिवानी में किस स्थान पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर मिलता है?
(A) गाँव निगाणाकलां
(B) दुल्हेड़ी
(C) रिवासा
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
यह कुरुक्षेत्र के पवित्र कूपों में से एक है?
(A) गौड़ीय मठ
(B) गीता भवन
(C) चन्द्रकूप
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
चन्द्रकूप
चैतन्य महाप्रभु के सम्प्रदाय का श्रीगणेश किस काल में हुआ था?
(A) भक्तिकाल
(B) शांतकाल
(C) रसकाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
भक्तिकाल
किसकी जलधारा शर-शैय्या पर पड़े भीष्म पितामह के मुख में पहुंची थी?
(A) यमुना
(B) गोदावरी
(C) बाण गंगा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
बाण गंगा
सृष्टि के उत्पत्तिकर्ता ब्रह्मा जी किस स्थान पर प्रकट हुए थे?
(A) कमल नाभ तीर्थ
(B) प्राची तीर्थ
(C) कालेश्वर तीर्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कमल नाभ तीर्थ
‘महाजनी प्रथा’ का सर्वप्रथम उल्लेख निम्नलिखित में से किस प्राचीन ग्रंथ में हुआ है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) शतपथ ब्राह्मण
(D) उपनिषद्
Answer
शतपथ ब्राह्मण
निम्नलिखित में से किसको ‘लोकनायक’ के रूप में जाना जाता था?
(A) सी.एफ. एन्ड्रयूज
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) चित्तरंजन दास
(D) आशुतोष मुखर्जी
Answer
जयप्रकाश नारायण
भारत में राष्ट्रपति अपना कार्यकाल पूरा होने के पहले अपना त्याग पत्र किसको सौंपते हैं?
(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोक सभी अध्यक्ष
Answer
उपराष्ट्रपति
विश्व का चौथा सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है?
(A) अफ्रीका
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) दक्षिणी अमेरिका
(D) एशिया
Answer
दक्षिणी अमेरिका
आयात-निर्यात (एग्जिम) बैंक स्थापित हुआ था
(A) 1981 में
(B) 1982 में
(C) 1985 में
(D) 1989 में
Answer
1982 में

HSSC Gram Sachiv परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में haryana gram sachiv practice set pdf hssc canal patwari mock test haryana gram sachiv practice set book hssc gram sachiv book pdf download hssc gram sachiv previous question paper pdf download hssc gram sachiv mock test2020 hssc previous online practice test patwari hssc gram sachiv preparation से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button