Samanya Gyan

HTET PRT Level 1 Question Paper 3 January 2021 – (Answer Key)

101. यदि हो, तो का मान है :
(1) 60
(2) 76
(3) 64
(4) 72
उत्तर.

102. 14 विद्यार्थियों के प्राप्तांकों का औसत 71 था परन्तु जाँच करने पर पता चला कि एक छात्र के प्राप्तांक 56 की बजाय 42 और दूसरे के 32 की जगह 74 इन्द्राज हो गये थे, सही औसत है :
(1) 69
(2) 71
(3) 74
(4) 68
उत्तर. – 1

103. यदि  (125)x = 3125 हो, तो x का मान है :
(1) 3/2
(2) 3
(3) 3/5
(4) 5/3
उत्तर. – 4

104. यदि एक समबहुभुज के प्रत्येक अन्तःकोण का मान 175° हो, तो भुजाओं की संख्या है :
(1) 54
(2) 72
(3) 60
(4) 15
उत्तर. – 2

105. किसी घड़ी के मिनट की सुई को रेडियन कोण की रचना करने में कितना समय लगेगा?
(1) 30 मिनट
(2) 45 मिनट
(3) 15 मिनट
(4) 20 मिनट
उत्तर. – 2

106. यदि एक छात्रावास में 40 छात्रों के लिए 30 दिन की भोजन सामग्री है, तो 60 छात्रों के लिए यह सामग्री कितने दिनों के लिए पर्याप्त होगी?
(1) 20 दिन
(2) 24 दिन
(3) 18 दिन
(4) 15 दिन
उत्तर. – 1

107. एक वर्गाकार मैदान 50 मीटर लम्बाई का है, इसके अन्दर चारों ओर 6 मीटर का मार्ग बना हुआ है। मार्ग पर 30 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से लाल मिट्टी डलवाने का व्यय होगा :
(1) 75000 रुपये
(2) 58080 रुपये
(3) 31680 रुपये
(4) 1080 रुपये
उत्तर. – 3

108. एक हौज 15 मीटर लम्बा, 10 मीटर चौड़ा एवं 3 मीटर गहरा है। उसकी चारों दीवारों व पेंदे की मरम्मत करने का व्यय 24 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से होगा :
(1) 9600 रुपये
(2) 4800 रुपये
(3) 3600 रुपये
(4) 7200 रुपये
उत्तर. – 4

109. एक विद्यार्थी को किसी संख्या को 3/8 से गुणा करने को कहा परन्तु उसने उस संख्या को 3/8 से भाग कर दिया। इस प्रकार प्राप्त उत्तर सही उत्तर से 55 अधिक था, तो सही उत्तर है :
(1) 18
(2) 24
(3) 9
(4) 27
उत्तर. – 3

110. का मान है :
(1) 0.012
(2) 0.024
(3) 0.24
(4) 0.0024
उत्तर.

111. राम तथा श्याम की वर्तमान आयु क्रमशः 34 वर्ष तथा 14 वर्ष है, कितने वर्ष पश्चात राम की आयु श्याम की आयु की दोगुनी हो जायेगी ?
(1) 4 वर्ष
(2) 5 वर्ष
(3) 6 वर्ष
(4) 8 वर्ष
उत्तर. – 3

112. गणित की प्रकृति है :
(1) अमूर्त
(2) अतार्किक
(3) अविशिष्ट
(4) अव्यवस्थित
उत्तर. – 1

113. यदि 3x-y  = 81 तथा 5x+y = 625 हो, तो x, y का मान है :
(1) x = 5, y = 1
(2) x = 2, y = 0
(3) x = 3, y = 1
(4) x = 4, y = 0
उत्तर. – 4

114. दो अंकों की एक संख्या में इकाई का अंक दहाई के अंक का दोगुना है। यदि संख्या में 27 जोड़ दें, तो अंकों का स्थान आपस में बदल जाता है। वह संख्या है :
(1) 24
(2) 12
(3) 36
(4) 48
उत्तर. – 3

115. “यह न केवल संभव है वरन् गणित का मनोविज्ञान में प्रयोग आवश्यक भी है।” यह कथन किसका है ?
(1) मार्शल
(2) हरबर्ट
(3) किलपैट्रिक
(4) बेलार्ड
उत्तर. – 2

116. वर्ग की प्रत्येक भुजा की लम्बाई में 20% की वृद्धि करने पर उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(1) 44%
(2) 40%
(3) 20%
(4) 22%
उत्तर. – 1

117. यदि किसी त्रिभुज में AB = AC तथा ∠B, ∠A का दोगुना है, तो ∠C का मान होगा :
(1) 36°
(2) 72°
(3) 60°
(4) 48°
उत्तर. – 2

118.  2/3,3/5,4/7,9/13 का लघुत्तम समापवर्त्य है :
(1) 20/3
(2) 18/7
(3) 42
(4) 36
उत्तर. – 4

119. एक फल विक्रेता ने 750 रुपये की दर से दो पेटी आम बेचे। उनमें से एक पेटी पर 25% लाभ व दूसरी पर 25% हानि हुई। इस सौदे में कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई ?
(1) 5% लाभ
(2) न लाभ न हानि
(3) 6.25% लाभ
(4) 6.25% हानि
उत्तर. – 4

120. यदि एक समबाहु त्रिभुज की भुजा की लम्बाई 6 सेमी है, तो इसकी ऊँचाई है :
(1) 3√3 सेमी
(2) 9√3 सेमी
(3) 3 सेमी
(4) 5√3 सेमी
उत्तर. – 1

भाग – V  पर्यावरण अध्ययन / ENVIRONMENTAL STUDIES

121. निम्न में से कौन-सा भारत के चार जैव विविधता युक्त हॉट स्पॉट में से एक है ?
(1) अरावली पहाड़ियाँ
(2) खासी पहाड़ियाँ
(3) हिमालय
(4) विन्ध्याचल पहाड़ियाँ

उत्तर. – 3

122. सीएनजी व बायोगैस के मुख्य घटक हैं :
(1) प्रोपेन
(2) हाइड्रोजन सल्फाइड
(3) मेथेन
(4) एथेन
उत्तर. – 3

123. ‘भारत जल सप्ताह’ 2019 कब मनाया गया था?
(1) 15 जनवरी से 21 जनवरी
(2) 22 मार्च से 26 मार्च
(3) 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर
(4) 24 सितम्बर से 28 सितम्बर
उत्तर. – 4

124. सूची-I (राष्ट्रीय उद्यान) व सूची-II (महत्त्वपूर्ण वन्य जीव) को समेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कट की सहायता स उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I – सूची-II
(a) गिर राष्ट्रीय उद्यान (i) हाथी
(b) रणथम्भौर (ii) भारतीय शेर
(c) काजीरंगा (iii) बाघ
(d) बांदीपुर (iv) एक सींग वाला गेंडा
(e) कंचनजंगा पार्क (v) कस्तूरी मृग
(1) a-v, b-iii, c-iv, d-ii, e-i
(2) a-ii. b-iii. c-iv, d-i, e-v
(3) a-ii. b-iii, c-v, d-iv, c-i
(4) a-iii, b-v, c-iv, d-ii, e-i.
उत्तर. – 2

125. निम्नलिखित में से ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों का समूह है :
(1) खनिज तेल, प्राकृतिक गैस, कोयला
(2) कोयला, पवन ऊर्जा, बायोगैस
(3) सौर ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा, पवन ऊर्जा
(4) भू-तापीय ऊर्जा, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम
उत्तर. – 3

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button