Online Test

HTET Level 3 PGT Geography Solved Paper in Hindi

किशोरों के साथ, विशेष रूप से असमायोजित किशोरों के साथ कार्य करते समय क्या उचित नहीं है?
• आलोचनात्मक उपागम
• प्रजातांत्रिक उपागम
• संग्रहित उपागम
• आदर्श उपागम
Answer
आलोचनात्मक उपागम
एक छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहा है। उसके पिता ने उसे अच्छे अंक आने पर मोटरसाइकिल देने का वादा किया है। इसका अर्थ है।
• आन्तरिक प्रेरणा
• बाह्य प्रेरणा
• गणितीय प्रेरणा
• आन्तरिक तथा बाह्य प्रेरणा
Answer
आन्तरिक तथा बाह्य प्रेरणा
किशोरावस्था में व्यवहार व मनोवृत्ति पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है?
• शिक्षक का
• माता-पिता का
• संगी-साथियों का
• चलचित्रों का
Answer
संगी-साथियों का
निम्न शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘रूढ़ है?
• गाय
• विद्यालय
• लम्बोदर
• पंकज
Answer
गाय
अशुद्ध विकल्प को पहचानिए?
• विश्वामित्र = विश्व + मित्र
• मूसलाधार = मूसल + धार
• सभी = सब + ही
• दीनानाथ = दीना + नाथ
Answer
दीनानाथ = दीना + नाथ
“यदि तुम आते तो मैं भी तुम्हारे साथ चलता।”इस वाक्य हेतु सही काल है?
• आसन्न भूतकाल
• हेतुहेतुमद् भूतकाल
• संदिग्ध भूतकाल
• अपूर्ण भूतकाल
Answer
हेतुहेतुमद् भूतकाल
‘गौरव’ शब्द की सही व्युत्पत्ति है?
• गुरु + व
• गुरु + अ
• गुरु + अव
• गौर + व
Answer
गुरु + अ
‘वह जिस पर हमला किया गया हो’ – के लिए एक शब्द चुनें?
• आत्मघात
• आघात
• आक्रांत
• आक्रांता
Answer
आक्रांत
‘भूल गए राग रंग भूल गए छकड़ी, तीन चीज़ याद रही नून, तेल, लकड़ी’ – लोकोक्ति के लिए सही अर्थ का चयन कीजिए।
• महँगाई के आगे की विवशता
• नून, तेल, लकड़ी के बिना संसार अधूरा है
• अत्यावश्यक वस्तुओं से ही प्रेम
• गृहस्थी के चक्कर में फँस जाना
Answer
गृहस्थी के चक्कर में फँस जाना
उपसर्ग रहित शब्द है?
• सुरेश
• सुयोग
• अत्यधिक
• विदेश
Answer
सुरेश
‘योगीश्वर’ शब्द का सम्यक् संधि विच्छेद होगा?
• योगी + इश्वर
• योगि + ईश्वर
• योगि + श्वर
• योगिन् + ईश्वर
Answer
योगिन् + ईश्वर
कौन-सा शब्द ‘धनुष’ का पर्यायवाची नहीं है?
• कोदंड
• विशिखासन
• चाप
• विशिख
Answer
विशिख
‘नेत्री’ शब्द का पुंल्लिग क्या होगा?
• नेताइन
• नेतृ
• नेता
• अभिनेता
Answer
नेता
किस शब्द में ‘वी’ प्रत्यय का प्रयोग शुद्ध रूप से नहीं हुआ है?
• ऊर्जस्वी
• साध्वी
• तपस्वी
• मायावी
Answer
साध्वी
“वाय’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय लगा है?
• य
• एय
• इय
• अय
Answer
एय
‘मैं खाना खा चुका हूँ।’ इस वाक्य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए।
• पूर्ण भूत
• सामान्य भूत
• आसन्न भूत
• संदिग्ध भूत
Answer
पूर्ण भूत
व्याकरण की दृष्टि से ‘प्रेम’ शब्द क्या है?
• अव्यय
• भाववाचक संज्ञा
• विशेषण
• शुद्धता
Answer
भाववाचक संज्ञा
किस शब्द में समास की दृष्टि से विभक्ति का लोप नहीं, अपितु विभक्ति सहित प्रयोग किया गया है?
• सरसिज
• कृतघ्न
• स्वस्थ
• स्वर्णकार
Answer
सरसिज
“यज्ञशाला’ शब्द में उपयुक्त समास का चयन करें?
• द्वितीया तत्पुरुष
• तृतीया तत्पुरुष
• षष्ठी तत्पुरुष
• चतुर्थी तत्पुरुष
Answer
चतुर्थी तत्पुरुष
अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द छाँटिए?
• व्यवसायिक
• कार्मिक
• सांघातिक
• षण्मासिक
Answer
व्यवसायिक
‘बंदूक एक उपयोगी …………. है।’ रिक्त स्थान के लिए उचित शब्द का चयन करें?
• अस्त्र
• शस्त्र
• रक्षक
• औजार
Answer
शस्त्र
‘किताब’ किस भाषा का शब्द है?
• अरबी
• फ़ारसी
• अंग्रेजी
• हिन्दी
Answer
अरबी
किस शब्द में कर्मधारय समास का प्रयोग नहीं हुआ है?
• कदाचार
• जवाँमर्द
• क्रोधाग्नि
• कर्तव्याकर्त्तव्य
Answer
कर्तव्याकर्त्तव्य
अशुद्ध विकल्प को चुनें?
• आर्ष-अनार्ष
• उद्धत-समुद्धत
• उन्मीलन-निमीलन
• अर्पण-ग्रहण
Answer
उद्धत-समुद्धत
‘जिसका जन्म अविवाहित कन्या के गर्भ से हुआ हो’ – के लिए शुद्ध शब्द है?
• कन्यापुत्र
• कानीन
• अवैध पुत्र
• कुमारीसुत
Answer
कानीन
किस शब्द में विसर्ग संधि का प्रयोग नहीं हुआ?
• नभोमण्डल
• शिरोभाग
• क्षुधोत्तेजन
• सर्वतोमुखी
Answer
क्षुधोत्तेजन
हिन्दी की ‘क’ ध्वनि व्याकरण की दृष्टि में है?
• अल्पप्राण-सघोष
• महाप्राण-सघोष
• अल्पप्राण-अघोष
• महाप्राण-अघोष
Answer
अल्पप्राण-अघोष

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button