Online Test

HTET Level 3 PGT Geography Solved Paper in Hindi

जल के आयतन के सम्बन्ध में विश्व की सबसे बड़ी नदी है।
• नील नदी
• अमेज़न नदी
• यांगटीसीक्यांग नदी
• सिन्धु नदी
Answer
अमेज़न नदी
हमारे ग्रह, अर्थात् पृथ्वी की आयु है।
• 3600 मिलियन वर्ष से अधिक
• 2600 मिलियन वर्ष
• 1600 मिलियन वर्ष
• 600 मिलियन वर्ष
Answer
3600 मिलियन वर्ष से अधिक
कॉल-सेन्टर व्यापार है।
• प्राथमिक क्रिया
• द्वितीयक क्रिया
• तृतीयक क्रिया
• चतुर्थक क्रिया
Answer
तृतीयक क्रिया
विश्व मानचित्र पर कितने जैव-विविधता हॉट-स्पॉट पाये जाते हैं ?
• 14
• 18
• 20
• 24
Answer
18
निम्न में से कौन-सा ग्रह सबसे अधिक उपग्रह रखता है ?
• शनि
• मंगल
• अरुण
• वरुण
Answer
शनि
भारतीय जनगणना इतिहास में कौन-से दशक में जनसंख्या वृद्धि दर ऋणात्मक आंकी गयी थी ?
• 1891 – 1901
• 1901 – 1911
• 1911 – 1921
• 1921 – 1931
Answer
1911 – 1921
कौन-सा चिन्तन फलक व्यक्ति विशेष के चेतना एवं मूल्य को केन्द्र में रखता है ?
• व्यवहारवाद
• पर्यावरणीय निश्चयवाद
• मानववाद
• प्रत्यक्षवाद
Answer
मानववाद
ज्वालामुखी शंकु जो कि ज्वालामुखी राख एवं विखण्डित पदार्थों से मिलकर बना हो, कहलाता है।
• पैठिक लावा शंकु
• अम्ल लावा शंकु
• सिण्डर शंकु
• सभी विकल्प गलत हैं।
Answer
सिण्डर शंकु
निम्नलिखित में से कौन-से गैर-परम्परागत ऊर्जा संसाधन हैं ? (I) सौर ऊर्जा (Ii) पवन ऊर्जा (Iii) भूतापीय ऊर्जा (Iv) जलविद्युत् ऊर्जा (V) ज्वार ऊर्जा
• (I), (Ii), (Iii), (Iv) और (V)
• (I), (Ii), (Iii) और (Iv)
• (I), (Ii), (Iv) और (V)
• (I), (Ii), (Iii) और (V)
Answer
(i), (ii), (iii) और (v)
ऐसे कौन-से देश हैं, जहाँ जनसंख्या वृद्धि दर ऋणात्मक है ? (I) हंगरी (Ii) जापान (Iii) रोमानिया (Iv) यूनान
• (I), (Ii), (Iii) और (Iv)
• (I), (Iii) और (Iv)
• (Ii), (Iii) और (Iv)
• (I), (I) और (Iv)
Answer
(i), (ii), (iii) और (iv)
प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त के अनुसार प्लेटों के संचलन के लिए कौन-सा/कौन-से बल उत्तरदायी है/हैं ?
• तापीय संवहनीय धाराएँ
• खाई तथा कटकों के बीच गुरुत्वीय प्रवणता
• रचनात्मक किनारों के सहारे भू-पर्पटी के द्वारा लगाया गया धक्का
• सभी विकल्प सही हैं
Answer
सभी विकल्प सही हैं
‘पेन्थालासा’ का अवशिष्ट भाग जाना जाता है
• अन्ध महासागर
• हिन्द महासागर
• आर्कटिक महासागर
• प्रशान्त महासागर
Answer
प्रशान्त महासागर
कौन-सा ग्रह अपनी अक्ष पर अन्य ग्रहों से विपरीत घूर्णन करता है ?
• बुध
• शुक्र
• वरुण
• बृहस्पति
Answer
शुक्र
कौन-सी जनजाति पिग्मी जनजाति के साथ वस्तु-विनिमय व्यापार करती है ?
• बन्तू
• बुशमैन
• मसाई
• सान
Answer
बन्तू
विश्व की लौह एवं इस्पात राजधानी है।
• पिट्सबर्ग
• डेट्रोइट
• डूलूथ
• फिलाडेल्फिया
Answer
पिट्सबर्ग
काठियावाड़ प्रायद्वीप एक उदाहरण है।
• रीया तट का
• फियोर्ड तट का
• उत्थित तट का
• निमंजित तट का
Answer
उत्थित तट का
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति (2000) में 2010 तक निम्न में से किसमें 100 प्रतिशत पंजीयन का लक्ष्य रखा गया था ? (I) जन्म पंजीयन (Ii) मृत्यु पंजीयन (Iii) गर्भवती महिला पंजीयन (Iv) विवाह पंजीयन
• (I), (Ii), (Iii) और (Iv)
• (I), (Ii) और (Iv)
• (I), (Ii) और (Iii)
• (I), (Iii) और (Iv)
Answer
(i), (ii), (iii) और (iv)
सर्वाधिक भूकम्प एवं ज्वालामुखी पाये जाते हैं।
• रचनात्मक प्लेट किनारे के सहारे
• संरक्षी प्लेट किनारे के सहारे
• विनाशात्मक प्लेट किनारे के सहारे
• सभी विकल्प गलत हैं।
Answer
विनाशात्मक प्लेट किनारे के सहारे
कौन-सा देश विश्व में सर्वाधिक चावल उत्पादन |• करता है ?
• भारत
• इण्डोनेशिया
• बांग्लादेश
• चीन
Answer
चीन
तिलहन उत्पादन के क्षेत्र में भारत के कौन-से दो राज्य अग्रणी हैं ?
• महाराष्ट्र और गुजरात
• राजस्थान और आंध्र प्रदेश
• मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र
• राजस्थान और मध्य प्रदेश
Answer
राजस्थान और मध्य प्रदेश
निम्न में से किन्हें अनाच्छादन प्रक्रिया में शामिल किया जाता है ? (I) अपक्षय (Ii) अपरदन (Iii) निक्षेप
• (I), (Ii) और (Iii)
• (I) और (Ii) मात्र
• (Ii) और (Iii) मात्र
• (I) और (Iii) मात्र
Answer
(i) और (ii) मात्र
धर्म के अनुसार ईसाईयों की जनसंख्या विश्व में सर्वाधिक है एवं इसके बाद
• हिन्दू हैं
• मुस्लिम हैं
• बौद्ध हैं
• यहूदी हैं
Answer
मुस्लिम हैं
अम्ल-वर्षा के पानी के PH मूल्य का प्रसार है।
• 0 से 7
• 7 से 14
• 0 से 5.6
• 0 से 14
Answer
0 से 5.6
भारत का कौन-सा राज्य उत्तर-पूर्वी मानसूनी हवाओं से वर्षा की प्राप्ति करता है ?
• गुजरात
• आंध्र प्रदेश
• उड़ीसा
• तमिलनाडु
Answer
तमिलनाडु
उपनिवेश काल के दौरान कौन-सी नहर ‘ब्रिटेन की जीवन रेखा’ के रूप में जानी जाती थी ?
• पनामा नहर
• कील नहर
• लुदविग नहर
• स्वेज नहर
Answer
स्वेज नहर
लव एवं रेली तरंगें हैं।
• प्राथमिक तरंगें
• द्वितीयक तरंगें
• धरातलीय तरंगें
• सभी विकल्प गलत हैं
Answer
धरातलीय तरंगें

HTET Level 3 PGT Geography परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में htet 2017 question paper level 3, htet pgt geography question paper 2017 HTET Level 3 Previous Years Question Paper Download PDF HTET PGT Geography Question Paper Question Paper PGT Geography Level III June 2016 एचटीईटी स्तर 3 पीजीटी भूगोल हल पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button