Online Test

Bihar Daroga Previous Year Question Paper in Hindi

Bihar Police द्वारा हर साल Police की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे Bihar Police की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं|

टायफॉइड रोग किसके उत्पन्न होता है |
(A) साल्मोनेला टायफी द्वारा
(b) माइकोबैक्टीरियम द्वारा
(c) प्लाज्मोडियम वाइवैक्स द्वारा
(d) ट्रेपीनीमा पैलिडम द्वारा
Answer
साल्मोनेला टायफी द्वारा
कवकमूल क्या होता है |
(A) शैवालों एवं कवकों का सम्बन्ध
(b) कवकों एवं उच्च पादपों का सम्बन्ध
(c) शैवालों एवं उच्च पादपों का सम्बन्ध
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
कवकों एवं उच्च पादपों का सम्बन्ध
प्रसिद्ध चित्रकार मीर सैयद अली चित्रकारी हेतु किस मुगल शासक के सहयोगी थे ?
(A) बाबर
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) हुमायूं
Answer
हुमायूं
हंटर आयोग ने किसके विकास पर अधिक बल दिया?
(A) प्राथमिक शिक्षा
(b) माध्यमिक शिक्षा
(c) स्त्री शिक्षा
(d) तकनीकी शिक्षा
Answer
प्राथमिक शिक्षा
संवैधानिक उपचारों का अधिकार-के तहत आता है
(A) मौलिक अधिकार
(b) कानूनी अधिकार
(c) संवैधानिक अधिकार
(d) प्राकृतिक अधिकार
Answer
मौलिक अधिकार
क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत के राज्यों में कौन-सा स्थान है?
(A) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पांचवां
Answer
चौथा
ऐस्कैरिस की देहगुहा होती है
(A) शाइजोसीलोम
(b) कूट प्रगुहा
(c) सत्य गुहा
(d) रुधिर गुहा
Answer
कूट प्रगुहा
प्रोटोजोअन जीव अमीबा में संकुचन शीलधानी का कार्य होता है
(A) श्वसन
(b) उत्सर्जन
(c) प्रचलन
(d) परासरण नियमन
Answer
परासरण नियमन
रुधिर में CO2 का परिवहन मुख्यतया निम्नलिखित के रूप में होता है
(A) सोडियम कार्बोनेट
(b) कार्बोक्सी हीमोग्लोबिन
(c) बाइकार्बोनेट
(d) कार्बन डाइऑक्साइड का उसी रूप में
Answer
बाइकार्बोनेट
निम्नलिखित में किसमें ऊतक विभेदन पाया जाता है?
(A) ब्रायोफाइटा में
(b) कवक में
(c) सभी शैवाल में
(d) विषाणु में
Answer
ब्रायोफाइटा में
केन्द्रीय बल क्षेत्र में नियत रहता है
(A) स्थितिज ऊर्जा
(b) गतिज ऊर्जा
(c) कोणीय संवेग
(d) रेखिक संवेग
Answer
कोणीय संवेग
एक धारक को जिसकी धारिता 100uF है, 200 वोल्ट तक आवेशित किया गया है। इसे 2 ओम के प्रतिरोध द्वारा विसर्जित करने पर उत्पन्न हुई ऊष्मा की गणना कीजिए
(A) 2 जूल
(b) 3 जूल
(c) 6 जूल
(d) 9 जूल
Answer
2 जूल
निम्न में से किस परीक्षण में भूरी वलय प्राप्त होती है?
(A) नाइट्रेट
(b) नाइट्राइट
(c) ब्रोमाइड
(d) आयरन
Answer
नाइट्रेट
किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है?
(A) अधिकार
(b) भाई
(c) मददगार
(d) सोना
Answer
मददगार
2. “अब लौ नसानी अब न नसैहों। राम कृपा भव निशा सिरानी जागे फिर न डसैहों॥” किस रस का उदाहरण है?
(A) करुण रस
(b) भयानक रस
(c) शांत रस
(d) वीभत्स रस
Answer
शांत रस
निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) वह पेड़ जो कोने पर स्थित है, उसके फल मीठे हैं
(b) थककर राम उसके घर में सो गया
(c) उसे बहुत प्यास लगी है
(d) वे प्रातः काल के समय आये
Answer
वे प्रातः काल के समय आये
‘निद्रा’ का विलोम है
(A) जागृति
(b) चेतना
(c) जागरण
(d) अतीन्द्रिय
Answer
चेतना
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द अयादि स्वर संधि का नहीं है?
(A) गायन
(b) पवन
(c) पावक
(d) गंगोदक
Answer
गंगोदक
जिस समास का पहला पद निषेधवाचक होता है, उसे……..कहते हैं।
(A) करण तत्पुरुष
(b) संप्रदाय तत्पुरुष
(c) कर्म तत्पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
संप्रदाय तत्पुरुष
“जहाँ किसी वस्तु, पदार्थ तथा उपमेय का वर्णन लोक-सीमा से बढ़ाकर प्रस्तुत किया जाता है।” वहाँ कौन-सा अलंकार होगा
(A) अन्योक्ति अलंकार
(b) अतिशयोक्ति अलंकार
(c) पूर्णोपमा अलंकार
(d) उत्प्रेक्षा अलंकार न्टस सेट
Answer
अतिशयोक्ति अलंकार
किस समूह में सभी शब्द ‘अग्नि’ के पर्यायवाची हैं?
(A) आग, पावक, द्रव, अग्नि
(b) पावक, दहन, वहनि, तातदेव
(c) नग, अनल, ज्वाला, कृशानु
(d) हुताशन, धूमकेतु, दावानल, विग्रह
Answer
पावक, दहन, वहनि, तातदेव
“रटू तोता होना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) मेधावी होना
(b) एकाग्र होना
(c) बिना समझे कोई बात रट लेना
(d) कोई नहीं
Answer
बिना समझे कोई बात रट लेना
“काठ की हाँडी बार-बार नहीं चढ़ती” लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
(b) लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता
(c) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
(d) दुर्भाग्य की मार बार-बार नहीं होती
Answer
छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
निम्नलिखित में से कौन-सा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था?
(A) बोध गया
(b) कुशीनगर
(c) लुम्बिनी
(d) ऋषिपत्तन
Answer
बोध गया
कौन-सा साहित्य संगम साहित्य के रूप में प्रसिद्ध है?
(A) तमिल साहित्य
(b) वैदिक साहित्य
(c) उर्दू साहित्य
(d) संस्कृत साहित्य
Answer
तमिल साहित्य
पश्चिमी विक्षोभ, जिसके कारण उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होती है, है उसका उत्पत्ति स्थल है
(A) काला सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) भूमध्य सागर
(d) अरब सागर
Answer
भूमध्य सागर
एलीफैंटा में चट्टान काटकर बनवाए गए प्रसिद्ध मंदिर निम्न से संबंधित हैं
(A) चालुक्य
(b) चोल
(c) पल्लव
(d) राष्ट्रकूट
Answer
राष्ट्रकूट
होयसल की राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी थी?
(A) मालखेड़
(b) द्वारसमुद्र
(c) सोमनाथपुर
(d) बादामी
Answer
द्वारसमुद्र
निम्नलिखित में से कौन-सा एक उत्तर भारतीय मन्दिर स्थापत्य की विशेषता नहीं
(A) शिखर
(b) गर्भगृह
(c) गोपुर
(d) प्रदक्षिणा
Answer
गोपुर
दिल्ली का वह प्रथम सुल्तान कौन था जिसने नियमित सिक्के जारी किये तथा दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित किया?
(A) नासिरुद्दीन
(b) इल्तुतमिश
(c) आराम शाह
(d) बलबन
Answer
इल्तुतमिश
महात्मा गाँधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहाँ दिया था?
(A) बम्बई में
(b) लखनऊ में
(c) चम्पारण में
(d) वाराणसी में
Answer
वाराणसी में
निम्नलिखित में किसको ‘रहस्यमयी झील’ कहा जाता है?
(A) जोर पोखरी झील
(b) डोडीताल झील
(c) रूपकुण्ड झील
(d) रेड हिल्स झील
Answer
रूपकुण्ड झील
सोपान कृषि कहाँ की जाती है?
(A) पहाड़ों के ढलान पर
(b) शुष्क क्षेत्रों में
(c) छतों पर
(d) पहाड़ों की चोटी पर
Answer
पहाड़ों के ढलान पर
भारत के सर्वोच्च न्यायालय का परामर्शदात्री अधिकार से प्रयुक्त होता है कि वह
(A) सार्वजनिक महत्व के कानूनी या तथ्यात्मक मामलों में राष्ट्रपति को परामर्श दे सकता है
(b) सभी संवैधानिक मामलों में भारत सरार को परामर्श दे सकता है
(c) विधिक मामलों में प्रधानमन्त्री को परामर्श दे सकता है
(d) उपर्युक्त सभी व्यक्तियों को परामर्श दे सकता है
Answer
सार्वजनिक महत्व के कानूनी या तथ्यात्मक मामलों में राष्ट्रपति को परामर्श दे सकता है
भारत का संघीय न्यायालय निम्नलिखित में से किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(A) 1935
(b) 1937
(c) 1946
(d) 1947
Answer
1935
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’ व ‘समाजवादी’ शब्द जोड़े गये
(A) 39वें संशोधन द्वारा
(b) 41वें संशोधन द्वारा
(c) 42वें संशोधन द्वारा
(d) 44वें संशोधन द्वारा
Answer
42वें संशोधन द्वारा
निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद 19 (1) (c) में ‘सहकारी समितियाँ’ शब्द जोड़ा गया?
(A) 42वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(b) 73वाँ संशोधन अधिनियम, 1993
(c) 97वाँ संशोधन अधिनियम, 2011
(d) 36वाँ संशोधन अधिनियम, 1975
Answer
97वाँ संशोधन अधिनियम, 2011
साबरमती आश्रम का वास्तविक नाम था
(A) गाँधी आश्रम
(b) सत्याग्रह आश्रम
(c) फिनिक्स फार्म
(d) दाण्डी (डाण्डी) आश्रम
Answer
सत्याग्रह आश्रम
दलित अधिकारों की सुरक्षा के लिए डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने तीन पत्रिकाएँ निकालीं। निम्न में से कौन उनमें से एक नहीं है?
(A) मूक नायक
(b) बहिष्कृत भारत
(c) बहिष्कृत समाज
(d) इक्वालिटी जनता
Answer
बहिष्कृत समाज
भारतीयों के लिए सिल्क मार्ग किसने आरम्भ किया था?
(A) कनिष्क
(b) हर्षवर्द्धन
(c) अशोक
(d) फाहियान (फाह्यान)
Answer
कनिष्क
किस संविधान संशोधन के द्वारा शिक्षा का विषय राज्य सूची से समवर्ती सूची को स्थानान्तरित किया गया?
(A) पाँचवें
(b) नौवें
(c) बयालीसवें
(d) चवालीसवें
Answer
बयालीसवें
भारत का संविधान भारत को घोषित करता है
(A) एक स्वैच्छिक संघ
(b) एक परिसंघ
(c) राज्यों का एक समूह
(d) एक संघ
Answer
राज्यों का एक समूह
भारत के राष्ट्रपति के चुनाव सम्बन्धी विवाद का निपटारा कौन करता है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(b) निर्वाचन आयोग
(c) संसद
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
सर्वोच्च न्यायालय
पहला ‘लोकपाल बिल’ भारत की संसद में प्रस्तुत किया गया
(A) 1971 में
(b) 1967 में
(c) 1972 में
(d) 1968 में
Answer
1968 में
संसदीय सरकार जिस सिद्धान्त पर कार्य करती है, वह है
(A) शक्तियों का विभाजन
(b) अंकुश एवं सन्तुलन
(c) विधायिका एवं कार्यपालिका में घनिष्ठ सम्बन्ध
(d) न्यायपालिका का कार्यपालिका पर नियन्त्रण
Answer
विधायिका एवं कार्यपालिका में घनिष्ठ सम्बन्ध
भारत की संसद में शून्यकाल शुरू होता
(A) बैठक के पहले एक घण्टे में
(b) बैठक के अन्तिम एक घण्टे में
(c) दोपहर 12.00 बजे
(d) किसी भी समय
Answer
दोपहर 12.00 बजे
निम्न में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से “हल’ का टेराकोटा प्राप्त हुआ?
(A) धौलावीरा
(b) बनावली
(c) कालीबंगा
(d) लोथल
Answer
बनावली
‘ओदन्तपुर’ शिक्षा केन्द्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था?
(A) बंगाल
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
Answer
बिहार
‘राजनीति रत्नाकर’ का लेखक है
(A) चन्देश्वर
(b) विद्यापति
(c) ज्योतिरेश्वर
(d) हरिब्रह्मदेव
Answer
चन्देश्वर
बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
(A) अलाउद्दीन हसन
(b) फिरोजशाह
(c) महमूद गाँवा
(d) आसफ खान
Answer
अलाउद्दीन हसन
द्वैध शासन का जनक किसे माना जाता है?
(A) लॉर्ड क्लाइव
(b) हेक्टर मुनरो
(c) लॉर्ड मैकाले
(d) सर लियोनिल कर्टिस
Answer
सर लियोनिल कर्टिस
निम्नलिखित भू-आकृतियों में से किसके द्वारा बिहार राज्य का उत्तर-पश्चिमी भाग घिरा है?
(A) सोमेश्वर पहाड़ी श्रेणी
(b) कैमूर पठार
(c) नवादा पहाड़ी प्रदेश
(d) राजगिर पहाड़ी प्रदेश
Answer
सोमेश्वर पहाड़ी श्रेणी
भारत में एकमात्र राज्य जो केसर का उत्पादन करता है
(A) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) मेघालय
Answer
जम्मू-कश्मीर
भारतीय राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हैं
(A) सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा
(b) मंत्रियों के द्वारा
(c) प्रधानमंत्री के द्वारा
(d) मंत्रिमंडल के द्वारा
Answer
सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा
किस अर्थशास्त्री ने भारत में सबसे पहले वैज्ञानिक दृष्टि से राष्ट्रीय आय की गणना की?
(A) डी.आर. गाडगिल
(b) वी.के. आर.वी. राव
(c) मनमोहन सिंह
(d) वाई.वी. अलघ
Answer
वी.के. आर.वी. राव
बैंक दर का आशय है
(A) साहूकारों द्वारा लिया जानेवाला ब्याज दर
(b) अनुसूचित बैंकों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर
(c) बैंकिंग संस्थान की लाभ दर
(d) केन्द्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर
Answer
केन्द्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर
भारत सरकार का कौन अधिकारी सदस्य न होते हुए भी भारतीय संसद की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार रखता है?
(A) उप-राष्ट्रपति
(b) अटार्नी-जनरल
(c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)
(d) चुनाव आयुक्त
Answer
अटार्नी-जनरल
बिहार का पृथक् प्रान्त के रूप में गठन कब हुआ था?
(A) सन् 1909
(b) सन् 1910
(c) सन् 1912
(d) सन् 1914
Answer
सन् 1912
किस प्रसिद्ध भारतीय उपन्यासकार और साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता का हाल ही में निधन हो गया है?
(A) आर. जी. माधवन
(b) डेरेक सिप्पी
(c) थोपिल मोहम्मद मीरन
(d) रामास्वामी नायर
Answer
थोपिल मोहम्मद मीरन
35वें लॉस एंजिल्स एशियन पैसिफिक फिल्म फेस्टिवल में उत्कृष्ट उत्तरी अमेरिकी ग्रांड जूरी अवार्ड से किस फिल्म को सम्मानित किया गया?
(A) येलो रोज
(b) ब्लू वाटर
(c) प्लस वन
(d) सीड रिफ्ट
Answer
येलो रोज
सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कर्मचारियों 205 को पदोन्नति में आरक्षण देने का निर्णय किया है?
(A) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान सामान्य विज्ञान
Answer
कर्नाटक
घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा है
(A) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) ऊष्मीय ऊर्जा
(d) रासायनिक ऊर्जा
Answer
स्थितिज ऊर्जा
पैराशूट धीरे-धीरे नीचे आता है, जबकि उसकी ऊंचाई से फेंका गया पत्थर तेजी से गिरता है, क्योंकि
(A) पत्थर पैराशूट से भारी है
(b) पैराशूट में विशेष तंत्री की व्यवस्था है
(c) पैराशूट के पृष्ठ का क्षेत्रफल ज्यादा है, अतः वायु का प्रतिरोध अधिक है
(d) (A) और (b) दोनों
Answer
पैराशूट के पृष्ठ का क्षेत्रफल ज्यादा है, अतः वायु का प्रतिरोध अधिक है
किसी शहतीर के संतुलन का कार्यकारी सिद्धांत किसका सिद्धांत होता है?
(A) द्रव्यमान
(b) संवेग
(c) आघूर्ण
(d) युग्म
Answer
आघूर्ण
साइकिल चालक को वर्तुल गति में झुकना चाहिए
(A) केंद्र की तरफ तिरछे
(b) केंद्र से परे तिरछे
(c) आगे की ओर
(d) पीछे की ओर
Answer
केंद्र की तरफ तिरछे
एक कण समय की बराबर अवधि में एक वृत्ताकार पथ के गिर्द बराबर दूरी तय करता है। उसका है एकसमान
(A) वेग
(b) चाल
(c) त्वरण
(d) संवेग
Answer
चाल
फ्रिक्शन कोण और रिपोज कोण निम्नलिखित में से किस रूप में होता है?
(A) एक-दूसरे के समान
(b) एक-दूसरे के समान नहीं
(c) एक-दूसरे के समानुपातिक
(d) एक दूसरे के उर्ध्वाधर
Answer
एक-दूसरे के समान
एक छोटी लोहे की गेंद क्षैतिज विद्युत चुम्बकीय ध्रुवों के मध्य रखकर छोड़ दी जाती है। निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) यह नीचे गिर जाएगी
(b) यह किसी एक ध्रुव की ओर आकर्षित हो जाएगी
(c) यह केंद्र पर रहेगी
(d) यह दोनों ध्रुवों के मध्य दोलन करने लगेगी
Answer
यह दोनों ध्रुवों के मध्य दोलन करने लगेगी
कोई बच्चा किसी शक्तिशाली पटाखे के फटने के 4 सेकण्ड बाद किसी खड़ी चट्टान के कारण प्रतिध्वनि सुनता है। बच्चे से चट्टान की दूरी होगी
(A) 688 मी
(b) 788 मी
(c) 988 मी
(d) 588 मी
Answer
688 मी
विमानन गैसोलीन में ग्लाइकोल मिलाया जाता है, क्योंकि यह
(A) पेट्रोल के वाष्पन को कम करता है
(b) पेट्रोल की दक्षता को बढ़ाता है
(c) पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
(d) पेट्रोल की खपत घटाता है
Answer
पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
पेट्रोल से लगी आग को बुझाने में जल प्रभावी नहीं होता, क्योंकि
(A) ज्वाला इतनी गरम होती है कि जल उसे ठंडी नहीं कर पाता
(b) जल और पेट्रोल में रासायनिक अभिक्रिया हो जाती है
(c) जल और पेट्रोल एक-दूसरे में मिश्रणीय
(d) जल और पेट्रोल एक-दूसरे में अमिश्रणीय हैं और पेट्रोल ऊपरी परत बनाता है अतः जलता रहता है
Answer
जल और पेट्रोल एक-दूसरे में अमिश्रणीय हैं और पेट्रोल ऊपरी परत बनाता है अतः जलता रहता है
भारी मोटर वाहनों के लिए डीजल तेल अधिक पसंद किया जाता है, क्योंकि –
(A) यह सस्ता है
(b) इंजन को कम नुकसान पहुंचाता है
(c) उसमें अधिक क्षमता होती है और उससे ईंधन की बचत होती है
(d) कच्चे माल से उसका अधिक उत्पादन होता है
Answer
उसमें अधिक क्षमता होती है और उससे ईंधन की बचत होती है
रेयॉन बनाया जाता है
(A) प्लास्टिक से
(b) गैसोलीन से
(c) पेट्रोलियम से
(d) सेल्यूलोज से
Answer
सेल्यूलोज से
निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक बहुलक है?
(A) बेकेलाइट
(b) सेलुलोस
(c) पी.वी.सी.
(d) नाइलोन
Answer
सेलुलोस
पी.वी.सी. किसके बहुलकीकरण द्वारा प्राप्त किया जाता है?
(A) स्टाइरीन
(b) एसीटिलीन
(c) प्रोपीन
(d) विनाइल क्लोराइड
Answer
विनाइल क्लोराइड
ट्राइटियम किसका समस्थानिक है?
(A) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) फॉस्फोरस
(d) नाइट्रोजन
Answer
हाइड्रोजन
अनुचुम्बकत्व (paramagnetism) निम्न में से उन अणुओं में प्रदर्शित किया जाता है, जो
(A) चुम्बकीय क्षेत्र में आकर्षित नहीं होते
(b) केवल इलेक्ट्रॉन युग्म रखते हैं
(c) धनावेशित होते हैं
(d) अयुग्मित इलेक्ट्रॉन रखते हैं।
Answer
अयुग्मित इलेक्ट्रॉन रखते हैं।
NH3 व BF3 के मध्य होता है
(A) वैद्युतसंयोजक बन्ध
(b) सहसंयोजक बन्ध
(c) उपसहसंयोजक बन्ध
(d) हाइड्रोजन बन्ध
Answer
उपसहसंयोजक बन्ध
निम्नलिखित में से एल्काइन है
(A) C2H6
(b) C2H4
(c) C2H2
(d) C6H6
Answer
C2H2

BPSC Bihar Police परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में bihar daroga previous year question paper pdf in hindi bihar si previous year question paper 2019 bihar si question paper 2018 pdf bihar si previous year question 2019 pdf bihar excise si mains question paper 2019 bihar excise si question paper pdf bihar si mains question paper 2017 bihar daroga pt question 2019 pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button