Online Test

HSSC CET Free Mock Test In Hindi

HSSC CET Free Mock Test In Hindi

एचएसएससी  सीईटी फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी  – जो उम्मीदवार इस HSSC CET exam की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट सिलेबस के अनुसार HSSC CET Mock Test दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर HSSC CET और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है
(A) आटाकामा
(B) कोलोरैडो
(C) कालाहारी
(D) थार

Answer
थार
निम्नांकित में से किसका सुमेल नहीं है
(A) अहमदाबाद-साबरमती
(B) हैदराबाद-कृष्ण
(C) कोटा-चंबल
(D) नासिक-गोदावरी

Answer
हैदराबाद-कृष्ण
निम्न में से नाबार्ड का मुख्यालय कहां है? प्रेक्टिस सेट
(A) नई दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) मुंबई
(D) जयपुर

Answer
मुंबई
गाँधीजी का पहला सत्याग्रह आन्दोलन आरंभ हुआ था।
(A) दांडी में
(B) चम्पारण में
(C) मुम्बई
(D) मंगलौर

Answer
चम्पारण में
1906 में ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग करने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) बी.जी तिलक
(C) महात्मा गाँधी
(D) दादाभाई नौरोजी

Answer
दादाभाई नौरोजी
अभ्रक मुख्य रूप से पाया जाता है
(A) झारखण्ड में
(B) गुजरात में
(C) राजस्थान में
(D) तमिलनाडु में

Answer
झारखण्ड में
निम्नलिखित में से कौन-सा तारा पृथ्वी के सबसे निकट है?
(A) ध्रुव
(B) अल्फा सेन्चुरी
(C) सूर्य
(D) साइरस

Answer
सूर्य
जूम लेंस क्या होता है?
(A) यह एक नियत फोकस दूरी वाला लेंस होता है
(B) यह एक परिवर्ती फोकस दूरी वाला होता है
(C) यह लेंस रेडियो टेलिस्कोपों में प्रयोग किया जाता है
(D) यह मंगल पर खोज के लिए प्रयोग होता है।

Answer
यह एक परिवर्ती फोकस दूरी वाला होता है
पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था
(A) गुरु नानक ने
(B) गुरु गोविन्द सिंह ने
(C) गुरु तेग बहादुर ने
(D) गुरु रामदास ने

Answer
गुरु रामदास ने
टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तंभ दिल्ली कौन लाया था
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) मुहम्मद गोरी
(D) सिकन्दर लोदी

Answer
फिरोज शाह तुगलक
महात्मा गांधी को सर्वप्रथम “राष्ट्रपिता” किसने कहा था
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सरदार पटेल
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सुभाष चन्द्र बोस

Answer
सुभाष चन्द्र बोस
विकास केंद्र उपागम किस योजना के अंतर्गत अपनाया गया था
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

Answer
चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
कैमरा में प्रतिबिंब की तीक्ष्णता निम्न में से कौन तय करता है?
(A) द्वारक (ऐपर्चर)
(B) उद्भासन का समय
(C) लेंस की फोकस दूरी
(D) कैमरा का आकार

Answer
द्वारक (ऐपर्चर)
सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है?
(A) चूना पत्थर और ग्रेफाइट
(B) चूना पत्थर और मृत्तिका
(C) चाक और ग्रेफाइट
(D) मृत्तिका और ग्रेफाइट

Answer
चूना पत्थर और मृत्तिका
नभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है
(A) भारी जल
(B) पेट्रोलियम
(C) ऑक्सीजन
(D) लकड़ी

Answer
भारी जल
उत्प्रेरक कन्वर्टर सामान्यतया किससे बनाए जाते हैं?
(A) संक्रांत धातु
(B) क्षारीय धातु
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन

Answer
संक्रांत धातु
महारंध्र, जो एक द्वारक है, कहां होता है?
(A) कान
(B) फेफड़े
(C) मेखला
(D) कपाल

Answer
कपाल
सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु है
(A) लसीकाणु (लिम्फोसाइट)
(B) एक केंद्रकाणु (मोनोसाइट)
(C) बिम्बाणु (थ्रोम्बोसाइट)
(D) रक्ताणु (लाल रुधिर कणिका (एरिथ्रोसाइट)

Answer
एक केंद्रकाणु (मोनोसाइट)
प्रकाश-संश्लेषण के लिए आवश्यक दशायें हैं
(A) रोशनी और उपयुक्त तापक्रम
(B) क्लोरोफिल और पानी
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी और कम्प्यूटर सिस्टम में प्रयुक्त होने वाले संक्षिप्त शब्द WORM का विस्तारित रूप हैः
(A) राइट ऑनली, रीड मेमोरी
(B) राइट वन्स, रीड मेमोरी
(C) राइट ऑनली, रीड मोस्ट
(D) राइट वन्स, रीड मेनी

Answer
राइट वन्स, रीड मेनी
एक निश्चित कूट भाषा में REQUEST को S2R52TU रूप में लिखा जाता है, तो बताएं उसी कूट भाषा में ACID को किस रूप में लिखा जाएगा?
(A) IC94
(B) ID3E
(C) B3J4
(D) 1394

Answer
B3J4
दी गई श्रृखंला में एक संख्या गलत है। नीचे दिए विकल्पों से गलत संख्या का पता लगाएँ10, 14, 28, 32, 64, 68, 132
(A) 28
(B) 32
(C) 64
(D) 132

Answer
132
सही विकल्प का चयन कीजिए, जो दी गई श्रृंखला के क्रम (Pattern) को जारी रखेगा और श्रृंखला में प्रश्न चिह्न की जगह आएगा4, ?, 144, 400, 900, 1764
(A) 25
(B) 36
(C) 49
(D) 100

Answer
36
सही विकल्प का चयन कीजिए, जो दी गई श्रृंखला के क्रम (Pattern) को जारी रखेगा और श्रृंखला में प्रश्न चिह्न की जगह आएगा GH, JL, NQ, SW, YD, ?
(A) EJ
(B) FJ
(C) FL
(D) EL

Answer
FL
एक किसान अपने वर्गाकार प्लाट के चारों ओर बाड़ लगाता है वह वर्गाकार प्लाट की प्रत्येक साइड में बाड़ के 27 पोल का उपयोग करता है। उसे पूरी बाड़ लगाने के लिए कितने पोलों की आवश्यकता होगी?
(A) 100
(B) 104
(C) 108
(D) 106

Answer
104

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button