Online Test

HSSC CET Free Mock Test In Hindi

अंबाला नगर की स्थापना किसने की थी?
(A) अम्बा राजपूत
(B) महेंद्र सिंह
(C) शहीद नाहर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अम्बा राजपूत
हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले चांसलर का नाम क्या है?
(A) गौतम गंभीर
(B) कपिल देव
(C) वीरेन्द्र सहवाग
(D) बजरंग पूनिया

Answer
कपिल देव
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में कोरोना वायरस से लड़ने व निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए कितने करोड़ रुपये प्रति माह की वित्तीय पैकेज की घोषणाएं की?
(A) 500 करोड़ रुपये
(B) 1000 करोड़ रुपये
(C) 1200 करोड़ रुपये
(D) 2000 करोड़ रुपये

Answer
1200 करोड़ रुपये
रानियां कस्बे का पुराना नाम क्या था?
(A) राजबपुर
(B) राजनगर
(C) रायबीरु
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
राजबपुर
नारायणगढ़ नामक कस्बा किसने बसाया था?
(A) राजा हुकम चंद
(B) राजा लक्ष्मीनारायण
(C) राजा बीरबल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
राजा लक्ष्मीनारायण
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के क्षेत्र शामिल थे?
(A) कुरु और पांचाल
(B) कौशल और वज्जि
(C) सूरसेन और अवन्ति
(D) अस्मक और वत्स

Answer
कुरु और पांचाल
निम्न में से किसने पटौदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?
(A) नवाब पटौदी
(B) लाला काकाराम
(C) बाबू दयाल शर्मा
(D) बलदेव शर्मा

Answer
बाबू दयाल शर्मा
निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमंत्री बनाया था?
(A) हेमचंद्र
(B) महिपाल
(C) अनंगपाल
(D) ये सभी

Answer
हेमचंद्र
पं. दीनदयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) रेवाड़ी में
(B) हिसार में
(C) हांसी में
(D) झज्जर में

Answer
झज्जर में
हरियाणा राज्य में कितने विश्वविद्यालय स्थित है?
(A) 15
(B) 18
(C) 20
(D) 24

Answer
24
भाखडा में उत्पादित कल विद्यत से कितने प्रतिशत बिजली चण्डीगढ़ को प्राप्त होती है?
(A) 3.5 प्रतिशत
(B) 6.5 प्रतिशत
(C) 4.5 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
3.5 प्रतिशत
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने राजीव गांधी चण्डीगढ़ टेक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन कब किया था?
(A) 25 सितंबर, 2005
(B) 28 मई, 2009
(C) 28 दिसंबर, 2008
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
25 सितंबर, 2005
हरियाणा के किस मुख्यमंत्री को शिक्षक भर्ती घोटाले केस में 10 वर्ष की सजा हुई थी?
(A) चौधरी बंसीलाल
(B) ओमप्रकाश चौटाला
(C) चौधरी देवीलाल
(D) मनोहर लाल खट्टर

Answer
ओमप्रकाश चौटाला
दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला अंतिम हिंदू शासक कौन था?
(A) हेमचंद्र
(B) मोहन सिंह मण्ढार
(C) हर्षवर्द्धन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
हेमचंद्र
‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ के उपनाम से कौन जाना जाता है?
(A) लाला मुरलीधर
(B) पं. श्रीराम शर्मा
(C) पं. नेकीराम शर्मा
(D) राधाकृष्णन वर्मा

Answer
लाला मुरलीधर
बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक कौन था?
(A) गोपाल सिंह
(B) हेम सिंह
(C) महिपाल
(D) मेघ सिंह

Answer
गोपाल सिंह
हरियाणा के पहले स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना कब हुई थी?
(A) अगस्त 2019
(B) सितंबर 2019
(C) अक्टूबर 2019
(D) नवंबर 2019

Answer
अगस्त 2019
चण्डीगढ़ क्षेत्र का कार्य क्षेत्रफल कितना
(A) 114 वर्ग किमी
(B) 130 वर्ग किमी
(C) 118 वर्ग किमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
114 वर्ग किमी
एशिया में हरियाणा के किस जिले में सबसे अधिक गुलाब के फूल की पैदावार कहाँ होती है?
(A) चण्डीगढ़
(B) हिसार
(C) राजस्थान
(D) कैथल

Answer
चण्डीगढ़

इस पोस्ट में आपको HSSC CET Free Online Practice Test Haryana CET Mock Test Hssc CET Preparation Haryana CET Sample Paper CET Haryana question Paper 2020 Mock Test for CET Haryana 2022 Haryana CET Practice set hssc cet practice set pdf download cet mock test papers hssc cet mock test 2022 Cet exam question paper hssc cet practice paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button