Online Test

HSSC CET Free Mock Test In Hindi

आनन्द, शशांक से बड़ा है, लेकिन रोहन से छोटा है, धनश्री, सीमा से छोटी है, लेकिन राजश्री से बड़ी है। यदि राजश्री शशांक से बड़ी है, तो इनमें से सबसे बड़ा कौन है?
(A) रोहन
(B) सीमा
(C) धनश्री
(D) कुछ कहा नहीं जा सकता

Answer
कुछ कहा नहीं जा सकता
महेश 30 मीटर पूर्व की ओर चलता है , फिर वह मुड़कर अपने दाहिने तरफ 20 मीटर चलता है, फिर वह दोबारा अपने दायीं ओर मुड़ता है और 30 मीटर चलता है अब वह अपने गंतव्य स्थान से कितनी दूरी पर है और कौन-सी दिशा में है?
(A) 20 मीटर, उत्तर
(B) 50 मीटर, दक्षिण
(C) 50 मीटर, पश्चिम
(D) 20 मीटर, दक्षिण

Answer
20 मीटर, दक्षिण
विख्यात तट मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) पुरी में
(B) विशाखापत्तनम् में
(C) मामल्लपुरम् में
(D) चेन्नई में

Answer
मामल्लपुरम् में
पेशवाई (Peshwaship) को कब समाप्त किया गया था?
(A) 1858 में
(B) 1818 में
(C) 1861 में
(D) 1802 में

Answer
1818 में
भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान की आत्मा कहलाता है?
(A) मूल अधिकार
(B) राज्य की नीति के निर्देशक तत्व
(C) संविधान का आमुख
(D) संवैधानिक उपचारों के प्रति अधिकार

Answer
संविधान का आमुख
राष्ट्रपति लोक सभा को भंग कर सकता है
(A) प्रधानमंत्री की सलाह पर
(B) उपराष्ट्रपति की सलाह पर
(C) लोक सभा अध्यक्ष की सलाह पर
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर

Answer
प्रधानमंत्री की सलाह पर
मार्च पास्ट में सात व्यक्ति एक पंक्ति में खड़े हैं, R के बायीं ओर Q खड़ा है, जो P के दायीं ओर है। N के दायीं ओर 0 खड़ा है और वह P के बायीं ओर है इसी प्रकार R के दायीं ओर S खड़ा है और वह T के बायीं ओर है। ज्ञात कीजिए कि मध्य में कौन खड़ा है?
(A) P
(B) R
(C) Q
(D) 0

Answer
Q
दिए गए विकल्पों में से ऐसा विकल्प चुनिए जो श्रेणी के रिक्त स्थान पर क्रमानुसार ठीक बैठता है aacbbaccbaacb
(A) cabcb
(B) acbac
(C) bacbc
(D) bcacb

Answer
cabcb
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों को चुनिए: ACOUSTIC :91: : RENOUNCE 😕
(A) 95
(B) 99
(C) 105
(D) 109

Answer
95
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म को चुनिए:
(A) बैडमिंटन
(B) टेबल टेनिस
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी

Answer
बैडमिंटन
जेएनयू ने निम्न में से किसे प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार देने की घोषणा की है?
(A) निर्मला सीतारमण
(B) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
(C) दोनों को
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
दोनों को
एक फल विक्रेता के पास कुछ सेब हैं। उसने 40% सेब बेच दिए। उसके पास 420 सेब बचे हैं। प्रारम्भ में उसके पास थे
(A) 588 सेब
(B) 600 सेब
(C) 672 सेब
(D) 700 सेब

Answer
700 सेब
क्रिकेट के खेल में प्रथम 10 ओवर में रनों की दर केवल 3.2 थी। बाकी 40 ओवरों में 282 रन का लक्ष्य पाने के लिए रनों की दर क्या होनी चाहिए?
(A) 6.25
(B) 6.5
(C) 6.75
(D) 7

Answer
6.25
₹ 450 की एक रकम पर 4.5% प्रतिवर्ष पर साधारण ब्याज की दर से ₹ 81 अर्जित करने के लिए कितने समय की आवश्यकता होगी?
(A) 3.5 वर्ष
(B) 4.5 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 4 वर्ष

Answer
4 वर्ष
दस व्यक्ति भोजन के लिए होटल में गए। उनमें से 9 व्यक्तियों ने ₹15-15 खर्च किया। दसवें व्यक्ति ने सभी दस व्यक्तियों के औसत व्यय से ₹9 अधिक खर्च किया। उनके द्वारा खर्च की गई कुल धनराशि क्या थी?
(A) ₹150
(B) ₹ 135
(C) ₹175
(D) ₹160

Answer
₹160
एक आयताकार उद्यान की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3 :2 है। यदि साईकिल चला रहे एक व्यक्ति जिसकी गति 12 किमी/घण्टा है, उद्यान की सीमा का 8 मिनट में एक चक्कर लगा लेता है, तो उद्यान का क्षेत्रफल वर्ग मीटर में क्या है?
(A) 15360
(B) 153600
(C) 30720
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
153600
एक प्रश्न में, एक विद्यार्थी ने 3/4 से गुणा करने के बजाय 4/3 से गुणा कर दिया और सही उत्तर से उसका 49 अधिक आया। सही उत्तर है
(A) 19
(B) 63
(C) 84
(D) 112

Answer
63
सबसे बड़ी भिन्न कौन-सी है?
(A) 1/17
(B) 3/17
(C) 4/17
(D) 1/27

Answer
4/17
पाँच लड़कों की ऊँचाई 146 सेमी, 154 सेमी, 164 सेमी, 148 सेमी और 158 सेमी अंकित की गई। इन सभी लड़कों की औसत ऊँचाई क्या है?
(A) 152 सेमी
(B) 158 सेमी
(C) 156 सेमी
(D) 154 सेमी

Answer
154 सेमी
राम ने चावल ₹45 प्रति किग्रा की दर से 25 किग्रा और दालें ₹ 28 प्रति किग्रा की दर से 12 किग्रा खरीदा दुकानदार को उसने कुल कितने रुपए दिए?
(A) ₹ 1466
(B) ₹ 1416
(C) ₹1461
(D) ₹ 1471

Answer
₹1461
‘अष्टछाप’ की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(A) आचार्य विट्ठल नाथ
(B) गुरुनानक
(C) सूरदास
(D) कृष्णदास

Answer
आचार्य विट्ठल नाथ
संयुक्त राष्ट्र संघ (U.N.0.) की राजकाज की भाषाएँ है
(A) अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, रूसी, अरबी एवं स्पेनिश
(B) अंग्रेजी फ्रेंच
(C) अंग्रेजी, चीनी, फ्रेंच और रूसी
(D) अंग्रेजी हिन्दी, चीनी और रूसी

Answer
अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, रूसी, अरबी एवं स्पेनिश
गरजने वाला चालीसा (रोरिंग फोर्टिज) क्या है?
(A) अटलांटिक महासागर की प्रमुख जलधाराओं में से एक
(B) यू. एस. एस. आर (रूस) की सबसे बड़ी व सबसे खतरनाक नदी
(C) पछुवा पवनें
(D) विश्व का सबसे बड़ा जलप्रपात

Answer
पछुवा पवनें
पन्ना व हीरा निर्मित होते हैं
(A) बेरीलियम व कार्बन से
(B) कार्बन से
(C) सिलिका से
(D) सिलिका व बेरीलियम से

Answer
बेरीलियम व कार्बन से
BARC क्या है?
(A) भाषा स्टॉमिक रेग्यूलेटिंग सेन्टर
(B) भाषा एटामिक रिसर्च सेन्टर
(C) भाषा स्टॉमिक रिसर्च सेन्टर
(D) भाषा एरोनोटिक्स रिसर्च सेन्टर

Answer
भाषा एटामिक रिसर्च सेन्टर
सौरमण्डल में कौन-सा अत्यधिक तीव्र ग्रह है?
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) शनि
(D) मंगल

Answer
बुध
महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था, भारत के एक अन्य महापुरुष का जन्म भी इसी तिथि को हुआ था, वह महापुरुष थे?
(A) सरदार बल्लभभाई पटेल
(B) लालबहादुर शास्त्री
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) सरदार भगत सिंह

Answer
लालबहादुर शास्त्री

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button