Online Test

Haryana Tet Level 1 Previous Year Question Paper In Hindi

Haryana Tet Level 1 previous year question paper In Hindi

Haryana Tet Level 1 के लाखों उम्मीदवार हर साल तैयारी करते है .उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के पेपरों से करनी चाहिए .इससे उम्मीदावर की तैयारी अच्छे से हो जाती है .और इस से उम्मीदवार को पता चल जाता है कि इस एग्जाम में पिछली बार कैसे प्रश्न पूछे गए थे .इसलिए Haryana Tet Level 1 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Haryana Tet Level 1 परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .इन्हें आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे.

सीखने के प्रयास और भूल सिद्धान्त’ के प्रतिपादक हैं?
• थार्नडाइक
• कोलर
• पावला व
• स्किनर
Answer
थार्नडाइक
‘सीखने का वह मा डल’ जो बच्चों की सृजनात्मकता को उत्प्रेरित करता है?
• रचनावादी मा इल
• बॅकिंग मा इल
• प्रोग्रामिंग मा डल
• इनमें से कोई नहीं
Answer
रचनावादी मा इल
कौन-सा सीखना स्थायी होता है?
• सुनकर
• रटकर
• समझकर
• देखकर
Answer
समझकर
मूल्यांकन का उद्देश्य है?
• बच्चा क्या सीखा है जानना
• बच्चे को उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण घोषित करना
• बच्चे के सीखने में आई कठिनाइयों को जानना
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
एक कक्षा में वैयक्तिक विभिन्नताओं के क्षेत्र हो सकते हैं?
• सीखने के
• रुचियों के
• चरित्र के
• ये सभी
Answer
ये सभी
‘सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामन्जस्य की प्रक्रिया है।’ यह कथन है?
• पियाजे
• कोलर
• स्किनर
• उपरोक्त सभी
Answer
स्किनर
एक बालक जिसकी बुद्धिलब्धि 105 है उसे वरfकृत किया जाएगा?
• सामान्य से अधिक बुद्धि
• श्रेष्ठ बुद्धि
• सामान्य बुद्धि
• मन्द बुद्धि
Answer
सामान्य बुद्धि
निम्नलिखित में संश्लेषण का उदाहरण है?
• भाषण देना
• निबन्ध लिखना
• प्रमेय सिद्ध करना
• चित्र रंगना
Answer
प्रमेय सिद्ध करना
एक बच्ची को उसके पिता चहलकदमी करा रहे थे। बच्ची जानती थी कि चिड़िया जैसी चीजें होती है। परन्तु उसने कभी पतंग को नहीं देखा था। पतंग को देखकर उसने कहा ‘चिड़िया को तो देखों उसके पिता ने कहा ‘यह एक पतंग है। यह उदाहरण दिखाता है?
• समायोजन
• सम्मिलन
• संरक्षण
• वस्तु का प्रदर्शन
Answer
सम्मिलन
परीक्षा के स्थान पर सतत् और व्यापक मल्यांकन गुणवत्ता मूलक शिक्षा के लिए अधिक उपयुक्त क्योंकि इसमें
• सहसंज्ञानात्मक क्षेत्र का मूल्यांकन किया जाता है।
• संज्ञानात्मक क्षेत्र का मूल्यांकन किया जाता है
• मूल्यांकन सतत् एवं व्यापक क्षेत्रों का होता है।
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
सीखने का ‘क्लासिकल कण्डीशनिंग’ सिद्धान्त प्रतिपादित किया था?
• पावला व
• स्किनर
• था र्नडाइक
• कोलबर्ग
Answer
पावला व
बालक के शारीरिक व क्रियात्मक विकास की दिशा होती है?
• सिर से पैर तथा शरीर के मध्य से बाहर की ओर
• सिर से पैर तथा शरीर के बाहर से मध्य की ओर
• पैर से सिर तथा शरीर के बाहर से मध्य की ओर
• पैर से सिर तथा शरीर के मध्य से बाहर की ओर
Answer
सिर से पैर तथा शरीर के मध्य से बाहर की ओर
निम्न में से कौन-सा विशिष्ट अधिगम विकलागता का उदाहरण है?
• डिसलेक्सिया
• मानसिक मन्दता
• एटेंशन डेफिसिट हाइपर डिसआर्डर
• आटिस्म
Answer
डिसलेक्सिया
संकेत अधिगम के अन्तर्गत निम्नलिखित सीखा जाता है?
• पारम्परिक अनुकूलन
• मनोविज्ञान
• वातावरण
• मनोदैहिक
Answer
पारम्परिक अनुकूलन
श्रवणबाधित बच्चों को पढ़ाने के लिए क्या प्रयुक्त की जाती है?
• सांकेतिक भाषा
• ब्रेललिपि
• यन्त्र
• ये सभी
Answer
सांकेतिक भाषा
सामाजिक अधिगम आरम्भ होता है?
• भीड़ से
• अलगाव से
• सम्पर्क से
• दृश्य श्रव्य सामग्री से
Answer
सम्पर्क से
पियाजे के अनुसार बच्चा अमूर्त स्तर पर चिन्तन, बौद्धिक क्रियाएँ और समस्या समाधान किस अवस्था में करने लगता है?
• मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (7-11 वर्ष)
• पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (2-7 वर्ष)
• औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था (11-16 वर्ष)
• संवेदी पेशीय अवस्था (0-2 वर्ष)
Answer
औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था (11-16 वर्ष)
‘बुद्धि के द्विखण्ड सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किसने किया?
• थर्सटन
• स्पियरमैन
• गिलफोर्ड
• गेने
Answer
स्पियरमैन
निम्नलिखित में सृजनशीलता का प्रमुख तत्व क्या नहीं
• अनुशासन
• मौलिकता
• धाराप्रवाहिता
• लचीलापन
Answer
अनुशासन
शिक्षा मनुष्य में अन्तर्निहित क्षमता का परिपूर्णता में विकास करते हैं। यह कथन किसका है?
• स्कीनर
• स्वामी विवेकान्द
• पेस्टाला जी
• रविन्द्रनाथ टैगोर
Answer
स्वामी विवेकान्द
पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक बाल विकास की कितनी अवस्थाएँ हैं?
• 4 अवस्थाएँ
• 3 अवस्थाएँ
• 5 अवस्थाएँ
• 6 अवस्थाएँ
Answer
4 अवस्थाएँ
सामाजार्थिक मुद्दों से जूझ रहे उन बच्चों को जिनकी प्रतिभा प्रभावित हो सकती है ………..सहायता करता है?
• विभेदित निर्देश
• स्वअधिगम मा इल
• पाठ्यचर्या का विस्तार
• संज्ञानात्मक वर्गीकरण
Answer
स्वअधिगम मा इल
जन्म के समय लगी चोट या भ्रूण क्षति की वजह से आई मानसिक मन्दता कहलाती है?
• पारिवारिक मन्दता
• जैविक मन्दता
• आकस्मिक मन्दता
• चिकित्सा मन्दता
Answer
जैविक मन्दता
लारेंस कोलबर्ग विकास के क्षेत्र में शोध के लिए जाने जाते हैं?
• शारीरिक
• संज्ञानात्मक
• नैतिक
• गामक
Answer
नैतिक

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button