Online Test

Allahabad High Court RO Question Paper 2020 pdf

Allahabad High Court RO Question Paper 2020 pdf

इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ प्रश्न पत्र 2020 – Allahabad High Court ने RO के लिए नौकरियां निकली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार अपना फॉर्म भरेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे . इसकी परीक्षा में  General Intelligence, GK ,Computer Knowledge , General Science English/Hindi सब्जेक्ट से रिलेटिड प्रश्न पूछे जाएँगे .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में Allahabad High Court RO Question Paper दिया गया है.इस पेपर में जो प्रश्न दिए गए वह हर बार Allahabad High Court RO के एग्जाम में पूछे जाते है .इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे .यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे

अरावली पहाड़ियों की श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी निम्नलिखित में से कौन है?
(A) गुरुशिखर
(b) धूपगढ़
(c) पंचमढ़ी
(d) अनामुडी

Answer
गुरुशिखर
भारत का सबसे बड़ा ट्युलिप गार्डेन, जम्मू और काश्मीर के में स्थित है।
(A) कोकरनाग
(b) वेरिनाग
(c) श्रीनगर
(d) पहलगाम

Answer
श्रीनगर
माउंट गिरनार गुजरात के जिले में स्थित है।
(A) मेहसाना
(b) जूनागढ़
(c) खेड़ा
(d) पोरबंदर

Answer
जूनागढ़
किस धातु के लिए, धरती से बॉक्साइट निकाला जाता है?
(A) जस्ता
(b) कॉपर
(c) एल्युमिनियम
(d) मैंगनीज

Answer
एल्युमिनियम
फरक्का जल सहभाजन संधि के बीच है।
(A) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और नेपाल
(c) भारत और चीन
(d) भारत और बंग्लादेश

Answer
भारत और बंग्लादेश
निम्नलिखित में से कहाँ नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र नहीं है?
(A) नरोरा
(b) कुदनकुलम
(c) कैगा
(d) रामपुरा आगुचा

Answer
रामपुरा आगुचा
फॉकलैंड द्वीपसमूह को लेकर फॉकलैंड विवाद के बीच है।
(A) मेक्सिको और सं.रा.अमेरिका
(b) उरुग्वे और अर्जेंटीना
(c) यू.के. और अजेंटीना
(d) उरुग्वे और पराग्वे

Answer
यू.के. और अजेंटीना
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है?
(A) महानदी
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) नर्मदा

Answer
नर्मदा
सातवाहन साम्राज्य की सरकार पारंपरिक आधार पर संगठित थी, जिसमें साम्राज्य में बंटा हुआ था।
(A) गुप्त वंश
(b) जनपदों
(c) अमात्य
(d) गामिका

Answer
जनपदों
जनपद में उप-विभाजित थे।
(A) ग्राम
(b) गामिका
(c) प्रतिष्ठान
(d) अहारा

Answer
ग्राम
इनमें से किस उर्वरक के लिए, बड़ी मात्रा में सल्फ्यूरिक एसिड का उपयोग किया जाता है?
(A) जैविक उर्वरक
(b) फॉस्फेट उर्वरक
(c) पोटैशियम उर्वरक
(d) नाइट्रोजन उर्वरक

Answer
फॉस्फेट उर्वरक
केन्द्र सरकार का कौन-सी संस्था भारत में कृषि शिक्षा और अनुसंधान के समन्वय के लिए उत्तरदायी है?
(A) CIMFR
(b) AICTE
(c) ICAR
(d) UGC

Answer
ICAR
फ्रांसीसी क्रांति के नारे – स्वतंत्रता, समानता और ने पूरी दुनिया को प्रेरित किया था।
(A) भाईचारा
(b) न्याय
(c) सरलता
(d) आजादी

Answer
भाईचारा
यह तो थे जिन्होनें एक हथियार के रूप में बहिष्कार में महत्त्व को महसूस किया जिसका इस्तेमाल भारत में पूरे ब्रिटिश प्रशासनिक मशीनरी को पंगु बनाने के लिए किया जा सकता था।
(A) बाल गंगाधर तिलक
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) फिरोज शाह मेहता

Answer
बाल गंगाधर तिलक
और इस कट्टरपंथी समूह के महत्त्वपूर्ण नेता थे।
(A) लाल लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और गोपाल कृष्ण गोखले
(b) दादाभाई नौरोजी, फिरोज शाह मेहता और गोपाल कृष्ण गोखले
(c) लाल लाजपत राय, दादाभाई नौरोजी और फिरोज शाह मेहता
(d) लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चन्द्र पाल

Answer
लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चन्द्र पाल
‘स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे’ -यह नारा ने दिया था।
(A) लाला लाजपत राय
(b) Mahatma Gandhi
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) जवाहरलाल नेहरू

Answer
बाल गंगाधर तिलक
ने सन् 1914 में घरेलू शासन आंदोलन के लिए काम करना शुरू कर दिया था।
(A) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) एनी बेसेंट
(d) बाल गंगाधर तिलक

Answer
एनी बेसेंट
सन् 1916 में मुस्लिम लीग और कांग्रेस में आपसी समझौता हुआ और पर हस्ताक्षर किए गए।
(A) बंगाल समझौता
(b) कलकत्ता की संधि
(c) स्वशासन अधिनियम
(d) लखनऊ समझौता

Answer
लखनऊ समझौता
की स्थापना 30 दिसंबर, 1906 को की गई थी।
(A) लखनऊ समझौता
(b) ऑल इंडिया मुस्लिम लीग
(c) स्व-शासन अधिनियम
(d) बंगाल समझौता

Answer
ऑल इंडिया मुस्लिम लीग
मोंटेंग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार ने प्रस्तुत किया जो कि प्रांतों में एक तरह की दोहरी सरकार थी।
(A) दोहरा
(b) स्व-शासन
(c) वैधानिक सुधार
(d) द्विशासन

Answer
द्विशासन
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के द्वारा 1885 में की गई थी।
(A) एलेन ओक्टेवियन ह्यूम
(b) लार्ड डफरिन
(c) बदरुद्दीन तैयबजी
(d) एनी बेसेंट

Answer
एलेन ओक्टेवियन ह्यूम
:
किस ने सन् 1904 में भारतीय विश्वविद्यालयों पर कड़े नियंत्रण लागू करते हुए भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित किया था।
(A) लार्ड डफरिन
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड साइमन
(d) लार्ड रोबर्ट्सन

Answer
लार्ड कर्जन
रोलेट एक्ट के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध के लिए 13 अप्रैल, सन् 1919 को बैसाखी के मेले के अवसर पर इकट्ठा हुए थे।
(A) बंगाल
(b) प्रथम विश्व युद्ध
(c) जलियाँवाला बाग
(d) खलीफा

Answer
जलियाँवाला बाग

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button