Samanya Gyan

Haryana GK Questions in Hindi

Haryana GK Questions in Hindi

Haryana की परीक्षा के लिए GK से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए Haryana परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को GK से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. Haryana की तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए जाएंगे और इस परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण नोट्स प्रश्न उत्तर के रूप में दिए जाएंगे आज के इस पोस्ट में भी आपको Haryana GK से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं .इसलिए इन्हें आप अच्छे से पढ़े

1. हरियाणा का कौन-सा शहर देश का पहला ऐसा शहर बनेगा, जहां जगह- जगह पैनिक बटन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी

उत्तर:- पंचकूला

  • इसके साथ ही आग लगने व महिलाओं से छेड़छाड़ और बुजुर्गों के लिए भी विशेष बटन लगाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अगर मुश्किल में है, तो वह बटन दबाकर पुलिस की तुरंत ही मदद ले सकेगा। एक बटन दबाने पर पुलिस और दूसरे को दबाने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचेगी।
  • टैस्टिंग के लिए पहले 8 जगहों पर ही इसे लगाया जाएगा, जो कि अक्तूबर से किया जाएगा। यह पैनिक बटन शहर के हर पार्क, बस स्टैंड, बस क्यू शैल्टर, सार्वजनिक स्थल, फैक्ट्रियों, मॉल्स, मार्केट और दुकानों में लगाया जाएगा।

2. विश्व फिजियोथेरेपी दिवस

उत्तर:- 8 सितम्बर

3. हरियाणा के किस खिलाड़ी ने कोरिया में चल रही वल्र्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया

उत्तर:-सोनीपत के रहने वाले अंकुर मित्तल ने

  • 26 साल के अंकुर ने शूटिंग की डबल टै्रप स्पर्धा के शूटऑफ में जीतते हुए देश को गोल्ड दिलाया। अंकुर ने 150 में से 140 अंक हासिल किए।
  • अंकुर मित्तल शूटिंग वल्र्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने है, इससे पहले स्वर्ण पदक जीतने का गौरव किसी खिलाड़ी के पास नहीं है।

4. हरियाणा को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा गत दिवस इंडियन ऑयल कारपोरेशन के साथ राज्य सरकार ने एक समझौता किया है। यह समझोता क्या है

उत्तर:-इस समझौते के तहत राज्य के किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली से एथनॉल तैयार किया जाएगा

  • पानीपत के बोहली गांव में एथनॉल का प्लांट लगाया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन 100 किलोलिटर एथनॉल तैयार किया जाएगा। इस तैयार एथोनॉल का प्रयोग पेट्रोलियम पदार्थों में किया जाएगा। इस प्लांट के लिए आसपास के 50 किलोमीटर के दायरे से पराली को इकट्ठा किया जाएगा।

5. हरियाणा विधानसभा सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली की दरों को कम करने का फैसला सुनाया । जिससे प्रदेश के करीब 41 लाख बिजली उपभोगताओं को लाभ मिलेगा। यह नई दरे अब अक्तूबर महीने से लागू कर दी जाएंगी।

उत्तर:-

यूनिट वर्तमान दर प्रति यूनिट संसोधित दर प्रति यूनिट मासिक बिल
50 यूनिट से कम 2.70 रुपये 2 रुपये 135 रुपये से घटकर 100 रुपये
100 यूनिट तक 3.60 रुपये 2.50 रुपये 360 रुपये से  घटकर 250 रुपये
150 यूनिट तक 4.50 रुपये 2.50 रुपये 675 रुपये से घटकर 375 रुपये
200 यूनिट तक 4.69 रुपये 2 रुपये 50 पैसे 938 रुपये से घटकर 500 रुपये
250 यूनिट तक 4.80 रुपये 3.05 रुपये 1200 रुपये से घटकर 763 रुपये
400 यूनिट तक 5.36 रुपये 4.27 रुपये 2145 रुपये से घटकर 1708 रुपये
500 यूनिट तक 5.55 रुपये 4.68 रुपये 2775 रुपये से घटकर 2338 रुपये

 

5. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि राज्य के किसी गांव के लाल डोरे के एक किलोमीटर के दायरे के अंदर जो भी ढाणी होगी, उन्हें बिना खर्च लिए बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। इसके साथ जहां कहीं भी एक किलोमीटर के दायरे के अंदर 11 घर होंगे और जो बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करेंगे, वहां भी बिना खर्च लिए बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा।

6. हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों को एक बड़ी राहत प्रदान करते हुए दूध बिक्री पर उपकर (सैस) दर कम करने को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान की है, यह अब कितना क्र दिया गया है उत्तर:-10 पैसे प्रति लीटर से घटाकर 5 पैसे प्रति लीटर

  • घटाई गई दरें 4 फरवरी 2016 से प्रभावी होंगी तथा जिन दुग्ध उत्पादकों ने 10 पैसे प्रति लीटर की दर से पहले ही सैस जमा किया है, उनकी राशि 4 फरवरी 2016 से 5 पैसे प्रति लीटर की दर से मानकर आगे की राशि के विरूद्ध समायोजित की जाएगी।
  • यह स्वीकृति हरियाणा मुर्राह भैंस एवं अन्य दुधारू पशु नस्ल (संरक्षण एवं पशुधन विकास तथा डेयरी विकास क्षेत्र) अधिनियम, 2001 की धारा 6 की उप-धारा 1 के निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप की गई है। 4 फरवरी 2016 से पहले के बकाया सैस की गणना पुरानी दरों से ही की जाएगी। विभाग द्वारा इस आशय की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

7. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में मंत्री और क़द्दावर नेता का अभी हाल ही में देर रात निधन हो गया, वो करीब 85 साल की उम्र के थे, उनका क्या नाम है

उत्तर:- शिव चरण शर्मा

  • आज उनका अंतिम संस्कार गढ़ गंगा में किया जाएगा वे नगर पार्षद और वरिष्ठ उप महापौर भी रह चुके थे।

8. हरियाणा सरकार ने एशियाड व ओलंपिक खेलों के पदक विजेता खिलाडि़यों के गांवों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, यह क्या है

उत्तर:- पदक विजेता खिलाडि़यों के गांवों को दीनबंधु छोटूराम ग्राम उदय योजना से जोड़ा जाएगा जिससे पांच करोड़ रुपए तक की धनराशि से गांव का विकास होगा।

9. हरियाणा में कई मैट्रो स्टेशनों के बदले गए नाम

उत्तर:- बल्लभगढ़ मैट्रो स्टेशन का नाम अमर शहीद राजा नाहर सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की है

  • एमआईई मेट्रो स्टेशन का नाम पंडित श्री राम शर्मा, सिटी पार्क मेट्रो स्टेशन का नाम ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन और एमसीबी कालोनी स्टेशन का नाम सूरदास मेट्रो स्टेशन रखने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है।

10.  हिंदी दिवस कब मनाया जाता है

उत्तर:-14 सितंबर को

11. हरियाणा सरकार ने किसे विकास एवं पंचायत और ग्रामीण विकास का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया है

उत्तर:-सुमित कुमार, संपदा अधिकारी, एचएसवीपी, हिसार और संयुक्त निदेशक (प्रशासन) विकास एवं पंचायत और ग्रामीण विकास को

  • इसके अलावा वे हिसार के मंडल आयुक्त कार्यालय के ओएसडी का कार्यभार भी संभालेंगे।
  • हरियाणा सरकार ने मनीता मलिक, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), पर्यटन विभाग के पदनाम को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), पर्यटन के रूप में बदल दिया है। उन्हें जॉइन्ट डायरेक्टर Tourism के साथ Additional Director का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
  • हरियाणा के राज्यपाल ने आईएएस दंपत्ति अभिलक्ष लिखि और सुक्रीति लिखि के केंद्र में नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किये हैं। आईएएस दंपत्ति की केंद्र में जॉइन्ट सैकेट्री के तौर पर सोमवार यानि 17 सितंबर को नियुक्ति है

12. 18वें एशियाई खेलों में अपना दम दिखाने वाले खिलाड़ियों को 25 सितंबर को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन अवार्ड दिया जाएगा। इसमें देश के 20 खिलाड़ी शामिल है, जिसमें हरियाणा के चार खिलाड़ियों के नाम भी हैं। खेल मंत्रालय द्वारा अर्जुन अवार्ड हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में हरियाणा के किन खिलाडिओं को शामिल किया गया है –

उत्तर:-

  1. पानीपत से जवेलिन थ्रो गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा
  2. सोनीपत से विश्व नंबर वन शूटर अंकित मित्तल
  3. रोहतक से रेसलर सुमित मलिक
  4. हिसार से वुशु खिलाड़ी पूजा कादियान

13. पोलैंड में हुए 13वे इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में हरियाणा की किस बेटी ने  गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम तो रोशन किया है

उत्तर:-कैथल के गांव मानस की बेटी कोमल भाल ने

14. बहादुरगढ़ की एचएल सिटी के स्वीमिंग पूल में रविवार सुबह आठ बजे हरियाणा के सब जूनियर और जूनियर तैराकों ने स्वीमिंग मैराथन का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, यह रिकॉर्ड क्या है

उत्तर:- बिना रूके बिना थके महज 10 घंटे 31 मिनट में 200 किलोमीटर स्वीमोथोंन का

  • हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएषन ने 12 घंटे में 200 किलोमीटर स्वीमिंग मैराथन का समय तय किया था। लेकिन स्वीमरों ने 200 किलोमीटर की दूरी साढ़े 10 धंटे में ही पूरी कर दी । हरियाणा के स्वीमरों ने इसी के साथ गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
  • 16-17 सितम्बर साल 2005 के दिन फिनलैंड के 20 तैराकों ने 24 घंटे में 184.99 किलोमीटर लगातार तैरने का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन हरियाणा के तैराकों ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया ।
  • प्रदेश में तैराकी को बढ़ावा देने के लिये साल 2017 में स्वीमिंग मैराथन जिसको स्वीमोथोन का नाम दिया गया है । 2017 में ही हरियाणा के तैराकों ने 125 किलोमीटर लगातार तैरकर नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था। स्वीमोथोन के दूसरे प्रयास में ही हरियाणा ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है जिसे अब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाया जायेगा।

15. हरियाणा की किस बेटी ने यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रूस को भी फतेह करने के बाद विकास स्कीइंग करते हुए नीचे आई और ऐसा करने वाली वो विश्व की इकलौती खिलाड़ी बन गई हैं

उत्तर:-जींद के गांव सुदकैन खुर्द विकास राणा ने

  • इसी अभियान में अब यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एल्ब्रूस को फतह किया और तिरंगा एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का बैनर इस चोटी पर लहराया।

16. हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार को केंद्र में जॉइन्ट सैकेट्री के पद पर प्रतिनियुक्ति मिली है। आईएएस अधिकारी अरुण कुमार सिविल एविएशन में अपनी सेवाएं देंगे।

  • वरिष्ठ आईएस अरुण कुमार हरियाणा कैडर 1989 के अधिकारी हैं।

17. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड राज्यों की सीमा के साथ लगती यमुना नदी की सहायक टोन्स नदी पर किशाऊ बांध के निर्माण के लिए अपना अनापति प्रमाण पत्र दे दिया है। इस बांध के निर्माण से हरियाणा को क्या लाभ मिलेगा

उत्तर:-709 क्यूसिक अतिरिक्त पेयजल और सिंचाई के लिए जल प्राप्त होगा।

  • वर्ष 1994 में छ: राज्यों के बीच हुए समझौते के अनुसार हरियाणा को किशाऊ बांध की कुल लाइव स्टोरेज क्षमता के 1324 एमसीएम में से 709 क्यूसिक पानी मिलेगा।
  • हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ उत्तराखण्ड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री श्री नितिन गडकरी के साथ नई दिल्ली में उपरी यमुना बेसिन में लखवार बहुद्देशीय परियोजना के निर्माण के लिए समझौता किया था। इस परियोजना के निर्माण से हरियाणा को 177 क्यूसिक पानी अपने हिस्से का मिलेगा, जोकि कुल स्टोरेज क्षमता का लगभग 47 प्रतिशत है।

18. हरियाणा के सरकारी स्कूलों में स्कूल-यूनिफॉर्म की ग्रांट को लगभग दो गुना कर दिया गया है जिससे 14 लाख 61,000 बच्चों को लाभ होगा, अब यह बढाकर कितना कर दिया गया है

उत्तर:-प्रथम कक्षा से 8वीं कक्षा तक 400 रुपये प्रति विद्यार्थी यूनिफॉर्म के लिए दिया जाता था परंतु अब प्रथम कक्षा से लेकर 5वीं कक्षा तक 800 रुपये तथा 6वीं कक्षा से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 1,000 रुपये ग्रांट के शुरू किए गए हैं।

  • इसके अलावा हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थी-अध्यापक-अभिभावक से संबंधित विवादों का निपटारा करने के लिए ‘विवाद प्रबंधन शाखा’ की स्थापना की जा रही है।
  • स्कूली शिक्षा में कई सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं। इनमें साईंस प्रोग्राम को प्रोत्साहन देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में पिछले दो सालों में 2300 साईंस किट वितरित की हैं। इसके अलावा 8000 किट मिडल स्कूलों में भेजी गई हैं। इसी प्रकार,गणित विषय को प्रोत्साहन देने के लिए प्राथमिक स्कूलों में मैथेमैटिक्स किट भी दी जा रही हैं। मैथ-लैब,मैथ कॉर्नर व मैथ-नॉलेज क्लब स्थापित किए जाएंगे।
  • हरियाणा की शिक्षा में सुधार को देखते हुए 14 दिसंबर 2017 को हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग को भारत सरकार ने ‘बैस्ट स्टेट एजूकेशन डिपार्टमैंट’ के अवार्ड से नवाजा था। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड तथा ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी द्वारा आयोजित पेंटिंग कंपीटिशन कार्यफ्म में सफ्यि भागीदारी करने पर यह अवार्ड मिला है।

19. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया की हरियाणा को आवारा पशु मुक्त राज्य बनाया जाएगा, यह टारगेट हरियाणा सरकार द्वारा कब तक पूरा किया जायेगा

उत्तर:-आगामी 26 जनवरी, 2019 तक

  • उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पशु सड़कों पर घूम रहे हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए और जुर्माना किया जाए।

20. केंद्र सरकार के पिछले सप्ताह सैरिडॉन और स्किन क्रीम पैनडर्म समेत फिक्स डोज कॉम्बिनेशन वाली 328 दवाओं के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सैरिडॉन समेत दो अन्य दवाओं से प्रतिबंध हटा दिया। दो अन्य दवाओं के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।

21. हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से किस IAS अधिकारी को अमित कुमार अग्रवाल की प्रशिक्षण या अवकाश अवधि के दौरान राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है

उत्तर:- विजय सिंह दहिया, श्रम आयुक्त और सचिव श्रम विभाग को

22. हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन कब किया जाएगा

उत्तर:-23 से 25 अक्तूबर तक

  • इन आयोजनों के लिए करीब 5 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। इससे पहले 11 से 13 अक्तूबर तक इन खेलों का आयोजन जिला स्तर पर होगा।
  • इस महाकुम्भ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन अम्बाला, पंचकूला, करनाल, रोहतक, भिवानी, गुरूग्राम व हिसार में करवाया जाएगा। इनमें जिला एवं राज्य स्तर पर 15 खेलों को शामिल किया जाएगा,
  • विज ने बताया हमारी सरकार आने के बाद से प्रति वर्ष शहीदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कुश्ती दंगल व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है।

23. हरियाणा सरकार ने उचित ढंग से कब ‘हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है

उत्तर:-23 सितम्बर को

  • इस दिन प्रदेश के शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, शहीदों और बहादुरी पुरस्कार प्राप्तकर्ता के परिवार के सदस्यों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

24. देशव्यापी आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को कहाँ से करेंगे

उत्तर:-रांची से

  • इस योजना के लिए 12000 करोड रूपये का बजट निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के तहत देश भर के लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों के 50 करोड़ से अधिक लोगों को नि:शुल्क 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी। । इनमें हरियाणा प्रदेश के 15.50 लाख परिवारों के 80 लाख लोगों को सीधे तौर पर नि:शुल्क मेडिकल सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से आयुष्मान भारत का शुभारम्भ करेंगे।
  • हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के कुल 194 सरकारी एवं निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पैनल पर किया गया है।
  • विज ने बताया कि हमारी सरकार द्वारा देश में सबसे पहले यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट आधार पर हरियाणा में गत 15 अगस्त से शुरू की थी। इसके तहत सभी 22 जिलों के सरकारी अस्पताल, एक ईएसआई तथा एक मेडिकल कॉलेज में इसे आरम्भ किया गया था।

25. हरियाणा प्रदेश के इतिहास में पहली बार सांस्कृतिक आदान-प्रदान की दिशा में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का 27 सितंबर को शाम पांच बजे आयोजन होने जा रहा है जिसमे 18 देशों के 400 कलाकार जुटेंगे, यह सांस्कृतिक कार्यक्रम कहाँ आयोजित किया जायेगा

उत्तर:-पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में

  • इस कार्यक्रम के समन्वयक व रिजनल डायरेक्टर (हरियाणा कला परिषद) गजेंद्र फौगाट ने बताया कि ये कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय व रीदम ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस कार्यक्रम में जर्मनी, चीन, ब्राजील, रूस, इटली, साउथ कोरिया, साउथ अफ्रीका, यूक्रेन, थाईलैंड, टरकी, कोलम्बियां, सिंगापुर, चेकगणराज्य समेत कई देशों के कलाकार लोक नृत्यक व नृत्यकियां हिस्सा लेंगे।
  • कार्यक्रम में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हरियाणवीं लोक नृत्य धमाल की भी प्रस्तुति की जायेगी जिससे हरियाणा के मंजे हुए कलाकार सांस्कृतिक कार्य विभाग के निर्देशन में प्रस्तुत करेंगे।
  • इसका समापन्न सायं आठ बजे किया जायेगा।

हमने इस पोस्ट में haryana gk in hindi download haryana gk in hindi pdf 2019 haryana gk in hindi 2018 haryana gk in hindi pdf 2019 haryana gk for hssc haryana gk 2018 haryana gk  Haryana Gk Pdf In Hindi 2019 Download haryana gk for hssc Haryana gk general knowledge questions and answers से संबंधित  जानकारी दी हैऔर आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह  जानकारी  फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button