Samanya Gyan

श्वसन क्रिया और प्रकाश-संश्लेषण में क्या अंतर है

श्वसन क्रिया और प्रकाश-संश्लेषण में क्या अंतर है

श्वसन क्रिया एवं प्रकाश- संश्लेषण में अंतर-हम जानते हैं कि प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु की कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग भोजन बनाने के लिए करते हैं तथा ऑक्सीजन छोड़ते हैं। पौधे केवल दिन के समय ही भोजन बनाते हैं, जबकि उनमें श्वसन क्रिया दिन और रात दोनों में ही निरंतर चलती रहती है। श्वसन में पौधे ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं।

प्रश्न . पौधे प्रकाश-संश्लेषण के समय कौन-सी गैस पैदा करते हैं ?

उत्तर- ऑक्सीजन

प्रश्न . कारखानों में चिमनियां क्यों लगाई जाती हैं ?

उत्तर- चिमनियां हानिकारक धुएं तथा गैसों को हमारी नाक से दूर ले जाती हैं।

प्रश्न . हमें नाक से सांस लेनी चाहिए या मुँह से ?

उत्तर – हमें नाक से सांस लेनी चाहिए।

प्रश्न . वायु में सूक्ष्म गैसें कौन-सी हैं ?

उत्तर- आर्गन, जलवाष्प और कार्बन डाइऑक्साइड।

प्रश्न . वायु में कितना भाग ऑक्सीजन है ?

उत्तर- भाग (लगभग)।

प्रश्न . वायु में कितना भाग नाइट्रोजन है ?

उत्तर- भाग (लगभग)।

प्रश्न . वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कितने प्रतिशत होती है ?

उत्तर- 0.03%.

प्रश्न . वायु में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा कितनी है ?

उत्तर- 78% प्रतिशत।

प्रश्न . वायु में ऑक्सीजन की प्रतिशत मात्रा लिखो।

उत्तर- 21% प्रतिशत

प्रश्न . पृथ्वी की सतह के समीप कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा अधिक क्यों होती है ?

उत्तर- क्योंकि कार्बन डाइऑक्साइड हवा से भारी है।

प्रश्न . पौधे अपनी सतह से किस प्रक्रिया द्वारा जल वाष्पित करते हैं ?

उत्तर- वाष्पोत्सर्जन से

प्रश्न . धुआं क्या है ?

उत्तर-  यह ईंधन के अपूर्ण दहन से प्राप्त कार्बन, राख तथा तेल के कणों का बना होता है।

प्रश्न . वायुमंडल किसे कहते हैं ?

उत्तर- धरती के चारों ओर से घिरा वायु का आवरण वायुमंडल कहलाता ।

प्रश्न . वाष्पोत्सर्जन किसे कहते हैं ?

उत्तर- पौधों के विभिन्न भागों से जल के वाष्पित होने की प्रक्रिया को वाष्पोत्सर्जन कहते हैं।

प्रश्न  . वात सूचक किसे कहते हैं ?

उत्तर- वायु की दिशा ज्ञात करने वाली युक्ति को वात सूचक कहते हैं।

प्रश्न . क्या वायु स्थान घेरती है ?

उत्तर- हां, वायु स्थान घेरती है।

प्रश्न . क्या वायु का भार होता है ?

उत्तर- हाँ, वायु का भार होता है।

प्रश्न . पर्वतारोही ऊंचे पर्वतों पर चढ़ते समय कौन-सी गैस के सिलेंडर अपने पास लेकर जाते हैं ?

उत्तर- ऑक्सीजन-के

प्रश्न . वायु मिश्रण है या यौगिक ?

उत्तर- वायु मिश्रण है

प्रश्न  . पादप एवं जंतु श्वसन प्रक्रिया में कौन-सी गैस का उपयोग करते हैं ?

उत्तर- ऑक्सीजन

प्रश्न . जलने के लिए कौन-सी गैस का उपयोग करते हैं ?

उत्तर- ऑक्सीजन का

प्रश्न . हम श्वसन के दौरान कौन-सी गैस छोड़ते हैं ?

उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न . पौधे प्रकाश-संश्लेषण के समय कौन-सी गैस उपयोग करते हैं ?

उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न . नाक में छोटे-छोटे बाल क्या कार्य करते हैं ?

उत्तर- बाल, धूल के कणों को श्वसन तंत्र में जाने से रोकते हैं।

प्रश्न . पानी में रहने वाले जीवों को ऑक्सीजन कैसे मिलती है ?

उत्तर- पानी में रहने वाले जीव साँस लेने के लिए पानी में घुली हुई ऑक्सीजन का प्रयोग करते हैं।

प्रश्न . वायु क्या है ?

उत्तर- वायु (Air)-वायु गैसों का मिश्रण है जो पृथ्वी पर सर्वत्र व्याप्त है और सभी सजीवों के जीवन के लिए परम आवश्यक है।

प्रश्न . वायु में दो मुख्य गैसें कौन-सी हैं ?

उत्तर- नाइट्रोजन और ऑक्सीजन

प्रश्न . वायु का संघटन क्या है ?

उत्तर- नाइट्रोजन और ऑक्सीजन = 99 %
कार्बनडाइऑक्साइड अन्य गैसें तथा जलवाष्प = 1%.

प्रश्न . क्या मिट्टी में भी वायु होती है ?

उत्तर- हां, मिट्टी में भी वायु होती है।

प्रश्न . वायुमंडल में ऑक्सीजन को प्रतिस्थापित कौन करता है ?

उत्तर- पौधे, प्रकाश संश्लेषण क्रिया द्वारा वायुमंडल में ऑक्सीजन को प्रतिस्थापित करते हैं।

प्रश्न . पवन किसे कहते हैं ?

उत्तर- पवन-बहती वायु को पवन कहते हैं।

प्रश्न . पवन चक्की किससे चलती है ?

उत्तर- पवन चक्की -पवन चक्की पवन से घूमती है।

प्रश्न . पवन चक्की का एक उपयोग लिखो।

उत्तर- इसका उपयोग ट्यूबवैल से पानी निकालने के लिए किया जाता है।

प्रश्न . पक्षियों को उड़ने में कौन सहायता करता है ?

उत्तर- वायु पक्षियों को उड़ने में सहायता करती है।

इस पोस्ट में श्वसन क्रिया और प्रकाश-संश्लेषण में क्या अंतर है ? प्रकाश संश्लेषण और श्वसन के बीच अंतर क्या हैं प्रकाश संश्लेषण और श्वसन में अंतर प्रकाश संश्लेषण क्रिया विधि विभिन्न मत प्रकाश संश्लेषण एवं श्वसन में अंतर प्रकाश संश्लेषण का अंतिम उत्पाद क्या है प्रकाश संश्लेषण किसे कहते हैं से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button