Samanya Gyan

Ancient Indian History Objective Question with Answer

Ancient Indian History Objective Question with Answer

प्राचीन भारतीय इतिहास ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर – आज सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर प्राचीन भारतीय इतिहास के सामान्य ज्ञान से सम्बंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है  इसलिए कोई भी उमीदवार कॉम्पीटिशन एग्जाम कि तैयारी कर रहा है उसे प्राचीन भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए तभी वह सामान्य ज्ञान के सेक्शन को अच्छी तरह से कर सकता है तो आज हम आपको प्राचीन भारत का इतिहास objective type प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी pdf से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है. जो अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत आवश्यक है.

1. निम्नलिखित में से कौन मौर्य वंश का अंग नहीं था?
(A) अजातशत्रु
(B) बिन्दुसार
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अजातशत्रु
2. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसका नाम ‘देवनाम प्रियादी’ भी था?
(A) मौर्य राजा अशोक
(B) मौर्य राजा चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) गौतम बुद्ध
(D) भगवान महावीर

Answer
मौर्य राजा अशोक
3. निम्नलिखित में से पहली बार किसने बिहार के बोध गया में महाबोधि मंदिर का निर्माण करवाया था?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) कनिष्क
(D) हर्षवर्धन

Answer
अशोक
4. अशोक ने अपने सभी अभिलेखों में एकरूपता से किस प्राकृत का प्रयोग किया है?
(A) अर्ध-मागधी
(B) शूरसेनी
(C) मागधी
(D) अडिगा

Answer
मागधी
5. निम्नलिखित में से किसके द्वारा तृतीय बौद्ध परिषद् को संरक्षण प्रदान किया गया था?
(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) महाकश्यप उपालि
(D) सबाकरनी

Answer
अशोक
6. भारत सरकार द्वारा प्रयोग में आने वाला शक-संवत्, किसने प्रारम्भ किया था?
(A) कनिष्क
(B) विक्रमादित्य
(C) समुद्रगुप्त
(D) अशोक

Answer
कनिष्क
7. भारतीय रंगमंच में यवनिका (पर्दा) का शुभारम्भ किसने किया?
(A) शकों
(B) पार्थियनों
(C) यूनानीयों
(D) कुषाणों

Answer
यूनानीयों
8. चन्द्रगुप्त मौर्य का प्रसिद्ध गुरु चाणक्य निम्नलिखित में से किस विद्याकेन्द्र से सम्बन्धित था?
(A) तक्षशिला
(B) नालन्दा
(C) विक्रमशिला
(D) वैशाली

Answer
तक्षशिला
9. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर सारनाथ स्तंभ पर उत्कीर्ण नहीं है?
(A) ककुद वाला साँड
(B) हिरण
(C) हाथी
(D) घोड़ा

Answer
हिरण
10. भारतीय और यूनानी कला के अभिलक्षणों को समन्वित करने वाली कला शैली का क्या नाम है?
(A) शिखर
(B) वर्ण
(C) नगन
(D) गांधार कला

Answer
गांधार कला
11. कहा जाता है कि सेंट थॉमस ईसाई धर्म का प्रचार करने के लिए भारत आए थे। वे किसके शासनकाल के दौरान आए थे?
(A) चेरा
(B) पार्थियन
(C) पंड्या
(D) चोला

Answer
पार्थियन
12. कलिग युद्ध किस वर्ष में हुआ था?
(A) 261 BC
(B) 263 BC
(C) 232 BC
(D) 240 BC

Answer
261 BC
13.सेल्यूकस निकेटर पराजित किया गया था
(A) अशोक द्वारा
(B) चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा
(C) बिन्दुसार द्वारा
(D) बृहद्रथ द्वारा

Answer
चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा
14. भारतीयों के लिए महान ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरंभ कराया ?
(A)कनिष्क
(B) अशोक
(C) हर्ष
(D) फाह्यान

Answer
कनिष्क
15.चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में भेजा गया यूनानी राजदूत था
(A) कौटिल्य
(B) सेल्यूकस निकेटर
(C) मैगस्थनीज
(D) जस्टिन

Answer
मैगस्थनीज
16. निम्नलिखित में से कनिष्क के समकालीन कौन थे?
(A) कंबन, बाणभट्ट, अश्वघोष
(B) नागार्जुन, अश्वघोष, वसुमित्र
(C) अश्वघोष, कालिदास, बाणभट्ट
(D) कालिदास, कंबन, वसुमित्र

Answer
नागार्जुन, अश्वघोष, वसुमित्र
17. मौर्य वंश के बाद निम्नलिखित में से किसने मगध पर शासन किया?
(A) हर्यक वंश
(B) शिशुनाग वंश
(C) शुंग वंश
(D) नंद वंश

Answer
शुंग वंश
18. सातवाहन अपने सिक्के मुख्यत: किस धातु से बनाते थे?
(A) लेड
(B) सिल्वर
(C) गोल्ड
(D) कॉपर’

Answer
लेड
19. ‘जूनागढ़ शिलालेख’ का संबंध किससे है ?
(A) रुद्रदामन
(B) बिंबिसार
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) गौतमीपुत्र शतकर्णी

Answer
रुद्रदामन
20. निम्नलिखित में से किसके शासनकाल के दौरान प्रसिद्ध अजन्ता गुफाओं में उत्कीर्णन का काम सबसे पहले शुरू किया गया था ?
(A) कादम्ब
(B) सातवाहन
(C) राष्ट्रकूट
(D) मराठा

Answer
सातवाहन
21. निम्नलिखित में से वह महानतम कुषाण नेता कौन था, जो बौद्ध बन गया था?
(A) कुज़ाला
(B) वीमा
(C) कनिष्क
(D) कदफिसेस

Answer
कनिष्क
22. निम्नलिखित में से किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था?
(A) ह्वेनसांग
(B) मेगास्थनीज
(C) आई-त्सिंग
(D) फाह्यान

Answer
मेगास्थनीज
23. युनानियों को भारत से बाहर किसने निकाला था?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(C) अशोक
(D) बिंदुसार

Answer
चंद्रगुप्त मौर्य
24. वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं?
(A) कपिल
(B) अक्षपाद गौतम
(C) कणाद
(D) पतंजलि

Answer
कणाद
25.सोलह महाजनपदों में से किसकी राजधानी तक्षशिला थी?
(A) कोशल
(B) कुरु
(C) वज्जि
(D) गांधार

Answer
गांधार
26. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है?
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) कुषाण
(D) कण्व

Answer
मौर्य
27. बौद्ध धर्म के अधिकांश ग्रंथ किस भाषा में लिखे गए थे?
(A) संस्कृत
(B) मागधी
(C) प्राकृत
(D) पालि

Answer
पालि
28. अर्थशास्त्र की रचना किसने की थी?
(A) धनानंद
(B) कौटिल्य
(C) बिम्बिसार
(D) पुष्यमित्र

Answer
कौटिल्य
29. कौन सा बौद्ध ग्रंथ 16 महाजनपदों का उल्लेख करता है?
(A) दीघ निकाय
(B) सुत्त पिटक
(C) अंगुत्तर निकाय
(D) विनय पिटक

Answer
अंगुत्तर निकाय
30. तक्षशिला विश्वविद्यालय किन दो नदियों के बीच स्थित था?
(A) सिंधु तथा झेलम
(B) झेलम तथा रावी
(C) व्यास तथा सिंधु
(D) सतलज तथा सिंधु

Answer
सिंधु तथा झेलम
31. अशोक ने तृतीय बौद्ध परिषद् कहाँ बुलाई थी?
(A) पाटलिपुत्र
(B) मगध
(C) कलिंग
(D) सारनाथ

Answer
पाटलिपुत्र
32. शिलालेखों में किस राजा को देवानाम्पिया पियदस्सी (देवताओं का प्रिय) कहा गया है?
(A) अशोक
(B) हर्ष
(C) बिंदुसार
(D) चंद्रगुप्त मौर्य

Answer
अशोक
33.अशोक की प्रशासनिक नीति में भारी परिवर्तन किस घटना से आया?
(A) तीसरी बौद्ध परिषद्
(B) कलिंग युद्ध
(C) उसका बौद्ध धर्म को अपनाना
(D) सीलोन को उसका मिशनरी भेजना

Answer
कलिंग युद्ध
34.कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ था ?
(A) धर्म
(B) कला
(C) साहित्य
(D) वास्तुकला

Answer
कला
35. निम्नलिखित में से किसने भारत पर सबसे पहले चढ़ाई की?
(A) जारजेक्स
(B) अलेक्जेंडर
(C) भारतीय यूनानी
(D) सेल्युकस

Answer
भारतीय यूनानी
36. अशोक के अधीन मौर्य राजतंत्र का सबसे सही वर्णन निम्नलिखित में से कौन-सा होगा?
(A) प्रबुद्ध स्वेच्छाचारी शासन
(B) केन्द्रीकृत एकाधिपत्य
(C) प्राच्य स्वेच्छाचारी शासन
(D) निर्देशित लोकतंत्र

Answer
प्रबुद्ध स्वेच्छाचारी शासन
37.चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में पश्चिम-एशिया के यूनानी राजा सेल्यूकस निकेटर द्वारा भेजा गया राजदत कौन था?
(A) वेन त्सांग
(B) फा-हियान
(C) मेगस्थनीज
(D) अल-बिरुनी

Answer
मेगस्थनीज
38. निम्नलिखित में सम्राट अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभावित किया था?
(A) चंदालिका
(B) चारुलता
(C) गौतमी
(D) करुवाकी

Answer
करुवाकी
39. ‘चरक’ किसके दरबार में प्रसिद्ध चिकित्सक थे?
(A) हर्ष
(B) चंद्र गुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क

Answer
कनिष्क
40. यूनानी-रोमन कला को कहाँ स्थान प्राप्त हुआ?
(A) ऐलोरा B)गांधार
(C) कलिंग
(D) बौद्धकला

Answer
गांधार
41. पांड्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?
(A) कांची
(B) मदुरै
(C) कावेरी पट्टनम
(D) तिरुची

Answer
मदुरै
42. निम्नलिखित में से किसने साँची के स्तूप का निर्माण करवाया था?
(A) अशोक
(B) गौतम बुद्ध
(C) चोल
(D) पल्लव

Answer
अशोक
43. ‘स्तूप’ शब्द गौतम बुद्ध के जीवन की निम्नलिखित किस घटना से संबंधित
(A) मृत्यु
(B) प्रथम उपदेश
(C) जन्म
(D) गृह-त्याग

Answer
मृत्यु
44. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ चलाने वाले शासक कौन थे?
(A) मौर्य
(B) भारतीय यूनानी
(C) गुप्त
(D) कुषाण

Answer
भारतीय यूनानी
45. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस काल पर आधारित है?
(A) विक्रम काल
(B) कली काल
(C) शक काल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
शक काल
46. ‘चरक’ किसके दरबार में प्रसिद्ध चिकित्सक था ?
(A) हर्ष
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क

Answer
कनिष्क
47. जैन धर्म के पहले तीर्थंकर कौन थे?
(A) महावीर स्वामी
(B) अजितनाथ
(C) ऋषभदेव
(D) पार्श्वनाथ

Answer
ऋषभदेव
48.ई. सन् 78 से प्रारम्भ होने वाले शक संवत् का संस्थापक कौन था?
(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) चंद्रगुप्त
(D) विक्रमादित्य

Answer
कनिष्क
49. बौद्ध धर्म महायान और हीनयान में किस शासक के शासन काल के दौरान विभाजित हुआ था?
(A) कनिष्क
(B) चंद्रगुप्त द्वितीय
(C) अशोक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कनिष्क
50. प्राचीन भारत का प्रसिद्ध शासक कौन था जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म अपना लिया था?
(A) समुद्रगुप्त
(B) बिन्दुसार
(C) चंद्रगुप्त
(D) अशोक

Answer
चंद्रगुप्त

इस पोस्ट में आपको Indian History Objective Questions in Hindi प्राचीन भारतीय इतिहास क्विज प्रश्न और उत्तर, Ancient Indian History Objective Questions Answers in Hindi ,ancient india questions and answers , ancient history questions in hindi ,भारत का इतिहास सामान्य ज्ञान all posts भारतीय इतिहास question ,Ancient Indian History Quiz ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button