Online Test

DSSSB PRT Online Mock Test In Hindi

किसी विषय का सार लिखने के लिए तथा विभिन्न उपकरणों आदि के चित्र खींचने के लिए किस सहायक सामग्री का उपयोग किया जाता है?
• मॉडल
• मानचित्र
• श्यामपट्ट
• टेपरिकॉर्डर
Answer
श्यामपट्ट
बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करने का सबसे अच्छा तरीका है?
• सुबह की सभा में नैतिक बातों पर भाषण देना।
• विद्यार्थियों के लिए एक परिस्थिति सृजित करना और उन्हें निर्णय लेने के लिए कहना।
• शिक्षकों और वयस्कों द्वारा नैतिक मूल्यों का उदाहरण पेश करना ।
• विद्यार्थियों को नैतिक और अनैतिक के बारे में अंतर बताना
Answer
शिक्षकों और वयस्कों द्वारा नैतिक मूल्यों का उदाहरण पेश करना ।
वाइगोत्सकी द्वारा कौन-सी अवधारणा दी गई थी?
• स्वर समंजन (ट्यूनिंग)
• व्यक्तिगत रूप से पढ़ाना (ट्यूटरिंग)
• पेंडुलम समस्या
• समीपस्थ विकास का क्षेत्र
Answer
समीपस्थ विकास का क्षेत्र
निम्नलिखित में से कौन-सा अवधान का परिणाम नहीं
• स्मृति करना
• तर्क करना एवं समस्या समाधान करना
• अधिगम की मात्रा एवं गुणवत्ता में वृद्धि
• बुद्धि
Answer
बुद्धि
किस प्रकार की परीक्षा में शिक्षक वर्णनात्मक तथा विवेचनात्मक दोनों ही प्रकार के प्रश्न पूछता है?
• वस्तुनिष्ठ परीक्षा में
• निबंधात्मक परीक्षा में
• उपर्युक्त दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
निबंधात्मक परीक्षा में
निम्नलिखित में से अधिगम संबंधी कौन सा कथन सही नहीं है?
• इसे उचित वातावरण चाहिए।
• परिपक्वता का इससे कोई संबंध नहीं है।
• सहायक सामग्री अधिगम में मदद करती है।
• अधिगम प्रक्रिया में अभिप्रेरणा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
Answer
परिपक्वता का इससे कोई संबंध नहीं है।
निम्न में से कौन सा/से पाठ्यक्रम के प्रकार हो सकता/सकते है/हैं?
• बाल केंद्रित पाठ्यक्रम
• विषय केंद्रित पाठ्यक्रम
• सह संबंधित पाठ्यक्रम
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
सामान्य परिपक्वता से पहले प्रशिक्षित करना प्रायः
• सामान्य कौशलों के निष्पादन के संदर्भ में बहुत लाभकारी होता है।
• दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लाभकारी होता है।
• सभी दृष्टिकोण से हानिकारक होता है।
• प्रशिक्षण हेतु उपयोग में ली गई विधि पर निर्भर करते हुए लाभकारी या हानिकारक होता है।
Answer
सभी दृष्टिकोण से हानिकारक होता है।
सामाजिक वंचना एवं विभेद विद्यार्थियों में जन्म देते हैं।
• मानसिक अवरोध
• कम उपलब्धि
• संकट एवं संघर्ष
• ये सभी
Answer
ये सभी
विविध पृष्ठभूमि वाले बालकों की पहचान का सबसे उपयुक्त व प्रत्यक्ष कारक कक्षा में दिखाई देता है:
• भाषा एवं सम्प्रेषण की कुशलता
• शब्द–भण्डार
• शरीरिक भाषा व अंग-संचालन
• निवास स्थान व स्थानीयता
Answer
भाषा एवं सम्प्रेषण की कुशलता
पियाज़ के सिद्धांतों के अनुसार, बच्चे सीखते हैं:
• उचित ध्यान देकर सूचना को याद करके
• समाज के अधिक सक्षम सदस्यों द्वारा की गई सहायता के द्वारा
• अनुकूलन की प्रक्रिया द्वारा
• उचित पुरस्कार के माध्यम से उनके व्यवहार में किए गए परिवर्तन द्वारा
Answer
अनुकूलन की प्रक्रिया द्वारा
बालकों के व्यवहार संबंधी समस्याओं से निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मेल नहीं खाता है।
• बालक निरन्तर अवज्ञा एवं आक्रामकता का प्रदर्शन करते हैं।
• अत्यधिक क्रियाशील अथवा अवसादग्रस्त
• तुनकमिजाज
• निद्रा संबंधी विकार
Answer
निद्रा संबंधी विकार
निम्न में से कौन-सा कार्य श्रव्य–दृश्य शिक्षण सामग्री कर सकती है?
• किसी जटिल प्रत्यय को सरल रूप में प्रस्तुत करना
• शिक्षण को रुचिकर तथा बालकों को अधिक क्रियाशील बनाना
• उपर्युक्त दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
उपर्युक्त दोनों
शिक्षण सहायक सामग्री के प्रयोग द्वारा निम्न में से क्या किया जाना चाहिए?
• शिक्षक का प्रतिस्थापन या स्थान ले लेना
• प्रभावी व आकर्षक शिक्षण
• उपर्युक्त दोनों।
• इनमें से कोई नहीं।
Answer
प्रभावी व आकर्षक शिक्षण
वाइगोत्सकी के अनुसार, समीपस्थ विकास का क्षेत्र है:
• अध्यापक की सहायता की सीमा निर्धारित करने वाला क्षेत्र।
• बालक जो कुछ स्वतंत्र रूप से कर सकता है और जो कुछ सहायता प्रदान करने पर कर सकता है उसके बीच का अंतर
• बालक की क्षमता का विकास करने के लिए प्रदान की गई सहायता की मात्रा और प्रकृति
• वह जो कुछ एक बालक खुद कर सकता है जिसका मापन नहीं किया जा सकता
Answer
बालक जो कुछ स्वतंत्र रूप से कर सकता है और जो कुछ सहायता प्रदान करने पर कर सकता है उसके बीच का अंतर
चिन्ता (भग्नाश) सामान्यतः अधिगम करने में सहायक होती
• सरल कार्यों को
• जटिल कार्यों को।
• सरल एवं जटिल कार्यों को
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सरल कार्यों को
तात्कालिक स्थिति से दूर जाने की क्षमता एवं समस्या की पुनः व्याख्या करने की क्षमता पाई जाती है।
• सृजनात्मक बालक में
• प्रतिभाशाली बालक में
• विशेष क्षमता वाले बालक में
• इन सभी में
Answer
सृजनात्मक बालक में
समस्यात्मक बालक को निम्न व्यवहार के आधार पर पहचाना जा सकता है।
• विद्यालय से भागना
• जिद्दीपन एवं नकारात्मकता
• ध्यान केन्द्रित न करना
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
शिक्षण सबसे अधिक प्रभावी होता है जब
• विद्यार्थी विषय में रुचि लेते हैं।
• शिक्षक को विषय का गहन ज्ञान हो।
• विद्यार्थियों को उनके मानसिक स्तर के अनुरूप शिक्षा दी जाए।
• एक ही विषय-वस्तु को बार-बार दोहराया जाए।
Answer
विद्यार्थियों को उनके मानसिक स्तर के अनुरूप शिक्षा दी जाए।
बच्चे फिल्मों में दिखाये गये हिंसक व्यवहार सीख सकते हैं। निम्नलिखित में किस मनोवैज्ञानिक द्वारा यह निष्कर्ष दिया गया है?
• एडवर्ड एल थॉर्नडाइक
• जे.बी. वाटसन
• अल्बर्ट बंडूरा
• जीन पियाजे
Answer
अल्बर्ट बंडूरा
दूसरों को सीखने के लिए दिशा-निर्देश देने एवं अन्य प्रकार से उन्हें निर्देशित करने की प्रक्रिया को शिक्षण कहते हैं शिक्षण की यह परिभाषा किसने दी?
• रियान्स
• एडमंड एमीडोन
• गेज
• इनमें से कोई नहीं
Answer
रियान्स
एक बालक की विकास के सिद्धांतों की समझ, एक शिक्षक की किस प्रकार सहायता करता है?
• छात्र के सामाजिक स्तर की पहचान करने में
• छात्र की आर्थिक पृष्ठभूमि की पहचान करने में
• यह समझने के लिए कि छात्र को किस प्रकार पढ़ाया जाए
• सीखने के अनुसार छात्रों को पढ़ाने में
Answer
सीखने के अनुसार छात्रों को पढ़ाने में
निम्नलिखित में से कौन-सी आवश्यकता मैसलो के अभिप्रेरणा सिद्धान्त का भाग नहीं है?
• आत्मसिद्धि की आवश्यकता
• उपलब्धि की आवश्यकता
• सुरक्षा की आवश्यकता
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
शारीरिक विकास में लम्बाई मुख्यतः निर्भर करती है।
• पीयूष ग्रन्थि पर
• अधिवृक्क ग्रन्थि पर
• अग्न्याशय पर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
पीयूष ग्रन्थि पर
निम्नलिखित में से किसका उद्देश्य एक लोकतांत्रिक समाज में विचारों तथा गतिविधियों द्वारा स्कूलों को अधिक प्रभावशाली बनाना है?
• मानवतावादी शिक्षा (Humanistic Education)
• रचनावादी शिक्षा (Constructivism Education)
• क्रमिक या प्रगतिशील शिक्षा (Progressive Education)
• मोंटेसरी शिक्षा (Montessori Education)
Answer
क्रमिक या प्रगतिशील शिक्षा (Progressive education)
अपनी कक्षा की वैयक्तिक भिन्नताओं से निपटने के लिए शिक्षक को चाहिए कि
• शिक्षण और आकलन के समान और मानक तरीके हों
• बच्चों को उनके अंकों के आधार पर अलग कर उनको नामित करे
• बच्चों से बातचीत करें और उनके दृष्टिकोण को महत्व दें
• विद्यार्थियों के लिए कठोर नियमों को लागू करें।
Answer
बच्चों से बातचीत करें और उनके दृष्टिकोण को महत्व दें
मानव अभिवृद्धि निम्नलिखित में से किन कारकों पर निर्भर करती है?
• आनुवंशिकता
• भोजन
• अन्तः स्रावी ग्रन्थियाँ
• ये सभी
Answer
ये सभी
यदि छात्र पाठ के दौरान बार-बार त्रुटियाँ करते हैं, तो शिक्षक को
• अनुदेशन कार्य, समय सारिणी या बैठने की व्यवस्था में परिवर्तन करना चाहिए
• पाठ समय होने के लिए छोड़ देना चाहिए और कुछ समय बाद उस पर वापस आना चाहिए।
• त्रुटि करने वाले छात्रों की पहचान करनी चाहिए और उनके संबंध में प्रधानाचार्य से बात करनी चाहिए
• त्रुटि करने वाले छात्रों को कक्षा से बाहर खड़ा कर देना चाहिए।
Answer
अनुदेशन कार्य, समय सारिणी या बैठने की व्यवस्था में परिवर्तन करना चाहिए

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button