Basic ComputerOnline Test

Computer Questions in Hindi for IBPS RRB

Computer Questions in Hindi for IBPS RRB

कंप्यूटर का इस्तेमाल आज हर क्षेत्र में हो रहा है .इसलिए कंप्यूटर के प्रश्न आज हर विभग की नौकरियों की परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार IBPS RRB के exam की तैयारी कर रहे है ,उन्हें भी कंप्यूटर से रिलेटिड जानकारी होनी चाहिए .क्योंकि IBPS RRB की परीक्षा में कंप्यूटर से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में आपको ibps rrb computer questions in hindi ,computer question in hindi ,computer से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .यह प्रश्न हर बार एग्जाम में पूछे जाते है .इसलिए आप इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

1.रीड/राइट कार्य इनमें से किस मेमोरी का है?
A. रैम
B. रोम
C. सीडी रौम
D. कोई नहीं

Answer
रैम
2.टेक्स्ट में पंक्ति के आरंभ में जाने के लिए प्रयुक्त की (Key)
A. होम
B. पेज अप
C. पेज डाउन
D. इंटर

Answer
होम
3.एमएस वर्ड (MS Word) प्रयोग किया जाता है?
A. चित्र डाटा संशोधन हेतु
B. पद्यांश डाटा संशोधन हेतु
C. संख्यात्मक डाटा संशोधन हेतु
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
पद्यांश डाटा संशोधन हेतु
4.डेटाबेस में टपल (Tuple) क्या होता है?
A. कॉलम A
B. पंक्ति
C. टेबल
D. कोई नहीं

Answer
पंक्ति
5.यह डिवाइस जो नेटवर्क को बिना केबल के जोड़ सकता है।
A. डिस्ट्रीब्यूटेड
B. वायरलेस
C. ग्रुपिंग
D. लाइब्रेरी

Answer
वायरलेस
6.CRT किसका संक्षिप्त रूप है?
A. कैथोड रेड ट्यूब
B. कैथोड रे ट्यूब
C. क्लीन रेड ड्यूब
D. क्लीन रे ट्यूब

Answer
कैथोड रेड ट्यूब
7.डेजी व्हील प्रिंटर का एक प्रकार है?
A. मैट्रिक्स प्राइमर
B. इम्पेक्ट प्रिंटर
C. लेजर प्रिंटर
D. मैनुअल प्रिंटर

Answer
इम्पेक्ट प्रिंटर
8.कम्प्यूटर को …… बताता है कि इसके कम्पोनेंट्स का प्रयोग कैसे किया जाए?
A. युटिलिटी
B. नेटवर्क
C. ऑपरेटिंग सिस्टम
D. एप्लिकेशन प्रोग्राम

Answer
युटिलिटी
9.सिस्टम यूनिट में रीसेट बटन का प्रयोग किया जाता है
A. कम्प्यूटर को बंद करने के लिए
B. कम्प्यूटर को चालू करने के लिए
C. कम्प्यूटर की सप्लाई को बंद किये बिना पुनः चालू करने के लिए
D. इनमें से कोई नहीं

Answer
कम्प्यूटर की सप्लाई को बंद किये बिना पुनः चालू करने के लिए
10.इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है?
A. पेरीफेरल्स द्वारा
B. मेमोरी द्वारा
C. स्टोरेज द्वारा
D. सीपीयू द्वारा

Answer
सीपीयू द्वारा
11.वस्तुनिष्ट उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए प्रयोग किया जाता है
A. ओएमआर
B. बार कोड
C. माइकर
D. प्रकाशीय पेन

Answer
ओएमआर
12.इनमें से कौन-सा एक सिस्टम डिवाइस का टूल नहीं है?
A. डीएफडी
B. डिसिजन टेबल
C. पाई चार्ट
D. कोई नहीं

Answer
डीएफडी
13.आई.बी.एम. (IBM) का अर्थ है
A. इंडियन बिजनेस मशीन
B. इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
C. इंटरनेशनल बैकिंग मशीन
D. इंटरनेशनल बिजनेस मॉडल

Answer
इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
14.एल-1 (L1) कैश कहां पर स्थित होता है?
A. प्रोसेसर पर
B. मदरबोर्ड पर
C. मेमोरी में
D. कोई नहीं

Answer
प्रोसेसर पर
15.इंटीग्रेटेड सर्किट चिप के विकास का श्रेय किसको जाता है?
A. सी वी रमन
B. राबर्ट नोयी
C. जे एस किल्वी
D. चार्ल्स बैबेज .

Answer
जे एस किल्वी
16.L.C.D. का पूरा नाम क्या होता है?
A. Lead Crystal Device
B. Light Central Display
C. Liquid Central Display
D. Liquid Crystal Display

Answer
Liquid Crystal Display
17.Router (राउटर) OSI मॉडल के किस भाग में कार्य करता है ?
A. फिजिकल भाग
B. नेटवर्क भाग
C. ट्रांसपोर्ट भाग
D. एप्लीकेशन भाग

Answer
नेटवर्क भाग
18.इंटरनेट क्या है?
A. सॉफ्टवेयर का संग्रह
B. वेब पेज
C. वेबसाइट
D. इंटरकनेक्टेड नेटवर्क

Answer
इंटरकनेक्टेड नेटवर्क
19.कोडिंग और टेस्टिंग किस तरीके से की जाती है?
A. एडहॉक (Adhoc)
B. क्रॉस सेक्शनल
C. बॉटम अप
D. टॉप डाउन

Answer
क्रॉस सेक्शनल
20.डेटाबेस में एट्रीब्यूट (Attribute) क्या होता है?
A. कॉलम
B. पंक्ति
C. टेबल
D. उपर्युक्त सभी

Answer
कॉलम
21.कौन मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा
A. सुपर कम्प्यूटर
B. क्वांटम कम्प्यूटर
C. परम-10,000
D. आईबीएम चिप्स

Answer
क्वांटम कम्प्यूटर
22.8086 माइक्रोप्रोसेसर में कितनी पिने हैं?
A. 40
B. 30
C. 50
D. 20

Answer
40
23.कम्पाइलर कम्प्यूटर की किस प्रकार की भाषा है?
A. उच्चस्तरीय भाषा
B. निम्नस्तरीय भाषा
C. पास्कल भाषा
D. कोबोल भाषा

Answer
निम्नस्तरीय भाषा
24.एचटीएमएल (HTML) डॉक्यूमेंट बनाने के लिए इनमें से किसकी आवश्यकता पड़ती है?
A. ब्राउजर
B. इंटरनेट
C. टेक्स्ट एडीटर
D. कोई नहीं

Answer
टेक्स्ट एडीटर
25.किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है?
A. डिस्क
B. रैम
C. फ्लापी
D. सी.डी.

Answer
रैम
26.रैम (RAM) किसी प्रोसेसर के लिए किस तरह से काम करती है?
A. फैक्टरी
B. ऑपरेटिंग
C. वेटिंग रूम
D. प्लानिंग रूम

Answer
वेटिंग रूम
27.किस बटन पर हेल्प मेनु उपलब्ध होती है?
A. एन्ड (END)
B. स्टार्ट (START)
C. टर्न ऑफ (TURNOFF)
D. रिस्टार्ट (RE-START)

Answer
स्टार्ट (START)
28.इनमें से कौन-सा डिवाइस बैकअप के लिए इस्तेमाल किया जाता है?
A. फ्लॉपी डिस्क
B. टेप ड्राइव
C. दोनों A. और B.
D. कोई नहीं

Answer
दोनों A. और B.
29.कम्प्यूटर की पांचवी पीढ़ी का प्रतीक है
A. माइक्रो प्रोसेसर
B. मिनी कम्प्यूटर
C. माइक्रो कम्प्यूटर
D. सुपर कम्प्यूटर

Answer
सुपर कम्प्यूटर
30.फोरट्रान लैंग्वेज किसके लिए उपयोगी है?
A. व्यापार
B. मार्केटिंग
C. विज्ञान
D. कोई नहीं

Answer
विज्ञान

इस पोस्ट में आपको IBPS RRB Computer Questions in Hindi ,computer questions asked in rrb po, IBPS RRB PO/Clerk Mains Computer Questions Computer Awareness Questions for IBPS RRB, computer questions for bank exams with answers pdf,IBPS RRB के लिए कंप्यूटर प्रश्न ,IBPS RRB Mains Computer Quiz, Computer gk in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk Mains से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.d

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button