Basic Computer

Computer Objective Questions in Hindi

Computer Objective Questions in Hindi

कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर – आज इस पोस्ट के माध्यम से आपके लिए सभी प्रकार के competetive exams में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न लेकर आए है .तो अगर आप competetive एग्जाम की तैयारी कर रहे है.तो ये computer के important questions आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे. इन क्वेश्चन को आप अच्छे से पढ़ लीजिए क्योंकि कभी भी, किसी भी एग्जाम में यह Questions आपसे पूछे जा सकते हैं क्योंकि हमने यहां पर जितने भी Computer Objective Questiions दिए हुए हैं सभी बहुत ही इंर्पोटेंट क्वेश्चन है . इन्ह अच्छे से याद करे और अपनी परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाए .

1.इनमें से कौन एक प्वाइंटिंग डिवाइस नहीं है
A. माउस
B. ज्वास्टिक
C. प्रकाशीय पेन
D. स्कैनर

Answer
स्कैनर
2…….. एक समय पर एक ही स्टेटमेण्ट को कनवर्ट और एक्जिक्यूट करता है।
A. कम्पाइलर
B. इंटरप्रेटर
C. कनवर्टर
D. इंस्ट्रक्शन

Answer
इंटरप्रेटर
3.खासतौर पर तैयार की गयी कम्प्यूटर चिप जो कि रोजमर्रा के इलेक्ट्रॉनिक आइटमों जैसे टीवी, फ्रिज, कार, एसी, आदि में लगा होता है, क्या कहलाता है?
A. सर्वर
B. एम्बेडेड कम्प्यूटर
C. रोबोटिक कम्प्यूटर
D. कोई नहीं

Answer
सर्वर
4.डाटा का सुनियोजित रिकार्ड रखने के लिए सामान्यतया इनमें से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है?
A. डाटाबेस सॉफ्टवेयर
B. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
C. ऑपरेटिंग सिस्टम
D. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर

Answer
डाटाबेस सॉफ्टवेयर
5.हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का वह समूह जो सूचना के आदान प्रदान की सुविधा प्रदान करता है।
A. नेटवर्क
B. पेरीफेरल
C. लॉजिक गेट
D. डिजीटल डिवाइस

Answer
नेटवर्क
6.ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर का संयुक्त रूप क्या कहलाता है?
A. फर्मवेयर
B. स्पेसिफिकेशन
C. मिनिमम रिक्वायरमेंट
D. प्लेटफार्म

Answer
प्लेटफार्म
7.एक्सेस-3 (Excess-3) इनमें से क्या होता है?
A. भार कोड (Weighted Code)
B. साइक्लिक रिडनडेन्सी कोड (Cyclic Redundancy Code)
C. सेल्प कॉम्प्लीमेटिंग कोड (Self Complementing Code)
D. कोई नहीं

Answer
सेल्प कॉम्प्लीमेटिंग कोड (Self Complementing Code)
8.अल्फा टेस्टिंग क्या है?
A. इंटरनल टेस्टिंग
B. क्लाइंट साइट टेस्टिंग
C. डेवलपर साइट टेस्टिंग
D. कोई नहीं

Answer
डेवलपर साइट टेस्टिंग
9.विषम शब्द को चुनिए।
A. यूनिक्स (UNIX)
B. MS-DOX
C. विंडोजन 98 (Windows 98)
D. एक्सेस (ACCESS)

Answer
एक्सेस (ACCESS)
10.इनमें से किस कम्पनी ने एमएस ऑफिस-2000 बनाया है?
A. माइक्रोसॉफ्ट
B. कोरल
C. आईबीएम
D. लेनोवो

Answer
माइक्रोसॉफ्ट
11.यह एक कम्प्यूटर प्रोग्राम का समूह होता है, जो कि कुछ खास कार्य के लिये बनाया जाता है, कहलाता है।
A. आदेश
B. सॉफ्टवेयर
C. मेमोरी
D. कोई नहीं

Answer
सॉफ्टवेयर
12.ई-मेल का जन्मदाता माना जाता है
A. बिल गेट्स
B. पोल एलन
C. आर.टोमलिंसन
D. इनमें से कोई नहीं

Answer
आर.टोमलिंसन
13.इनमें से कौन-सा गुण किसी डॉक्यूमेंट में हुए बदलाव को मॉनीटर करता है?
A. एडिट डॉक्यूमेंट
B. मॉनीटर चेंज
C. ट्रेक चेंज
D. ट्रैक ऑल

Answer
ट्रेक चेंज
14.सीपीयू जोकि एक सिलिकॉन चिप का बना होता है?
A. माइक्रोप्रोसेसर
B. रैम
C. रौम
D. कोई नहीं

Answer
माइक्रोप्रोसेसर
15.वह एक डिजीटल डिवाइस है, जो डाटा को स्टोर रखता है।
A. सर्किट
B. हार्ड डिस्क
C. रजिस्टर
D. कोई नहीं

Answer
हार्ड डिस्क
16……… CPU के लिए सामान्य गणित परफार्म करता है।
A. ALU
B. DIMM
C. BUS
D. Register

Answer
ALU
17.आकार के आधार पर कम्प्यूटर के कौन से प्रकार नहीं हैं?
A. माइक्रो कम्प्यूटर
B. मिनी कम्प्यूटर
C. सुपरमिनी कम्प्यूटर
D. मेनफ्रेम कम्प्यूटर (e) ऑप्टिकल कम्प्यूटर

Answer
ऑप्टिकल कम्प्यूटर
18.कौन-सा संचार का माध्यम नहीं है?
A. टेलीफोन लाइन
B. कोएक्सिएल केबल
C. मॉडम
D. माइक्रोवेव सिस्टम

Answer
मॉडम
19.एक एकीकृत परिपथ (IC) है?
A. एक जटिल सर्किट
B. एक एकीकृत उपकरण
C. एक ट्रांजिस्टल से ज्यादा महंगा
D. एक छोटे सिलिकॉन चिप पर गढे परिपथ

Answer
एक छोटे सिलिकॉन चिप पर गढे परिपथ
20.निर्माण के समय रिकॉर्ड किया गया डिस्क का कंटेट जिसे यूजर चेंज या इरेज नहीं कर सकता है, निम्नलिखित होता है?
A. केवल मेमोरी
B. केवल राइट
C. केवल रीड
D. केवल रन

Answer
केवल रीड
21.इनमें से क्या TCP/IP Configuration की समस्या को कम करता है?
A. WINS Server
B. WIN proxy
C. DHCP Server
D. PDC

Answer
DHCP Server
22.एक डाटाबेस मैनेजमेण्ट सिस्टम जो किसी डाटा के बारे में सूचनाओं को विशेष रूप से व्यवस्थित करता है, कहलाता है?
A. कैटालॉग
B. सिस्टम कैटलॉग
C. डाटा डिक्शनरी
D. उपर्युक्त सभी

Answer
डाटा डिक्शनरी
23.किसी कमाण्ड द्वारा जो लॉक (Lock) लगाया जाता है कहलाता है?
A. एप्लीसिट लॉक
B. एक्सप्लीसिट लॉक
C. एक्सक्लूसिव लॉक
D. शेयर्ड लॉक

Answer
एक्सप्लीसिट लॉक
24.यदि आपके पर्सनल कम्प्यूटर में इंटरनल मोडेम जोड़ा जाता है और वह ठीक काम नहीं करता है, तो इसका कारण ……. हो सकता है।
A. इंटरप्ट
B. पोर्ट
C. मेमोरी कांफ्लिक्ट
D. उपर्युक्त तीनों

Answer
उपर्युक्त तीनों
25.कौन-सी बस (BUS) ऐड्रेस को ले जाती है?
A. डाटा बस
B. कंट्रोल बस
C. ऐड्रेस बस
D. कोई नहीं

Answer
ऐड्रेस बस
26.बीटा टेस्टिंग क्या है?
A. आंतरिक टेस्ट
B. क्लाइंट साइट टेस्टिंग
C. डेवलपर साइट टेस्टिंग
D. कोई नहीं

Answer
क्लाइंट साइट टेस्टिंग
27.निर्माण के समय रिकार्ड किया गया डाटा जिसे उपयोगकर्ता चेंज या इरेज नहीं कर सकता, कहलाता है
A. केवल मेमोरी
B. केवल राइट
C. केवल रन
D. केवल रीड

Answer
केवल रीड
28.नंबर पैड डिरेक्सनल एरो के रूप में कार्य कराने के लिए आप ….. ‘की’ दबाते हैं।
A. नम लॉक
B. कैप्स लॉक
C. एरो लॉक
D. शिफ्ट

Answer
नम लॉक
29.आभासी स्मृति (Virtual Memory) आम तौर पर कहां स्थित होती है ?
A. एक फ्लॉपी डिस्क पर
B. सीपीयू में
C. एक फ्लैश कार्ड में
D. हार्ड ड्राइव पर

Answer
हार्ड ड्राइव पर
30.प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक …..
A. ट्रांजिस्टर
B. वृहद् एकीकृति सर्किट
C. बॉल (निर्वात ट्यूब)
D. इण्टिग्रेटेड सर्किट

Answer
बॉल (निर्वात ट्यूब)

इस पोस्ट में आपको Computer Objective Questions With Answers In Hindi computer gk in hindi objective questions pdf most important computer question in hindi computer objective question with answer in hindi computer objective questions in english computer questions for competitive exams,कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न pdf ,कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल जवाब कंप्यूटर के ऑब्जेक्टिव से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button