Samanya Gyan

CG GK Question in Hindi for CG Vyapam Exam

CG GK Question in Hindi for CG Vyapam Exam

छत्तीसगढ़ व्यापम सामान्य ज्ञान प्रश्न-पत्र – CG Vyapam द्वारा हर साल अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकलता है .इसलिए जो उम्मीदवार CG Vyapam एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि CG Vyapam के एग्जाम में छत्तीसगढ़ जीके से रिलेटेड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज इस पोस्ट में हमने छत्तीसगढ़ जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं .यह प्रश्न छत्तीसगढ़ की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ जीके से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं

1. आंसर- बवर्षा ऋतु में गाया जाने वाला छत्तीसगढ़ी गीत है?

(A) बारामासी
(B) फाग
(C) वनाही
(D) सभी
उत्तर. C

2. एशियन डेव्हलपमेंट बैंक, मनीला तथा कैनेडियन इन्टरनेशनल डेव्हलपमेन्ट एजेंसी द्वारा फोकस स्टेट घोषित राज्य है

(A) झारखण्ड
(B) उत्तरांचल
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर. C

3. देश के बाहर विशिष्ट कार्य के लिए वर्ष 2006 में छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान किसे दिया गया?

(A) स्वराज पॉल को
(B) हरगोविन्द खुराना को
(C) वी. ए
(C) नायपाल को
(D) देवेन्द्र नारायण शुक्ला को
उत्तर. A

4. ‘छत्तीसगढ़ महासभा का गठन किस सन में हुआ था?

(A) 1947
(B) 1952
(C) 1956
(D) 1962
उत्तर. C

5. 7वीं शताब्दी में लाल ईटों से बना लक्ष्मण मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) डोंगरगढ़
(B) चम्पारण्य
(C) रतनपुर
(D) श्रीपुर
उत्तर. A

6. डोरसा, मटासी, कन्हार, भाठा संबंधित शब्दावली है

(A) मिट्टी से
(B) खनिज से
(C) छत्तीसगढ़ी व्यंजन से
(D) लोक चित्रकला से
उत्तर. A

7. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक प्राचीन मंदिर कौन सा है?

(A) देवरानी जेठानी का मंदिर
(B) केवरी मंदिर
(C) चितावरी मंदिर
(D) सिद्धेश्वर मंदिर
उत्तर. A

8. इनमें से किस जनजाति के अधिकतर लोग ने कबीर पंथ को अपना लिया है?

(A) हल्बा
(B) भतरा
(C) मुडिया
(D) कोरबा
उत्तर. A

9. रविशंकर सागर परियोजना किस नदी पर स्थित है

(A) शिवनाथ
(B) महानदी
(C) हसदेवद.अरपा
उत्तर. B

10. राज्य का न्यूनतम तहसीलों वाला जिला है:

(A) दुर्ग
(B) कबीरधाम
(C) बस्तर
(D) कांकेर
उत्तर. B

11. कोष्टा जाति द्वारा कोसे का कपड़ा निम्न में किस जिले में तैयार किया जाता है?

(A) दुर्ग
(B) बस्तर
(C) बिलासपुर
(D) रायगढ
उत्तर. A

12. रायपुर को छत्तीसगढ़ की राजधानी बनाया –

(A) कर्नल स्मिथ ने
(B) रिचर्ड टेम्पल ने
(C) कर्नल एडमण्ड ने
(D) कर्नल एग्न्यू ने
उत्तर. A

13. पामेड अभ्यारण्य किस जिले में है?

(A) बिलासपुर
(B) दंतेवाडा
(C) सरगुजा
(D) कवर्धा
उत्तर. B

14. वाल्मिकी रामायण के अनुसार राम ने दक्षिण कौशल का राज्य किसे दिया था?

(A) लव
(B) कुश
(C) लक्ष्मण
(D) अंगद
उत्तर. B

15. वृष्टि छाया वाले क्षेत्र किस जिले में हैं

(A) कवर्धा
(B) राजनांदगांव
(C) बिलासपुर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A

16. कबरा गुफा स्थित है

(A) रायगढ़
(B) बस्तर
(C) सरगुजा
(D) कोरबा
उत्तर. A

17. सामाजिक सेवा के लिए वर्ष 2006 में महाराजा अग्रसेन सम्मान किसे दिया गया?

(A) आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्था, भिलाई
(B) आदिवासी शिक्षण समिति, पाड़ीमार
(C) रामकृष्ण मिशन रायपुर
(D) भारतीय कुष्ठ निवारक संस्था चांपा
उत्तर. A

18. राजा चक्रधरसिंह किस वाद्य यंत्र में दक्ष कलाकार थे?

(A) तबला
(B) गिटार
(C) सितार
(D) वीणा
उत्तर. A

19. छत्तीसगढ़ी का मानक रूप है

(A) खल्ताही या खलौटी
(B) सरगुजिहा
(C) भीमपलासी
(D) हल्बी
उत्तर. A

20. प्रथम छत्तीसगढ़ी उपन्यास प्रकाशित है?

(A) हीरू के कहिनी
(B) दियना के अंजोर
(C) मोंगरा
(D) फुटहा करम
उत्तर. A

21. अविभाजित मध्यप्रदेश के सेवानिवृत्त मुख्य सचिव जो गुरू घासीदास वि.वि. के प्रथम कुलपति भी रहे कौन है?

(A) ओ.पी. मेहरा
(B) रणवीर सिंह शास्त्री
(C) डॉ. रामलाल कश्यप
(D) शरद चन्द्र बेहार
उत्तर. A

22. चारनांदघाट किस नदी के किनारे स्थित हैं ?

(A) मनियारी
(B) खारून
(C) शिवनाथ
(D) महानदी
उत्तर. C

23. छत्तीसगढ़ विधानसभा के/की प्रथम मनोनीत एंग्लो इंडियन सदस्य

(A) इंग्रेड मेक्लाउड
(B) मारग्रेट अल्वा
(C) मार्क टुली
(D) कैथरिन फ्रैंक
उत्तर. A

24. छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजातियों में शामिल नहीं

(A) अबूझमाड़िया
(B) कमार
(C) बिरहोर
(D) सहरिया
उत्तर. A

25. छत्तीसगढ़ में देखने को मिलता है –

(A) साम्प्रदायिक दंगा
(B) जातिवादी राजनीति
(C) सामाजिक समरसता
(D) औद्योगिक अशांति
उत्तर. C

26. पृथक राज्य ‘छत्तीसगढ़’ अस्तित्व में आयाः

(A) 1 नवम्बर, 2001 को
(B) 9 नवम्बर, 2000 को
(C) 1 नवम्बर, 2000 को
(D) 1 अप्रेल 2001
उत्तर. C

27. कमार जनजाति पाई जाती हैं

(A) वाड्रफनगर में
(B) अबूझमाड़ में
(C) गरियाबन्द में
(D) पेंड्रा रोड में
उत्तर. C

28. तालागांव से प्राप्त कालपुरूष की रहस्यमयी प्रतिमा वास्तव में है?

(A) विष्णु की
(B) राम की
(C) रूद्रशिव की
(D) कृष्ण की
उत्तर. C

29. छत्तीसगढ़ में प्रोजेक्ट टाइगर का संचालन किस राष्ट्रीय उद्यान में किया जा रहा है–

(A) इंद्रावती
(B) कांगेर घाटी
(C) गुरू घासीदास
(D) किसी में नही
उत्तर. A

30. निम्न में से किस वनोपज के उत्पादन में छत्तीसगढ़ का स्थान देश में प्रथम है?

(A) तेन्दूपत्ता
(B) खैर
(C) लाख
(D) बांस
उत्तर. A

31. छत्तीसगढ़ राज्य में सोयाबीन फसल का प्रमुख उत्पादक जिला कौन सा है?

(A) राजनांदगांव
(B) कवर्धा
(C) दुर्ग
(D) बिलासपुरउत्तर-अनिम्न में से सनई एवं मेस्टा उत्पादक जिला है?

(A) दंतेवाड़ा
(B) कोरबा
(C) रायगढ़
(D) दुर्ग
उत्तर. C

32. छत्तीसगढ़ का कौनसा शहर देश का पहला शहर बन गया जिसका अब अपना एंथम है ?

(A) रायपुर
(B) कोरबा
(C) भिलाई
(D) बिलासपुर
उत्तर. C

33. फिल्म अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का छत्तीसगढ़ के किस नगर से संबंध है

(A) जशपुर
(B) रायगढ़
(C) शक्ति
(D) सांरगढ़
उत्तर. B

34. प्रदेश का सबसे पुराना अभयारण्य है

(A) सेमरसोत
(B) बारनवापारा
(C) सीतानदी
(D) भैरमगढ़
उत्तर. C

35. कोरंडम मुख्यतः किसका आक्साइड है?

(A) लोहा
(B) तांबा
(C) एल्युमीनियम
(D) पीतल
उत्तर. C

36. देश के सम्पूर्ण वनों में छत्तीसगढ़ का हिस्सा है?

(A) 12 प्रतिशत
(B) 19 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(B) 2.1 प्रतिशत
उत्तर. A

37. फुटका पहाड़ में मिलता है

(A) डोलोमाइट
(B) बॉक्साइट
(C) टिन
(D) यूरेनियम
उत्तर. B

38. छत्तीसगढ़ का राजकीय वृक्ष है

(A) सरई (साल)
(B) सागौन
(C) शीशम
(D) बरगद
उत्तर. A

39. वर्ष 2001 की जनगणनानुसार छत्तीसगढ़ राज्य का अधिकतम साक्षर जिला है

(A) राजनांदगांव
(B) दुर्ग
(C) कबीरधाम
(D) जशपुर
उत्तर. A

40. छत्तीसगढ़ का पहला रेल मण्डल है

(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) राजनांदगांव
(D) दुर्ग
उत्तर. B

41. सन् 1980 में निर्मित महानदी परियोजना समूह का मुख्य बांध कौन सा है?

(A) रविशंकर सागर जलाशय
(B) सोंढूर जलाशय
(C) दुधावा जलाशय
(D) माडमसिल्ली जलाशय
उत्तर. A

42. खरौद किस दर्शनीय स्थल के समीप स्थित है?

(A) मल्हार
(B) तालागांव
(C) शिवरीनारायण
(D) सिरपुर
उत्तर. C

43. प्रसिद्ध लुतरा शरीफ की दरगाह किस जिले में स्थित है?

(A) रायपुर
(B) रायगढ़
(C) बिलासपुर
(D) कवर्धा
उत्तर. C

44. सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय ‘वानर सेना’ का गठन किसने किया था?

(A) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(B) यतियतन लाल
(C) गुण्डाधूर
(D) वासुदेव देवरस
उत्तर. A

45. प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर स्थित है?

(A) चम्पारण्य
(B) भोरमदेव
(C) सिरपुर
(D) तालागांव
उत्तर. C

46. कौन सी एक महानदी की उत्तरी सहायक नदी नहीं है?

(A) शिवनाथ नदी
(B) हसदो नदी
(C) मांड़ नदी
(D) केन्दई नदी
उत्तर. A

47. भारतीय दण्ड संहिता की कौन सी धारा हत्या को परिभाषित करती है ?

(A) धारा 299
(B) धारा 300
(C) धारा 301
(D) धारा 302
उत्तर. B

48. छत्तीसगढ़ का न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है

(A) दंतेवाड़ा
(B) कोरिया
(C) धमतरी
(D) जांजगीर-चांपा
उत्तर. A

49. प्रदेश में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान की स्थापना कहाँ की जा रही है?

(A) अभनपुर
(B) सिरगिट्टी
(C) राजिम
(D) डोंगरगढ़
उत्तर. A

50. महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के त्रिवेणी संगम पर छत्तीसगढ़ का कौन सा प्राचीन तीर्थ बसा है?

(A) चम्पारण्य
(B) शिवरीनारायण
(C) राजिम
(D) दामाखेड़ा
उत्तर. B

इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न ,छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर Chhattisgarh and India History Gk in Hindi Quiz- CG VYAPAM Exam Question Paper cg general knowledge 2019 cg vyapam computer question paper cg vyapam old question paper and answer cg vyapam question paper 2018 general knowledge of chhattisgarh state in hindi cg gk in hindi cg psc gk in hindi cg vyapam old question paper pdf, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button