Samanya Gyan

Haryana GK Latest Question in Hindi

Haryana GK Latest Question in Hindi

आज सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर सभी राज्य के सामान्य ज्ञान से सम्बंधित से प्रश्न ही पूछे जाते है और यदि कोई भी हरियाणा या किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम कि तैयारी कर रहा है उसके अन्दर सबसे ज्यादा राज्य से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछते है इसलिए कोई भी उमीदवार जो किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम कि तैयारी कर रहा है उसे सभी राज्य समान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए तभी वाह समान्य ज्ञान के सेक्शन को अच्छी तरह से और जल्दी कर सकता है तो आज हम आपको Haryana Gk Questions,haryana gk for hssc haryana gk in hindi download से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए है. जो अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है और हरियाणा परीक्षाओं के लिए बहुत आवश्यक है.

1. पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
(A) संजय किशन कौल
(B) ए.के. सिकरी
(C) जसबीर सिंह
(D) एस.जे. वजीफदार

Answer
एस.जे. वजीफदार
2. राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान (NDRI)मुख्यालय का स्थानान्तरण करनाल में किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1960
(B) 1950
(C) 1955
(D) 1965

Answer
1955
3. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने 3 जून, 2016 को जय जवान आवास योजना की आधारशिला कहाँ रखी ?
(A) रेवाड़ी
(B) बहादुरगढ़
(C) यमुनानगर
(D) चंडीगढ़

Answer
बहादुरगढ़
4. रोहतक में शौरी बाजार एशिया का दूसरा सबसे बड़ा कौन सा बाजार है।
(A) कपड़ा
(B) सन
(C) अनाज
(D) वाहन पूर्जा

Answer
कपड़ा
5. जॉर्ज थॉमस ने 1797 में वर्तमान हरियाणा के किस स्थान को अपनी राजधानी बनाया था ?
(A) जहाजगढ़
(B) हाँसी
(C) टोहाना
(D) रोहतक

Answer
हाँसी
6. निम्नलिखित में से कौन सा हरियाणा में मंडल (डिवीजन) नहीं है ?
(A) हिसार
(B) रोहतक
(C) गुड़गाँव
(D) करनाल

Answer
करनाल
7. जननायक चौधरी देवीलाल अवॉर्ड किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ?
(A) अधिकतम कृषि उत्पादन के लिए
(B) हरियाणवी साहित्य में प्रमुख अंशदानके लिए
(C) सूचना प्रौद्योगिकी में नवोन्मुखी विकासके लिए
(D) शहरी विकास में मुख्य योगदान केलिए

Answer
अधिकतम कृषि उत्पादन के लिए
8. देश की वह प्रथम महिला कौन है जो हरियाणा वन विभाग में शीर्ष पद पर 30 अक्टूबर, 2015 को नियुक्त हुई है ?
(A) हरदेर कौर
(B) जसविन्दर कौर
(C) मदनेस कौर
(D) अमरिन्दर कौर

Answer
अमरिन्दर कौर
9. हरियाणा में सदा बहने वाली नदी कौन सी है ?
(A) मारकण्डा
(B) सरस्वती
(C) यमुना
(D) साहिबी

Answer
यमुना
10. पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने किसको परास्त किया था ?
(A) बैरम खान को
(B) उदयसिंह को
(C) राणा प्रताप को
(D) हेमू को

Answer
हेमू को
11. हरियाणा का कौन सा नगर बुनकरों का शहर के नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) फरीदाबाद
(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) सोनीपत

Answer
पानीपत
12. हरियाणा प्रदेश में कौन सा माह वर्ष का सबसे ठंडा माह होता है जब तापमान हिमांक तक पहुँच जाता है ?
(A) जनवरी
(B) दिसम्बर
(C) नवम्बर
(D) मार्च

Answer
जनवरी
13. हरियाणा में कोन सा त्योहार जनवरी के महीने में मनाया जाता है ?
(A) बैशाखी
(B) लोहड़ी
(C) गुग्गा नवमी
(D) गणगौर

Answer
लोहड़ी
14. हरियाणा के लौह पुरुष के नाम से कौन जाना जाता है ?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) देवीलाल
(C) बंसीलाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बंसीलाल
15. मेवात जिले का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) झज्जर
(B) पूँह
(C) कैथल
(D) जींद

Answer
पूँह
16. तीज का त्योहार किस महीने में आताहै ?
(A) फाल्गुन
(C) बैशाख
(B) कार्तिक
(D) सावन

Answer
सावन
17. हरियाणा राज्य 4 मंडलों में बँटा है। निम्नलिखित में कौन-सा मंडल नहीं है ?
(A) रोहतक
(B) जींद
(C) करनाल
(D) हिसार

Answer
जींद
18. पिंजौर में स्थित गार्डन का क्या नाम है ?
(A) रोज गार्डन
(B) यादवेन्द्र गार्डन
(C) सुल्तानपुर गार्डन
(D) कर्ण लेक गार्डन

Answer
यादवेन्द्र गार्डन
19. हरियाणा के राज्यपाल बनने के लिए निम्नतम कितनी आयु निर्धारित है।
(A) 20 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष

Answer
35 वर्ष
20. हरियाणा सरकार में मंत्री कृष्णपाल पंवार किस चुनाव क्षेत्र से संबंधित हैं ?
(A) अंबाला कैंट
(B) इसराना
(C) फरीदाबाद
(D) रेवाड़ी

Answer
इसराना
21. जुलाई, 2016 में हरियाणा सरकार द्वारा प्रारंभ पशुधन बीमा योजना का/के उद्देश्य निम्न में से क्या है/हैं ?
(A) यह योजना अनुसूचित जाति केपशुपालकों के लिए निःशल्क है।
(B) गाय, भैंस, सांड और ऊँटों के लिए100 रुपये के प्रीमियम पर बीमा प्रदान किया जाएगा।हरियाणा : विगत परीः
(C) भेड़, बकरी और सुअरों के लिए25 रुपये के प्रीमियम पर तीन वर्ष की अवधि के लिए बीमा प्रदान किया जाएगा।
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
22. अंतर्राष्ट्रीय सौर एलायंस का मुख्यालय हरियाणा के किस नगर में स्थापित है ?
(A) करनाल
(B) गुड़गाँव
(C) फरीदाबाद
(D) पानीपत

Answer
गुड़गाँव
23. निम्न में से किन राज्य और/अथवा संघ शासित क्षेत्र में एक उभय उच्च न्यायालय है ?
(A) दिल्ली तथा हरियाणा
(B) पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़
(C) उत्तराखंड और हरियाणा
(D) हरियाणा और उत्तर प्रदेश

Answer
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़
24. भारत में HITEC CITY (हाइटेकसिटी) से प्रख्यात् शहर कौन सा है ?
(A) नोएडा
(B) मुम्बई
(C) हैदराबाद
(D) गुरुग्राम

Answer
हैदराबाद
25. निम्न में से किस स्थान में होण्डा मोटरसाइकिल का निर्माण होता है ?
(A) रेवाड़ी
(B) करनाल
(C) मानेसर
(D) रोहतक

Answer
मानेसर
26. हरियाणा राज्य दिल्ली को सभी तरफ से घेरे हुए है, केवल किस दिशा को छोडकर नही है ?
(A) पश्चिम को छोड़कर
(B) पूर्व को छोड़कर
(C) उत्तर को छोड़कर
(D) दक्षिण को छोड़कर

Answer
पूर्व को छोड़कर
27. ब्रह्म सरोवर तीर्थ किस स्थान पर है ?
(A) पेहोवा
(B) कैथल
(C) कुरूक्षेत्र
(D) जींद

Answer
कुरूक्षेत्र
28. सोनीपत जिले के खेड़ी गुज्जर गाँव में कौन सा तीर्थ है ?
(A) रामदेव तीर्थ
(B) शीतला तीर्थ
(C) सतकुम्भा तीर्थ
(D) घमताल तीर्थ

Answer
सतकुम्भा तीर्थ
29. मुगल सम्राट अकबर के समय रेवाड़ी का शासक कौन था ?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) बाबरअब्दाली
(D) हेमचंद्र (हेमू)

Answer
हेमचंद्र (हेमू)
30. हरियाणा के किस जिले में फिरोजशाह की लाट अवस्थित है ?
(A) फतेहाबाद
(B) गुड़गाँव
(C) हिसार
(D) करनाल

Answer
फतेहाबाद
31. हरियाणा में कितने जिले हैं ?
(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 23

Answer
22
32. कौन सा राजा हेमू के नाम से प्रसिद्ध था ?
(A) सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य
(B) मुहम्मद गोरी
(C) हर्षवर्धन
(D) अकबर

Answer
सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य
33. घरौंडा नगर हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) जींद
(D) कैथल

Answer
करनाल
34. हरियाणा सरकार शीघ्र ही किस जिले में 30 करोड़ रुपये की लागत से एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संग्रहालय स्थापित करेगी, जहाँ महत्त्वपूर्ण पुरातत्वीय खोजों को प्रदर्शित किया जाएगा ?
(A) सोनीपत
(B) जींद
(C) पंचकूला
(D) पानीपत

Answer
पंचकूला
35. निम्नलिखित में से कौन सी नदी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मध्य सीमा बनाती है ?
(A) यमुना
(C) साहिबी
(B) सरस्वती
(D) घग्घर

Answer
यमुना
36. हरियाणा के प्रथम महाधिवक्ता कौन थे ?
(A) बलदेव राज महाजन
(B) श्री बाबू स्वरूप
(C) हवा सिंह हूडा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
श्री बाबू स्वरूप
37. सिख गुरुद्वारा की व्यवस्था के लिए पृथक कमेटी की रचना करने हेतु किसने सहमति दी थी ?
(A) जगन्नाथ पहाड़िया
(B) कप्तान सिंह सोलंकी
(C) महावीर प्रसाद
(D) ए.आर. किदवई

Answer
जगन्नाथ पहाड़िया
38. हरियाणा में किस धर्म को मानने वाले लोग सबसे ज्यादा हैं ?
(A) हिन्दू
(B) बौद्ध
(C) इस्लाम
(D) यहूदी

Answer
हिन्दू
39. हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज किस चुनाव क्षेत्र से संबंधित है ?
(A) अंबाला कैंट
(B) सोनीपत
(C) फरीदाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अंबाला कैंट
40. हरियाणा का राज्य पशु कौन सा है ?
(A) बाघ
(B) काला हिरण
(C) शेर
(D) जिराफ

Answer
काला हिरण
41. ‘बॉक्सिंग का पॉवर हाउस’ हरियाणा के किस नगर को कहा जाता है ?
(A) सोनीपत
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) भिवानी

Answer
भिवानी
42. रघुवंश और कुमार संभव किसकी कृतियाँ हैं।
(A) चाणक्य
(B) कालिदास
(C) तुलसीदास
(D) वाल्मीकि

Answer
कालिदास
43. स्थानेश्वर महादेव मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) थानेसर
(C) यमुनानगर
(B) नारनौल
(D) सोनीपत

Answer
थानेसर
44. ‘जाल और मुक्ति’ उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया था।
(A) मुंशी प्रेमचंद
(B) हेमराज निर्गम
(C) हर्षवर्धन
(D) हरि लाल

Answer
मुंशी प्रेमचंद
45. निम्न में से कौन सी नदी हरियाणा की शिवालिक पहाड़ियों से नही निकलती ?
(A) यमुना
(B) घग्गर
(C) मारकंडा
(D) टांगरी

Answer
यमुना
46. हरियाणा के प्रथम राज्य कवि कौन है ?
(A) उदय भान हंस
(B) भाई परमानंद
(C) खुशी राम शर्मा
(D) अयोध्या प्रसाद गोयलिया

Answer
उदय भान हंस
47. कुरुक्षेत्र जिले में सरकारी चीनी मिल किस स्थान पर है ?
(A) पेहोवा
(B) शाहबाद
(C) थानेसर
(D) लाडवा

Answer
शाहबाद
48. हरियाणा सरकार के मंत्री करन देव कम्बोज का संबंध किस निर्वाचन क्षेत्र से है ?
(A) शाहबाद
(B) इन्द्री
(C) नारायणगढ़
(D) बावल

Answer
इन्द्री
49. हरियाणा के पंडित नेकी राम शर्मा ने ‘संदेश’ पत्रिका का आरंभ निम्न में से किस भाषा में किया था ?
(A) पंजाबी
(B) उर्दू
(C) हिन्दी
(D) गुजराती

Answer
हिन्दी
50. हरियाणा में राजा जनमेजय का संबंध किस नगर से है ?
(A) जीन्द
(B) झज्जर
(C) जगाधरी
(D) सफीदो

Answer
सफीदो

इस पोस्ट में आपको haryana gk question in hindi with answer ,haryana gk question answer ,हरयाणा गक क्वेश्चन आंसर इन हिंदी ,हरयाणा गक इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन हरयाणा गक क्वेश्चन विथ आंसर, haryana gk question answer in hindi, haryana gk question in hindi pdf download, हरयाणा गक मोस्ट इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन ,Haryana GK से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button