HSSCOnline Test

हरियाणा ऑडिटर फ्री ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी

गुड़गांव नहर से किन दो जिलों में सिंचाई होती है?
• गुड़गांव, रेवाड़ी
• गुड़गांव, भिवानी
• गुड़गांव, फरीदाबाद
• गुड़गांव, रोहतक
Answer
गुड़गांव, फरीदाबाद
वरुण को इतिहास की परीक्षा में 85% अंक मिला। यदि परीक्षा 50 अंक की थी तो परीक्षा में उसे कुल कितना अंक मिला था?
• 42.50
• 40.50
• 39.50
• 41.50
Answer
42.50
निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या होना चाहिए? 4,9,16,25,36,?
• 42
• 49
• 45
• 46
Answer
49
समान अक्षर-समूह ढूंढे Cdd : Dect: Fgg:
• Gff
• FGG
• GfG
• GFg
Answer
Gff
हरे पेड़-पौधों को ……. भी कहा जाता है?
• स्वपोषी
• विषमपोषी
• उपभोक्ता
• मेहतर
Answer
स्वपोषी
असंगत का चयन करें तैराकी, मत्स्यपालन, ड्राइविंग, गोताखोरी
• तैराकी
• ड्राइविंग
• गोताखोरी
• मत्स्यपालन
Answer
ड्राइविंग
जिस प्रतिक्रिया में अम्ल, क्षार के साथ प्रतिक्रिया करके नमक और पानी बनाता है उस प्रतिक्रिया को ……. के नाम से जाना जाता है?
• विस्थापन
• निष्प्रभावीकरण
• ऑक्सीकरण
• न्यूनीकरण
Answer
निष्प्रभावीकरण
गाड़ियों में रियर-व्यू मिरर के रूप में आमतौर पर ….. …. दर्पण का उपयोग किया जाता है?
• अवतल
• उत्तल
• समतल
• फ्लैट
Answer
उत्तल
एक मिक्सर की लागत 7500 रुपये है। चारू इसे 12% की छूट पर खरीदती है। उसके बाद वह इसे 9800 रुपये में बेच देती है। चारू ने कितना लाभ कमाया?
• 2600 रुपये
• 3200 रुपये
• 1400 रुपये
• 2100 रुपये
Answer
3200 रुपये
यदि एक कोड भाषा में GOLD को EMJB लिखा जाता है। तो COIN को क्या लिखा जाएगा?
• EQKP
• NIOC
• DQKP
• AMGL
Answer
AMGL
एक संख्या की संभावना हमेशा ………. होती है?
• 1 के बराबर
• 1 से अधिक
• 0 के बराबर
• 0 और 1 के बीच
Answer
0 और 1 के बीच
— Is The Synonym Of ” Urgent”.
• Useful
• Unavailable
• Critical
• Huge
Answer
Critical
.. . . – Is The Antonym Of” Scarcity”.
• Frightening
• Plenty
• Pleasant
• Troubled
Answer
Plenty
Identify The Meaning Of The Idiom:”A Drop In The Ocean”.
• A Small Part Of What Is Needed
• A Small Person
• Only A Small Task Is Left To Be Completed
• To Fall Deep In A Trouble
Answer
A small part of what is needed
Complete The Sentence By Choosing The Correct Form Of The Verb Given In Brackets.The Thief . . .. . . .(Catch) By The Crowd.
• Were Caugt
• Were Catch
• Were Catching
• Was Caught
Answer
was caught
नीचे लिखे शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइयें। कुबेर
• यक्षराज
• यमराज
• वासुदेव
• रवितनया
Answer
यक्षराज
नीचे लिखे शब्द का विपरीत (विलोम) शब्द बताइयें उदार
• साकार
• नर्मदिल
• परोपकार
• अनुदार
Answer
अनुदार
नीचे दिये गये मुहावरे का उपर्युक्त अर्थ बतायें। फूला न समाना
• मोटा हो जाना
• फूलों से लद जाना
• बहुत प्रसन्न होना
• कपड़े छोटे हो जाना
Answer
बहुत प्रसन्न होना
नीचे लिखे शब्द का एकवचन बनायें। धेनुएँ
• धेनु
• धेनुः
• धेनू
• धन्नो
Answer
धेनु
नीचे लिखे शब्द का बहुवचन बनायें। ऋतु
• ऋतुओ
• ऋतुए
• ऋतुएँ
• ऋतुयें
Answer
ऋतुएँ
……… निरंतर किसी संगठन के लेनदेन या क्रियाकलापों (ऐक्टिविटीज़) का उनके होने के साथ-साथ ही ऑडिट या वैरिफिकेशन करने को कहते हैं?
• स्टैच्युटरी (Statutory) ऑडिट
• टैक्स ऑडिट
• कॉन्करंट (Concurrent) ऑडिट
• कॉस्ट ऑडिट
Answer
कॉन्करंट (concurrent) ऑडिट
……… वो मूल्य बैंड हैं जो उन ऊपरी व निचली सीमाओं को तय करते हैं जिनके बीच किसी स्टॉक का प्राइस किसी दिन विशेष में ऊपर-नीचे जा सकता है?
• अनऐक्पायर्ड रिस्क रिज़र्व
• वॉलेटैलिटी (Volatility मार्जिन
• मार्क टू मार्केट मार्जिन
• सर्किट फ़िल्टर्स
Answer
सर्किट फ़िल्टर्स
इनमें से कौन सा टैक्स केन्द्र सरकार द्वारा वसूला जाता है?
• मिनरल राइट्स पर टैक्स
• बिजली के इस्तेमाल और बिक्री पर टैक्स
• कैपिटल गेन्स (Gains) पर टैक्स
• मोटर वाहनों पर टैक्स
Answer
कैपिटल गेन्स (gains) पर टैक्स
इनमें से क्या ऑडिटर की ज़िम्मेदारी है?
• फाइनेंशियल स्टेटमैंट तैयार करना
• फाइनैंशियल स्टेटमेंट पर राय प्रकट करना
• फाइनेंशियल स्टेटमैंट में फ्रेंड का पता लगाना
• असेट्स की सुरक्षा करना
Answer
फाइनैंशियल स्टेटमेंट पर राय प्रकट करना
…………. वह प्राइस है जो किसी फर्म की एक यूनिट, उसी फर्म की किसी सब-यूनिट को पहुँचाए गए प्रोडक्ट या फिर प्रदान की गई सर्विस के लिए चार्ज करती है?
• मार्जनिल प्राइसिंग
• कॉस्ट प्लस प्राइसिंग
• ट्रांसफर प्राइसिंग
• कौंट्रैक्ट प्राइसिंग
Answer
ट्रांसफर प्राइसिंग
फिक्स्ड असेट्स की अकाउंटिग इनमें से किसके अनुसार की जाती है?
• AS 3
• AS 5
• AS 6
• AS 10
Answer
AS 10
जहाँ मार्च 2012 में D.A. में बढ़ोत्तरी करने का फैसला 1.4.2009 से पूर्वव्यापी प्रभाव (रेट्रोस्पैक्टिव इफेक्ट) के साथ लिया गया हो और बढ़ा हुआ D.A. अप्रैल, 2012 में प्राप्त हुआ हो तो यह बढ़ोत्तरी …….. टैक्सेबिल होगी?
• पिछले वर्ष 2011-12 में
• पिछले वर्ष 2012-13 में
• उस वर्ष जिससे यह सम्बन्ध रखती है
• वर्ष 2010-11 में
Answer
पिछले वर्ष 2011-12 में
……. रिस्क की प्रकृति ऐसी होती है कि उनसे बचा नहीं जा सकता और इनका उठ खड़ा होना तय है क्योंकि अकाउंट्स अतिसंवेदनशील (ससैप्टिबल) होते हैं?
• कंट्रोल
• फाइनेन्शियल
• डिटैक्शन
• इन्हेरेंट्
Answer
इन्हेरेंट्

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button