HSSCOnline Test

हरियाणा ऑडिटर फ्री ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी

क्रेडिट सिकुड़ता है जब …..
• बैंक रेट घटाया जाता है
• सरकारी बौंड खरीदने की ओपन मार्केट ऑपरेशन्स पॉलिसी अपनाई जाती है
• रिज़र्व रिक्वायरमैंट रेशियो को घटाया जाता है
• बैंक रेट बढ़ाया जाता है
Answer
बैंक रेट बढ़ाया जाता है
ऑडिट की एक सहज कमी अथवा सीमा ……..
• सत्य व निष्पक्ष दृश्य
• गोपनीयता
• फ्रॉड का पता न कर पाना
• पूर्णता व शुद्धता
Answer
फ्रॉड का पता न कर पाना
श्रीमान X ने ₹ 30000 मूल्य की वस्तुएं 5% के ट्रेड डिस्काउंट और 1% के कैश डिस्काउंट पर खरीदीं। परचेज अकाउंट में कितनी राशि चढ़ाई जाएगी?
• ₹ 29000
• ₹ 28500
• ₹ 28215
• ₹ 30000
Answer
₹ 28500
ऑडित मैटीरियेलिटी (ऑडिट तात्विकता) किसके व्युत्क्रमानुपाती (इनवर्सली प्रपोर्शनल) है?
• ऑडिट रिस्क
• डिटेक्शन रिस्क
• कंट्रोल रिस्क
• इन्हेरेंट रिस्क
Answer
डिटेक्शन रिस्क
रेस्पॉन्सिबिलिटी सैंटर क्या है?
• कॉस्ट सैंटर
• प्रोडक्शन सेंटर
• रिवेन्यू सैंटर
• लाभ सेंटर
Answer
प्रोडक्शन सेंटर
इनमें से कौन सा सही है?
• असेट + लायबिलिटी = कैपिटल
• कैपिटल + असेट = लायबिलिटी
• लायबिलिटी – रिर्जव = असेट
• असेट – लायबिलिटी = स्वामी का फंड
Answer
असेट – लायबिलिटी = स्वामी का फंड
कैपिटलाइजेशन विधि का उपयोग करते हुए गुडविल ज्ञात करें, दिया है कि काम में लाई गई कैपिटल कैपिटल ऐम्प्लॉइड) ₹150000 है, रीज़नेबल रेट ऑफ़ रिटर्न 15% है, वर्ष में प्राप्त लाभ ₹ 30000 है?
• ₹ 50000
• ₹ 970000
• ₹ 800000
• ₹ 7500
Answer
₹ 50000
ब्रेक ईविन पॉइंट (BEP) क्या होता है?
• फिक्स्ड ऐक्यूँसिज़ / कौंट्रीब्यूशन प्रति यूनिट
• PV रेशियो / कौंट्रीब्यूशन प्रति यूनिट
• लाभ / कौंट्रीब्यूशन प्रति यूनिट
• वैरियेबिल ऐक्सपैसिज / कौंट्रीब्यूशन प्रति यूनिट
Answer
फिक्स्ड ऐक्यूँसिज़ / कौंट्रीब्यूशन प्रति यूनिट
वर्किग केपिटल में होने वाली बढ़त क्या दिखाती है?
• फंड का उपयोग में लाया जाना (ऐप्लीकेशन ऑफ फंड)
• फंड का सोर्स
• ऑपरेशन से हानि
• ऑपरेशन से फंड
Answer
फंड का उपयोग में लाया जाना (ऐप्लीकेशन ऑफ फंड)
……….. एक ऐसा बज़ट होता है जिसे फिक्स्ड,सेमी-वैरियेबिल और वैरियेबिल कॉस्ट्स के बीच के अन्तर को शामिल करते हुए ऐक्टिविटी के लेवल के साथ-साथ बदलने के लिए डिजाइन किया जाता है?
• फ्लैक्सिबिल बज़टिंग
• फक्शनल बज़टिंग
• फिक्स्ड बज़टिंग
• मास्टर बज़टिंग
Answer
फ्लैक्सिबिल बज़टिंग
एक वाहन ₹ 375000 का खरीदा गया था। उसकी डिपरीशियेटेड बुक वैल्यू ₹ 150000 है और उसे ₹ 125000 में बेच दिया गया। खाते में कितना लाभ या हानि दिखाया जाएगा?
• ₹ 25000 का लाभ
• ₹ 225000 की हानि
• ₹ 25000 की हानि
• ₹ 250000 का लाभ
Answer
₹ 25000 की हानि
……… ऑपरेशन के उस स्तर का संकेत देता है जिसके नीचे, प्रोडक्शन जारी रखना उचित नहीं रहता (फ़ायदे का सौदा नहीं रहता)?
• ब्रेकईविन पॉइंट
• इन्डिफ़रेंस पॉइंट
• ‘शटडाउन पॉइंट
• डिफ़रेंस पॉइंट
Answer
‘शटडाउन पॉइंट
एक कम्पनी, जो कि भारतीय कम्पनी न हो, को वित्तवर्ष 2012-13 के लिए भारत का निवासी (रैजीडेंट इन इंडिया) माना जाएगा अगर उसका कंट्रोल और मैनेजमैंट स्थित हो?
• आंशिक रूप से भारत में
• पूरी तरह से भारत में
• पूरी तरह से या फिर आंशिक रूप से भारत में
• केरल के अलावा भारत में किसी भी स्थान में
Answer
पूरी तरह से भारत में
ऐक्टिविटीज द्वारा इस्तेमाल किए गए रिसोर्सज़ की कॉस्ट्स को किस ग्रुप में रखा जाता है?
• कॉस्ट पूल्स
• कॉस्ट ऑब्जेक्ट
• कॉस्ट ड्राइवर
• कॉस्ट रिसोर्स
Answer
कॉस्ट पूल्स
निम्नांकित में से नॉस्ट्रो अकाउंट पहचानें?
• SBI दिल्ली में, बैंक ऑफ अमेरिका का सुपर अकाउंट
• अमेरिका के बैंक ऑफ अमेरिका में SBI के जमा USS
• SBI के भारत के अन्य बैंकों में अकाउंट
• SBI सेविंग्स अकाउंट
Answer
अमेरिका के बैंक ऑफ अमेरिका में SBI के जमा USS
पेमैंट्स के बकाया के संदर्भ में पोर्टफ्वेलियो इन्वैस्टमैंट किससे सम्बन्धित है?
• विदेशी कम्पनियों का अधिग्रहण (टेकओवर)
• विदेशी कम्पनियों में शेयरों की खरीद
• विदेशों में अचल सम्पत्ति (रियल ऐस्टेट) की खरीद
• विदेशों को निजी/गोपनीय धनप्रेषण (रेमिटैंस)
Answer
विदेशी कम्पनियों में शेयरों की खरीद
वह ग्रोथ प्रॉसेस जो टिकाऊ होती है और विस्तृत-आधारी (ब्रॉड-बेस्ड) फ़यदे देती है और सभी के लिए अवसरों की समानता सुनिश्चित करती है, क्या कहलाती है?
• तीव्रतर विकास (फास्टर ग्रोथ)
• समावेशी विकास (इन्क्लूसिव ग्रोथ)
• संतुलित विकास (बैलेंस्ड ग्रोथ)
• टिकाऊ विकास (सस्टेंड ग्रोथ)
Answer
समावेशी विकास (इन्क्लूसिव ग्रोथ)
……… एक ऐसा रवैया/ स्वभाव है जिसमें सवाल करने वाला दिमाग और ऑडिट के सबूतों का समीक्षात्मक (Critical) मूल्यांकन करना शामिल है?
• व्यावसायिक निर्णय
• व्यावसायिक संशयवाद
• व्यावसायिक नैतिकता
• ऑडित डॉक्यूमैंटेशन
Answer
व्यावसायिक संशयवाद
जब कौंट्रीब्यूशन और सेल्स क्रमशः ₹8,000 और ₹ 20,000 हों तो ₹5,000 के लाभ पर मार्जिन ऑफ़ सेफ्टी क्या होगा?
• ₹12500
• ₹10000
• ₹11000
• ₹11500
Answer
₹12500
निम्नांकित में से किसे नॉन डेब्ट क्रिएटिंग फॉरेन इन्वेस्टमैंट इनफ्लो (ऋण असृजक विदेशी निवेश अंतर्वाह) माना जाता है?
• प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (फॉरेन डायरैक्ट इन्वैस्टमैंट)
• बाह्य सहायता (ऐक्सटर्नल असिस्टेंस)
• IMF से उधार लेना
• वाणिज्यिक उधारियाँ (कमर्शियल बॉरोइंग्स)
Answer
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (फॉरेन डायरैक्ट इन्वैस्टमैंट)
सिंगल ऐंट्री सिस्टम में अकाउंटिग वर्ष की शुरुआत में कैपिटल को ………तैयार करके सुनिश्चित किया जाता है?
• कैश अकाउंट
• बैंक अकाउंट
• बैंक रीकॉन्सिलेशन स्टेटमैंट
• ओपनिंग स्टेटमेंट ऑफ़ अफेयर्स
Answer
ओपनिंग स्टेटमेंट ऑफ़ अफेयर्स
हायर (Hire) परचेज़ सिस्टम में असेट अकाउंट को, हायर परचेज़र के खातों में असेट के …… से डेबिट किया जाता है?
• डाउन पेमैंट
• हायर परचेज़ प्राइस
• इंस्टालमैंट प्राइस
• कैश प्राइस
Answer
कैश प्राइस
ट्रेड (Trend) ऐनालिसिस किसके लिए महत्वपूर्ण है?
• लाभ की प्लानिंग के लिए
• कैपिटल बज़टिग के लिए
• वर्किंग कैपिटल मैनेजमैंट के लिए
• पूर्वानुमान (फ़ोरकास्टिंग) और बजटिंग के लिए
Answer
पूर्वानुमान (फ़ोरकास्टिंग) और बजटिंग के लिए
………. कॉस्टिंग की एक तकनीक है जो फिक्स्ड कॉस्ट्स और वैरियेबिल कॉस्ट्स में अन्तर करती है और प्रोडक्ट्स पर केवल वैरियेबिल कॉस्ट्स ही चार्ज करती है?
• ऐब्सॉर्शन कॉस्टिंग
• स्टैंडर्ड कॉस्टिंग
• बैच कॉस्टिंग
• मार्जिनल कॉस्टिंग
Answer
मार्जिनल कॉस्टिंग
वर्चुअल ऐक्सेस मैथड (VAM) का उपयोग किसमें किया जाता है?
• सिम्युलेशन
• ट्रांसपोर्टेशन
• टाइम सीरीज ऐनालिसिस
• नैटवर्क ऐनालिसिस
Answer
ट्रांसपोर्टेशन
तुरन्त पेमैंट को बढ़वा देने के लिए क्रेडिटर द्वारा डेब्टर को जो छूट/ कटौती दी जाती है उसे क्या कहते हैं?
• ट्रेड डिस्काउंट
• परचेज़ रिटर्न
• कैश डिस्काउंट
• सेल्स रिटर्न
Answer
कैश डिस्काउंट
EOQ= 120 यूनिट्स, कैरिंग (Carrying) कॉस्ट्स प्रति यूनिट प्रति वर्ष = ₹ 20, खरीद अथवा ऑर्डरिंग कॉस्ट प्रति ऑर्डर ₹= 40, कच्चे माल के लिए सालाना आवश्यकता. ……… होगी?
• 1296 यूनिट्स
• 3600 यूनिट्स
• 60 यूनिट्स
• 4600 यूनिट्स
Answer
3600 यूनिट्स
1.9.2013 को चुकाई गई इंश्योरेन्स ₹ 12000 है। 2014 में समाप्त वर्ष के लिए प्रीपेड इंश्योरेन्स अकाउंट में कितनी राशि ट्रांसफर की जाएगी?
• ₹ 7000
• ₹12000
• ₹ 9000
• ₹ 5000
Answer
₹ 5000
जब किसी एकसमान ऑपरेशन का दोहराव बढ़ता जा रहा होता है तो ………. एक गुणोत्तर श्रेणी (जियोमेट्रिकल प्रोग्रेसन) होती है जो उस बारंबार होने वाले ऑपरेशन को पूरा करने के लिए लगातार घटती जा रही कॉस्ट्रेस का खुलासा करती है?
• लर्निग कर्व
• सिम्युलेशन
• लीनियर प्रोग्रामिंग
• असाइनमेंट
Answer
लर्निग कर्व
……….. एक तकनीक है जिसमें हरेक कॉस्ट ड्रइविंग ऐक्टिविटी के लिए कॉस्ट की पहचान की जाती है और उसे विभिन्न कॉस्ट ऑब्जेक्ट्स / जॉब्स / प्रोडक्ट्स / कस्टमर्स/ सर्विसिज पर कॉस्ट्स का अपॉइंनमेंट करने के आधार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है?
• जॉब कॉस्टिंग
• ABC ऐनालिसिस
• प्रॉसेस कॉस्टिंग
• प्रोडक्ट कॉस्ट
Answer
ABC ऐनालिसिस

हरियाणा ऑडिटर परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में हरियाणा ऑडिटर ऑनलाइन टेस्ट, हरियाणा ऑडिटर ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी, हरियाणा ऑडिटर ऑनलाइन पेपर, हरियाणा ऑडिटर का क्वेश्चन, हरियाणा ऑडिटर का क्वेश्चन आंसर, हरियाणा ऑडिटर का पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button