Samanya Gyan

राजस्थान दर्शनीय स्थल एवं निर्माता से संबंधित प्रश्न उत्तर

कोंकण तीर्थ कहा जाता है
(1) अलवर
(2) पुष्कर
(3) बूंदी
(4) बीकानेर

Answer
पुष्कर
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती राजस्थान आए
(1) विग्रहराज (चतुर्थ) के समय
(2) पृथ्वीराज चौहान (तृतीय) के समय
(3) अर्णोराज के समय
(4) गोविन्दराज चौहान के समय

Answer
पृथ्वीराज चौहान (तृतीय) के समय
सवाई ईश्वरीसिंह की छतरी स्थित है
(1) जयनिवास उद्यान
(2) चरक उपवन
(3) रामनिवास उद्यान
(4) मांजी का बाग

Answer
जयनिवास उद्यान
जयपुर में हस्तनिर्मित कागज निर्माण हेतु प्रसिद्ध स्थल है
(1) विराट नगर
(2) साँगानेर
(3) प्रताप नगर
(4) झोटवाड़ा

Answer
साँगानेर
अतिथियों के स्वागत-सत्कार हेतु निर्मित मुबारक महल स्थित है
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) बीकानेर

Answer
जयपुर
गुड़िया संग्रहालय स्थित है
(1) जोधपुर
(2) उदयपुर
(3) जयपुर
(4) कोटा

Answer
जयपुर
केसर बड़ारण का बाग कहा जाता है
(1) नाटाणी का बाग
(2) मांजी का बाग
(3) सिसोदिया रानी का बाग
(4) राम बाग

Answer
राम बाग
किस शहर के बारे में यह कहावत प्रचलित है कि ‘यहाँ पत्थर के पैर, लोहे का शरीर और काठ के घोड़े पर सवार होकर ही पहुँचा जा सकता है’
(1) जोधपुर
(2) जैसलमेर
(3) बीकानेर
(4) चुरू

Answer
जैसलमेर
वह पाँच मंजिला भवन जिसका निर्माण कर सिलावटियों ने इसे 1830 ई. में जैसलमेर के तत्कालीन महाराजा श्री वैरीसाल को भेंट किया था
(1) बड़ा बाग
(2) ताजिया टॉवर
(3) बादल विलास महल
(4) सालिम सिंह की हवेली

Answer
बादल विलास महल
ग्रेनाइट शहर के नाम से विख्यात् है
(1) कोटा
(2) राजसमंद
(3) जयपुर
(4) जालौर

Answer
जालौर
खगोल शास्त्र के प्रकांड विद्वान ब्रह्मगुप्त तथा महाकवि माघ किस जिले से सम्बन्धि त हैं?
(1) जोधपुर
(2) पाली
(3) जालौर
(4) सिरोही

Answer
जालौर
जालौर में योगीराज जालंधरनाथ की सिद्ध तपोभूमि है
(1) सिरे मंदिर
(2) साँचौर
(3) रानीवाड़ा
(4) भीनमाल

Answer
सिरे मंदिर
राजस्थान का पंजाब कहते हैं
(1) भीनमाल
(2) आहोर
(3) साँचौर
(4) बीगोड़ा

Answer
साँचौर
चीनी यात्री ह्वेनसांग आया था
(1) भीनमाल
(2) साँचौर
(3) आहोर
(4) रानीवाड़ा

Answer
भीनमाल
राजस्थान की ‘ओपेन एयर आर्ट गैलरी’ (कला दीर्घा) के नाम से विख्यात् है
(1) शेखावटी
(2) अलवर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) प्रतापगढ़

Answer
शेखावटी
बैजनाथ रुइया की हवेली किस जिले में स्थित है?
(1) सीकर
(2) सिरोही
(3) सवाई माधोपुर
(4) श्री गंगानगर

Answer
सीकर
सिरोही जिले की चम्पा बावड़ी का निर्माण किसने करवाया था?
(1) रतन कँवर
(2) चम्पा कँवर
(3) सूरज बाई
(4) मान बाई

Answer
चम्पा कँवर
संत पीपा की गुफा स्थित है
(1) टोडा ग्राम, टोंक
(2) देवली, टोंक
(3) उनियारा, टोंक
(4) मालपुरा, टोंक

Answer
टोडा ग्राम, टोंक
पुलानी एकादशी का मेला लगता है
(1) टोडा रायसिंह
(2) डिग्गी
(3) देवली
(4) उनियारा

Answer
डिग्गी
राजस्थान का कश्मीर एवं पूर्व का वेनिस कहा जाता है
(1) अलवर
(2) माउन्ट आबू
(3) उदयपुर
(4) जयपुर

Answer
उदयपुर
प्रसिद्ध इतिहासकार फर्ग्युसन ने किन महलों को राजस्थान के विण्डसर महलों’ की संज्ञा दी है
(1) सिटी पैलेस, जयपुर
(2) चित्तौड़गढ़ के महल
(3) सिटी पैलेस, उदयपुर
(4) रणथम्भौर, सवाई माधोपुर

Answer
सिटी पैलेस, उदयपुर
वाणी विलास महल कहते हैं
(1) सज्जनगढ़ पैलेस को
(2) जगमंदिर पैलेस को
(3) सिटी पैलेस को
(4) सहेलियों की बाड़ी को

Answer
सज्जनगढ़ पैलेस को
बाँसदरा पहाड़ी पर स्थित महल है
(1) जगमंदिर पैलेस
(2) चावण्ड के महल
(3) सज्जनगढ़ पैलेस
(4) सिटी पैलेस

Answer
सज्जनगढ़ पैलेस
बागोर की हवेली का निर्माण किसके द्वारा कराया गया?
(1) श्री अमरचंद बड़वा
(2) चक्रपाणि मिश्रा
(3) मेवाड़ महाराणा अमरसिंह (प्रथम)
(4) मेवाड़ महाराणा राजसिंह

Answer
श्री अमरचंद बड़वा
बाँसवाड़ा जिले के मेले हैं
(1) घोटिया अम्बा मेला
(2) कल्ला जी का मेला
(3) मानगढ़ धाम का मेला
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button