Samanya Gyan

राजस्थान दर्शनीय स्थल एवं निर्माता से संबंधित प्रश्न उत्तर

चौबीस कोसी परिक्रमा प्रसिद्ध है
(1) मचकुण्ड तीर्थ, धौलपुर
(2) लोहार्गल, झुंझुनूं
(3) पुष्कर, अजमेर
(4) नन्दिनी माता तीर्थ, बाँसवाड़ा

Answer
लोहार्गल, झुंझुनूं
‘बांगड़ का धणी’ कहा जाता है
(1) मालखेत जी
(2) कमरुद्दीन शाह
(3) नवाब रुहेल खाँ
(4) बाबा शक्कर पीर

Answer
बाबा शक्कर पीर
खेतड़ी में कौन-से संत- सुधारक आए थे?
(1) स्वामी विवेकानन्द
(2) स्वामी दयानन्द
(3) राजा राममोहन राय
(4) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

Answer
स्वामी विवेकानन्द
पन्नालाल शाह का तालाब स्थित है
(1) खेतड़ी
(2) पिलानी
(3) नवलगढ़
(4) महनसर

Answer
खेतड़ी
लखनऊ जैसी भूल-भूलैया एवं जयपुर के हवामहल की झलक देखने को मिलती
(1) किरोड़ी के टोडरमल स्मारक में
(2) खेतड़ी महल, झुंझुनूं
(3) पिलानी, झुंझुनूं
(4) महनसर, झुंझुनूं

Answer
खेतड़ी महल, झुंझुनूं
सम्बोधि धाम कहाँ स्थित है?
(1) जैसलमेर
(2) जालौर
(3) जोधपुर
(4) बीकानेर

Answer
जोधपुर
जोधपुर में नाथ सम्प्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है
(1) सम्बोधि धाम
(2) ओसियाँ
(3) महामंदिर
(4) मेहरानगढ़

Answer
महामंदिर
छीतर पैलेस के नाम से प्रसिद्ध है
(1) अजीत भवन
(2) उम्मेद भवन
(3) बीजोलाई के महल
(4) जसवंत थड़ा

Answer
उम्मेद भवन
भीलवाड़ा जिले में खारी नदी के तट पर स्थित कौन-सा मंदिर गूर्जर जाति के लिए विशेष श्रद्धा का केन्द्र है?
(1) धनोप माता का मंदिर
(2) सवाईभोज का मंदिर
(3) बालाजी का मंदिर
(4) गणेश मंदिर

Answer
सवाईभोज का मंदिर
कपिल मुनि का मंदिर कहाँ स्थित है?
(1) कोलायत
(2) धुलेव
(3) आभानेरी
(4) दौसा

Answer
कोलायत
कौन-सा सही सुमेलित नहीं है
(1) रंगमहल एवं कर्णमहल-बीकानेर
(2) जगमंदिर एवं जगनिवास महल उदयपुर
(3) लालगढ़ महल-बीकानेर
(4) बादल महल-चित्तौड़गढ़

Answer
बादल महल-चित्तौड़गढ़
केवड़े के दुर्लभ पेड़ झुंझुनूं में कहाँ पाए जाते हैं?
(1) किरोड़ी
(2) खेतड़ी
(3) महनसर
(4) लोहार्गल

Answer
किरोड़ी
गोरा-बादल महल कहाँ स्थित है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) जैसलमेर
(3) उदयपुर
(4) जोधपुर

Answer
चित्तौड़गढ़
सुपारी महल किस जिले में है?
(1) सवाई माधोपुर
(2) जोधपुर
(3) बीकानेर
(4) डूंगरपुर

Answer
सवाई माधोपुर
झाली रानी का मालिया (महल) किस दुर्ग में स्थित है?
(1) चित्तौड़ दुर्ग
(2) कटारगढ़
(3) बाला किला
(4) जालौर दुर्ग

Answer
चित्तौड़ दुर्ग
कौन-सा महल उदयपुर में नहीं है?
(1) जगनिवास
(2) खुश महल
(3) गोपाल पहल
(4) जगमंदिर

Answer
गोपाल पहल
लालगढ़ एवं अनूप महलों का संबंध किस जिले से है?
(1) बाड़मेर
(2) बीकानेर
(3) बाँसवाड़ा
(4) बूंदी

Answer
बीकानेर
उम्मेद भवन पैलेस कहाँ स्थित है?
(1) जयपुर में
(2) जोधपुर में
(3) उदयपुर में
(4) अजमेर में

Answer
जोधपुर में
राजस्थान के किस स्थान के जलमहल सर्वश्रेष्ठ हैं?
(1) उदयपुर
(2) जयपुर
(3) कोटा
(4) डीग

Answer
डीग
‘राजस्थान का हृदय स्थल’ कहा जाता है
(1) उदयपुर
(2) अजमेर
(3) जयपुर
(4) कोटा

Answer
अजमेर
मांगलियावास अजमेर में कल्पवृक्ष मेला कब आयोजित किया जाता है?
(1) कार्तिक शुक्ल एकादशी
(2) श्रावण मास की हरियाली अमावस्या
(3) श्रावण पूर्णिमा
(4) कार्तिक पूर्णिमा

Answer
श्रावण मास की हरियाली अमावस्या
अढ़ाई दिन का झोंपड़ा बनाया गया
(1) इल्तुमिश द्वारा
(2) मोहम्मद बिन तुगलक द्वारा
(3) कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा
(4) फिरोज तुगलक द्वारा

Answer
कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा
अजमेर में तारागढ़ पहाड़ी पर चौहान सम्राट पृथ्वीराज (तृतीय) का स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया गया
(1) 13 जनवरी, 1996
(2) 10 जनवरी, 1997
(3) 9 जनवरी, 1998
(4) 5 मार्च, 1996

Answer
13 जनवरी, 1996
अजमेर की फॉयसागर झील का निर्माण हुआ
(1) 1627 ई. में
(2) 1650 ई. में
(3) 1891-92 ई. में
(4) 1900 ई. में सवाई

Answer
1891-92 ई. में
अब्दुल्ला खाँ का मकबरा स्थित है
(1) कोटा
(2) पुष्कर
(3) अजमेर
(4) अलवर

Answer
अजमेर
पंचकुण्ड जहाँ पांडव कुछ समय तक अज्ञातवास में रहे, स्थित है
(1) पुष्कर
(2) दौसा
(3) भरतपुर
(4) सवाई माधोपुर

Answer
पुष्कर

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button