Samanya Gyan

राजस्थान दर्शनीय स्थल एवं निर्माता से संबंधित प्रश्न उत्तर

1464 ई. में ख्वाजा साहब की पक्की मजार एवं गुम्बद बनवाया गया
(1) मांडू के सुल्तान महमूद खिलजी द्वारा
(2) सुल्तान गयासुद्दीन द्वारा
(3) होशंगशाह गोरी द्वारा
(4) मीर उस्मान द्वारा

Answer
सुल्तान गयासुद्दीन द्वारा
अजमेर में ख्वाजा की दरगाह को बड़ी देग भेंट की गई थी
(1) हुमायूँ द्वारा
(2) अकबर द्वारा
(3) जहाँगीर द्वारा
(4) शाहजहाँ द्वारा

Answer
अकबर द्वारा
राजस्थान का सिंह द्वार’ कहा जाता है
(1) भरतपुर
(2) अजमेर
(3) अलवर
(4) सवाईमाधोपुर

Answer
अलवर
अलवर में भर्तृहरि का मेला लगता है
(1) भादव सुदी अष्टमी
(2) भादव कृष्ण अष्टमी
(3) श्रावण सुदी अष्टमी
(4) श्रावण कृष्ण अष्टमी

Answer
भादव सुदी अष्टमी
नारायणी माता का स्थल है
(1) भरतपुर
(2) सवाई माधोपुर
(3) अलवर
(4) झुंझुनूं

Answer
अलवर
नौचौकिया जैन मंदिर किस भगवान को समर्पित है?
(1) आदिनाथ
(2) मल्लीनाथ
(3) नेमिनाथ
(4) सम्भवनाथ

Answer
मल्लीनाथ
अलवर की मूसी महारानी की छतरी का निर्माण करवाया गया
(1) महाराजा विनयसिंह
(2) महाराजा जयसिंह
(3) महाराजा मंगलसिंह
(4) महाराजा बख्तावरसिंह

Answer
महाराजा विनयसिंह
अलवर के विजय सागर बाँध का निर्माण करवाया-
(1) महाराजा विजयसिंह
(2) महाराजा जयसिंह
(3) महाराजा मंगलसिंह
(4) महाराजा विनयसिंह

Answer
महाराजा जयसिंह
महाराजा जयसिंह ने अलवर में ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग की यात्रा के लिए महल बनवाया था
(1) सरिस्का पैलेस
(2) सिलीसेढ महल
(3) विनय विलास महल
(4) होप सर्कस

Answer
सरिस्का पैलेस
अलवर में कम्पनी गार्डन कहते हैं
(1) सरिस्का
(2) झिलमिल दाहा
(3) मानगढ़
(4) पुर्जन विहार

Answer
पुर्जन विहार
‘सौ द्वीपों के शहर’ के रूप में विख्यात् है-
(1) उदयपुर
(2) दूंगरपुर
(3) बाँसवाड़ा
(4) कोटा

Answer
बाँसवाड़ा
केलपानी पवित्र तीर्थ स्थित है
(1) बाँसवाड़ा
(2) बाराँ
(3) चित्तौड़गढ़
(4) डूंगरपुर

Answer
बाँसवाड़ा
छ: मंजिली सुराणा हवेली जिसमें 1100 दरवाजे एवं खिड़कियाँ हैं, स्थित है
(1) चित्तौड़गढ़ में
(2) भीलवाड़ा में
(3) चुरू में
(4) बीकानेर में

Answer
चुरू में
श्री रामपुरा का मेला कहाँ आयोजित होता है?
(1) सिकराय, दौसा
(2) पीपलाज, दौसा
(3) मेंहदीपुर बालाजी
(4) बसवा, दौसा

Answer
बसवा, दौसा
संत दादू के शिष्य सुंदरदास जी का स्मारक है
(1) गेटोलाव (दौसा)
(2) भाण्डारेज (दौसा)
(3) झांझीरामपुरा (दौसा)
(4) आभानेरी (दौसा)

Answer
गेटोलाव (दौसा)
रेड डायमंड’ के नाम से जाना जाता है?
(1) कोटा स्टोन
(2) धौलपुर स्टोन
(3) भरतपुर स्टोन
(4) जैसलमेर स्टोन

Answer
धौलपुर स्टोन
कौन-सा तीर्थ सब ‘तीर्थों का भान्जा’ कहा गया है?
(1) मातृकुण्डिया
(2) मचकुण्ड तीर्थ
(3) पुष्कर
(4) नन्दिनी माता तीर्थ

Answer
मचकुण्ड तीर्थ
निहाल टॉवर स्थित है
(1) धौलपुर
(2) भीलवाड़ा
(3) चुरू
(4) बीकानेर

Answer
धौलपुर
बीबी जरीना का मकबरा’ स्थित है
(1) डूंगरपुर
(2) धौलपुर
(3) भरतपुर
(4) बीकानेर

Answer
धौलपुर
उत्तरी भारत का पहला सर्प उद्यान कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) कोटा
(4) बीकानेर

Answer
कोटा
महाराणा प्रताप के साथी भामाशाह की जन्म स्थली है
(1) पाली
(2) जोधपुर
(3) जालौर
(4) कोटा

Answer
जालौर
खुदाबक्श बाबा की दरगाह स्थित है
(1) देसूरी (पाली)
(2) सादड़ी (पाली)
(3) घाणेराव
(4) मीरागढ़

Answer
सादड़ी (पाली)
दमोह जलप्रताप राज्य के किस जिले में स्थित है?
(1) डूंगरपुर
(2) भीलवाड़ा
(3) हनुमानगढ़
(4) धौलपुर

Answer
धौलपुर
खुशबूदार घास ‘खस’ के लिए प्रसिद्ध है-
(1) सवाई माधोपुर, भरतपुर
(2) करौली, जयपुर
(3) धौलपुर, अलवर
(4) भरतपुर, अलवर

Answer
सवाई माधोपुर, भरतपुर
भीलवाड़ा के छीपे अभ्रक से छपाई का कार्य करते हैं। यह छपाई कहलाती है
(1) दाबू प्रिन्ट
(2) आजम प्रिन्ट
(3) भोडल की छपाई
(4) भिलाड़ी प्रिन्ट

Answer
भोडल की छपाई
आंगी गैर नृत्य’ प्रसिद्ध है
(1) डूंगरपुर
(2) बाँसवाड़ा
(3) जालौर
(4) भीलवाड़ा

Answer
भीलवाड़ा
कपिल मुनि की तपोभूमि ‘श्री कोलायत जी’ स्थित है
(1) बीकानेर में
(2) भीलवाड़ा में
(3) अलवर में
(4) अजमेर में

Answer
बीकानेर में
गणपति की वह मूर्ति जिसमें गणपति मूषक पर सवार न होकर सिंह पर सवार हैं, स्थित है
(1) मोती डूंगरी, जयपुर
(2) खोड़ा गणेश, अजमेर
(3) हेरम्ब गणपति, बीकानेर
(4) गढ़ गणेश, जयपुर

Answer
हेरम्ब गणपति, बीकानेर
बीकानेर राज परिवार की छतरियाँ हैं
(1) देवीकुंड सागर, बीकानेर
(2) नोखा, बीकानेर
(3) श्री कोलायत, बीकानेर
(4) कोडमदेसर, बीकानेर

Answer
देवीकुंड सागर, बीकानेर
बीकानेर के गंगा गोल्डेन जुबली म्यूजियम (बीकानेर संग्रहालय) का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया था
(1) महाराजा गंगासिंह
(2) लॉर्ड लिनलिथगो
(3) प्रिंस अल्बर्ट
(4) महाराजा अनूपसिंह

Answer
लॉर्ड लिनलिथगो
रामपुरिया हवेलियाँ स्थित हैं
(1) भीलवाड़ा में
(2) चुरू में
(3) बीकानेर में
(4) जैसलमेर में

Answer
बीकानेर में
प्रतापगढ़ को अपने राज्य की राजधानी बनाया
(1) महारावल प्रतापसिंह ने
(2) महारावल उदयसिंह ने
(3) महारावल रामसिंह ने
(4) महारावल विक्रमसिंह ने

Answer
महारावल उदयसिंह ने

इस पोस्ट में राजस्थान दर्शनीय स्थल एवं निर्माता प्रश्नोत्तरी राजस्थान दर्शनीय स्थल एवं निर्माता के प्रश्न rajasthan ke darshniy sthal Rajasthan Sightseeing and Producer Question Answer राजस्थान पर्यटन स्थल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर राजस्थान के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थल PDF से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5 6

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button