Samanya Gyan

राजस्थान किले एवं दुर्ग के प्रश्न उत्तर

राजस्थान किले एवं दुर्ग के प्रश्न उत्तर

Best Rajasthan Forts and Monuments Questions – यदि कोई उमीदवार किसी भी राजस्थान नौकरी की तैयारी कर रहा है तो उसे राजस्थान किले एवं दुर्ग के बारे जानकारी होनी चाहिए, क्योकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर राजस्थान किले एवं दुर्ग के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है. यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको राजस्थान किले एवं दुर्ग से संबंधित प्रश्न उत्तर यहाँ दिए गए है।

मेवाड़ में सर्वाधिक दुर्गों का निर्माण करवाया-
(1) महाराणा प्रताप ने
(2) महाराणा सांगा ने
(3) महाराणा कुंभा ने
(4) रावल रतनसिंह ने

Answer
महाराणा कुंभा ने
राजस्थान के किस किले पर सबसे अधिक बार आक्रमण हुए?
(1) तारागढ़ (अजमेर)
(2) आमेर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) कुंभलगढ़

Answer
महाराणा कुंभा ने
निम्नांकित में से जो किला ‘जल-दुर्ग’ की श्रेणी में आता है, वह है
(1) सुवर्णगिरि
(2) आमेर
(3) सिवाना
(4) गागरोन

Answer
गागरोन
नाहरगढ़ का पुराना नाम है
(1) सुदर्शनगढ़
(2) आमेरगढ़
(3) विजयगढ़
(4) सवाईगढ़

Answer
सुदर्शनगढ़
राजस्थान का जलदुर्ग गागरोन किन दो नदियों के संगम पर स्थित है?
(1) कालीसिन्ध-आह
(2) कालीसिन्ध-पार्वती
(3) कालीसिन्ध-परवन
(4) कालीसिन्ध-चंबल

Answer
कालीसिन्ध-आह
फतह प्रकाश महल है
(1) चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
(2) मेहरानगढ़ दुर्ग में
(3) सिवाणा दुर्ग में
(4) सिटी पैलेस, उदयपुर में

Answer
चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
तैमूरलंग ने भटनेर किले पर आक्रमण कब किया था?
(1) दिसंबर, 1397
(2) नवंबर, 1398
(3) दिसम्बर, 1305
(4) दिसंबर, 1399

Answer
नवंबर, 1398
लाल पत्थरों से निर्मित मेहरानगढ़ दुर्ग किस पहाड़ी पर अवस्थित है?
(1) नाकोड़ा पर्वत
(2) चिड़ियाटूक पहाड़ी
(3) नाग पहाड़ी
(4) सुफा पर्वत

Answer
चिड़ियाटूक पहाड़ी
दोहरे परकोटे वाला मिट्टी से बना वह दुर्ग, जिसे अंग्रेज भी जीत नहीं पाए थे
(1) सूरतगढ़ का किला
(2) बीकानेर का किला
(3) भरतपुर का किला
(4) जैसलमेर का किला

Answer
भरतपुर का किला
हाड़ौती अंचल का वह दुर्ग, जिसका नाम शेरशाह सूरी के नाम पर शेरगढ़ पड़ा
(1) कोशवर्द्धन दुर्ग
(2) गागरोन दुर्ग
(3) तारागढ़
(4) जयगढ़ दुर्ग

Answer
कोशवर्द्धन दुर्ग
‘सिंघगमन, सत्पुरूष वचन, कदली फलै इक बार। तिरिया, तेल, हम्मीर हठ, चढ़े न दूजी बार’। उपर्युक्त दोहा राजस्थान के किस प्रसिद्ध दुर्ग के शासक से संबंधित है?
(1) रणथम्भौर दुर्ग
(2) मेहरानगढ़ दुर्ग
(3) गागरोन दुर्ग
(4) अजयमेरू दुर्ग

Answer
रणथम्भौर दुर्ग
सम्राट अकबर के दरबारी लेखक अबुल फजल ने राजस्थान के किस दुर्ग के बारे में कहा है कि ‘यह दुर्ग इतनी बुलन्दी पर बना हुआ है कि नीचे से ऊपर की ओर देखने पर सिर से पगड़ी गिर जाती है’।
(1) रणथम्भौर दुर्ग
(2) कुंभलगढ़ दुर्ग
(3) सिवाणा का किला
(4) तारागढ़ (अजमेर)

Answer
कुंभलगढ़ दुर्ग
राजस्थान के नक्शे में 1, 2, 3 एवं 4 से अंकित दुर्ग क्रमशः हैं
(1) लोहागढ़, गढ़बीठली, जूनागढ़, अचलगढ़
(2) गढ़बीठली, कुंभलगढ़, तारागढ़, जूनागढ़
(3) भैंसरोडगढ़, अकबर का किला, मेहरानगढ़, अचलगढ़
(4) माँडलगढ़ दुर्ग, तारागढ़, मेहरानगढ़, टॉडगढ़

Answer
लोहागढ़, गढ़बीठली, जूनागढ़, अचलगढ़
राजस्थान के किस दुर्ग को ‘चिल्ह का टीला’ भी कहते हैं?
(1) सोनार किला
(2) नागौर दुर्ग
(3) जयगढ़ दुर्ग
(4) भाद्राजून दुर्ग

Answer
जयगढ़ दुर्ग
‘सामरिक दृष्टि से इतना मजबूत और सुरक्षित किला मैंने भारत में कहीं नहीं देखा’ तैमूरलंग द्वारा ‘तुजुक-ए-तैमूरी’ में उल्लिखित वाक्य राजस्थान के किस किले से संबंधित है?
(1) भटनेर किला
(2) रणथम्भौर दुर्ग
(3) गागरोन किला
(4) मेहरानगढ़ दुर्ग

Answer
भटनेर किला
महाराणा कुम्भा की हत्या, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म एवं महाराणा उदय सिंह के राज्याभिषेक से संबंधित दुर्ग कौन है?
(1) कुंभलगढ़ दुर्ग
(2) अचलगढ़ दुर्ग
(3) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(4) मांडलगढ़ दुर्ग

Answer
कुंभलगढ़ दुर्ग
मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी जौहर का अनुष्ठान किये जाने के ऐतिहासिक प्रमाण किस दुर्ग में मिलते हैं?
(1) भटनेर का किला
(2) रणथम्भौर दुर्ग
(3) सिवाणा का किला
(4) गागरोन दुर्ग

Answer
भटनेर का किला
किस दुर्ग में औरंगजेब द्वारा निर्मित मीठेशाह की दरगाह स्थित है?
(1) सुवर्ण गिरि
(2) सोनारगढ़
(3) मेहरानगढ़
(4) गागरोन दुर्ग

Answer
गागरोन दुर्ग
‘राजस्थान का जिब्राल्टर’ कौन-सा दुर्ग कहा जाता है?
(1) तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)
(2) कुंभलगढ़ दुर्ग
(3) विजय मंदिर गढ़
(4) रणथम्भौर दुर्ग

Answer
तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)
किस दुर्ग का सबसे ऊँचा भाग मीरां साहब की दरगाह कहलाता है?
(1) रणथम्भौर दुर्ग (सवाई माधोपुर)
(2) तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)
(3) तारागढ़ दुर्ग (बूंदी)
(4) जूनागढ़ दुर्ग (बीकानेर)

Answer
तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)
अबुल फजल ने किस दुर्ग के संबंध में कहा था कि ‘अन्य सब दुर्ग नंगे हैं जबकि यह दुर्ग बख्तर बंद है?
(1) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(2) कुंभलगढ़ दुर्ग
(3) रणथम्भौर दुर्ग
(4) मेहरानगढ़ दुर्ग

Answer
रणथम्भौर दुर्ग
मारवाड़ में सूकड़ी नदी के किनारे पहाड़ी पर स्थित दुर्ग है
(1) जालौर दुर्ग
(2) सिवाणा दुर्ग
(3) सोजत दुर्ग
(4) बसन्तगढ़ दुर्ग

Answer
जालौर दुर्ग
निम्न चित्र में से 1, 2, एवं 3 अंकों में अंकित दुर्ग हैं
(1) चित्तौड़गढ़, तारागढ़, तिमनगढ़
(2) कुंभलगढ़, मांडलगढ़, रणथंभौर
(3) कुंभलगढ़, तारागढ़, रणथंभौर
(4) बसन्तगढ़, मांडलगढ़, माधोराजपुरा दुर्ग

Answer
कुंभलगढ़, तारागढ़, रणथंभौर
राजस्थान का दक्षिण-पूर्वी द्वार किस किले को कहा जाता है?
(1) रणथम्भौर दुर्ग
(2) गागरोन दुर्ग
(3) चितौड़ दुर्ग
(4) तारागढ़ दुर्ग

Answer
गागरोन दुर्ग
राजस्थान का कौन-सा दुर्ग ‘दुर्गाधिराज’ कहलाता है?
(1) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(2) कुंभलगढ़ दुर्ग
(3) रणथम्भौर दुर्ग
(4) मेहरानगढ़ दुर्ग

Answer
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
‘विजयगढ़ी’ किस दुर्ग में स्थित है?
(1) नागौर दुर्ग
(2) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(3) मेहरानगढ़ दुर्ग
(4) जयगढ़ दुर्ग

Answer
जयगढ़ दुर्ग
संत मलिक शाह की दरगाह अवस्थित है?
(1) गागरोन दुर्ग
(2) जालौर दुर्ग
(3) शेरगढ़ दुर्ग, धौलपुर
(4) सिवाणा का दुर्ग

Answer
जालौर दुर्ग
शक्तिशाली तोप ‘गर्भगुंजन’ स्थित है
(1) बूंदी का किला
(2) जयगढ़ दुर्ग
(3) तारागढ़, अजमेर
(4) शेरगढ़ दुर्ग

Answer
बूंदी का किला
राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के बाद दूसरा सबसे बड़ा ‘लिविंग फोर्ट’ है
(1) रणथम्भौर
(2) मेहरानगढ़
(3) जूनागढ़
(4) जैसलमेर दुर्ग

Answer
जैसलमेर दुर्ग
‘उडणा राजकुमार’ के नाम से प्रसिद्ध ‘कुँवर पृथ्वीराज’ की छतरी स्थित है
(1) जूनागढ़ किला, बीकानेर
(2) लालगढ़, बीकानेर
(3) जोधपुर दुर्ग, मेहरानगढ़
(4) कुंभलगढ़ दुर्ग

Answer
कुंभलगढ़ दुर्ग
डीग के दुर्ग का निर्माण किसने और कब कराया?
(1) बदन सिंह ने, 1730 ई. में
(2) जवाहर सिंह ने, 1765 ई. में
(3) महाराजा सूरजमाल ने, 1755 ई.
(4) महाराजा कुशल सिंह ने, 1770

Answer
बदन सिंह ने, 1730 ई. में
सुपारी महल एवं जौरांभौरां स्थित है
(1) चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
(2) कुंभलगढ़ दुर्ग में
(3) अचलगढ़ दुर्ग में
(4) रणथम्भौर दुर्ग में

Answer
रणथम्भौर दुर्ग में
जालौर दुर्ग का निर्माण करवाया
(1) प्रतिहार नरेश नागभट्ट प्रथम ने
(2) परमार राजा भोज ने।
(3) राव जोधा के पुत्र निम्बा ने
(4) वीर नारायण पँवार ने

Answer
प्रतिहार नरेश नागभट्ट प्रथम ने
अलाउद्दीन खिलजी ने किस दुर्ग पर आक्रमण नहीं किया?
(1) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(2) रणथम्भौर दुर्ग
(3) कुंभलगढ़ दुर्ग
(4) जालौर दुर्ग

Answer
कुंभलगढ़ दुर्ग
‘भँवराथल’ नामक प्रसिद्ध स्थान है
(1) सिवाणा दुर्ग
(2) जालौर दुर्ग
(3) अचलगढ़ दुर्ग
(4) सोजत दुर्ग

Answer
जालौर दुर्ग
‘साबात’ होता है
(1) किले में जौहर करने के लिए बनाया गया स्थान
(2) किले की प्राचीर पर हमला करने के लिए रेत और अन्य वस्तुओं से निर्मित एक ऊँचा चबूतरा
(3) गाय या भैंस के मोटे चमड़े की छावन से ढंका हुआ एक चौड़ा रास्ता जिसमें किले वालों की मार से सुरक्षित बचकर आक्रांता किले के बहुत नजदीक तक पहुँच जाते थे
(4) किले तक गोपनीय रूप से पहुँचने के लिए बनाई गई सुरंग

Answer
गाय या भैंस के मोटे चमड़े की छावन से ढंका हुआ एक चौड़ा रास्ता जिसमें किले वालों की मार से सुरक्षित बचकर आक्रांता किले के बहुत नजदीक तक पहुँच जाते थे
तेलिन का प्रसिद्ध महल स्थित है
(1) लक्ष्मणगढ़ दुर्ग
(2) कुचामन का किला
(3) नागौर दुर्ग
(4) फतेहपुर दुर्ग

Answer
फतेहपुर दुर्ग
मैग्जीन (अकबर का किला) स्थित है
(1) आमेर
(2) जयपुर
(3) अजमेर
(4) अलवर

Answer
अजमेर
जोधपुर के दुर्ग ‘मेहरानगढ़’ का अन्य नाम है
(1) सोनारगढ़ दुर्ग
(2) लोहागढ़ दुर्ग
(3) सुदर्शन गढ़
(4) मयूरध्वज गढ़ (मोरध्वज)

Answer
मयूरध्वज गढ़ (मोरध्वज)
निम्नलिखित में कौन-सा किला अरावली पर्वतमाला में स्थित नहीं है?
(1) अचलगढ़
(2) चित्तौड़गढ़
(3) कुंभलगढ़
(4) गागरोन

Answer
गागरोन

इस पोस्ट में आपको rajasthan fort (Durg) question in hindi राजस्थान के दुर्ग से संबंधित प्रश्न राजस्थान के दुर्ग के टॉप प्रश्न Rajasthan k Pramukh Durg Question Rajasthan Ke Durg Question Answer Rajasthan Fort Quiz राजस्थान के दुर्ग नोट्स Forts Of Rajasthan General Knowledge Online Quiz राजस्थान के दुर्ग ऑनलाइन टेस्ट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button