Online Test

यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा में बार-बार पूछे गए प्रश्न

यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा में बार-बार पूछे गए प्रश्न

UP Polytechnic Exam Frequently Asked Questions – किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप NIELIT CCC Exam की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको UP Polytechni Exam का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.

एक नल किसी हौज को 10 घण्टे में भर सकता है, दूसरा नल उसे 20 घण्टे में भर सकता है और तीसरा नल उसे 30 घण्टे में भर सकता है। यदि तीनों नल एक साथ खोल दिए जाएं, तो कितने घण्टे के बाद हौज भर जाएगा?
(A)
(B) इसमें से कोई नहीं
(C)
(D) 5 घण्टे

Answer

A की मासिक आय B की मासिक आय की 60% और C की मासिक आय की 12% है। यदि B की मासिक आय र 78000 हो, तो C की मासिक आय कितनी है?
(A) ₹ 36000
(B) ₹ 39000
(C) ₹ 41000
(D) इसमें से कोई नहीं

Answer
₹ 39000
cos 75° + sin 75° बराबर है
(A)
(B) 1 3
(C)
(D) इसमें से कोई नहीं

Answer

45 एंव 55 वर्षीय दो व्यक्तियों को दो महिलाओं से प्रतिस्थापित करने पर 11 व्यक्तियों की औसत आयु 2 वर्ष अधिक हो जाती है। इन दो महिलाओं की औसत आयु है
(A) 52 वर्ष
(B) 44 वर्ष
(C) 50 वर्ष
(D) 61 वर्ष

Answer
61 वर्ष
रेखाओं 4x +2y+8=0 तथा 4x +2y-32=0 के बीच की दूरी है
(A) 24
(B)
(C) 20
(D) 4/5

Answer

वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए, भारतवर्ष के एक व्यक्ति निवासी जिसकी जन्मतिथि 15 फरवरी,1932 है, की आयकर अधिनियम के अन्तर्गत छूट सीमा है
(A) ₹2,50,000
(B) ₹ 1,90,000
(C) ₹ 5,00,000
(D) ₹ 1,80,000

Answer
₹2,50,000
17 प्रेक्षपणों का माध्य मान 30 है। यदि प्रथम 9 प्रेक्षणों का माध्य मान 35 है तथा अन्तिम 9 प्रेक्षणों का माध्य मान 23 है, तो नौवें प्रेक्षण का मान है
(A) 21
(B) 12
(C) 29
(D) 32.50

Answer
12
यदि व्यापार कर की दर 5% घटती है, तो एक वस्तु का विक्रय मूल्य कम हो जाता है। वस्तु का सूची मूल्य है
(A) ₹2,000
(B) ₹2,500
(C) ₹3,000
(D) ₹ 5,000

Answer
₹ 5,000
यदि ax = b, by = c, cz = a हो, तो xyz का मान क्या होगा?
(A) 0
(B) 1
(C) -1
(D) 2

Answer
1
tanθ के मान को sinθ के रूप में निम्नलिखित में से किस प्रकार व्यक्त कर सकते हैं ?
(A)
(B)
(C)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer

यदि दो संख्याओं का योगफल एवं उनके अन्तर के मध्य का अनुपात 20 : 9 है, तो दोनों संख्याओं के बीच का अनुपात क्या होगा ?
(A) 29:11
(B) 11:29
(C) 9:20
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
29:11
रेखाओं √3x-y= 5 तथा x-√3y = 7 के बीच का कोण है
(A) 30°
(B) 450
(C) 60°
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
30°
पांच संख्याओं का स. मा. 18 है। यदि एक संख्या निकालने पर स. मा. 16 हो जाए, तो निकाली गई संख्या है
(A) 24
(B) 26
(C) 28
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
26

यदि loga9 =2, logb8 = 3, तो logab है
(A) log32
(B) log23
(C) log34
(D) log43

Answer
log32

रेखाओं x =y और y = √3x +2 के बीच का कोण होगा
(A) 15°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 60°

Answer
15°

यदि समीकरण (a-b)x2 + (b-c)x + (c-a) = 0 के मूल बराबर हैं, तो a,b तथा c में सम्बन्ध है
(A) a = b + c
(B) 2a = b + c
(C) b = c – a
(D) 2b = a + c

Answer
2a = b + c

किसी मीनार के शिखर से एक भवन के शिखर एवं आधार के अवनमन कोण क्रमशः 45° एवं 60° हैं। भवन की ऊंचाई 7 मी. है। मीनार की ऊंचाई है
(A) 16.56 मी.
(B) 16.06 मी.
(C) 16.50 मी.
(D) 16.68 मी.

Answer
16.56 मी.

एक वृत्ताकार पथ की आन्तरिक परिधि 240 मी. है। पथ सभी जगह 2 मी. चौड़ा है। पथ को पूरी तरह घेरने के लिए आवश्यक तार की लम्बाई है
(A) 80 मी.
(B) 81 मी.
(C) 82 मी.
(D) 88 मी.

Answer
88 मी.

एक स्टील के तार को वर्ग के रूप में मोड़ने पर घिरा क्षेत्रफल 121 वर्ग सेमी. है। यदि इसी तार को एक वृत्त के रूप में मोड़ा जाए, तो वृत्त का क्षेत्रफल होगा
(A) 150 सेमी.2
(B) 154सेमी.2
(C) 160 सेमी.2
(D) 165 सेमी.2

Answer
154सेमी.2

बीस गेंदे क्रम से संख्यांकित करके एक बैग में रखी गई है। एक गेंद निकालने पर 3 या 5 का गुणांक होने की प्रायिकता है.
(A) 1/20
(B) 5/20
(C) 3/20
(D) 9/20

Answer
9/20

किसी मीनार के आधार से आधार रेखा पर क्रमशः a और b दूरी पर स्थित दूरी पर स्थित दो बिन्दु P और Q के मीनार के शिखर से अवनमन कोण कोटिपूरक हैं, तो मीनार की ऊंचाई हैं
(A)
(B) ab
(C)
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer

यदि P = sec 0 + tan 0, तो तो राम का मान है
(A) sin0
(B) cos0
(C) sec0
(D) tan0

Answer
sin0

समकोण ∆ ABC में कोण B समकोण है। यदि sin (A-C)= 0, तो 2A + C का मान है
(A) 90°
(B) 135°
(C) 145°
(D) 180°

Answer
135°

दो समद्विबाहु त्रिभुजों के शीर्ष कोण बराबर हैं और उनके क्षेत्रफलों में 9 : 16 का अनुपात है। उनकी संगत भुजाओं का अनुपात है
(A) 3 : 4
(B) 4 : 3
(C) 9 : 16
(D) 16 : 9

Answer
3 : 4

cosec2– 67° – tan2 23° का मान बराबर है
(A) 0
(B) 1
(C) – 1
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1

एक कक्षा के 100 छात्रों में से 55 गणित में तथा 67 भौतिकी में उत्तीर्ण हुए, तब केवल भौतिकी में उत्तीण हुए छात्रों की संख्या होगी
(A) 10
(B) 22
(C) 33
(D) 45

Answer
45
100 पदों का माध्य 49 है। बाद में यह पाया गया कि तीन पद जो कि 60, 70, 80 होने चाहिए, गलती से क्रमशः 40, 20, 50 पढ़े गए थे। सही माध्य है
(A) 40
(B) 50
(C) 60
(D) 80

Answer
50

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button