Samanya Gyan

भर्जन की परिभाषा

भर्जन की परिभाषा

1. भर्जन का प्रयोग सल्फाइड अयस्कों के लिए किया जाता है।
2. भर्जन में अयस्क को वायु की उपस्थिति में गर्म किया। जाता है।
3. इसमें SO, गैस उत्पन्न होती है।

भर्जन क्या है?

ऐसी क्रिया जिसमें अयस्क को वायु की उपस्थिति में उसके गलनांक से नीचे गर्म किया जाता है, उसे भर्जन कहा जाता है। भर्जन का प्रयोग सल्फाइड अयस्कों के लिए किया जाता है, और भर्जन में अयस्क को वायु की उपस्थिति में गर्म किया जाता है। इसमें SO2 गैस उत्पन्न होती है।

धातु एवं अधातु से संबंधित प्रश्न उत्तर

1.तन्यता क्या है.?
उत्तर.धातुओं का वह गुण जिसके कारण उनके पतले और लंबे तार बनाए जाते हैं.
2.आधातववर्ध्यता क्या है.?
उत्तर.धातु का वह गुण जिसके कारण उन्हें पीटकर पतली चादरो में परिवर्तित किया जा सकता है.
3.चालकता किसे कहते हैं.?
उत्तर.धातुओं द्वारा उष्मा या विद्युत को गुजरने देना चालकता कहलाता है.
4. खनिज क्या है.?
उत्तर.धातुयुक्त पदार्थो को खनिज कहते हैं. जिनसे धातुओ में विभिन्न विधियों द्वारा प्राप्त की जा सकती है.
5.धातुओं धात्विक या धातुकर्म किसे कहते हैं.?
उत्तर.धातुओं को उनके अयस्को से निकालना तथा उनको उपयोग हेतु विशुद्ध करने को धातुओं कहते है.

6.अयस्क किसे कहते हैं.?
उत्तर.जिस खनिज से धातु प्राप्त करना सरल एवं आर्थिक रुप से लाभदायक हो उसे ऐसे कहते हैं.
7.गैंग किसे कहते है.?
उत्तर.पृथ्वी से निकाले गए अयस्को के साथ अवांछनीय पदार्थ गैंग कहलाते है.
8.भर्जन किसे कहते हैं.?
उत्तर.सांद्रित अयस्को को वायु में गर्म करके ऑक्साइडो में बदलने की प्रक्रिया को भर्जन कहते हैं.
9.अपचयन क्या है.?
उत्तर.धातुओं को यौगिकों से प्राप्त करने की प्रक्रिया है.
10.परिष्करण किसे कहते हैं.?
उत्तर.अशुद्ध धातु से विशुद्ध धातु प्राप्त करने की प्रक्रिया को परिष्करण कहते हैं.

11.मिश्र धातु किसे कहते हैं.?
उत्तर. किसी धातु के किसी अन्य धातु अथवा अधातु के साथ मिश्रण को मिश्र धातु कहते हैं.
12. अपररूपता किसे कहते हैं.?
उत्तर. जिस गुण के कारण अधातुएं में विभिन्न रूपों में पाई जाती है. उन्हें अपरूपता कहते हैं.
13. वल्कनीकरण किसे कहते हैं.?
उत्तर. सल्फर को प्राकृतिक रबड़ के साथ मिश्रित करने की प्रक्रिया वल्कनीकरण कहलाती आती है.
14.धातुमल किसे कहते हैं.?
उत्तर. गैंग तथा प्रदावक के परस्पर पर मिलने के फल स्वरुप प्राप्त पदार्थ धातुमल कहलाता है.
15.प्रदावक किसे कहते हैं.?
उत्तर.गैंग को द्र्विणीय पदार्थ में बदलकर धातु से अलग करने के लिए प्रयोग में लाया गया पदार्थ प्रदावक कहलाता है.
16.निस्तापन क्या है.?
उत्तर.अयस्क को वायु की उपस्थिति में गर्म करने का प्रक्रम निस्तापन कहलाता है.
17.प्रगलन किसे कहते हैं.?
उत्तर.फर्णित अयस्क में डालकर मिलाकर वात्याभट्टी में प्रगलित कर धातुमल तैयार करने का प्रक्रम प्रगलन कहलाता है.
18. धातुएं क्या है.?
उत्तर.धातुएं वे तत्त्व है. जो इलेक्ट्रॉन खाकर धनात्मक आयन बनाते हैं.
19. अधातु क्या है.?
उत्तर. अधातु तत्व है. जो इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर ऋणआत्मक आयन बनाती है.
20.धत्विकी धातुकर्म किसे कहते हैं.?
उत्तर.अयस्क से लेकर शुद्धिकरण तक की प्रक्रिया को धात्विक धातुकर्म कहते हैं.

21.संरस किसे कहते हैं.?
उत्तर. जब मिश्र धातु में पारा एक भाग के रूप में प्रयुक्त किया गया हो तो उसे संरस कहते हैं.
22.धातुक्षय किसे कहते हैं.?
उत्तर. किसी धातु की सतह के वायु,पानी या किसी अन्य पदार्थ से प्रभावित होने को धातुक्षय कहते हैं.
23.रणनीति धातुएं किसे कहते हैं.?
उत्तर.वे धातु जो देश की अर्थव्यवस्था और रक्षा के लिए आवश्यक मानी जाती है. उन्हें रणनीति धातुए करते हैं.
24.विद्युत धनात्मक तत्व किसे कहते हैं.?
उत्तर.वे तत्व जो इलेक्ट्रॉन खो कर धनात्मक आवेश युक्त आयन बनाते हैं. उन्हें विद्युत धनात्मक तत्व कहते हैं.
25.विद्युत ऋणआत्मक तत्व किसे कहते हैं.?
उत्तर.वे तत्व जो इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर ऋणआत्मक आयन बनाते हैं. उन्हें विद्युत ऋणआत्मक तत्व कहते हैं.

इस पोस्ट में आपको भर्जन की परिभाषा भर्जन क्या है उदाहरण भर्जन क्या है in english भर्जन किसे कहते हैं भर्जन क्रिया निस्तापन की परिभाषा निस्तापन और भर्जन में क्या अंतर है Roasting Kise Kehte Hain भर्जन का परिभाषा Bharjan Kise Kehte Hain bharjan ki paribhasha ,Bharjan kya hai? भर्जन का क्या मतलब होता है? निस्तापन और भर्जन से क्या समझते हैं? भर्जन का दूसरा नाम क्या है? भर्जन का मुख्य कार्य क्या है? धातु है या अधातु से संबधित प्रश्न उत्तर दिए है .अगर यह प्रश्न उत्तर आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button