Samanya Gyan

CG GK Question in Hindi for Competitive Exams

CG GK Question in Hindi for Competitive Exams

Chhattisgarh GK Quiz in Hindi 2020 – छत्तीसगढ़ में किसी न किसी विभाग में नौकरियां निकलती रहती है .जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के किसी भी विभाग की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो उन्हें छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है. जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ या किसी Competitive Exams की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे .और अपनी परीक्षाओ की तैयारी को बहेतर बनाए. हमारी वेबसाइट पर Chhattisgarh Gk से रिलेटिड और भी काफी प्रश्न उत्तर दिए गए ,जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से याद करें .

1. मई 2007 से राज्य में दो नये जिले अस्तित्व में आए, ये जिले हैं

(A) नारायणपुर, बलरामपुर
(B) सूरजपुर, बलरामपुर
(C) सूरजपुर, बीजापुर
(D) नारायणपुर, बीजापुर
उत्तर. A

2. हसदेव बांगो बांध बनाने में इनकी प्रेरणा व अथक परिश्रम निहित है?

(A) श्यामाचरण शुक्ल
(B) ई. राघवेन्द्र राव
(C) छेदी लाल बैरिस्टर
(D) मिनीमाता
उत्तर. A

3. पेद्दा का संबंध है

(A) फार्मिंग कृषि
(B) डेयरी कृषि
(C) स्थायी कृषि
(D) अस्थायी कृषि
उत्तर. A

4. महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय किसके द्वारा स्थापित कराया गया हैं?

(A) महंत घासीदास
(B) महंत हरिदास
(C) महंत बलरामदास
(D) सतनाम पंथ प्रवर्तक गुरू घासीदास
उत्तर. A

5. महाकवि कालिदास ने छत्तीसगढ़ में स्थित पहाडी के सौन्दर्य को अपने प्रख्यात रचना मेघदूत में किया है?

(A) रामगिरी की पहाड़ी
(B) कैमूर की पहाड़ी
(C) मुचकुन्द की पहाड़ी
(D) सिहावा पर्व
उत्तर. A

6. कोयले पर आधारित तापीय विद्युत केन्द्र स्थापित है?

(A) जांजगीर-चांपा
(B) सरगुजा
(C) बिलासपुर
(D) कोरबा
उत्तर. A

7. शिवनाथछत्तीसगढ़ के कृषि जलवायु प्रदेश हैं

(A) उत्तरी पहाड़ी प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़ का मैदान
(C) बस्तर का पठार
(D) यह सभी
उत्तर. A

8. किस नदी पर मिनीमाता परियोजना स्थित है:

(A) महानदी
(B) हसदों
(C) शिवनाथ
(D) रायपुर
उत्तर. B

9. प्रकृति द्वारा भूमि के अंदर बनाया गया अद्भुत भूमिगत गुफा हैं?

(A) जोगीमारा की गुफा
(B) कुटुम्बसर की गुफा
(C) सीताबेंगा की गुफा
(D) अजंता की गुफा
उत्तर. B

10. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल की विद्युत उत्पादन क्षमता है

(A) 508.147 मेगावाट
(B) 805.170 मेगावाट
(C) 560.741 मेगावाट
(D) 1410.85 मेगावाट

उत्तर. D

 

11. छत्तीसगढ़ में विधानसभा तथा लोकसभा की सीटें हैं

(A) 90, 11
(B) 92, 10.
(C) 80, 8
(D) 146, 16
उत्तर. A

12. हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से नवाजे गये हैं

(A) देवेन्द्र
(B) राजेश चौहान
(C) संतोष साहू
(D) किरण अग्रवाल
उत्तर. A

13. निम्नांकित जनजाति तथा उसकी प्रमुख उपजाति में सम्बन्धित गलत जोड़ा बताइए

(A) गोंड-परधान
(B) बैगा-बिंझवार
(C) कंवर–अबूझमाड़िया
(D) उराँव-कुरूख
उत्तर. A

14. इस राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा लोक सभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित नहीं है?

(A) बस्तर
(B) कांकेर
(C) सारंगढ़
(D) रायगढ़
उत्तर. C

छत्तीसगढ़ में धान का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?

(A) रायपुर
(B) महासमुन्द
(C) धमतरी
(D) बिलासपुर
उत्तर. A

15. छत्तीसगढ़ राज्य में पक्का सड़क मार्ग हैं

(A) 26,171 किमी
(B) 20,302 किमी
(C) 10,153 किमी
(D) 36,324 किमी
उत्तर. A

16. साप्ताहिक महाकौशल का प्रकाशन रायपुर से किसके प्रयासों से प्रारंभ हुआ?

(A) वामन राव लाखे
(B) डॉ. खूबचंद बघेल
(C) नारायण राव मेघावाले
(D) पंडित रविशंकर शुक्ल
उत्तर. A

17. घड़वां कला के लिये विशेष प्रसिद्ध है?

(A) जगदलपुर
(B) कांकेर
(C) दंतेवाड़ा
(D) चांपा
उत्तर. A

18. छत्तीसगढ़ में 1930 के प्रसिद्ध गट्टा सिल्ली सत्यागह के नेतृत्व कर्ता थे?

(A) पंडित सुंदर लाल शर्मा
(B) पंडित वामन राव लाखे
(C) नारायण राव मेघावाले
(D) पंडित रविशंकर शुक्ल
उत्तर. C

19. महात्मा गांधी 1933 में द्वितीय छत्तीसगढ़ प्रवास में आये?

(A) भिलाई
(B) राजनांदगांव
(C) कोरबा
(D) बिलासपुर
उत्तर. A

20. परमाणु कार्यक्रम के लिए महत्वपूर्ण खनिज यूरेनियम इस जिले में मिलता है?

(A) महासमुन्द-धमतरी
(B) सरगुजा-राजनांदगांव
(C) राजनांदगांव-कवर्धा
(D) धमतरी- रायपुर
उत्तर. B

21. किस राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों को स्पर्श करती है

(A) असम
(B) छत्तीसगढ़
(C) मेघालय
(D) झारखण्
उत्तर. A

22. किस जिले में बहुमूल्य रत्न अलेक्जेण्ड्राइट तथा हीरे के भंडार प्राप्त हुए हैं?

(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) कोरबा
(D) रायगढ़
उत्तर. A

23. छत्तीसगढ़ में कहां आकाशवाणी का प्रसारण केन्द्र नहीं हैं?

(A) रायपुर
(B) अम्बिकापुर
(C) जगदलपुर
(D) जांजगीर
उत्तर. A

24. छत्तीसगढ़ में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है

(A) 76.01 प्रतिशत
(B) 77.05 प्रतिशत
(C) 78.02 प्रतिशत
(D) 79.91 प्रतिशत
उत्तर. A

25. बूढ़ीखार, मल्हार से प्राप्त छत्तीसगढ़ की प्राचीनतम मूर्ति है?

(A) नटराज की प्रतिमा
(B) कृष्ण की प्रतिमा
(C) बुद्ध की प्रतिमा
(D) चतुर्भुजी विष्णु की प्रतिमा
उत्तर. A

26. धारा 300 नये परिसीमन के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा की कितनी सीट अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित

(A) 29
(B) 35
(C) 36
(D) 37
उत्तर. A

27. बैबुलस ब्यूबैलिस वैज्ञानिक नाम है

(A) वनभैंसा का
(B) साल वृक्ष का
(C) पहाड़ी मैना का
(D) बरगद वृक्ष का
उत्तर. A

28. मध्यप्रदेश के कितने जिलों से छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ?

(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17
उत्तर. C

29. राज्य में शुष्क बंदरगाह की स्थापना कहाँ की जाएगी?

(A) बिलासपुर
(B) जगदलपुर
(C) सरगुजा
(D) रायपुर
उत्तर. A

30. राज्य निर्माण के उपरांत छत्तीसगढ़ में पंचायती राज के लिए चुनाव कब हुए है

(A) 2003 में
(B) 2004 में
(C) 2005 में
(D) चुनाव हुए ही नहीं
उत्तर. C

31. छत्तीसगढ़ के किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात है

(A) महासमुन्द
(B) दंतेवाड़ा
(C) बस्तर
(D) राजनांदगांव
उत्तर. A

32. छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लम्बाई है

(A) 2225 किमी
(B) 3213 किमी
(C) 2118 किमी
(D) 26171 किमी
उत्तर. A

33. बाक्साइट आधारित उद्योग है?

(A) केल्सिनेशन प्लांट
(B) स्पंज ऑयरन
(C) सीमेन्ट उद्योग
(D) रिफ्रेक्ट्रीज़ प्लांट
उत्तर. A

34. रायपुर किस नदी के किनारे पर बसा है?

(A) केलो
(B) हसदो
(C) खारून
(D) महानदी
उत्तर. C

35. तमोरपिंगला अभ्यारण्य कहाँ है?

(A) महासमुंद
(B) सरगुजा
(C) रायगढ़
(D) जशपुर
उत्तर. B

निम्नलिखित में से किस रूप में इस राज्य के पं० बुद्धादित्य मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने जाते हैं ?

(A) हार्मोनियमवादक
(B) बांसुरीवादक
(C) सितारवादक
(D) तबलावादक
उत्तर. C

37. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के प्रथम स्थायी मुख्य न्यायाधीश कौन थे–.

(A) श्री आर.ए
(B) श्री डब्ल्यू. ए. शीशाक
(C) श्री श्रीमोहन शुक्ल
(D) दिनेश नंदन सहाय
उत्तर. B

38. निम्न में से किस युग्म में स्त्री/पुरूष लिंगानुपात सबसे कम है?

(A) रायपुर, बिलासपुर
(B) दुर्ग, रायपुर
(C) कोरिया, कोरबा
(D) राजनांदगांव, रायपुर
उत्तर. C

39. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रियासत थी?

(A) रायगढ़
(B) सारंगढ़
(C) खैरागढ़
(D) बस्तर
उत्तर. A

40. छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर (सामयिक विधानसभाध्यक्ष) थे

(A) श्री विद्याचरण शुक्ल
(B) श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल
(C) श्री महेन्द्र बहादुर सिंह
(D) श्री नंद कुमार साय
उत्तर. C

41. मैग्जीन लश्कर हनुमान सिंह ने किस अंग्रेज अधिकारी की हत्या की थी?

(A) स्मिथ
(B) इलियट
(C) सिडवेल
(D) एग्न्यू
उत्तर. C

42. भोरमदेव मंदिर किस राजवंश के समय निर्मित किया गया था?

(A) फणिनाग वंश
(B) छिंदक नागवंश
(C) कलचुरि वंश
(D) नल वंश
उत्तर. A

43. कंवर जनजाति किस नृत्य के लिए विशेष प्रसिद्ध है?

(A) सोहर नृत्य
(B) बार नृत्य
(C) पंथी नृत्य
(D) गोंचा नृत्य
उत्तर. A

44. कुरूख किस जनजाति की भाषा है?

(A) बिंझवार
(B) गोंड़
(C) ओंराव
(D) बैगा
उत्तर. C

45. छत्तीसगढ़ में जमींदारियों की स्थिति का अध्ययन किसने किया?

(A) स्मिथ
(B) स्काट
(C) रिचर्ड टेम्पल
(D) आउट्रम
उत्तर. C

46. छत्तीसगढ़ में प्रमुख बौद्ध स्थल रहा है?

(A) चम्पारण्य
(B) डोंगरगढ़
(C) सिरपुर
(D) रतनपुर
उत्तर. C

47. छत्तीसगढ़ के प्रथम पुरातत्ववेत्ता थे

(A) लोचन प्रसाद पाण्डे
(B) शंकर तिवारी
(C) जगन्नाथ प्रसाद भानु
(D) माधवराव सप्रे
उत्तर. A

48. छत्तीसगढ़ का पहला पंजीकृत साप्ताहिक पत्र था?

(A) महाकौशल
(B) छत्तीसगढ़ मित्र
(C) प्रजा हितैषी
(D) अग्रदूत
उत्तर. C

49. यह बाँध प्रदेश का सर्वाधिक ऊँचा बाँध है

(A) बांगो बॉध
(B) गंगरेल बाँध
(C) खुड़िया बॉध
(D) खूटाघाट बाँध
उत्तर. A

50. छत्तीसगढ़ में महंत घासीदास संग्रहालय कहाँ स्थित है

(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) रायगढ़
(D) दुर्ग
उत्तर. A

इस पोस्ट में आपको CG MCQs test Series in Hindi | CG Gk Objective Questions and Answers Quiz chhattisgarh mcq quiz chhattisgarh gk questions in hindi chhattisgarh quiz in hindi gk chhattisgarh objective in english छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2019 pdf छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf, Chhattisgarh GK 2020 Notes in PDF ,Chhattisgarh and India History Gk in Hindi ,Chhattisgarh general knowledge questions and answers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button