Samanya Gyan

बिहार की मृदा जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

बिहार की मृदा जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Bihar soil Questions In Hindi – आज इस पोस्ट में हम बिहार की मृदा के बारे में जानकारी प्रश्न उत्तरों में देगें। जो बिहार से संबन्धित विभिन्न एक्जाम में पूछे जाते है जैसे (BPSC/BSSC/BTET/Bihar Police, Clerk) आदि भर्तियों के परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है.अगर आप बिहार की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको बिहार की मृदा के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसलिए नीचे दिए गए प्रश्नो को आप ध्यान से पढ़िए ,यह प्रश्न पहले भी बिहार की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी पूछे जाएंगे.

1. गंगा के मैदान की पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है
(A) भाबर
(B) बांगर
(C) खादर
(D) खोंडोलाइट

Answer
बांगर
2. बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है ?
(A) गंगा का उत्तरी मैदान
(B) गंगा का दक्षिणी मैदान
(C) छोटा नागपुर का पठार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
गंगा का उत्तरी मैदान
3. बिहार में बलथर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र है
(A) गंगा के दक्षिण-पूर्व में
(B) गंगा के दक्षिण-पश्चिम में
(C) गंगा के मध्य में
(D) गंगा के उत्तर-पूर्व में

Answer
गंगा के दक्षिण-पश्चिम में
4. निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में पायी जाती है ?
(A) करैल-कैवाल
(B) बलसुन्दरी
(C) बलथर
(D) टाल

Answer
बलसुन्दरी
5. निम्नलिखित में से किस जिले में तराई मिट्टी नहीं पाई जाती
(A) किशनगंज
(B) पश्चिमी चम्पारण
(C) सहरसा
(D) पटना

Answer
पटना
6. बिहार में बलथर मिट्टी की प्रमुख फसल हैं
(A) अरहर, ज्वार, बाजरा
(B) गेहूँ, ईख, कपास
(C) अरहर, धान, जूट
(D) जूट, धान, मक्का

Answer
अरहर, ज्वार, बाजरा
7. निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी बिहार में नहीं पायी जाती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) बलथर मिट्टी
(D) काली मिट्टी

Answer
काली मिट्टी
8. बिहार में गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी नहीं पाई जाती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) करैल कैवाल मिट्टी
(C) बलथर मिट्टी
(D) नवीन जलोढ़ मिट्टी

Answer
नवीन जलोढ़ मिट्टी
9. पर्वतपदीय मिट्टी के सम्बन्ध में कौन सा कथन सत्य है ?
(A) यह मिट्टी सोमेश्वर पहाड़ी के सीमावर्ती वनप्रदेश में मिलती है
(B) इस मिट्टी का रंग गहरा भूरा या पीला होता है
(C) इस मिट्टी में आर्द्रता अधिक पाई जाती है
(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer
उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
10. बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है
(A) गंगा का दक्षिणी मैदान
(B) गंगा का उत्तरी मैदान
(C) उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
11. बिहार का तराई प्रदेश विस्तृत है
(A) गंगा के उत्तरी भाग के समानान्तर
(B) भारत-नेपाल सीमा के समान्तर
(C) रोहतास पठार के पूर्वी कगार के समानान्तर
(D) राजमहल पहाड़ी के पश्चिमी सीमा के समान्तर

Answer
भारत-नेपाल सीमा के समान्तर
12. लाल मिट्टी के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(A) इस मिट्टी का निर्माण आग्नेय और रूपान्तरित चट्टानों के विघटन से हुआ है।
(B) इस मिट्टी में लौह तत्व की अधिकता होती है
(C) इस मिट्टी में उर्वरा शक्ति कम पाई जाती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. बिहार में ताल मिट्टी की प्रधान फसल है
(A) धान, ज्वार, बाजरा, अरहर
(B) दलहन, तिलहन, गेहूँ
(C) गेहूँ, धान, मकई
(D) धान, दलहन, तेलहन

Answer
दलहन, तिलहन, गेहूँ
14. बिहार के भांगर मिट्टी में प्रमुख फसल पैदा की जाती है उसका सही समूह है
(A) धान-गेहूँ-ज्वार-बाजरा-जूट
(B) धान-गेहूँ-मसूर-मक्का
(C) धान-गेहूँ-गन्ना-चना
(D) ज्वार-बाजरा-जूट-गन्ना

Answer
धान-गेहूँ-ज्वार-बाजरा-जूट
15. बिहार में मिट्टी अपरदन के कौन से कारण हैं ?
(A) नदियों के मार्ग में परिवर्तन
(B) पेड़-पौधों की अत्यधिक कटाई
(C) पशुचारण
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
16. बिहार में खादर मिट्टी की प्रमुख फसल है
(A) धान, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
(B) जूट, गेहूँ, गन्ना, कपास
(C) कपास, जूट, कॉफी, रबर
(D) धान, गेहूँ, गन्ना, जूट

Answer
धान, गेहूँ, गन्ना, जूट
17. बलसुन्दरी मिट्टी बिहार के किस जिले में पायी जाती है ?
(A) सहरसा
(B) दरभंगा
(C) मुजफ्फरपुर
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
18. निम्नलिखित में से कौन सा कथन लाल मिट्टी के सम्बन्ध में सही नहीं है ?
(A) इस मिट्टी में दोमट तथा कैवाल दोनों मिट्टियों की विशेषता है
(B) यह मिट्टी अत्यधिक उर्वर है
(C) यह गंगा के दक्षिणी तट पर 8 से 10 किमी चौड़ी पट्टी में पायी जाती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. बिहार में तराई मिट्टी की प्रमुख फसल है
(A) धान, गेहूँ, गन्ना, दलहन
(B) तम्बाकू, दलहन, पटसन
(C) दलहन, तेलहन, गेहूँ
(D) गन्ना, धान, पटसन

Answer
गन्ना, धान, पटसन
20. बिहार में भाबर के मैदान क्षेत्र को कहा जाता है
(A) सिवान के पूर्वी भाग में
(B) पूर्णिया के पश्चिमी भाग
(C) किशनगंज के समीप
(D) चम्पारण के उत्तरी-पश्चिमी भाग

Answer
चम्पारण के उत्तरी-पश्चिमी भाग
21. पुरानी जलोढ़ मिट्टी बिहार के किस जिले में पायी जाती है
(A) नालंदा
(B) मुंगेर
(C) भागलपुर
(D) सभी में

Answer
सभी में
22. बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लम्बी संकीर्ण पतली पट्टी जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से 10 किमी. पाई जाती है, जिसका विस्तार है
(A) पटना-बाढ़-मोकामा-बड़हीया
(B) पटना-नालंदा-बाढ़-मोकामा-भागलपुर
(C) नालंदा बाढ़ मोकामा-भागलपुर
(D) नालंदा-बाढ़-मोकामा मुंगेर

Answer
पटना-बाढ़-मोकामा-बड़हीया
23. बिहार की किस मिट्टी में लोहांश की मात्रा अधिक और जीवांश की मात्रा कम पाई जाती है ?
(A) अभ्रक मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) तराई मिट्टी
(D) बांगर मिट्टी

Answer
लाल मिट्टी
24. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता पुरानी जलोढ़ मिट्टी की नहीं है ?
(A) इसे बांगर मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है
(B) यह मिट्टी ऊँचे मैदानी भागों में पायी जाती है
(C) इस मिट्टी में चीका की प्रधानता होती है
(D) इस मिट्टी का नवीनीकरण प्रतिवर्ष होता है

Answer
इस मिट्टी का नवीनीकरण प्रतिवर्ष होता है
25. बिहार में पर्वत पादीय मिट्टी के विस्तार को क्या कहा जाता है
(A) ताल का क्षेत्र
(B) दियारा का क्षेत्र
(C) भाबर का क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
भाबर का क्षेत्र
26. इनमें से किस जिले में दियारा मृदा की प्रधानता है ?
(A) खगड़िया
(B) पूर्वी चम्पारण
(C) मुंगेर
(D) अररिया

Answer
खगड़िया
27. बिहार में जलोढ़ मिट्टी की प्रमुख फसल है
(A) धान, गेहूँ, ईख, चना, अरहर, बाजरा
(B) तम्बाकू, पटसन, गन्ना, धान
(C) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त
(A) और
(B) दोनों

Answer
धान, गेहूँ, ईख, चना, अरहर, बाजरा
28. बिहार के किस भाग में जलोढ़ मिट्टी की प्रधानता है ?
(A) गंगा का उत्तरी मैदान
(B) गंगा का दक्षिण मैदान
(C) छोटा नागपुर का पठार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
गंगा का उत्तरी मैदान
29. साधारणतया बिहार के मैदानी क्षेत्र में जलोढ़ की गहराई है
(A) 1000-3000 मीटर
(B) 1500-3000 मीटर
(C) 2000-3000 मीटर
(D) 2500-3000 मीटर 58

Answer
1500-3000 मीटर
30. बिहार राज्य के दक्षिणी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी नहीं पायी जाती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) करैल कैवाल मिट्टी
(C) बलथर मिट्टी
(D) नवीन जलोढ़ मिट्टी बिहार की मृदा

Answer
लाल मिट्टी
31. बिहार में बलसुंदरी मिट्टी की प्रधान फसल है
(A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना
(B) धान, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
(C) उपर्युक्त
(A) और
(B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
धान, गेहूँ, गन्ना, चना
32. बिहार के अधिकांश भाग आच्छादित है
(A) पर्वतीय मिट्टी से
(B) कछारी मिट्टी से
(C) लैटेराइट मिट्टी से
(D) काली मिट्टी से

Answer
कछारी मिट्टी से
33. लाल बालुका युक्त मिट्टी किन क्षेत्रों में पाई जाती हैं ?
(A) गया एवं भागलपुर
(B) कैमूर व रोहतास
(C) बक्सर व भोजपुर
(D) पश्चिमी चम्पारण

Answer
कैमूर व रोहतास
34. बिहार में उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी नहीं पायी जाती है ?
(A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
(B) बलथर मिट्टी
(C) बलसुंदरी मिट्टी
(D) दलदली मिट्टी

Answer
बलथर मिट्टी
35. बिहार में खादर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र कौन सा है ?
(A) कोसी और महानन्दा नदी घाटी
(B) गंगा की घाटी
(C) गण्डक की घाटी
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
36. नवीन जलोढ़ मिट्टी बिहार के किस जिले में पायी जाती है?
(A) सहरसा
(B) पूर्णिया
(C) दरभंगा
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
37. बिहार के किस जिले में अभ्रकमूलक मिट्टी पायी जाती है ?
(A) नवादा
(B) नालंदा
(C) गया
(D) पूर्णिया

Answer
नवादा
38. नवीन जलोढ़ मिट्टी के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
(A) यह मिट्टी गंगा की घाटी, गण्डक तथा बूढ़ी गण्डक की निचली घाटी तथा कोसी क्षेत्र में पाई जाती है ।
(B) नवीन जलोढ़ मिट्टी महीन बालू और चीकायुक्त गहरे भूरे रंग की होती है
(C) इसमें नमी बनाए रखने की क्षमता अधिक होती है
(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

Answer
उपर्युक्त सभी सत्य हैं
39. बिहार के किस जिले में तराई मिट्टी पायी जाती है ?
(A) पश्चिमी चम्पारण
(B) पूर्वी चम्पारण
(C) किशनगंज
(D) शिवहर

Answer
किशनगंज
40. दलदली मिट्टी बिहार के किस जिले में पायी जाती है ?
(A) सुपौल
(B) किशनगंज
(C) सीतामढ़ी
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
41. बिहार के किस जिले में कॉप मिट्टी पाई जाती है ?
(A) भागलपुर
(B) मुंगेर
(C) पटना
(D) ये सभी

Answer
भागलपुर
42. बिहार का कौन सा भाग भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है ?
(A) पश्चिमी चम्पारण, नालन्दा, गया व सहसराम का क्षेत्र
(B) गया, नालन्दा, बोधगया व सहसराम का क्षेत्र
(C) पूर्णिया, दरभंगा, सहरसा, मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
(D) गया, बोधगया, पूर्वी चम्पारण व भागलपुर का क्षेत्र

Answer
पूर्णिया, दरभंगा, सहरसा, मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
43. बिहार के दक्षिण के मैदान में कौन सी मिट्टी पायी जाती है ?
(A) दलदली
(B) करैल-कैवाल
(C) खादर
(D) बलसुन्दरी

Answer
करैल-कैवाल
44. गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं ?
(A) भांगर मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) बलथर मिटटी
(D) करैल-कैवाल मिटटी

Answer
करैल-कैवाल मिटटी
45. बिहार में 5 से 7 किमी चौड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है
(A) पश्चिमी चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
(B) पश्चिमी चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
(C) सीतामढ़ी-सुपौल-अररिया-पूर्णिया
(D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णिया

Answer
पश्चिमी चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
46. ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है
(A) 8 से 12 किमी चौड़ी पट्टी में
(B) 8 से 14 किमी चौड़ी पट्टी में
(C) 8 से 10 किमी चौड़ी पट्टी में
(D) 6 से 10 किमी चौड़ी पट्टी में

Answer
8 से 10 किमी चौड़ी पट्टी में
47. लाल मिट्टी बिहार के किस भाग में मिलती है ?
(A) सोन नदी के दक्षिणी भाग में
(B) नवादा जिले में
(C) गंगा नदी के दक्षिणी भाग में
(D) पश्चिमी चम्पारण जिले में

Answer
गंगा नदी के दक्षिणी भाग में
48. बलथर मिट्टी की निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता सही है ?
(A) यह मिट्टी कैमूर पठार और गंगा-सोन दोआब के सन्धि स्थल पर भी पाई जाती है
(B) इस मिट्टी में लोहे का अंश अधिक होने के कारण इसका रंग लाल होता है
(C) इस मिट्टी की प्रमुख उपज मक्का, अरहर एवं ज्वार, बाजरा है
(D) उपर्युक्त सभी सही हैं

Answer
उपर्युक्त सभी सही हैं
49. लाल बालुकायुक्त मिट्टी के सम्बन्ध में कौन सा कथन गलत
(A) लाल बालुकायुक्त मिट्टी रोहतास एवं कैमूर जिलों की पहाड़ियों में मुख्य रूप से पाई जाती है
(B) इस मिट्टी का रंग लाल या पीला होता है
(C) इस मिट्टी में मुख्य रूप से ज्वार, बाजरा की खेती की जाती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार बिहार में कहाँ है ?
(A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
(B) रोहतास एवं गया जिला में
(C) पटना और नालंदा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में

इस पोस्ट में आपको बिहार की मृदा से संबंधित प्रश्न Questions related to soil of Bihar ,questions related to soil of Bihar ,questions on soils of Bihar, Bihar soil quiz ,soil mcq pdf ,बिहार की मिट्टी ,बिहार में मिट्टी के प्रकार ,बिहार की मिट्टी – पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न ,बिहार की मिट्टी के महत्वपूर्ण प्रश्न Soil of bihar ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button