Samanya Gyan

भोजन कहां से आता है प्रश्न उत्तर

भोजन कहां से आता है प्रश्न उत्तर

NCERT Solutions for Class 6th Science chapter- 1. भोजन : यह कहाँ से आता है – छठी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर NCERT Solutions for Science Class 6th Chapter 1. भोजन : यह कहाँ से आता है के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन प्रश्नों की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसलिए आप छठी कक्षा Ch. 1 भोजन : यह कहाँ से आता है? के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

1. हम भोजन खाते हैं.
(A) जीवित रहने के लिए
(B) ऊर्जा प्राप्त करने के लिए
(C) (A) व (B) दोनों
(D) (A) व (B) दोनों ही नहीं

Answer
(A) व (B) दोनों
2. हमारे भोजन का संघटक नहीं है
(A). अन्न
(B) ऑक्सीजन
(C) फल
(D) सब्जी

Answer
ऑक्सीजन
3. सब्जी बनाने (पकाने के लिए आवश्यक है
(A) कच्ची सब्जी
(B) नमक
(C) मसाला व तेल
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
4. पौधों से प्राप्त नहीं होता
(A) मांस
(B) दाल –
(C) फल
(D) मसाले

Answer
मांस
5, इडली बनाने के लिए पौधों से प्राप्त होने वाला उत्पाद है
(A) चावल
(B) नमक
(C) उड़द की दाल
(D) (A) व (C) दोनों

Answer
(A) व (C) दोनों
6. चिकन करी बनाने के लिए आवश्यक नहीं है
(A) चिकन
(B) चीनी
(C) मसाला
(D) तेल/घी व जल

Answer
चीनी
7. दुग्ध उत्पाद नहीं है…
(A) मक्खन
(B) पनीर ‘
(C) वनस्पति घी
(D) घी

Answer
वनस्पति घी
8. …… नामक पौधे की जड़ें खाने के काम आती हैं।
(A) शक्करकंद
(B) आलू
(C) चुकंदर
(D) प्याज

Answer
शक्करकंद
9. केले के खाए जाते हैं
(A) पत्त्ते
(B) जड़ें
(C) तना
(D) फल

Answer
फल
10. हमें पीने के लिए दूध मिलता है
(A) गाय से
(B) बकरी से
(C) भैंस से
(D) उपरोक्त सभी से ।

Answer
उपरोक्त सभी से ।
11. तोता केवल…….”खाता है।
(A) पत्ते
(B) जड़ें
(C) फल
(D) फूल

Answer
फल
12. किसका वर्ग भिन्न है ? ‘
(A) बाघ
(B) चीता . “
(C) हिरन
(D) गीदड़

Answer
हिरन
13. किसका वर्ग भिन्न है ? –
(A) मनुष्य
(B) चूहा
(C) गीदड़
(D) खरगोश

Answer
खरगोश
14. जंतु उत्पाद नहीं है-
(A) चुकंदर
(B) दूध
(C) पनीर
(D) कस्तूरी

Answer
चुकंदर
15. पालतू जीव नहीं है
(A) छिपकली. .
(B) कबूतर
(C) भैंस
(D) खरगोश

Answer
छिपकली
16. किसका वर्ग भिन्न है ? ..
(A) गिद्ध
(B) सियार
(C) लकड़बग्घा
(D) सांप

Answer
गिद्ध
17. कौन-सा पौधा नहीं है ?
(A) सोयाबीन
(B) सीताफल
(C) चिकन
(D) फ्रांसबीन

Answer
चिकन
18. किस पौधे का तना खाने के काम आता है ?
(A) पत्ता गोभी
(B) फूल गोभी
(C) आलू
(D) गाजर

Answer
आलू
19. जिमीकंद का/की…”खाया जाता है।
(A) जड़
(B) तना.
(C) पत्ता
(D) फूल

Answer
तना
20. सरसों का/के…..”खाने के काम आता है/आते हैं।
(A) पत्ते
(B) बीज
(C) पत्ते व बीज(तेल)
(D) जड़े

Answer
पत्ते व बीज(तेल)
21. ……. पौधे के फूल खाने के काम आते हैं।
(A) सूरजमुखी
(B) फूलगोभी
(C) मूली
(D) गेंदे

Answer
फूलगोभी
22. ..” नामक पौधे के बीज खाने के काम नहीं आते। –
(A) अरंड
(B). सोयाबीन
(C) सरसों
(D) मूंगफली

Answer
अरंड
23. दालों को . “कर खाने से अधिक पौष्टिकता मिलती है। .
(A) उबाल
(B) भून
(C) अंकुरित
(D) उपरोक्त सभी .

Answer
अंकुरित
24. मधुमक्खियां फूलों से एकत्रित करती हैं
(A) मकरंद
(B) शहद
(C) परागकण
(D) सुगंध

Answer
मकरंद
25. अंकुरित कर नहीं खाए जा सकते.
(A) चने
(B) मूंग
(C) मक्का
(D) उड़द

Answer
मक्का
26. मधुमक्खियां सहायक हैं
(A) शहद प्रदान करने के कारण
(B) मोम प्रदान करने के कारण
(C) फसल उत्पादन बढ़ाने के कारण
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
27. शाकाहारी नहीं है
(A) बकरी
(B) भेड़
(C) भेड़िया
(D) हाथी

Answer
भेड़िया

भोजन कहां से आता है प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1. क्या हम सभी व्यक्ति एक प्रकार का ही खाना खाते हैं ?
उत्तर-
नहीं, हम सभी अलग-अलग प्रकार का खाना खाते हैं।

प्रश्न 2. हम प्रतिदिन भोजन में मुख्य रूप से क्या-क्या खाते हैं ?
उत्तर-
चावल, चपाती (आटा), दालें, सब्जियाँ, दूध व अंडे आदि।

प्रश्न 3. क्या हम चावलों को कच्चा खाते हैं ?
उत्तर-
नहीं, उबालकर खाते हैं।

प्रश्न 4. चावलों को खाने योग्य बनाने के लिए किन दो संघटकों की आवश्यकता पड़ती है ?
उत्तर-
कच्चे चावलों व जल की।

प्रश्न 5. सब्जी को खाने योग्य बनाने के लिए किन-किन संघटकों की आवश्यकता पड़ती है ?
उत्तर-
कच्ची सब्जी, नमक, घी (तेल), जल, मसाला आदि की।

प्रश्न 6. हमें फल-सब्जियाँ कहाँ से प्राप्त होते हैं ? .
उत्तर-
पौधों से।

प्रश्न 7. दो जंतु खाद्य पदार्थों के नाम लिखो।
उत्तर-
मांस, अंडे व दूध आदि।

प्रश्न 8. इडली बनाने के लिए कच्ची-सामग्री कहाँ से प्राप्त होती है ? (पौधों से/जंतुओं से)
उत्तर-
पौधों से।

प्रश्न 9. चिकन-करी बनाने में प्रयुक्त होने वाली कच्ची-सामग्री के संघटकों के नाम लिखो। ..
उत्तर-
चिकन, मसाला, तेल/घी, जल आदि।

प्रश्न 10. खीर बनाने में प्रयुक्त कच्ची-सामग्री में से कौन-से संघटक जंतुओं से मिलते हैं और कौन-से पौधों से?
उत्तर-
जंतुओं से दूध और पौधों से चावल व चीनी प्राप्त होती है।

प्रश्न 11. दूध देने वाले दो प्रमुख पशुओं के नाम लिखो।
उत्तर-
गाय, भैंस। .

प्रश्न 12. दो दुग्ध उत्पादों के नाम लिखो।
उत्तर-
मक्खन, क्रीम, पनीर व दूध।

प्रश्न 13. दो ऐसे पौधों के नाम लिखो जिनके पत्ते खाने के काम आते हैं।
उत्तर-
पुदीना, पालक।

प्रश्न 14. दो ऐसे पौधों के नाम लिखो जिनकी जड़ें खाने के काम आती हैं ?
उत्तर-
शक्करकंदी, गाजर, मूली, शलगम आदि। .

प्रश्न 15. किन पौधों के पुष्प खाने के काम आते हैं ?
उत्तर-
फूलगोभी, काशीफल (फूल चावलों में मिलाकर पिट्ठी बनाकर पकौड़े बनाए जाते है)

प्रश्न 16. किन पौधों के तने खाने के काम आते हैं ?
उत्तर-
आलू, जिमीकंद आदि।

प्रश्न 17. फल देने वाले दो पौधों के नाम लिखो।
उत्तर-
केला, अमेरूद।

प्रश्न 18. सरसों के पौधे के किन-किन भागों को खाने के काम में लाया जाता है?
उत्तर-
पत्तियों से साग व बीजों से तेल प्राप्त कर खाया जाता है।

प्रश्न 19. कौन-से पौधों के बीजों को ही खाया जाता है ?
उत्तर-
मूंगफली, मूंग।

प्रश्न 20. हमें शहद कौन देता है ?
उत्तर-
मधुमक्खियाँ।

प्रश्न 21. मधुमक्खियाँ मकरंद (मीठा रस) कहाँ से एकत्रित करती हैं ?
उत्तर-
फूलों से।

प्रश्न 22. शाकाहारी जंतु किसे कहते हैं ?
उत्तर-
जो जंतु केवल पौधों को अपने भोजन के रूप में खाते हैं, शाकाहारी कहलाते हैं।

प्रश्न 23. दो शाकाहारी जंगली जंतुओं के नाम लिखो।
उत्तर-
हिरन, खरगोश।।

प्रश्न 24. मांसाहारी किसे कहते हैं ? . .
उत्तर-
केवल मांस को भोजन के रूप में ग्रहण करने वाले जंतुओं को मांसाहारी कहते हैं।

प्रश्न 25. मांसाहारी जंतुओं के उदाहरण दो। .
उत्तर-
शेर, चीता।

इस पोस्ट में आपको भोजन या कहां से आता है क्या सभी जीवो को एक ही किस्म की भोजन की आवश्यकता होती है भोजन के घटक प्रश्न उत्तर food where does it come from question answer food where does it come from class 6 notes भोजन कहां से आता है प्रश्न उत्तर Class 6th Chapter-1. Bhojan Yah Kaha Se Aata Hai , Class 6 Science Chapter 1 Notes Pdf  Class 6th Science Solutions Chapter 1 भोजन यह कहाँ से आता है से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button