Samanya Gyan

प्रेरणा कितने प्रकार की होती है

प्रेरणा कितने प्रकार की होती है

प्रेरणा शब्द लेटिन शब्द ‘मोवियर’ से लिया गया है | जिसका अर्थ है ‘बदलना’ या ‘चलना’। प्रेरणा एक भावनात्मक सोच है जो मानवीय व्यवहार के पीछे जटिल प्रक्रिया की परिभाषा देती है। यह महसूस नहीं की जा सकती बल्कि इससे आने वाले परिणाम देखे, नापे, रिकार्ड किये व लेबल किये जा सकते है। प्रेरणा का अर्थ है कार्य व कोशिश न कि केवल साधन या वापसी। अतः कह सकते है कि प्रेरणा के मुख्य स्रोत कुदरती या बनावटी हो सकते है तथा इन स्रोतों के आधार पर प्रेरणा को दो वर्गों में बांटा जा सकता है
1. आन्तरिक प्रेरणा
2. वाह्य प्रेरणा

आन्तरिक प्रेरणा – आन्तरिक प्रेरणा का अर्थ प्राकृतिक व प्रदत्त प्रेरणा है। यह अन्दर की तीव्र उत्कंठा है, एक अंन्तर्मन की प्यास है या प्रदत्त शौक है जिससे मजबूर होकर एथलीट गतिविधि शुरू करता है तथा बरकरार रखता है।

वाह्य प्रेरणा – एथलीट बाहरी खिंचाव, आकर्षण, बल या ईनाम आदि के कारण कोई गतिविधि शुरू करता है या बरकरार रखता है तो उसे वाह्य प्रेरणा कहते हैं- जैसे पुरस्कार, ईनाम, सामाजिक सम्मान, रुतबा तथा नौकरी, ट्रॉफी, ट्रैकसूट आदि।

मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1.” किसी कार्य को करने की विशिष्ट क्षमता को कहते है-
(a) अभिरुचि
(b) अभियोग्यता
(c) अभिवृत्ति
(d) अभिधारणा

(b) अभियोग्यता 

2. इच्छा शक्ति के अभाव में आदत निर्माण संभव है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) 1 व 2
(d) इनमे से कोई नही

(a) सत्य

3 आदतों को छोड़ना व बनाना कठिन कार्य नही है
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) 1 व 2
(d) इनमे से कोई

(b) असत्य

4. संप्रत्यय उपलब्धि प्रतिमान के प्रवर्तक है-
(a) पियाजे
(b) ब्रूनर
(c) आसुबेल
(d) जॉन डेवी

(b) ब्रूनर

5. क्षमता के विकास का दूसरा नाम है?
(a) अनुभव
(b) परिपक्वता
(c) शारिरिक विकास
(d) कौशल विकास

(d) कौशल विकास

6. वीर पूजा की प्रवृत्ति किस अवस्था में होती है-
(a) शैशवावस्था
(b) किशोरावस्था
(c) बाल्यावस्था
(d) उपर्युक्त सभी में

(b) किशोरावस्था

7. आवश्यकता के कारण उत्पन्न तनाव की स्थिति को कहते हैं-
(a) अन्तर्नोद
(b) प्रणोदन
(c) चालक
(d)  सभी
(d)  सभी
8. समायोजन की प्रक्रिया है-
(a) गतिशील
(b) स्थिर
(c) स्थानापन्न
(d)  कोई नहीं

(a) गतिशील

9. समायोजन दूषित होता है-
(a) कुंठा से
(b) संघर्ष से
(c) उपर्युक्त दोनों
(d)  धन से

(c) उपर्युक्त दोनों

10. मनो-विक्षेप के अन्तर्गत कोनसा रोग आता है-
(a) चिंता
(b) हठ प्रवृत्ति
(c) उन्माद
(d)  चक्र मनोदशा

(c) उन्माद

11- “कोई भी नाराज हो सकता है- यह आसान है, परन्तु एक सही व्यक्ति के ऊपर, सही मात्रा में, सही समय पर, सही उद्धेश्य के लिए तथा सही तरीके से नाराज होना आसान नही है I” यह सम्बन्धित है__
(A) संवेगात्मक विकास से
(B) सामाजिक विकास से
(C) संज्ञानात्मक विकास से
(D) शारीरिक विकास से

 (A) संवेगात्मक विकास से 
प्रश्न में दिया गया कथन संवेगात्मक विकास से सम्बंधित है I

12- पियाजे के सिद्धांत के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति के संज्ञानात्मक विकास को प्रभावीत नही करेगा__
(A) भाषा (B) सामजिक अनुभव
(C) परिपक्वन (D) क्रियाकलाप

 (B) सामजिक अनुभव   
संज्ञानात्मक विकास से भाषा, परिपक्वन, क्रियाकलाप, प्रभावीत होते है I

13- मानव विकास…….है__
(A) मात्रात्मक  (B) गुणात्मक
(C) कुछ सीमा तक अमापनिय
(D) अ और ब

 (D) अ और ब  
एक क्रमिक एंव संगत पैटर्न में होने वाले परिवर्तनों की उतरोत्तर श्रखला को विकास कहा जाता है अर्थात इसमे गुणात्मक एंव मात्रात्मक दोनों तरह के परिवर्तन सम्मिलित होते है I

14-प्रकृति- पोषण विवाद निम्न में से किससे सम्बन्धित है__
(A) आनुवंशिकी एंव वातावरण
(B) व्यव्हार एंव वातावरण
(C) वातावरण एंव जीव विज्ञान
(D) वातावरण एंव पालन-पोषण

 (A) आनुवंशिकी एंव वातावरण 
प्रकृति- पोषण विवाद आनुवंशिकी एंव वातावरण से सम्बन्धित है I

15-वाइगोत्स्की के सिद्धांत में, विकास के निम्नलिखित में से कौन- से पहलू की उपेक्षा होती है__
(A) सामजिक   (B) सांस्कृतिक
(C) जैविक      (D) भाषायी

(C) जैविक  
वाइगोत्स्की ने अपने सिद्धांत में , विकास के जैविक पहलू की उपेक्षा की है I उन्होंने बालक के विकास में सामाजिक कारको, सांस्ककित कारकों तथा भाषा को महत्व्पूर्ण माना है

 16. शिक्षा मनोविज्ञान का संबंध पढ़ाने व सीखने से है-
(a) स्किनर
(b) क्रो एंड क्रो
(c) डेविस
(d) वुंट
(a) स्किनर

17.” अधिगम को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय कारकों में से एक है-
(a) सामाजिक परिवेश
(b) थकावट
(c) मानसिक स्तर
(d) इनमे से कोई नही

(a) सामाजिक परिवेश

18. अधिगम जिसके विना संभव नही है , वह हैं-
(a) प्रेरणा
(b) शिक्षक
(c) पाठ्यक्रम
(d) निर्देशन

(a) प्रेरणा

19. मनोविज्ञान व्यवहार का शुद्ध विज्ञान है-
(a) ब्लेयर एवं सिम्पसन
(b) वॉटसन
(c) स्किनर
(d) थामसन

(b) वॉटसन 

20.” आधुनिक मनोविज्ञान का संबंध प्रत्यक्ष मानव व्यवहार से है-
(a) मन
(b) थामसन का
(c) क्रो एन्ड क्रो का
(d) फ्रेंड्सन का

(a) मन 

इस पोस्ट में प्रेरणा कितने प्रकार की होती है गैरेट के अनुसार प्रेरणा के प्रकार स्व प्रेरणा क्या है अभिप्रेरणा का वर्गीकरण होता है प्रेरणा का महत्व प्रेरणा की परिभाषा हिंदी में सामाजिक प्रेरक क्या है प्रेरणा कितने प्रकार के हैं? प्रेरणा के 4 प्रकार क्या हैं? प्रेरणा किस प्रकार की प्रेरणा है? प्रेरणा के तीन प्रमुख तत्व क्या हैं? Prerna kitne prakar ki hoti hai अभिप्रेरणा के प्रश्न अभिप्रेरणा की परिभाषाएं what types of motivation is there साइकोलॉजी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button