Samanya Gyan

विश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिक के नाम और उनके आविष्कार

विश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिक के नाम और उनके आविष्कार

Famous Scientists And Their Inventions In Hindi – आज सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम में समान्य ज्ञान के सेक्शन में विश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिक के नाम और उनके अविष्कारों  से सबंधित बहुत से प्रश्न पूछे जाते है क्योकिविश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिक के नाम और उनके अविष्कारों समान्य ज्ञान का एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट है इसलिए यदि कोई उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी  कर रहा है तो उसे विश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिक के नाम और उनके अविष्कारों से सबंधित समान्य ज्ञान होना चाहिए इसलिए आज हम विश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिक के नाम और उनके अविष्कारों  के बारे  में बतायेंगे  यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे: आईएएस, शिक्षक, यूपीएससी, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए एवं अन्य सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको विश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिक के नाम और उनके अविष्कारों  से सबंधित जानकारी होनी चाहिए इनमे से प्रश्न अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है|

विश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और उनके अविष्कार

वैज्ञानिक उपकरण की सहायता से हमारे काम आसानी से हो जाते हैं। वैज्ञानिक उपकरण उन युक्तियों को कहते हैं जो किसी विज्ञान के कार्य को करने में सुविधा या सरलता या आसानी प्रदान करते हैं। वैज्ञानिक उपकरण उन वैज्ञानिक कार्यों को भी सहज से कर सकते हैं जो उनके बिना सम्भव ही नहीं होता। विश्व के प्रसिध्द वैज्ञानिको के नाम तथा उनके प्रमुख अविष्कारों का वर्णन नीचे दिया गया है:-

प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के नाम अविष्कार
डेवी आर्क लैम्प
विल्स हैवीलैण्ड केरियर एयर कंडीशनर
निकोला टेसला ए. सी.मोटरकार
राइट बन्धु वायुयान
एनरिको फर्मी परमाणु  भट्टी
ए. वोल्टा विद्युत् बैटरी
इवांगेलिस्टो टौरीसेली बैरोमीटर
सी. बीरो बाल पौइंट पैन
के. मैकमिलन बाइसिकिल
जे.बी. डनलप बाइसिकिल  टायर
बी. पास्कल कैलकुलेटर
ए. सेल्सियस सेंटीग्रेट स्केल
निकोलस कुगनॉट कार (वाष्प)
सेमुअल ब्राउन कार(आंतरिक)
कार्ल बेंज कार(पेट्रोल)
थॉमस अल्वा एडिसन सिनेमैटाग्राफ
चार्ल्स बेबेज कंप्यूटर
फ्रीज ग्रीन सिने कैमरा
ए. एल. तथा जे एल लुमिएरर सिनेमा
सी. हुगेन्स क्लॉक (पेंडुलमयुक्त)
जे.सी.बोस क्रेसकोग्राफ
जौन हैरिसन क्रेनोमीटर
अर्नेस्ट ऑरलैंडो लॉरेंस साइक्लोट्रान
गौटलीब डैमलर कारबुरेटर
रुडोल्फ डीज़ल डीज़ल इंजन
अल्फ्रेड नोबेल डायनामाइट
माइकेल फैराडे डायनमो का सिद्धांत
कोलफ डाइलेसिस मशीन
जेनेबो ग्रामे डी.सी.मोटर
एच. डब्ल्यू. सीली इलेक्ट्रानिक प्रेस
थॉमस अल्वा एडीसन इलेक्ट्रानिक लैम्प
व्हीलर इलेक्ट्रानिक फैन
डब्ल्यू. स्टार्जन विद्युत् चुम्बक
रिचर्ड ट्रेविथिक लोकोमोटिव
जौन नेपियर लघुगणक
चार्ल्स टाउन्स लेसर
गैस्क्यागने माइक्रोमीटर
डेविड ह्युगस माइक्रोफोन
रिचर्ड गैटलिंग मशीनगन
जैड जानसेन माइक्रोस्कोप
कार्ल बेन्ज़ मोटरकार
एडवर्ड बटलर मोटर साईकिल
जी. क्लाड निऔन लैम्प
डब्ल्यू.एच. कैरोथर्स नाइलॉन
डब्ल्यू.एच. फोकस टैबलोट पेपर फोटोग्राफी
जे. गुटनबर्ग प्रिंटिंग प्रेस
ए.एच.टेलर तथा एल.सी. यंग रडार
मैरी तथा पियरे क्यूरी रेडियम
जी.मारकोनी रेडियो
के.जी.जिलेट रेज़र (सेफ्टी)
कर्नल जे.शिक रेज़र (इलेक्ट्रानिक)
जे. हैरिसन तथा ए.कैटलिन रेफ्रिज़रेटर
सेमुअल कोल्ट रिवाल्वर
चार्ल्स गुडइयर रबर (वल्केनाइस्ड)
सर हम्फ्री डेली सेफ्टी लैम्प
विलियम हर्स्ट सेफ्टी पिन
बी.थिमोनियर सिलाई मशीन
जी. ब्रैड शा स्कूटर
सर आइजक पिटमैन शार्ट हैण्ड (आधुनिक)
जे.सी.पेरियर स्टीम शिप (जलयान)
सर चार्ल्स पार्सल्स टरबाइन शिप
सर आइजक पिटमैन शार्ट हैण्ड (आधुनिक)
जेम्स वॉट स्टीम इंजन (कंडेंसर युक्त)
हेनरी बेसमर स्टील उत्पादन
हैरी ब्रिअरली स्टेनलैस स्टील
चार्ल्स डार्विन इवोलूशन थ्योरी
लुइली प्रिंस फिल्म (मूक चलचित्र)
एडवर्ड/चार्ल्स पिककिंग फोटो मीटर
जे. मुसौली व एच. बागट फिल्म(वाक् चलचित्र)
ली. डे. फोरेस्ट फिल्म(ध्वनी युक्त)
एल.ई. वाटरमैन फाउनटेन पेन
एम्पियर गैल्वेनो मीटर
हैन्स गीगर गाईगर मूलर काउंटर
फौकाल्ट जाईरोस्कोप
डा.सी.बी. देसाई गोबर गैस संयन्त्र
जॉर्ज  कैले ग्लाइडर
टामस अल्वा एडीसन ग्रामोफोन
डा. डेनिस  मेलरोज़ हार्ट लंग मशीन
एटिन  ओहमिसेन हेलीकॉप्टर
एलिशा ग्रेविस ओटिस लिफ्ट
कॉम्पेल सेक्सटेन्ट
राबर्ट  मैलेट सिस्मोमीटर
सर एमेस्ट स्विंगटन टैंक
सेमुअल एफ.बी.मोर्स टेलीग्राफ कोड
एलेक्जेंडर ग्राहम बेल टेलीफोन
हंस लिपरशे टेलीस्कोप
राबर्ट फौरमिच ट्रेक्टर
बार्डीन  तथा शोकले ट्रांजिस्टर
सी. शोल्स टाइपराइटर
पाउलसेन टेपरिकार्डर
जौन लोगी बेयार्ड टेलीविज़न
इमाइल  वेंडोट और जौन जॉर्ज हल्सेक टेलीप्रिंटर
माइकेल फैराडे ट्रांसफार्मर
ए.एल.ब्रेगुएट वाच
डब्ल्यू. रौजन एक्स-रे

चिकित्सा विज्ञान सम्बन्धी प्रमुख अविष्कार और वैज्ञानिको की सूची

चिकित्सा विज्ञान सम्बन्धी प्रमुख अविष्कार और वैज्ञानिको की सूची: यहां चिकित्सा विज्ञान के प्रमुख आविष्कार और वैज्ञानिको की पूरी सूची है। इस सूची में प्रसिद्ध 36 आविष्कार जो वैज्ञानिक द्वारा खोजे गए है। यह आपके सभी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है क्यूंकि कुछ सवाल इस सूची के आधार पर परीक्षा में पूछे जाते है।

वैज्ञानिक का नाम खोज का नाम
पीटर मैन्सफील्ड एमआरआई स्कैनर
बैटिन इंसुलिन
जी डोमाग सल्फा ड्रग्स
डा. पल मुलर डी. डी. टी.
ओईजकमैन बेरी बेरी की  चिकित्सा
आर्थर बर्ग तथा जेम्स वाटसन आर. एन. ए.
जेम्स वाटसन तथा क्रिक डी. एन. ए.
सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग पेनिसिलिन
एंड फ्लोरे(१९२९) विलियम हार्वे (१६२८) रुधिर परिवहन
कार्ल लैंडस्टीनर रुधिर समूह
हैनीमैन होम्योपैथी की स्थापना
फंक विटामिन
मैकुलन विटामिन ‘ए’
मैकुलन विटामिन ‘बी’
युजोक्स होल्कट विटामिन ‘सी’
एफ. जी. हॉपकिंस(१९९२) विटामिन ‘डी’ की खोज
एडवर्ड जेनर(१७९६) चेचक का टिका
ड्रेसर एस्प्रिन
रेबी क्लोरोक्विन(कुनैन)
हर गोविन्द खुराना जेनेटिक    कोड
फिनले टेरामाईसिन
ल्युवेनहॉक जीवाणु
रो बर्थ टायफाइड के जीवाणु
रीड पीले बुखार की चिकित्सा
पॉल एरिक सिफिलिस की चिकित्सा
फिन्सेन  अल्ट्रा वायलेट किरणों द्वारा चिकित्सा
रॉबर्ट कोच (१८८२) टी.बी. की चिकित्सा
लेनेक (१८१६) स्टेथोस्कोप
लॉर्ड जोसेफ लिस्टर(१८६७) एंटीसेप्टिक द्वारा चिकित्सा
लुई पाश्चर(१८८२) हाईड्रोफोबिया की चिकित्सा
डा. रोनल्ड रॉस(१९२०) मलेरिया की चिकित्सा
डा. जोन्स ई.साल्क(१९५५) एंटी पोलियो वैक्सीन
सर जेम्स हैरिसन क्लोरोफॉर्म की खोज
वैक्समैन स्ट्रेप्तोमाइसिन
क्रिश्चियंस बर्नार्ड हृदय प्रत्यारोपण
हैनीमैन होम्योपैथी

प्रसिद्ध वैज्ञानिक और उनके अविष्कार सबंधित प्रश्न

  1. माइक्रोस्कोप(microscope) का अविष्कार जेड जानसेन(Z Janssen) ने सन 1590 में किया था
  2. विद्युत बैटरी(Power Battery) का अविष्कार अलेसांड्रो वोल्टा(Alessandro Volta) ने सन 1800 में किया था
  3. स्कूटर(Scooter) का अविष्कार जी ब्राडशा(Bradsha) ने सन 1915 में किया था
  4. थर्मामीटर(thermometer) का अविष्कार गैलिलियो गैलीली(Galileo Galilei) ने सन 1593 में किया था
  5. सिनेमा(cinema ) का अविष्कार लाउस निकोलस व लाउस लुमियारी(Nicholas Laus Laus Lumiari) ने सन 1895 में किया था
  6. इलेक्ट्रो मैग्नेट(Electro-magnet) का अविष्कार विलियम स्टरजन(William Strjn) ने 1824 में किया था
  7. रेफ्रीजरेटर(Refrigerator) का अविष्कार जेम्स हैरीसन एवं अलेक्जेंडर के टिनिंग(James Harrison and Alexander) ने सन 1850 में किया था
  8. वेल्डिंग मशीन(Veldig machine) का अविष्कार एलीसा थॉमसन(Alyssa Thompson) ने सन 1877 में किया था
  9. मशीन गन(Machine Gun) का अविष्कार जेम्स पक्ले(James Puckle) ने सन 1718 में किया था
  10. ए सी मोटर(AC motor) का अविष्कार निकोला टेसला(nikola tesla) ने सन 1888 में किया था
  11. टैंक(tank) का अविष्कार सर अर्नेस्ट स्विंटन(Ernest Swinton) ने सन 1914 में किया था
  12. पैराशूट(Parachute) का अविष्कार लुइस एस. लेनोर्मांड(Louis S. Lenormand) ने सन 1783 में किया था
  13. ग्रामोफोन(Gramophone) का अविष्कार थॉमस अल्वा एडीसन(Thomas Alva Edison) ने सन 1878 ने किया था
  14. पेंडुलम घड़ी(Pendulum Clock) का अविष्कार क्रिश्चन हाइजेन्स(Christian Huygens) ने सन 1656 में किया था
  15. सेलूलाइट का अविष्कार अलेक्जेंडर पा‍र्क ने सन 1861 में किया था
  16. स्टीम इंजन(पिस्टन)(Steam engine) का अविष्कार थाम न्यूकोमन ने सन 1712 में किया था
  17. वाई-फाई(wi-fi) का अविष्कार बेंजामिन फ्रेकलिन(benjamin franklin) ने सन 1780 में किया था
  18. डीजल इंजन(Diesel engines) का अविष्कार रुडोल्फ डीजल(Rudolf Diesel) ने सन 1895 में किया था
  19. ग्लाइड(Glider) का अविष्कार जार्ज कैले(George cale) ने सन 1853 में किया था
  20. डी सी मोटर(DC Motor) का अविष्कार जेनोबे ग्रामे(Zenobe Gramme) ने सन 1873 में किया था
  21. कॅाब्यूरेटर(Kaaburetr) का अविष्कार जी डैमलर( Daimler) ने सन 1876 में किया था
  22. पनडुब्बी(Submarine) का अविष्कार डेविड बुसनेल(David Busnel ) ने सन 1776 में किया था
  23. ट्रांसफार्मर( transformer) का अविष्कार माइकल फैराडे(Michael Faraday) ने सन 1831 में किया था
  24. माइक्रोफोन(microphone) का अविष्कार ग्राहम बेल(Graham Bell) ने सन 1876 में किया था
  25. डिस्क ब्रेक(Disc brakes) का अविष्कार एफ लेचेस्टर( Lechestr) ने सन 1902 में किया था
  26. माइक्रोप्रोसेसर(microprocessor) का अविष्कार एम ई हौफ(M E Huf) ने सन 1971 में किया था
  27. रडार(radar) का अविष्कार डॉ अलबर्ट टेलर( Albert Taylor) एवं लियो यंग ने सन 1922 में किया था
  28. टाइपराइटर(Typewriter) का अविष्कार क्रस्टोफर शोलेज,कार्लोस ग्लिडन(Christopher Sholes,Carlos Glidden) ने सन 1867 में किया था
  29. लाउडस्पीकर(Loudspeaker) का अविष्कार होरेस शार्ट(Horace Short) ने सन 1900 में किया था
  30. ट्रेक्टर(tractor) का अविष्कार रावर्ड फॉरमिच(Formic Raward) ने सन 1892 में किया था
  31. बैरोमीटर(barometer) का अविष्कार इव्हानगेलिस्टा टोरिसेली(Evangelista Torricelli) ने सन 1644 में किया था
  32. प्लास्टिक(Plastic) का अविष्कार अलेक्जेन्डर(Alecjender) ने सन 1862 में किया था
  33. गैस लाइटिंग(Gas lighting) का अविष्कार विलियम मरडॉक(William Mrdok ) ने सन 1792 ने किया था
  34. वाशिंग मशीन(Washing Machine) का अविष्कार एल्व्हा फिशर(Alva Fisher) ने सन 1906 में किया था
  35. ट्राँजिस्टर(Transistors) का अविष्कार जॉन बरडीन,विलियम शाकले एवं वाल्टर बर्टेन(John Bardeen, William Shockley and Walter Burten) ने सन 1948 में की थी
  36. लिफ़्ट(Elevator) का अविष्कार इलीसा ओटिस(Ilisa Otis) ने सन 1852 में किया था

हमने भारतीय वैज्ञानिक के नाम और उनके अविष्कारों pdf पुनर्जागरण काल के प्रमुख वैज्ञानिकों के नाम व आविष्कारों की सूची भारतीय वैज्ञानिक के नाम और उनके अविष्कारों पुनर्जागरण काल के वैज्ञानिक के नाम वैज्ञानिक के नाम और उनके अविष्कारों pdf download famous indian scientists and their inventions and awards pdf in hindi scientist and their inventions in marathi language indian chemistry scientists biography in hindi से सबंधित जानकारी दी है अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह  जानकारी  फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button