Online Test

RRB NTPC Online Mock Test in Hindi

RRB NTPC की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार RRB NTPC की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में RRB NTPC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी RRB NTPC की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.

पद्मम विभूषण पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी कौन था?
(1) सचिन तेंदुलकर
(2) साइना नेहवाल
(3) विश्वनाथन आनंद
(4) सानिया मिर्जा

Answer
विश्वनाथन आनंद
हर साल …… को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
(1) 8 मार्च
(2) 14 फरवरी
(3) 1 जनवरी
(4) 5 जून

Answer
5 जून
सार्क (SAARC) का पूरा नाम क्या है? मॉडल हल प्रश्न-पत्र टकट कलेक्टर का – स्तरीय) (दिव्यांग स्पेशल)
(1) साउथ अमेरिकन एसोसिएशन फॉर रीजनल को-ऑपरेशन (दक्षिण अमेरिकी क्षेत्रीय सहयोग संगठन)
(2) साउथ अमेरिकन एग्रीमेंट फॉर रीजनल को-ऑपरेशन (दक्षिण अमेरिकी क्षेत्रीय सहयोग समझौता)
(3) साउथ एशियन एग्रीमेंट फॉर रीजनल को-ऑपरेशन (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग समझौता)
(4) साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल को-ऑपरेशन (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन)

Answer
साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल को-ऑपरेशन (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन)
लेजर (LASER) का पूरा नाम क्या है?
(1) लाइट एम्पिलीफिकेशन बाई शेड्यूल्ड एमिसन ऑफ रेडिएशन
(2) लाइट एम्पिलीफिकेशन बाई स्टिम्युलेटेड एमर्जेंस ऑफ रेडिएशन
(3) लाइट एम्पिलीफिकेशन बाई स्टिम्युलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(4) लाइट एम्पिलीफिकेशन बाई शेड्यूल्ड एमर्जेंस ऑफ रेडिएशन

Answer
लाइट एम्पिलीफिकेशन बाई स्टिम्युलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
डूबते सूरज के नारंगी या लाल रंग के दिखने का कारण क्या है?
(1) प्रकाश का प्रकीर्णन
(2) प्रकाश का परावर्तन
(3) प्रकाश का अवशोषण
(4) प्रकाश का अपवर्तन

Answer
प्रकाश का प्रकीर्णन
इनमें से कौन-सा देश दुनिया में ऊर्जा की खपत सबसे ज्यादा करता है?
(1) चीन
(2) संयुक्त राज्य अमेरिका
(3) भारत
(4) रूस

Answer
संयुक्त राज्य अमेरिका
भारत ने अपना पहला क्रिकेट टेस्ट मैच किसके खिलाफ खेला था?
(1) इंग्लैंड
(2) ऑस्ट्रेलिया
(3) वेस्टइंडीज
(4) पाकिस्तान

Answer
इंग्लैंड
पेंसिल में निम्नलिखित में से किसे इस्तेमाल किया जाता है?
(1) ग्रेफाइट
(2) ताँबा
(3) जर्मेनियम
(4) कोयला

Answer
ग्रेफाइट
विचारों की स्वतंत्रता के लिए 2015 में सखारोव पुरस्कार (Sakharov Prize) किसने जीता?
(1) आंग सान सू की
(2) मार्टिन शुल्ज
(3) मलाला यूसूफजई
(4) रईफ बदावी

Answer
रईफ बदावी
‘सहबात इंडिया’ नामक त्योहार किस देश में मनाया जाता है?
(1) इंडोनेशिया
(2) थाईलैंड
(3) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
(4) म्यांमार

Answer
इंडोनेशिया
अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला कौन थीं?
(1) सैली राइड
(2) वेलेंटिना तेरेश्कोवा
(3) कल्पना चावला
(4) येलेना सेरोवा

Answer
वेलेंटिना तेरेश्कोवा
एक ही संगठन के अंदर संचार की अनुमति देने के लिए डिजाइन किये गए नेटवर्क को क्या कहते हैं?
(1) इंटरनेट
(2) इंट्रानेटा
(3) ईथरनेट
(4) एक्स्ट्रानेट

Answer
इंट्रानेटा
भारत में साक्षरता दर किस राज्य में सबसे ज्यादा है?
(1) मिजोरम
(2) त्रिपुरा
(3) राजस्थान
(4) केरल

Answer
केरल
भारत के संविधान के अंतिम व्याख्याकार और संरक्षक कौन हैं?
(1) सर्वोच्च न्यायालय
(2) राष्ट्रपति
(3) प्रधानमंत्री
(4) संसद

Answer
सर्वोच्च न्यायालय
ई-मेल में शब्द ‘बीसीसी (bcc)’ का क्या अर्थ है?
(1) ब्लैक कार्बन कॉपी
(2) ब्लाइड कार्बन कॉपी
(3) ब्लंट कार्बन कॉपी
(4) बैंक कार्बन कॉपी

Answer
ब्लाइड कार्बन कॉपी
भारत के किस राज्य में सबसे बड़ा वन क्षेत्र है?
(1) कर्नाटक
(2) मध्य प्रदेश
(3) असम
(4) उत्तराखंड

Answer
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में विकसित नर्मदा विधि ………. की एक सस्ती और रोगप्रतिरोधी नस्ल है।
(1) गाय
(2) मुर्गी
(3) बकरी
(4) भेड़

Answer
मुर्गी
संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान प्रमुख कौन हैं?
(1) बान की-मून
(2) डेविड कैमरून
(3) बराक ओबामा
(4) कोफी अन्नान

Answer
B.C. रॉय अवॉर्ड निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबद्ध है?
(1) नृत्य
(2) दवा
(3) पर्यावरण
(4) थियेटर

Answer
दवा
कौन-सा देश चक्रवात ‘चपाला’ और ‘मेघ’ से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा था?
(1) यमन
(2) इथियोपिया
(3) सोमालिया
(4) ओमान

Answer
यमन
तुलनाडू (Tulu Nadu) नामक राज्य का दर्जा देने की मांग किस राज्य से उठी है?
(1) तमिलनाडु
(2) आंध्र प्रदेश
(3) कर्नाटक
(4) केरल

Answer
कर्नाटक
हाल ही में शुरू की गई इम्प्रिंट इंडिया (IMPRINT India Initiative) पहल ……. को बढ़ावा देने के लिए एक मंच है।
(1) वैज्ञानिक अनुसंधान
(2) सुरक्षा
(3) विदेशी व्यापार
(4) खेल

Answer
वैज्ञानिक अनुसंधान
भारत और विश्व में सबसे नम जगह कौन-सी है?
(1) चिन्नाकल्लार, तमिलनाडु
(2) नेरियामंगलम, केरल
(3) मासिनराम, मेघालय
(4) चेरापूँजी, मेघालय

Answer
मासिनराम, मेघालय
पौधों और पशुओं के बीच के आपसी संबंध का अध्ययन निम्नलिखित में से किसमें किया जाता है?
(1) शरीर रचना विज्ञान (एनाटॉमी)
(2) आकृति विज्ञान (मॉर्कोलॉजी)
(3) पारिस्थितिकी (इकोलॉजी)
(4) नृविज्ञान (एंथ्रोपोलॉजी)

Answer
आकृति विज्ञान (मॉर्कोलॉजी)
भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट को 1975 में ……… से प्रक्षेपित किया गया था।
(1) संयुक्त राज्य अमेरिका
(2) भारत
(3) सोवियत संघ
(4) ऑस्ट्रेलिया

Answer
सोवियत संघ
निम्नलिखित में से कौन-सी हास्य गैस (लाफिंग गैस) के रूप में भी जानी जाती है?
(1) कार्बन मोनोऑक्साइड
(2) ऑक्सीजन
(3) नाइट्रस ऑक्साइड
(4) सल्फर डाईऑक्साइड

Answer
ऑक्सीजन
इनमें से शरत कमल किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं?
(1) बैडमिंटन
(2) भारोत्तोलन
(3) टेबल टेनिस
(4) निशानेबाजी

Answer
टेबल टेनिस
भारतीय हॉकी टीम का मौजूदा कप्तान कौन है?
(1) सरदार सिंह
(2) श्रीजेश रवीन्द्रन
(3) संदीप सिंह
(4) रूपिंदर पाल सिंह

Answer
श्रीजेश रवीन्द्रन
विटामिन-सी की कमी के कौन-सा रोग होता है?
(1) रतौंधी
(2) स्कर्वी
(3) सूख रोग
(4) बेरीबेरी

Answer
स्कर्वी
इंटरनेट प्रीफिक्स “www” का पूरा नाम
(1) वर्ल्ड वाइड वेब
(2) वाइड वर्ल्ड वेब
(3) वेस्टर्न वर्ल्ड वेब
(4) वर्ल्ड वाइड वेदर

Answer
वर्ल्ड वाइड वेब
विश्व एमेच्चोर बिलियर्ड्स का खिताब जीतने वाला पहला भारतीय था
(1) विल्सन जोन्स
(2) गीत सेठी
(3) आदित्य मेहता
(4) पंकज आडवाणी

Answer
विल्सन जोन्स
नृविज्ञान (एंथ्रोपोलॉजी) में किसका अध्ययन किया जाता है?
(1) पक्षी
(2) पौधे
(3) मानव
(4) पशु

Answer
मानव
उत्तर प्रदेश में स्थित नरोरा पावर स्टेशन ……… से संबद्ध है।
(1) परमाणु ऊर्जा
(2) जल विद्युत्
(3) सौर ऊर्जा
(4) क्रूड ऑयल (कच्चे तेल)

Answer
परमाणु ऊर्जा
भौतिकी के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किसे नोबेल पुरस्कार मिला है?
(1) सी.वी. रमन
(2) होमी भाभा
(3) सत्येंद्रनाथ बोस
(4) अमर्त्य सेन

Answer
सी.वी. रमन
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है?
(1) कर्नाटक
(2) असम
(3) मध्य प्रदेश
(4) उत्तराखंड

Answer
असम
भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा
(1) पद्मम विभूषण
(2) परमवीर चक्र
(3) पद्ममश्री
(4) भारत रत्न

Answer
परमवीर चक्र
हर दो वर्ष के बाद, राज्यसभा सदस्यों का कितना भाग सेवानिवृत्त होता है?
(1) आधा
(2) एक चौथाई
(3) दो तिहाई
(4) एक तिहाई

Answer
एक तिहाई
अम्लों (एसिड) में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सामान्य है?
(1) नाइट्रोजन
(2) हीलियम
(3) कार्बन
(4) हाइड्रोजन

Answer
हाइड्रोजन
ज्यामिति का जनक किसे कहा जाता है?
(1) यूक्लिड
(2) पाइथागोरस
(3) आइजक न्यूटन
(4) आर्किमिडीज

Answer
यूक्लिड
वायुमंडल में ओजोन की मात्रा में कमी निम्नलिखित में से किस कारण से होती
(1) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
(2) प्रकाश-रासायनिक धुंध
(3) SO2
(4) NO2

Answer
क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
यदि 513A,9 से विभाज्य है, तो सबसे छोटी प्राकृतिक संख्या A का मान क्या होगा?
(1) 5
(2) 7
(3) 6
(4) 9

Answer
5
एक कमरे की लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई का अनुपात 3 : 2 : 1 है। यदि उस कमरे का आयतन 1296 घन मीटर है, तो उसकी चौड़ाई ज्ञात करें।
(1) 12 मीटर
(2) 18 मीटर
(3) 16 मीटर
(4) 24 मीटर

Answer
12 मीटर
तीन धातु के घनों की भुजाएँ क्रमश: 3 सेमी. 4 सेमी. और 5 सेमी. हैं; जिन्हें एक साथ पिघला कर एक घन बनाया गया है। परिणामी घन की भुजा ज्ञात करें।
(1) 7 सेमी.
(2) 8 सेमी.
(3) 6 सेमी.
(4) 5 सेमी.

Answer
6 सेमी.
40 मीटर लम्बवत् छड़ जमीन पर 10 मीटर लंबी छाया बनाती है। उसी समय एक मीनार जमीन पर 50 मीटर लंबी छाया बनाती है। मीनार की ऊँचाई ज्ञात करें।
(1) 150 मीटर
(2) 200 मीटर
(3) 100 मीटर
(4) 120 मीटर

Answer
200 मीटर
एक व्यक्ति पहले 200 किमी. की यात्रा 60 किमी./घंटा की गति से तय करता है और अगले 200 किमी. की यात्रा 70 किमी./घंटा की गति से तय करता है। उसके 400 किमी. की यात्रा की औसत गति कितनी है?
(1) 68.3 किमी./घंटा
(2) 64.61 किमी./घंटा
(3) 66.6 किमी./घंटा
(4) 63.6 किमी./घंटा

Answer
64.61 किमी./घंटा
यदि एक संख्या का 70% दूसरी संख्या के एक तिहाई के बराबर है, तो पहली संख्या का दूसरी संख्या से अनुपात क्या होगा?
(1) 10 : 21
(2) 21 : 10
(3) 10 : 9
(4) 9 : 10

Answer
10 : 21
दो समबाहु त्रिभुज की भुजाओं की लंबाई क्रमशः 34 और 85 है। सबसे ज्यादा लंबे मापक फीते की लंबाई कितनी होनी चाहिए, जो उन दोनों को ठीक तरह से नाप सके?
(1) 34
(2) 17
(3) 20
(4) 15

Answer
17
24 आदमी हर रोज 8 घंटे काम करके एक काम को 10 दिना में पूरा करते हैं। प्रतिदिन 10 घंटे की दर से इस काम को 6 दिनों में पूरा करने के लिए कितने आदमियों की जरूरत पड़ेगी?
(1) 32
(2) 36
(3) 30
(4) 34

Answer
32
एक बैग में 25 पैसे, 10 पैसे और 5 पैसे के सिक्के 1 : 2 : 3 के अनुपात में हैं। यदि उस बैग में कुल 120 रुपये हैं, तो उसमें 5 पैसे के कितने सिक्के होंगे?
(1) 200
(2) 600
(3) 400
(4) 800

Answer
600
निम्नलिखित में से कितनी संख्याएँ 125 से विभाज्य हैं? 500, 675, 1375, 1915, 2250, 2850, 3475, 4335
(1) तीन
(2) पाँच
(3) छः
(4) सात

Answer
तीन
एक सेंटीमीटर, एक किलोमीटर का कितना दशमलव है?
(1) 0.01
(2) 0.0001
(3) 0.00001
(4) 0.001

Answer
0.00001
12 मीटर और 17 मीटर ऊँचाई के दो स्तम्भ जमीन पर सीधे खडे हैं। यदि उनके आधार के बीच की दूरी 12 मीटर है, तो उनके सिरों के बीच की दूरी ज्ञात करें।
(1) 11 मीटर
(2) 13 मीटर
(3) 14 मीटर
(4) 12 मीटर

Answer
13 मीटर
8 के पहले 20 अपवर्त्य (Multiple) का औसत ज्ञात करें।
(1) 84
(2) 74
(3) 74.5
(4) 75

Answer
84
यदि 3999 ÷ 15.5 = 258, तो 39.99 ÷.1.55 = ?
(1) 0.258
(2) 25.8
(3) 258
(4) 2.58

Answer
25.8
कुछ माल 750 रुपये में खरीदा जाता है और उसका एक तिहाई हिस्सा 10% के नुकसान पर बेच दिया जाता है। पूरे लेन-देन में 20% का लाभ पाने के लिए बचे हुए माल को कितने प्रतिशत लाभ में बेचा जाना चाहिए?
(1) 16%
(2) 35%
(3) 20%
(4) 30%

Answer
35%
A एक वस्तु B को 30% लाभ में बेचता है और B को उसी वस्तु को 30% का नुकसान करके A को वापस बेच देता है। इस सौदे में
(1) A को 30% का लाभ होता है
(2) B को 30% की हानि होती है
(3) A को 39% का लाभ होता है
(4) A को न तो हानि होती है और न ही लाभ

Answer
A को 39% का लाभ होता है
दो संख्याओं में एक संख्या 15 है। यदि उनका HCF और LCM क्रमशः 5 और 120, है, तो दूसरी संख्या क्या होगी? NTPC/SHNOL-11-34 – हल प्रश्न-पत्र-03
(1) 40
(2) 60
(3) 50
(4) 45

Answer
40
दो छात्र एक परीक्षा में बैठे हैं। उनमें से एक ने दूसरे की तुलना में 15 अंक ज्यादा प्राप्त किए और उसके अंक उन दोनों के कल अंकों का 60% था। उनके द्वारा प्राप्त अंक क्या है?
(1) 35, 50
(2) 25, 40
(3) 30, 45
(4) 45, 55

Answer
30, 45
एक साइकिल का पहिया 22 किमी. चलने पर 5000 चक्कर लगाता है। पहिये का अर्धव्यास कितना है?
(1) 135 सेमी.
(2) 32 सेमी.
(3) 35 सेमी.
(4) 70 सेमी.

Answer
70 सेमी.
15 आदमी 310 दिनों में एक काम को पूरा करते हैं। परंतु 200वें दिन के अंत में, 15 अतिरिक्त आदमियों को काम पर लगाया जाता है, तो वह काम और कितने दिनों में पूरा होगा?
(1) 55 दिनों में
(2) 60 दिनों में
(3) 50 दिनों में
(4) 80 दिनों में

Answer
55 दिनों में
3 संख्याओं का योग 392 है। यदि पहली और दूसरी संख्याओं का अनुपात 2 : 3 है तथा दूसरी और तीसरी संख्याओं का अनुपात 5 : 8 है, तो दूसरी संख्या कौन-सी होगी?
(1) 192
(2) 80
(3) 120
(4) 176
Answer
Ans 120
एक चतुर्भुज की लंबाई और चौड़ाई को क्रमशः + 50% और – 10% से बदला जाता है। उस चतुर्भुज के क्षेत्रफल में परिवर्तन कितना होगा?
(1) 35%
(2) 30%
(3) 25%
(4) 45%

Answer
35%
यदि किसी कोड में ‘INFORM’ को JMGNSL लिखा जाता है, तो उसकी कोड में ‘LENGTH’ को कैसे लिखा जाएगा?
(1) MDOFVG
(2) MDOFUG
(3) MODFGU
(4) MEOGUF

Answer
MDOFUG
एक राशि निश्चित साधारण ब्याज दर से 2 वर्ष के लिए निवेश की जाती है। यदि उसे 2% ज्यादा ब्याज दर से निवेश किया गया होता, तो उसे 120 रुपये की ज्यादा राशि प्राप्त होती। उसकी मूल राशि कितनी थी?
(1) 2600 रुपये
(2) 2000 रुपये
(3) 5000 रुपये
(4) 3000 रुपये

Answer
3000 रुपये
उसे संख्याओं का HCF और LCM क्रमशः 33 और 264 है। जब पहली संख्या को 2 से विभाजित किया जाता है, तो उसका भागफल 33 है। दूसरी संख्या कौन-सी है?
(1) 198
(2) 66
(3) 99
(4) 132

Answer
132
1000 रुपये पर 10% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष के लिए साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(1) 10
(2) 12
(3) 9
(4) 11

Answer
10
श्रेणी में कौन-सी संख्या प्रश्न-चिहन ?’ को प्रतिस्थापित करेगी? 302, 304, ? 310, 314, 316
(1) 307
(2) 306
(3) 308
(4) 305

Answer
308
इस श्रेणी में समानता ढूँढें कुत्ता, घोड़ा, आदमी, दुकान
(1) ये सभी सजीव हैं
(2) इनमें कोई समानता नहीं है
(3) इन सभी के चार पैर होते हैं
(4) इन सब में गणना योग्य संज्ञाएँ हैं

Answer
इन सब में गणना योग्य संज्ञाएँ हैं
यदि बादलों को पीला कहा जाता है, पीले को हरा कहा जाता है, हरे को पानी कहा जाता है, पानी को हवा कहा जाता है, हवा नीला को कहा जाता है और नीले को लाल कहा जाता है, तो पक्षी कहाँ उड़ेंगे?
(1) नीले में
(2) हरे में
(3) हवा में
(4) पानी में

Answer
नीले में
आर्य बिमल का बेटा है। चांदनी बिमल की बहन है और उसकी एक बेटी ध्रुवी और एक बेटा ईश्वर है। फिरोदिया ईश्वर का मामा है। आर्य का ध्रुवी के साथ क्या रिश्ता है?
(1) चचेरा भाई
(2) भतीजा
(3) भाई
(4) चाचा

Answer
चचेरा भाई
यामिनी का एक भाई चन्द्रा है। यामिनी कृष्णन की बेटी है। रूपा कृष्णन की माँ है। रूपा पृथ्वी से ब्याही है। संबंधों के परिपेक्ष्य में चन्द्रा का पृथ्वी से क्या संबंध है?
(1) पुत्र
(2) चचेरा भाई
(3) पोता
(4) दादा

Answer
पोता
किसी आयत का विकर्ण उसकी छोटी भुजा से तिगुना है। उस भुजाओं का अनुपात है
(1) 3:2
(2) 13:1
(3) 2/2:1
(4) 12:1

Answer
2/2:1
सूर्या की माँ श्रुति के पिता की अकेली बेटी है। श्रुति का पति सूर्या से किस प्रकार संबंधित है?
(1) पिता
(2) भाई
(3) चाचा
(4) अपर्याप्त डेटा

Answer
पिता
जब जून में विद्यालय खुला तो उसमें 21 छात्र थे। उनका औसत वजन 54 किग्रा. था। सितंबर में 59.5 किग्रा. औसत वजन वाले 14 विद्यार्थियों ने कक्षा में प्रवेश किया, तो जून से सितंबर के बीच कक्षा के औसत वजन में हुई वृद्धि कितनी थी?
(1) 59.5 किग्रा.
(2) 56.2 किग्रा.
(3) 22 किग्रा.
(4) 2.2 किग्रा.

Answer
2.2 किग्रा.
दिए गए विकल्पों में छूटा हुआ पर चुनें DNN, FPP, HRR, ? LVV
(1) GRR
(2) GTT
(3) JSS
(4) JIT

Answer
JIT
दिए गए विकल्पों में से सबसे सही जवाब चुनने के लिए अपने परिमाणात्मक योग्यता कौशल का उपयोग करेंA व्यक्ति पैदल चलकर 4 किमी./घंटे की गति से पुणे से मुंबई, और मुंबई से पुणे की दूरी को 8 किमी./घंटे की गति से तय करता है। उसकी औसत गति क्या है? मुंबई से पुणे के बीच की दूरी 160 किमी.
(1) 5.33 किमी./घंटे
(2) 6 किमी./घंटे
(3) 4.5 किमी./घंटे
(4) 6.5 किमी./घंटे

Answer
5.33 किमी./घंटे
समरूप जोड़ा पता करें दो शब्द दिए गए हैं जो एक-दूसरे से संबंधित हैं। एक और शब्द भी दिया गया है। आपको पहले दो शब्दों के बीच संबंध पता करना है और दिए गए विकल्पों में से समान विकल्प चुना है जो कि तीसरे शब्द के साथ उसी तरह का संबंध दर्शाता हो, जैसा कि पहले दो दर्शाते हैं। दर्द (Pain) : शामक (Sedative) : दुःख (Grief) : …..
(1) दवाई
(2) उत्तेजक
(3) सहानुभूति
(4) विलासिता

Answer
सहानुभूति
इस श्रेणी में समरूपता ज्ञात करें टमाटर, तरबूज, सेब, अंगूर
(1) ये फल भारत में सभी मौसम में पाए जाते हैं
(2) से सभी लाल रंग में हैं
(3) इन सभी में बड़े दाने होते हैं
(4) ये सभी फल लगभग गोलाकार हैं

Answer
ये सभी फल लगभग गोलाकार हैं
यदि किसी कोड में ‘LATE’ को ‘121205’ लिखा जाता है, तो उसी कोड में ‘STARE’ को कैसे लिखा जाएगा?
(1) 19211285
(2) 19201185
(3) 19201285
(4) 19211185

Answer
19201185

RRB NTPC परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में rrb ntpc mock test in hindi pdf download rrb ntpc free mock test 2020 rrb mock test in hindi rrb ntpc test series wifistudy rrb ntpc mock test pdf mahendra online test series for rrb ntpc rrb ntpc test series – adda247 free mock test for rrb ntpc in english से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button