Online Test

HSSC Gram Sachiv के एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न

HSSC Gram Sachiv के एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न

Questions asked in HSSC Gram Sachiv exam – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने Gram Sachiv के लिए नौकरियां निकली है . इसलिए जो उम्मीदवार HSSC Gram Sachiv के एग्जाम की तैयारी कर रहे ,उन्हें इस पोस्ट में हरियाणा ग्राम सचिव की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न दिए गए है . इस टेस्ट में जो प्रश्न है वह पहले भी Haryana Gram Sachiv की परीक्षा में आ चुके है .इसलिए इस टेस्ट को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेगा . हमारी वेबसाइट पर HSSC Gram Sachiv ऑनलाइन टेस्ट और भी  दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

हरियाणा राज्य में गुलाब के फूल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक कहाँ होती है?
(A) चण्डीगढ़
(B) हिसार
(C) राजस्थान
(D) कैथल

Answer
चण्डीगढ़
भाखड़ा में उत्पादित कुल विद्युत से कितने प्रतिशत बिजली चण्डीगढ़ को प्राप्त होती है?
(A) 3.5 प्रतिशत
(B) 6.5 प्रतिशत
(C) 4.5 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
3.5 प्रतिशत
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने राजीव गांधी चण्डीगढ टेक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन कब किया था?
(A) 25 सितंबर, 2005
(B) 28 मई, 2009
(C) 28 दिसंबर, 2008
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
25 सितंबर, 2005
हरियाणा में पहला जैव विविधता दिवस कब मनाया गया?
(A) 22 मई, 2018
(B) 22 जनवरी, 2019
(C) 22 अप्रैल, 2019
(D) 22 मई, 2019

Answer
22 मई, 2019
किस हरियाणवी पर्वतारोही का माउन्ट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के बाद निधन हो गया?
(A) दीपक लाथर
(B) संदीप चौधरी
(C) रवि ठाकुर
(D) हिमेश शर्मा

Answer
रवि ठाकुर
एनजीटी ने पानीपत रिफाइनरी पर प्रदूषण फैलाने पर कितना जुर्माना लगाया है ?
(A) 11.25 करोड़
(B) 13.71 करोड़
(C) 15.89 करोड़
(D) 17.31 करोड

Answer
17.31 करोड
इसरो के ‘युविका’ कार्यक्रम के लिए हरियाणा के कितने विद्यार्थियों का चयन किया गया है?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 8

Answer
7
वर्ष 2019 में कौन-सी लोकसभा के चुनाव हुए हैं ?
(A) 15वीं
(B) 16वीं
(C) 17वीं
(D) 18वीं

Answer
17वीं
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के क्षेत्र शामिल थे?
(A) कुरु और पांचाल
(B) कौशल और वज्जि
(C) शूरसेन और अवन्ति
(D) अस्मक और वत्स

Answer
कुरु और पांचाल
निम्न में से किसने पटौदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?
(A) नवाब पटौदी
(B) लाला काकाराम
(C) बाबू दयाल शर्मा
(D) बलदेव शर्मा

Answer
बाबू दयाल शर्मा
निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमंत्री बनाया था?
(A) हेमचंद्र
(B) महिपाल
(C) अनंगपाल
(D) ये सभी

Answer
हेमचंद्र
पं. दीनदयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) रेवाड़ी में
(B) हिसार में
(C) हांसी में
(D) झज्जर में

Answer
झज्जर में
मीनामाता रोग किसके द्वारा पानी के प्रदूषण से फैलता है?
(A) पारद
(B) लेड
(C) टिन
(D) मिथाइल आइसोसायनाइट

Answer
पारद
भारत में प्रथम जैवमण्डल रिजर्व की स्थापना कहाँ हुई थी?
(A) हजारीबाग
(B) कान्हा
(C) नीलगिरि
(D) नन्दा देवी

Answer
नीलगिरि
हेमू अथवा हेमचंद्र किस नगर के मूल निवासी थे?
(A) हिसार
(B) पानीपत
(C) रेवाड़ी
(D) मेवात

Answer
रेवाड़ी
बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक कौन था?
(A) गोपाल सिंह
(B) हेम सिंह
(C) महिपाल
(D) मेघ सिंह

Answer
गोपाल सिंह
रोहतक जिले में जाट हाईस्कूल किसने स्थापित किया?
(A) बलदेव सिंह
(B) वैद्य लेखराम
(C) लाला सुल्तान सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बलदेव सिंह
“ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब” के उपनाम से कौन जाना जाता है?
(A) लाला मुरलीधर
(B) पं. श्रीराम शर्मा
(C) पं. नेकीराम शर्मा
(D) राधाकृष्णन वर्मा

Answer
लाला मुरलीधर
चण्डीगढ़ क्षेत्र का कार्य क्षेत्रफल कितना
(A) 114 वर्ग किमी
(B) 130 वर्ग किमी
(C) 118 वर्ग किमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
114 वर्ग किमी
दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला अंतिम हिंदू शासक कौन था?
(A) हेमचंद्र
(B) मोहन सिंह मण्ढार
(C) हर्षवर्द्धन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
हेमचंद्र
हरियाणा का वह कौन-सा स्थान है जो तीन ऐतिहासिक लड़ाईयों का ग्वाह है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) करनाल
(C) पानीपत
(D) सोनीपत

Answer
पानीपत
पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?
(A) बाबर-लोदी
(B) अकबर-हेमू
(C) अलीराजा-लोदी
(D) अकबर-लोदी

Answer
अकबर-हेमू
हुमायूँ की दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु के उपरान्त उनके बेटे अकबर को कहाँ मुगल सिंहासन पर बैठाया गया?
(A) कलानौर
(B) काबुल
(C) लाहौर
(D) सरहिन्द

Answer
कलानौर
मोरनी क्षेत्र में कौन-सा वृक्ष पाया जाता
(A) नीम
(B) बरगद
(C) चीड़
(D) पीपल

Answer
चीड़
विलुप्त होने वाली प्रजातियों की सूचीबद्धता होती है
(A) डेड स्टॉक बुक में
(B) रेड डाटा बुक में
(C) लाइव स्टॉक बुक में
(D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

Answer
रेड डाटा बुक में
डेक्कन एजुकेशनल सोसाइटी की स्थापना से कौन सम्बन्धित था?
(A) जस्टिस रानाडे
(B) फिरोज शाह मेहता
(C) बी.जी. तिलक
(D) दयानन्द सरस्वती

Answer
बी.जी. तिलक
विषम-मिश्रण से लोहे की परत को किस तकनीक से पृथक् किया जा सकता है?
(A) वाष्पीकरण
(B) उर्ध्वपातन
(C) चुम्बकीकरण
(D) अवसादन

Answer
चुम्बकीकरण
विश्व वन्यजीव निधि का शिलान्यास किस वर्ष किया गया था?
(A) 1961
(B) 1965
(C) 1969
(D) 1992

Answer
1961
निम्नलिखित में से कौन-सी प्रघटना यह निर्णय लेने में सहायक होती है कि प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है?
(A) अपवर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) विवर्तन
(D) ध्रुवीकरण

Answer
ध्रुवीकरण
मेधावी राजस्व अधिकारी टोडरमल ने किसके अधीन सेवा की थी?
(A) बाज बहादुर
(B) शेरशाह
(C) भगवान दास
(D) हुमायूँ

Answer
शेरशाह
विश्व के कितने धरातल में पानी है?
(A) 25%
(B) 55%
(C) 70%
(D) 80%

Answer
70%
अरुन्धती राय किस पुस्तक की लेखिका
(A) माई चाइल्डहुड डेज
(B) गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स
(C) डिस्प्रेस
(D) द टिन ड्रम

Answer
गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय के पार से निकलती है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) सिन्धु
(D) सरस्वती

Answer
सिन्धु

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button