Online Test

RRB Fitter Shop Theory Question and Answer in Hindi

RRB Fitter Shop Theory Question and Answer in Hindi

आज बहुत सी कंपनियों और सरकारी विभागों में फिटर से संबंधित काफी नौकरियां निकलती है .RRB रेलवे विभाग में तो हर साल फिटर से संबधित छात्रों की भर्ती निकलती है .जैसे पीछे लोको पायलट से रिलेटिड रेलवे में भर्ती निकली गई थी .जिसमे फिटर से संबंधित काफी प्रश्न पूछे गए थे .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में RRB Fitter Shop Theory Question and Answer दिए गए है .यह प्रश्न RRB ALP के एग्जाम में पूछे जा चुके है .इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे .यह प्रश्न आईटीआई Fitter छात्रों और RRB परीक्षा के लिए बहुत फयदेमन्द होंगे .

1. कनवैक्सिटी ऑफ फाइल कहलाता है?

• फाइल के गुम हो जाने को
• फाइल के टूट जाने को
• फाइल के बीचों बीच लम्बाई में थोड़ा-सा उभार करने को
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. फाइल के बीचों बीच लम्बाई में थोड़ा-सा उभार करने को

2. एक मीट्रिक आउटसाइड माइक्रोमीटर का लीस्ट काउंट होता है?

• 0.002 मिमी.
• 0.01 मिमी
• 0.2 मिमी
• 0.5 से .मी
उत्तर. 0.01 मिमी

3. एक कोण की सबसे छोटी इकाई होती है…….।

• रेडियम
• सेकण्ड
• मिनट
• डिग्री
उत्तर. सेकण्ड

4. एक नल को मजबूती से बंद करने पर भी पानी टपकता या बहता रहता है। इसका क्या कारण हो सकता है?

• स्पिण्डल की श्रेड्स घिस जाना
• स्टफिंग बोक्स में दोषयुक्त पेकिंग होना
• घिसी हुई या दोषयुक्त वाशर होना
• वाल्व पर वाशर लूज होना
उत्तर. घिसी हुई या दोषयुक्त वाशर होना

5. रैचट प्रेस है?

• हाथ वाली ड्रिलिंग मशीन
• ग्राइन्डर मशीन
• (A) व (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. हाथ वाली ड्रिलिंग मशीन

6. ड्रिल के साइज के किए हुए सुराख में भिन्नता आने का कारण

• जॉब पर कम्पन होना
• ड्रिल मशीन के स्पिण्डल में स्लैकनैस आना
• ड्रिल के कटिंग ऐजों की लम्बाई असमान होना
• ड्रिल के कटिंग ऐज अधिक शार्प होना
उत्तर. ड्रिल के कटिंग ऐजों की लम्बाई असमान होना

7. सभी परिस्थितियों में ‘बी-ब्लॉक’ के वी-ग्रुव का कोण होता है?

• 30°
• 45°
• 60°
• 90°
उत्तर. 90°

8. फिक्स्ड डाई के अन्दर कितने होल होते हैं?

• 2
• 3
• 4
• 5
उत्तर. 4

9. मशीन के स्पिण्डल के इनटर्नल टेपर का रन आउट चैक करनेके लिए निम्नलिखित में से किसे प्रयोग करेंगे?

• डायल टेस्ट इण्डिकेटर
• टेस्ट मेंडूल और डायल टेस्ट इण्डिकेटर
• प्रिसीजन हाइट गेज
• टेस्ट मेंडूल और प्रिसीजन हाइट गेज
उत्तर. टेस्ट मेंडूल और डायल टेस्ट इण्डिकेटर

10. 18-8 स्टेनलेस और का अभिप्राय है?

• 18% टंगस्टन और 8% क्रोमियम
• 18% क्रोमियम और 8% निकल
• 18% निकल और 8% क्रोमियम
• 18% क्रोमियम और 8% कोबाल्ट
उत्तर. 18% क्रोमियम और 8% निकल

11. रोटरी मोशन को कपलिंग किस दिशा में ट्रांसमिट करती है?

• अक्षीय दिशा
• समकोण दिशा
• समानान्तर अक्ष दिशा
• वर्टिकल अक्ष दिशा
उत्तर. समकोण दिशा

12. इन साइड माइक्रोमीटर प्रयोग करते समय निम्नलिखित में सेकौनसी सावधानियाँ आवश्यक नहीं हैं?

• इसका प्रयोग सदैव हैण्डिल लगाकर करना चाहिए
• इसका प्रयोग माप के अनुसार ही करना चाहिए
• कार्य न होने की दशा में ऑयल लगाकर रखना चाहिए
• उपर्युक्त सभी सत्य हैं
उत्तर. उपर्युक्त सभी सत्य हैं

13. मीट्रिक माइक्रोमीटर में एक थिम्बल स्केल डिवीजन का मान होता है?

• 1 मीमी
• 0.5 मीमी.
• 0.02 मीमी.
• 0.01 मीमी.
उत्तर. 0.01 मीमी.

14. प्लायर का क्या कार्य है?

• यह किसी भी चीज को पकड़ने के काम आता है
• इससे सुराख बनता है
• (A) व (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. यह किसी भी चीज को पकड़ने के काम आता है

15. वाइस का प्रयोग किस लिए होता है?

• धातु को काटने के लिए
• वाइस जॉब को पकड़ने का यंत्र है
• यह धातु को तौलने वाला यंत्र है
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. वाइस जॉब को पकड़ने का यंत्र है

16. वर्नियर वेबल प्रोट्रैक्टर का अल्पमांक होता है?

• 0.005 मिमी.
• 5′
• 5”
• 0.5 मिमी.
उत्तर. 5′

17. एक्सटेन्शन रॉड किसका बना होता है?

• कास्ट आयरन
• स्टील
• ताँबा
• लोहा
उत्तर. स्टील

18. टेपिंग होल होना चाहिए?

• टेप के साइज से बड़ा
• टेप के साइज से छोटा
• टेप के साइज के बराबर
• टेप के कोर या माइनर डायमीटर के बराबर
उत्तर. टेप के कोर या माइनर डायमीटर के बराबर

19. हीट ट्रीटमेंट के द्वारा टफनेस पैदा करने और ब्रिटलनेस कम करने वाली विधि को कहते हैं………।

• एनीलिंग
• हार्डनिंग
• नार्मलाइजिंग
• टेम्परिंग
उत्तर. टेम्परिंग

20. हेलिकल फ्यूटिड रीमर पर प्रायः हेलिक्स की दिशा होती है?

• लेफ्ट हैंड
• राइद हैड
• स्ट्रेट
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. लेफ्ट हैंड

21. फाइल ब्लेड में कितने टीथ प्रति इंच होते हैं?

• 28 से 32
• 14 से 18
• 8 से 10
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 28 से 32

22. गन मैटल एलाय होता है?

• कॉपर और टिन
• कॉपर और जिंक
• कॉपर, जिंक और टिन
• जिंक और टिन
उत्तर. कॉपर, जिंक और टिन

23. स्ट्रेट कॉटर कैसा होता है?

• आकृति में सीधा
• टेढ़ा
• गोला
• उपर्युक्त सभी
उत्तर. आकृति में सीधा

24. निम्नलिखित में से किसका सूत्र है? कोण = 29°, डेप्थ = 0.6866 X पिच, पिच

• वर्म ग्रैड
• नकल थ्रेड
• एक्मी चैड
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. वर्म ग्रैड

25. मशीन रीमर की अपेक्षा हैंड रीमर कैसे भिन्न होता है?

• कटिंग ऐजों के लिए लम्बी बैवल लीड होती है
• कटिंग दांतों की संख्या अधिक होती है
• कटिंग दांतों की संख्या कम होती है
• कटिंग ऐजों की स्पेसिंग असमान होती है
उत्तर. कटिंग ऐजों के लिए लम्बी बैवल लीड होती है

26. निम्नलिखित में से कौन वैल्ट ड्राइव के नाम है?

• फ्लैट वैल्ट ड्राइव
• वो वैल्ट ड्राइव
• राउण्ड वैल्ट ड्राइव
• उपर्युक्त सभी
उत्तर. उपर्युक्त सभी

27. निम्नलिखित में से कौन बॉन्ड के प्रकार है?

• विट्रीफाइड बॉन्ड
• सिलिकेट बॉन्ड
• शैलक बॉन्ड
• उपर्युक्त सभी
उत्तर. उपर्युक्त सभी

28. माइल्ड स्टील के जॉब पर ड्रिलिंग करते समय निम्नलिखित मेंसे कौनसा कुलेंट प्रयोग करते हैं?

• साधारण पानी
• डिस्टिल्ड वाटर
• सोल्युबल ऑयल
• कम्प्रेस्ड ऐयर
उत्तर. सोल्युबल ऑयल

29. निम्नलिखित में से यूनिवर्सल सरफेस गेज का कौनसा पार्ट डेटमऐज के साथ-साथ समानांतर लाइनें खींचने के लिए सहायक होता है?

• स्क्राइबर
• रॉकर आर्म
• गाइड पिनें
• फाइन एडजस्टिंग स्कू
उत्तर. गाइड पिनें

30. टंगस्टन कार्बाइड ब्लेड वाले रीमर का प्रयोग किया जा सकता है?

• हाई स्पीड पर
• लो स्पीड पर
• औसत स्पीड पर
• इनमें कोई नहीं
उत्तर. हाई स्पीड पर

31. एक माइक्रॉन का मान होता है?

• 0.1 मिमी.
• 0.0 मिमी.
• 0.001 मिमी.
• 0.0001 मिमी.
उत्तर. 0.001 मिमी.

32. हार्ड मेटीरियल की टर्निग में प्रयुक्त कार्बाइड टिप्ड टूल में होता है?

• साइड रेंक एंगल
• जीरो रेंक एंगल
• पॉजीटिव रेक ऐंगल
• नेगेटिव रेक ऐंगल
उत्तर. नेगेटिव रेक ऐंगल

33. एक मीट्रिक वर्नियर केलिपर का लीस्ट काउंट होता है?

• 0.05 मिमी.
• 0.005 मिमी.
• 0.02 मिमी.
• 0.2 मिमी.
उत्तर. 0.02 मिमी.

34. ट्राई स्क्वायर का क्या कार्य है?

• जॉब के सर्फेस को लेवल करने का
• जॉब के साइड को लेवल करने का
• जॉब को 90° में चेक करने का
• उपर्युक्त सभी के कार्य आता है
उत्तर. उपर्युक्त सभी के कार्य आता है

35. निम्नलिखित में से किसका सूत्र है? कोण = 55०, डेप्थ = 0.6403 X पिच, रेडियस = 0.317 X पिच

• B.S.P. श्रेड
• वर्म ग्रेड
• स्क्वायर ट्रेड
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B.S.P. श्रेड

36. जब एक ट्विस्ट ड्रिल-जॉब रूप होल बनाता है तब निम्नलिखित में से कौनसा कारण होता है?

• क्लीयरेंस ऐंगल बहुत अधिक होना
• क्लीयरेंस ऐंगल बहुत कम होना
• कटिग स्पीड बहूत कम होना
• फीड की दर बहुत अधिक होना
उत्तर. फीड की दर बहुत अधिक होना

37. सबसे छोटे साइज के इनसाइड माइक्रोमीटर की स्लीव पर किसरेंज में ग्रेजुएशनें बनी हाती हैं?

• 10 मिमी.
• 12 मिमी.
• 13 मिमी.
• 25 मिमी.
उत्तर. 13 मिमी.

38. एक वर्नियर केलिपर का लीस्ट काउंट 0.05 मिमी. है तो उसके

• 25 वर्नियर स्केल और 24 (24 मिमी.) मेन स्केल डिवीजंस
• 20 वर्नियर स्केल और 19 (19 मिमी.) मेन स्केल डिवीजंस
• 15 वर्नियर स्केल और 14 (24 मिमी.) मेन स्केल डिवीजंस
• 25 वर्नियर स्केल और 49 (24.5 मिमी.) मेन स्केल डिवीजंस
उत्तर. 20 वर्नियर स्केल और 19 (19 मिमी.) मेन स्केल डिवीजंस

39. पैरेलल ब्लॉकों का प्रयोग कहाँ पर किया जाता है?

• जॉब को हॉरिजांटल सेट करने के लिए
• मशीन वाइस को लेवल करने के लिए
• समानातर लाइनों की मार्किंग करने लिए
• आयताकर स्लॉट की चेकिग करने के लिए
उत्तर. जॉब को हॉरिजांटल सेट करने के लिए

40. रिविट क्या होता है?

• ज्वाइन्ट
• वाटर टैंक
• (A) व (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. ज्वाइन्ट

41. माइल्ड स्टील की चिपिंग के लिए चीजेल का कटिंग ऐंगल होता है?

• 45°
• 50°
• 55°
• 60
उत्तर. 55°

42. हार्डनेस टेस्टिंग की निम्नलिखित विधियों में से किसका प्रयोगबड़े मशीनी कम्पोनेंट्स पर किया जाता है?

• रोक्वेल हार्डनेस टेस्टिंग
• शोर हार्डनेस टेस्टिंग
• ब्रिनेल हार्डनैस टेस्टिंग
• विकर हार्डनैस टेस्टिंग
उत्तर. शोर हार्डनेस टेस्टिंग

43. फ़ाइल् के दांतों की कटिंग प्रभाव निम्नलिखत में से किस पर निर्भर करता है?

• दांतों के कट और स्पेसिंग पर
• फाइल के दांतों की व्यवस्था पर
• फाइल के साइज और आकार पर
• उपरोक्त सभी पर
उत्तर. उपरोक्त सभी पर

44. स्पैनर कितने मुँह वाले होते हैं?

• पाँच
• इच्छानुसार बनाया जाता है
• 2
• 100
उत्तर. 2

45. की-वे ग्रूव्स वाले सुराख में रीमिंग करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा रीमर प्रयोग करेंगे?

• स्ट्रेट फ्लुटिड रीमर
• हेलिकल फ्लूटिड रीमर
• टेपर रीमर
• पायलट रीमर
उत्तर. हेलिकल फ्लूटिड रीमर

46. निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए किसी असेंबली मेंबोल्टों व सुराखों के बीच क्लीयरेंस प्रदान किया जाता है?

• मिट्टी को स्टार करने के लिए
• थोड़े से मिस-एलाइनमेंट को समायोजित करने के लिए
• लूब्रिकेष्ण के लिए
• उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर. थोड़े से मिस-एलाइनमेंट को समायोजित करने के लिए

47. फेक्टरी में सेल्फ लोडिंग और उन्हें विभन्न स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए कौनसा होइस्टिंग उपकरण प्रयोग किया जाता है?

• जिब क्रेन
• फोर्क लिफ्ट
• चेन होईस्ट
• गियर होइस्त
उत्तर. फोर्क लिफ्ट

48. निम्नलिखित में से कास्ट आयरन की तीन मात्रा कौन-कौन हैं?

• ह्वाइट फास्ट आयरन
• ग्रे कास्ट आयरन
• मौटल्ड कास्ट आयरन
• उपर्युक्त सभी
उत्तर. उपर्युक्त सभी

49. कम्पोनेंट की सरफेस को स्केल फ्री बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी हीटट्रीटमैंट विधि का प्रयोग करते हैं?

• फ्लेम हार्डनिंग
• केस हार्डनिंग
• नाइट्राइडिंग
• इंडक्शन हार्डनिंग
उत्तर. इंडक्शन हार्डनिंग

50. स्पिण्डल के प्रत्येक चक्कर में ड्रिल कार्य के अन्दर जितना प्रवेशर जाता है उसे कहते हैं?

• ड्रिल की फीड
• ड्रिल की स्पीड
• ड्रिल की डेप्थ ऑफ कट
• ड्रिल की कटिंग स्पीड
उत्तर. ड्रिल की फीड

 

51. विभिन्न प्रकार की फिटिंग तैयार करने के लिए 2 पार्ट्स के बीचजो अन्तर रखा जाता है, वह है?

• आलउन्स
• टालरेन्स
• फॉर्म
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. आलउन्स

52. स्पिलिट डाई का आकार किस अक्षर जैसा होता है?

• A
• B
• C
• D
उत्तर. C

53. मैटिंग पार्ट्स के बीच क्लीयरेंस को मापा जाता है?

• डायल गेज दवरा
• ’गो गेज द्वारा
• फिलर गेज द्वारा
• कैलीपर गेज द्वारा
उत्तर. फिलर गेज द्वारा

54. वर्नियर माइक्रोमीटर द्वारा ब्रिटिश प्रणाली में कितना माप ले सकते है?

• 0.01”
• 0.001”
• 0.0001”
• 0.00001”
उत्तर. 0.0001”

55. लैटर ड्रिल कितने होते हैं?

• 100
• 50
• 26
• 5
उत्तर. 26

56. स्क्वायरनैस में त्रुटि…….के प्रयोग द्वारा परिशुद्धता में निर्धारित की जा सकती है?

• स्ट्रेट ऐज
• ट्राई स्क्वायर और फीलर गेज
• ट्राई स्क्वायर और स्लिप गेजों
• सिलण्डर स्क्वायर और स्लिप गेजोंटेक्नीकल ट्रेड्स
उत्तर. सिलण्डर स्क्वायर और स्लिप गेजोंटेक्नीकल ट्रेड्स

57. ट्राई स्क्वायर में ब्लेड की मोटाई कितनी होती है?

• ⅛” या 1/16
• 8 – या 16-
• 2 या 16
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. ⅛” या 1/16

58. निम्नलिखित में से किस कारण से किया हुआ सुराख सेंटर से

• वर्कपीस की अपर्याप्त क्लेमिंग
• वर्कपीस में ब्लो होल्स होना
• सेंटर पंच का निशान इतना गहरा न होना कि इसमें ड्रिलकी चिजल एज बेठ सके
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

59. निम्नलिखित में से पुली ड्राइव की कौन हानियाँ हैं?

• इससे स्लिपेज का भय रहता है
• यह कम लोड उठाती है
• यह जगह ज्यादा घेरती है
• उपर्युक्त सभी सत्य है
उत्तर. उपर्युक्त सभी सत्य है

60. चीजल का कटिंग एंगल कितना होता है?

• 30°
• 40°
• 50°
• 10°
उत्तर. 40°

61. एक रीमर निम्नलिखित में से किसके लिए समर्थ है?

• छोटे सूराखो की फिनिशिग के लिए
• सुराखों को क्लोज्ड लिमिट में फिनिश करने के लिए
• सुराखों में उच्च क्वालिटी की सरफेस फिनिश लाने के लिए
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

62. ड्रिल सॉकेट का प्रयोग तब किया जाता है जब मशीन के टेपर

• छोटी होती है
• बड़ी होती है
• बराबर होती है
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. बड़ी होती है

63. चीजल का फोर्जिंग एंगल कितना होता है?

• 30°
• 40°
• 50°
• 10°
उत्तर. 30°

64. ड्रिल का कौनसा कोण परिवर्तित नहीं किया जा सकता?

• कटिंग ऐंगल
• लिप क्लीयरेंस ऐंगल
• हैलिक्स ऐंगल
• चीजल ऐज ऐंगल
उत्तर. हैलिक्स ऐंगल

65. एक शाफ्ट के सिरे का केन्द्र ज्ञात करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?

• स्टील रूम
• आउटसाइड केलिपर
• इनसाइड केलिपर
• जेनी केलिपर
उत्तर. जेनी केलिपर

66. निम्नलिखित में से किस माइक्रोमीटर की थिम्बल व स्लीवग्रेजुएशनें आउटसाइड माइक्रोमीटर की ग्रेजुएशनों के विपरीत दिशा में होती है?

• इनसाइड माइक्रोमीटर
• डेप्थ माइक्रोमीटर
• ट्यूब माइक्रोमीटर
• फ्लैंज माइक्रोमीटर
उत्तर. डेप्थ माइक्रोमीटर

67. निम्नलिखित में से गियर ड्राइव के कौन-कौन से लाभ हैं?

• स्लिप नहीं होता
• अधिक स्पीड पर कार्य करता है
• जल्दी पकड़ता है
• उपर्युक्त सभी सत्य है
उत्तर. उपर्युक्त सभी सत्य है

68. किसी विशेष ऑपरेशन के लिए कभी-कभी ड्रिल पर एक स्टॉपरिंग लगा दिया जाता है। स्टॉप रिंग का प्रयोग करके निम्नलिखित में से कौनसा ऑपरेशन किया जा सकता है?

• थू हाल ड्रिलिंग
• ब्लाइंड ड्रिलिंग
• पायलट होल ड्रिलिंग
• काउंटर बोरिंग
उत्तर. ब्लाइंड ड्रिलिंग

69. माइक्रोमीटर की अपेक्षा वार्नियर केलिपर के अधिक लाभ हैं?

• अधिक परिशुद्धता में माप ली जा सकती है
• प्रयोग में लाना आसान है
• इंगलिश और मीट्रिक दोनों रीडिंग ली जा सकती है
• अन्दरूनी बाहरी और गहराई की मापों को अधिक रेंज मेंमापा जा सकता है
उत्तर. अन्दरूनी बाहरी और गहराई की मापों को अधिक रेंज मेंमापा जा सकता है

70. ब्लेड कौनसी धातु के बने होते हैं?

• हाई कार्बन स्टील
• लो कार्बन स्टील
• (A) व (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A) व (B) दोनों

71. टूल स्टील को निश्चित तापमान पर गर्म करने के बाद क्विंच

• इनटर्नल स्ट्रेसों को उत्पन्न करने के लिए
• हार्डनिंग स्ट्रक्चर बनाने के लिए
• स्केल को नीचे लाने के लिए
• उसके वास्तविक स्ट्रक्चर में वापिस लाने के लिए
उत्तर. हार्डनिंग स्ट्रक्चर बनाने के लिए

72. निम्नलिखित में से जॉब को सही मार्ग कौन प्रदर्शित करता है?

• जिग
• ब्लोक
• गेज
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. जिग

73. जैनी कैलीपर्स को एक अन्य नाम से भी पुकारते हैं, वह है?

• ऑड लेग कैलीपर्स
• हरमाफ्रोडाइट कैलीपर्स
• लैग एण्ड प्वाइन्ट कैलीपर्स
• उपयुक्त सभी
उत्तर. उपयुक्त सभी

74. चीजल (छैनी) किस धातु की बनी होती है?

• ताँबे की
• हाई कार्बन स्टील की
• लोहे की
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. हाई कार्बन स्टील की

75. पुली की सरफेस पर बेल्ट के लगातार रगड़ खाने पर घर्षण औरगर्मी उत्पन्न होने से बेल्ट सूख जाती हैइसके कारण बेल्ट स्लिप करने लगती है। बेल्ट को स्लिप होने से रोकने के लिए उसके अन्दरूनी फेस पर निम्नलिखित में से कौनसा मेटीरियल लगाया जाता है?

• ऐमरी या कोरंडम
• टेलो या पाउडर्ड रेजिन
• नाइलोंन या टे फलोन
• जिंक या चाक पाउडर
उत्तर. टेलो या पाउडर्ड रेजिन

76. सिवस फ़ाइल् का प्र्युग करते है?

• लकड़ी काटने वाले
• कपड़ा काटने वाले
• घड़ी साज
• घर में
उत्तर. घड़ी साज

77. एक क्लीयरेंस फिट में अधिकतम क्लीयरेंस होता है?

• अधिकतम होल और न्यूनतम शाफ्ट के बीच अन्तर
• न्यूनतम होल और अधिकतम शाफ्ट के बीच अन्तर
• अधिकतम होल और अधिकतम शाफ्ट के बीच अन्तर
• न्यूनतम होल और न्यूनतम शाफ्ट के बीच अन्तर
उत्तर. अधिकतम होल और न्यूनतम शाफ्ट के बीच अन्तर

78. अलग-अलग श्रेट्स की अलग-अलग गहराई होती है।निम्नलिखित में से किस श्रेड की गहराई सबसे अधिक होती है?

• स्क्वायर श्रेड
• ऐक्मी श्रेड
• वर्म ग्रेड
• कॉपर और एल्युमीनियम
उत्तर. वर्म ग्रेड

79. टेपिंग करते समय टेप के टूटने का निम्नलिखित में कौनसा कारण नहीं है?

• टेप पर कोर्स श्रेड्स हैं
• अत्यधिक डाउनवर्ड प्रेशर लगाया गया है
• कटिंग ऑयल का प्रयोग नहीं किया गया है
• टेप ड्रिल साइज का छोटा होना
उत्तर. टेप पर कोर्स श्रेड्स हैं

80. व्हील की ग्लेजिंग के लिए निम्नलिखित में से कौनसा कारण नहीं होता है?

• व्हील की ड्रेसिंग सही न होना
• गंदा कुलेंट प्रयोग करना
• सॉफ्ट व्हील के स्थान पर हार्ड व्हील प्रयोग करना
• फीड की दर अधिक फाइन होना
उत्तर. व्हील की ड्रेसिंग सही न होना

81. रिविट किस धातु का बना होता है?

• माइल्ड स्टील
• रॉट आयरन
• कॉपर
• उपर्युक्त सभी
उत्तर. उपर्युक्त सभी

82. निम्नलिखित में से थ्रेड्स के कौन से प्रकार हैं?

• इन्टरनल थ्रेड्स
• एक्सटरनल थ्रेड्स
• (A) व (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A) व (B) दोनों

83. शैल रीमर को मशीन पर निम्नलिखित में से किस साधन द्वारा पकड़ते हैं?

• ड्रिल बँक
• आर्बर
• साकेट
• स्लीव
उत्तर. आर्बर

84. लेथ के हैडस्टॉक स्पिण्डल की नोज पर निम्नलिखित में से कौनसा टेपर होता है?

• जानों टेपर
• ब्राउन और शार्प टेपर
• पिन टेपर
• मोर्स टेपर
उत्तर. मोर्स टेपर

85. ड्रिल चक्र में कितने सुराख होते हैं?

• 1
• 2
• 3
• 4
उत्तर. 3

86. निम्नलिखित में से किस धातु के जॉब पर सामान्य श्रेडिंग करते समय मिट्टी के तेल का प्रयोग किया जाता है?

• माइल्ड स्टील
• कास्ट आयरन
• एल्युमीनियम
• हाई स्पीड स्टील
उत्तर. एल्युमीनियम

87. सेंटर पंच का प्वाइंट होता है?

• 30°
• 60°
• 90°
• 120°
उत्तर. 90°

88. टेप की रिशार्पनिंग के लिए उस पर कहाँ पर ग्राइंडिंग करते हैं?

• फ्लूट पर
• थ्रेड्स पर
• व्यास पर
• रिलीफ पर
उत्तर. फ्लूट पर

89. एक एल्युमीनियम ब्लॉक को स्मूथ फिनिश करना है। निम्नलिखित में से किस कट की फाइल अधिक उपयुक्त है?

• सिंगल कट
• रास्प कट
• डबल कट
• सह्यूलर कट
उत्तर. सिंगल कट

90. चीजेल के द्वारा एक ग्रूव काटा जा रहा है ग्रूव के अन्त में पहुँचने पर एक साथ अधिक मात्रा में धातु को टूटने से आप कैसे रोकेंगे?

• अन्त में पहुँचने पर हल्के फोर्स से चिपिंग करके
• सोल्युबल ऑयल का प्रयोग करके
• कम झुकाव के साथ चीजल को पकड़ कर
• विपरीत साइड से अंतिम सिरे की चिपिंग करके
उत्तर. विपरीत साइड से अंतिम सिरे की चिपिंग करके

91. चीजल की शेप कैसी होती है?

• त्रिभुजाकार
• चतुर्भुजाकार
• पंचभुजाकार
• अष्टभुजाकार
उत्तर. पंचभुजाकार

92. छोटे वर्कपीस में ड्रिलिंग करने के लिए स्टील के सिंगल ब्लॉक से बनाए जाने वाले जिग को कहते हैं?

• चैनल जिग
• सैंडविच जिग
• बॉक्स जिग
• सॉलिड
उत्तर. सॉलिड

93. कोर्स ब्लेड में कितने टीथ प्रति इंच होते हैं?

• 0 से 32
• 14 से 18
• 8 से 10
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 14 से 18

94. कास्ट आयरन बनाया जाता है?

• इलेक्ट्रिक फरनेस द्वारा
• ब्लास्ट फरनेस द्वारा
• क्यूपाला फरनेस द्वारा
• पुडलिंग फरनेस द्वारा
उत्तर. क्यूपाला फरनेस द्वारा

95. केलिग्र्म किस धतू के बने होते है?

• स्टील
• ताँबा
• लकड़ी
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. स्टील

96. टेपर टैप की कितनी चूड़ियाँ ग्राइण्ड होती हैं?

• 5 या 6
• 4 या 5
• 2 या 3
• 1 या 2
उत्तर. 5 या 6

97. स्पिलिट डाई के अन्दर कितनू स्क्रू लगे होते हैं?

• 2
• 3
• 4
• 5
उत्तर. 3

98. पाइप असेम्बली में हैम्प पैकिंग का प्रयोग किया जाता है?

• आसान संलग्नता के लिए
• थ्रेड्स के बीच गैप भरने के लिए
• लीकेज रोकने के लिए
• टाइट फिटिंग प्राप्त करने के लिए
उत्तर. लीकेज रोकने के लिए

99. प्लास्टिक्स जो उष्मा और दबाव द्वारा बिना रासायनिक परिवर्तन के आकार में ढाला जा सकता है, उसे कहते हैं?

• थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
• थर्मोप्लास्टिक
• इलास्टोमर
• एमिनोज
उत्तर. थर्मोप्लास्टिक

100. ड्रिल किया हुआ होल प्रयोग किए गए ड्रिल के साइज की अपेक्षा बड़ा है। इसका कारण होता है……..

• फीड बहुत अधिक है
• हेलिक्स ऐंगल सही नहीं है
• लिप क्लीयरेंस सही नहीं है
• कटिंग एजो की लम्बाई असमान है
उत्तर. कटिंग एजो की लम्बाई असमान है

इस पोस्ट में आपको  rrb alp fitter question paper rrb technician fitter model question paper rrb fitter previous year question papers फिटर थ्योरी मॉडल पेपर फिटर शॉप थ्योरी (Fitter Theory) Railway exam फिटर शॉप थ्योरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर फिटर शॉप TOP 100 MCQs |Technical Trade | ALP | Apprentice | Ordinance | Fitter Trade Question  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button